👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। इसके लिए बेमेतरा ज़िले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न प्रचार माध्यमों व गतिविधियों के ज़रिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है। हाल ही ली गयी बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत व ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमाती लीना कमलेश मंडावी ने (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) ज़िले के सभी सीएमओ, नगरीय निकाय सीईओ जनपद सहित स्कूल-कॉलेज के नोडल व एम्बेसडर को स्वीप गतिविधियां आयोजित करने पर ज़ोर दिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंडावी ने स्व‍च्छता वाहनों पर मतदाता जागरूकता,नैतिक मतदान संबंधी संदेश, जिंगल्‍स,मतदाता गीत, रोचक नारे(स्लोगन) रैली के माध्यम से भी शहरी मतदाताओं को जागरूक करने कहा था। जो किया जा रहा है। उन्होंने ज़िला खाद्य, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, वन, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि तथा बीएसएनएल को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास द्वारा संचालित प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों एवं विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता के संबंध में गतिविधियां आयोजित की जाएं। महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर भी मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही। शहरी क्षेत्रों में संचालित छात्रावासों एवं विद्यालयों/ महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता / नैतिक मतदान संबंधी विशेष गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालयों से मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी पोस्टर / बैनर प्राप्त कर छात्रावासों में लगाये एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हर सप्ताह नोडल अधिकारियोंए कैंपस एंबेसडर एवं ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही गई गतिविधियों की समीक्षा भी की जा रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी उमेन्द्र राजपूत पिता सुनील राजपूत उम्र 41 साल साकिन बेवरा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 07 पौवा देशी प्लेन शराब (1260ml), किमती 770/- रूपये व बिक्री रकम 200/- रूपये कुल जुमला 970/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 15.10.2023 को थाना बेमेतरा, नवागढ में आम जगह पर शराब सेवन करने का कुल 03 प्रकरण में 03 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं

इसी क्रम में दिनांक 15.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना नवागढ 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नांदघाट 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना बेरला 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना साजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना परपोडी 15 चालान में 15 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 61 चालान में 61 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 61 प्रकरण में कुल 18,700 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 15.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 09 प्रकरण में 11 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 08 प्रकरण में 11 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना खण्डसरा 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 109,110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 31 प्रकरण में 38 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) लीड बैंक ऑफिसर (एलबीओ) और आयकर अधिकारी (आईओ) और एक्साइज दल की संयुक्त बैठक ली। जिसमें उपस्थित जनों को निर्वाचन के दौरान की जाने वाली कार्यवाही व उनके क्षेत्राधिकार से अवगत कराया गया। उन्होंने लीड बैंक ऑफिसर को प्रत्याशियों के ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने कहा और प्रतिदिन जमा-निकासी राशि का ब्यौरा संबंधी  व्यय शाखा में देने कहा।

  उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर (सोमवार) है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर (सोमवार) है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 31 अक्टूबर (मंगलवार) तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2023 (गुरुवार) तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 (रविवार) को निर्धारित की गई है।

  कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने एफएसटी दल को बताया कि चेकिंग के दौरान संदेहास्पद प्राप्त राशि (कैश) और वस्तु (पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री, मदिरा, ड्रग्स इत्यादि) पाये जाने की स्थिति में जो मतदाता को प्रलोभित करने की श्रेणी में आएगा, उसकी जप्ती कर आवश्यक कार्रवाई करना दल की जिम्मेदारी होगी।

पुलिस अधिक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन के दौरान के मतदाता को डराने या उन्हे अवैध रूप से धन राशि, शराब या अन्य कोई उपहार देकर प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले की सीमाओं नाको पर एस एस टी दल चौबीस घण्टे पर ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। साथ ही वाहनों की सघन जांच कर अवैध धन राशि शराब व उपहार जब्त करने की कार्यवाही दल पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। इसके अलावा एफएसटी टीम भी छापा मारकर कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में  तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर सी. एल मार्कण्डेय, एस डी एम सुरूची सिंह सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सहित लीड बैंक मैनेजर आयकर अधिकारी उपस्थित थें।

इस अवसर पर आयकर विभाग से आए हुए अधिकारियों ने बताया कि 10 लाख के ऊपर की धनराशि यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहा है तो उस स्थिति में एफएसटी टीम को त्वरित कार्रवाई करते हुए, वीडियो बनवाना है। इसके साथ ही कार्यवाही का विवरण भी तैयार करना है। इसके पश्चात आयकर विभाग को सूचना देनी है। इसके साथ ही उन्होंने कैश लाने ले जाने के सम्बंध में अन्य जानकारियां भी उन्हें उपलब्ध करायी जाए।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनों को स्पष्ट किया कि निर्वाचन के लिए प्रलोभन वाले सामग्री या राशि पर ही दलों को नजर रखनी है। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित हो इसके लिए सभी को निष्पक्ष होकर कार्य करने की बात कही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी:- दाढ़ी क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई एफ्फिलेटेड स्कूल जांता में आज पालक बालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन हुआ। इस आयोजन में नई शिक्षा नीति 2020 की जानकारी उसके व उसके विभिन्न चरणों व नई शिक्षा नीति से बच्चों सर्वांगीण विकास पर चर्चा हेतु आज विशेष आयोजन रखा गया था,जिसमें पालको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के पढ़ाई स्तर को जानने के लिए बड़ी संख्या में माता-पिता विद्यालय पहुँचे, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में सी बी एस ई शिक्षा व पाठ्यक्रम को लेकर लोगों की सोच बदलने का अद्वितीय कार्य किया जा रहा है।

