👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नालसा नई दिल्ली एवं सालसा, बिलासपुर के निर्देशन में अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में 16 दिसम्बर 2023 शनिवार को इस वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त नेशनल लोक अदालत में लगभग 5165 प्री-लिटिगेशन प्रकरण तथा 787 न्यायालय में लंबित प्रकरण निराकरण हेतु चिन्हांकित किये गये है। नेशनल लोक अदालत आयोजन के दौरान भी पक्षकार यदि चाहे तो अपने राजीनामा योग्य प्रकरण में राजीनामा हेतु न्यायालय उपस्थित होकर प्रकरण निराकृत करवा सकते है।

इस वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय व तालुका न्यायालय में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, धारा 138 एनआईएक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, धारा 125 दंप्रसं तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, सिविल प्रकरण, ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं दूरसंचार विभाग, नगर पालिका में वसूली संबंधी प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं राजस्व न्यायालय खंडपीठों में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बंटवारा, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रकिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेंट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ विकय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित पर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाएगा।

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण वर्चुअल एवं फिजिकल मोड के माध्यम से किया जायेगा। यदि पक्षकार न्यायालय नहीं आ सकते है तो ऑनलाईन विडियो कांफ्रेंसिंग बेमेतरा न्यायालय के लिंक के माध्यम से जुड़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रकरण में राजीनामा कर निराकरण करवा सकते है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए एक नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते महीने मे अभी तक 2 लाख 63 हजार 823 मीट्रिक टन धान का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। जिले के 129 धान उपार्जन केन्द्रों में 102 सहकारी समिति द्वारा धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा लगातार धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर धान खरीदी व उठाव की जानकारी ले रहे हैं साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दें रहे हैं ताकि किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या ना आये। बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव तेजी से किया जा रहा है। प्रभारी अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। 1 नवंबर को पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का टोकन कट गया था। पहले दिन 409 किसानों से 18501 क्विंटल धान की खरीदी की गयी। जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि उपार्जित धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 40 मिलर्स से अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और अब तक 14 दिसम्बर 2023 तक की स्थिति में कुल उपार्जन 263823 मि.टन हों चूका हैं। डीओ जारी 222719 मि.टन, डीओ में उठाव 140486 मि.टन, डीओ में उठाव शेष 82233 मि.टन, केंद्रों में शेष स्टाक 123337 मि.टन जिसमे खरीदी का प्रतिशत 28 व परिवहन 53 प्रतिशत है। उन्होंने बताया की अभी तक 576.37 करोड़ रुपये की खरीदी की जा चुकी है, जिसमे 53606 किसान लाभान्वित हों चुके है। भुगतान की पुष्टि 43988 कृषक, राशि 475.88 करोड़ है । खाद्य अधिकारी ने बताया की समितियों में बारदाना की उपलब्धता सभी केंद्रों में उपलब्ध है तथा किसानो कों किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 14th December 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Dec/2023

🌐 महिला बाल विकास विभाग मे राज्य वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित,आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024🌐

सरकार द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, एवं बुद्धिमता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2023 प्रदान किया जाना है। इसके तहत 25,000/- रू की राशि एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदाय किया जावेगा। अतः जिले अन्तर्गत उक्त क्षेत्र में कार्य करने वाले बच्चों से कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बेमेतरा, (छ.ग.) में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2024 समय 05:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बेमेतरा मे जमा कर सकते हैं । विस्तृत जानकारी हेतु जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा से सम्पर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Dec/2023

🌐 स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में उर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया🌐

आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा मे आज उर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थिम- *'अपने बेहतर कल के लिये, आज ही उर्जा बचाएं* पर शाला के प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा नाट्य मंचन किया गया तथा माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों ने चित्र कला एवं स्लोगन लेखन द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये और उर्जा संरक्षण के महत्व को दर्शाया। इस उपलक्ष्य में शाला के सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने शाला प्रांगण से नया बस स्टैण्ड तक रैली के माध्यम से लोगों को उर्जा संरक्षण के बारे में जागरुक कराया इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षकगण एवं स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुदेशा चटर्जी मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में शाला की प्राचार्या श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने उर्जा का महत्व को बताते हुए, बच्चों को उर्जा संरक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय उपलब्धियों से अवगत कराया, तथा उर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन में अभ्यास के रुप में उतारने की प्रेरणा दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page