👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा ज़िले के बेरला विकासखंड ग्राम देवरबीजा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा ने की।

पंचायत मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कॉलेज प्रारंभ होने से यहाँ के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कॉलेज पढ़ाई के लिए घर छोड़ने से मुक्ति मिलेगी। क्षेत्र के विद्यार्थियों को राहत मेहसूस हुई है। ग्राम देवरबीजा क्षेत्र और आसपास गांव के विद्यार्थियों को 12 वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बेमेतरा या फिर साजा कॉलेज जाना पड़ता था। गांव में कॉलेज प्रारंभ होने से उन्हें राहत मिल सकेगी। देवरबीजा के नागरिकों का पुरानी मांग अब पूर्ण हुई हुआ जिससे आगामी पीढ़ी के लिए दूरगामी परिणाम लाएगा। सबसे अधिक समस्या छात्राओं की थी।जिन्हे गांव से बाहर अधिक दूर तक जाने की वजह से पढाई छोड़ने की स्थिति का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे छात्रों कों राहत मिलेगी ।।

मंत्री श्री चौबे ने कहा कि राज्य सरकार नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज के इलाकों के बच्चों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज इस कॉलेज का शुभारंभ हुआ।छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल,कॉलेज शिक्षा को अपने मुख्य कार्य योजना में शामिल करते हुए लगातार कार्य कर रही है। वनांचल क्षेत्र में कॉलेज खुल रहे है। विद्यार्थियों को भी बड़ी राहत मिल रही है।देवरबीजा कॉलेज विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने के नई ऊंचाइयां छूने में मददगार साबित होगा।।

उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है। हम संकल्पित भावना के साथ बच्चों का भविष्य गढ़ऩे का काम कर रहे हैं।मंत्री चौबे ने इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई। उन्होंने कहा इसी माह राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत सभी किसानो के खातों मे बोनस की भी आएगी। ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा की देवरबीजा क्षेत्र कों नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारम्भ होने से बहुत बड़ी सौगात मिली है ।सभी को इसके लिए बधाई दी। नवीन शासकीय महाविद्यालय खुलने के बाद से जिले के विद्यार्थियों ख़ुशी हैं। श्री छाबड़ा नए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के मामले पर छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्य राज्यों के बराबरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हर वर्ग के लोगों के लिए विकास कार्य कर रही है ।।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य टी आर साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरा देव लाल वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, जनपद पंचायत सदस्य बेरला श्रीमती केशर सोरीए देवरबीजा सरपंच श्रीमती सुनीता नोहर देवांगन सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी,महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक छात्र-छात्राएं और ग्रामीण जन उपस्थित थे । ।

मालूम हो कि नवीन शासकीय महविद्यालय मे सेटअप के रूप मे 118 छात्रों के लिए सीटए 2 कार्यालय कर्मचारीए 11 शिक्षक सेटअप मे वर्तमान मे 5 टीचर है और महाविद्यालय मे 3 संकाय का कोर्स कराया जायेगा जिसमे बीएससी बायो और मैथ्सए वाणिज्यए और कला संकाय का शिक्षण कार्य कराया जायेगा इन सभी के लिए 4 फैकल्टी उपलब्ध है द्य

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हम सभी में बचपन,जवानी से लेकर बुढ़ापे तक में कुछ ऐसी दिली ख़्वाहिश होती है जिसे देख लोग सराहें। कुछ लोग वेस्ट टू वंडर पार्क में व्यापक्ता भव्यता,सुंदरता के साथ-साथ जैव प्रतिकृतियों के पुरातन महत्व के नायाब दस्ता सधे हुए हाथों से तैयार करते है। यह हुनर ज़्यादातर बड़े शहरों तक सीमित देखा गया है। किंतु अब यह हुनर छोटे नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में देखने मिल जाता है।

नगर पंचायत बेरला में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनिष दुबे के मार्गदर्शन में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा वेस्ट टू वंडर पार्क के बारे में लोगों को बताते हुए कांच तथा प्लास्टिक के बॉटल से स्वतंत्र भारत का नक्शा बनाया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चे तथा नागरिकों ने सेल्फी ली।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर वार्ड 13 में ध्वजा रोहण और राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात में वृक्षारोपण किया गया। इस वर्ष नगर पंचायत बेरला के लिए यह खास अवसर रहा जिसमें नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी रामसेवक शर्मा को जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा नगर की स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनिष दुबे के अनुमोदन पश्चात सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को भी संबोधित किया गया तथा देश की आजादी में शहीद हुए अमर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज के इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रेए उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहूएसभापति श्री राजेश दुबेए सुनील जैन,प्रमोद गौसेवक एवं पार्षदगण, एल्डरमेनगण सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनिष चंद्र दुबे एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी व नगरवासियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल परेड ग्राउण्ड बेमेतरा में माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री रविन्द्र चौबे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छ.ग. शासन के द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ माननीय श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा माननीय श्री आशीष छाबडा एवं जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) व जिले के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेमेतरा पुलिस के अधि./कर्मचारियों निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, सउनि विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह क्षत्री, रामेश्वर मांडले, विजय शुक्ला, आरक्षक पुकेश्वर दिल्लीवार, रतन श्रीवास, महिला आरक्षक निकिता वैष्णव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 16th August 2023


बेमेतरा-सुनील नामदेव बेमेतरा जिला : 16/Aug/2023

🌐 पंचायत मंत्री श्री चौबे ने किया देवरबीजा मे नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ🌐

*बेमेतरा 16 अगस्त 2023:-* पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरबीजा मे नवीन शासकीय महाविद्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया और मंडी बोर्ड सी सी रोड के निर्माण के लिए 9 लाख व मंडी बोर्ड हाट बाजार के लिए 41 लाख रूपये का लोकार्पण किया तथा 152.14 लाख रूपये का भूमिपूजन किया किया जिसमे सुगम सड़क योजना कोदवा सी सी रोड के लिए 19.73 लाख, मानियारी सी सी रोड के लिए 19.73 लाख, साहू समाज भवन निर्माण के लिए 5 लाख व कुमारी देवी चौबे खेल मैदान मे मिनी स्टेडियम एवं व्यवसायिक परिसर हेतु 107.68 लाख रूपये शामिल है |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा-सुनील नामदेव बेमेतरा जिला : 16/Aug/2023

🌐 ग्राम बिरेझर में मंत्री रविन्द्र चौबे🌐

आज साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बिरेझर में शासकीय हाईस्कूल के शाला उन्नयन समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री मा. रविन्द्र चौबे जी,मुख्य आतिथ्य के रुप में शामिल हुए,नव-प्रवेशी छोटे-छोटे बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और उपहार भेंट किए। इस दौरान सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिरेझर (हसदा) के कार्यालय सह खाद गोदाम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार किसान भाइयों के हित के लिए लगातार काम कर रही हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा-सुनील नामदेव बेमेतरा जिला : 16/Aug/2023

🌐 बेमेतरा में विभिन्न जगहों में कांग्रेस कमेटी द्वारा झंडारोहण🌐

77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेमेतरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के गांधी चौंक ,बाजार पारा, भारत माता चौंक, कांग्रेस भवन एवं कचहरी पारा में ध्वजारोहण किया गया,जिसमें बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,बंशी पटेल,सुनील नामदेव,सुमन गोस्वामी,लुकेश वर्मा,अवनीश राघव,दिनेश पटेल,शकुन्तला साहू,रुबी सलूजा,आदि उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



साजा -सुनील नामदेव बेमेतरा जिला: 16/Aug/2023

🌐 ग्राम बिरनपुर स्कुल में थाना साजा पुलिस और ग्रामीण,शिक्षकों के साथ में किया गया ध्वजारोहण।🌐

आज 15 अगस्त 2023 को 76 वां स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम बिरनपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बेमेतरा साजा पुलिस और ग्रामीण, शिक्षकों के साथ में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, बिरनपुर सहायता केन्द्र के स्टाफ, ग्राम सरपंच जेठूराम साहू, उप सरपंच रूकुम लाल साहू, कोटवार उमेश दास एवं शिक्षक/ग्रामीणजन गंगा साहू, लुकराम साहू, अलील खान, राकेश साहू, कुलेश्वर साहू एवं अन्य गण्मान्य नागरिक गण व बडी संख्या में स्कुली बच्चे उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा -सुनील नामदेव बेमेतरा जिला: 16/Aug/2023

🌐 बेमेतरा पुलिस चौकी देवकर की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही ।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 14.08.2023 को पुलिस चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत देवकर डीहपारा पगबंधी तालाब पार में बरगद के पेड के नीचे बने चबुतरा आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर पुलिस चौकी देवकर स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर तीन जुआडियान पकडे गये। पुलिस चौकी देवकर, थाना साजा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 03 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,620/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – देवकर डीहपारा पगबंधी तालाब पार ।

जुआडियान –

01. दौलत साहू उम्र 29 साल साकिन देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

02. मनीष साहू उम्र उम्र 28 साल साकिन देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. भरत साहू उम्र 36 साल साकिन देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी. आर. कोसिमा, आरक्षक संतोष धीवर, मोहित देवांगन एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा-सुनील नामदेव बेमेतरा जिला : 16/Aug/2023

🌐 थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.08.2023 को थाना बेमेतरा एवं साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 22 पौवा देशी प्लेन/मसाला एवं 04 बोतल अंग्रेजी शराब, जुमला किमती 4,700/- रूपये, बिक्री रकम 900/- रूपये, कुल जुमला कीमती 5,600/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम कठिया बजार चौक एवं ग्राम चोरभट्ठी।

आरोपीगण –

01. रूपेन्द्र कुमार पिता जगत घृतलहरे उम्र 20 साल साकिन चोरभट्ठी थाना व जिला बेमेतरा।

02. अक्षय कुमार पिता अंगदराम साहू उम्र 45 साल धोबघट्ठी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा -सुनील नामदेव बेमेतरा जिला: 16/Aug/2023

🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 01 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।माईनर एक्ट के तहत 16 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 14.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेमेतरा ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 01 चालान में 01 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 01 प्रकरण में कुल 300 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 14 व 15.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना दाढी 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 109, 107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 16 प्रकरण में 16 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा-सुनील नामदेव बेमेतरा जिला : 16/Aug/2023

🌐 थाना बेमेतरा, बेरला, परपोडी एवं चौकी देवरबीजा पुलिस की कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 14 व 15.08.2023 को थाना बेमेतरा, बेरला एवं परपोडी में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. देवसिंग बंजारे उम्र 70 साल साकिन चंदनू थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

02. परदेशी सतनामी उम्र 50 साल साकिन डुडा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

03. दिनेश ठाकुर उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 12 बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा।

04. मोहन टंडन उम्र 32 साल साकिन बोरिया थाना बेरला जिला बेमेतरा।

05. हेमलाल खाण्डे उम्र 32 साल साकिन पेन्ड्रावन थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page