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता प्राचार्य श्री- पी.एल. जायसवाल ने बताया कि डी ए व्ही स्कूल अपने सी.बी.एस.ई. पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, व अच्छी संस्कार व सी.बी.एस.ई. के प्रत्येक एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम से ही दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय प्रारंभ हुआ है।महर्षि दयानंद जी आर्य समाज के संस्थापक है।संस्था में प्रत्येक शनिवार को हवन यज्ञ व संस्कार को लेकर नैतिक शिक्षा की पढ़ाई निरंतर होते आ रहा है,साथ ही पालकों ने भी को वैदिक हवन यज्ञ व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के चर्चा परिचर्चा हेतु पालक- बालक, शिक्षक में लंबी चर्चा के साथ भव्य संगोष्ठी में अभिभावकगण भी शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों के पढ़ाई की स्तर को जाना, साथ ही विद्यालय के हो रहे विभिन्न एक्टिविटी व पढ़ाई को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह हैं।

वैदिक हवन यज्ञ व पालक बालक संगोष्ठी में प्रमुख रूप में आसपास के लगभग 100 से सहित पालकों ने भी हिस्सा लिया। स्कूल की संस्कृत शिक्षिका गुरुकुल विद्यालय दिल्ली के पूर्व छात्रा रहीं सुमित्रा पटेल ने भव्य वैदिक हवन यज्ञ कराया। साथ ही संस्था के प्राचार्य पी.एल.जायसवाल, शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता, गोविंद साहू,अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन,कैलाश सिंह, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, छोटु राम साहु, सुमित्रा पटेल ,सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू नरेश साहू आदि उपस्थित रहें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 में कोई भी मतदाता मतदान करने से ना छूटे । इसे ले कर ज़िला प्रशासन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम चला रहा है। ज़िले की युवा शक्ति भी इस कार्यक्रम में जुड़ी है। अनुविभाग बेरला और नवागढ़ अंतर्गत कल 16 अक्तूबर को शासकीय उचित मूल्य दुकानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । ज़िला खाद्य अधिकारी श्री नितिन त्रिवेदी ने कार्यक्रम की रूप रेखा बतायी कि उपभोक्ताओं को मतदान की शपथ दिलायी जायेगी। शासकीय उचित मूल्य दुकान खर्रा आईडी 432011010 समय 10.30 बजे,शासकीय उचित मूल्य दुकान बेरला (शहरी) आईडी 431019001 प्रातः 11.00 बजे, शासकीय उचित मूल्य दुकान देवरबीजा आईडी 432011053 समय 12.00 बजे और शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंघौरी आईडी 432011055 समय 12.30 बजे कार्यक्रम किए जायेंगे।

इसी दिन अनुविभाग नवागढ़ अंतर्गत निम्नलिखित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । शासकीय उचित मूल्य दुकान नवागढ़ (शहरी) आईडी 431021001 समय सुबह 08.00 बजे,शासकीय उचित मूल्य दुकान नवागढ़ (शहरी) आईडी 501021003 सुवह 9.00 बजे,शासकीय उचित मूल्य दुकान रनबोड़ आईडी 432012061 प्रातः 10.00 बजे और शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रतापपुर आईडी 432012007 समय 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित होंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी:- डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाया गया, जो कि अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में भी आज के दिन को मनाया जाता हैं। एक्टविटी इंचार्ज एवं मीडिया प्रभारी श्री ललित देवांगन ने बताया कि सवर्प्रथम गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ए पी जे अब्दुल कलाम जी को नमन करते हुए आज का कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने छात्रों को ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवनी व उनके सुविचार के बारे में बताया तथा कलाम जी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर भी कैसे महान वैज्ञानिक,महान इंजीनियर, मिसाइल मेंन,भारत के 11 वे रास्ट्रपति तक की सफर तय किया। कलाम जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय छात्र-दिवस के रूप में मनाया जाता है कलाम जी के विचारों व बताए रास्ते को याद करते हुए आज की कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र -छात्राओं ने विभिन्न कॉम्पिटिशन में भाग लिए हैं जिसमे सर्वप्रथम बेनर, पोस्टर पेंटिंग, निबन्ध लेखन, भाषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,सहित विभिन्न गतिविधिया कराया गया।

उसके साथ ही मानव श्रृंखला के माध्यम से मिसाइल व मिसाइल मैन कलाम लिखा गया जो कि एक अद्भुत दृश्य देखने लायक था। इसके हेतु लगभग संस्था के 500 से ऊपर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दयानंद हाउस ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, महात्मा नन्द हाऊस व विवेकानंद हाऊस द्वितीय स्थान व श्रद्धा नन्द हाऊस तृतीय स्थान रहा। आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रचार्य श्री जायसवाल के हाथों से दिया जाएगा। आज की कार्यक्रम का समापन की घोषणा शांति पाठ के साथ कि गयी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था से शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता,गोविंद साहू,अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी,आयुषी जैन,कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू,रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सुमित्रा पटेल, सुखदेव साहू,विजय चंद्राकर, गीता साहू नरेश साहू सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज के कार्यक्रम में भाग लिए।*

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान (वोट) डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक 12 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज होने पर मतदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगाए परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैंए उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा ।

जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/ राज्य सरकार/ लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों या विधायकों अथवा विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्डए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल है।

बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के लिए में आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर (सोमवार) है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 31 अक्टूबर (मंगलवार) तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2023 (गुरुवार) तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 (रविवार) को निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया 5 दिसम्बर2023 (मंगलवार) को पूरी हो जाएगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा । राष्ट्रीय संस्था प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारणी का मनोनयन राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा अधिकृत रूप से किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अजीत शर्मा व प्रदेश महासचिव का महत्वपूर्ण दायित्व अनुपम वर्मा को दिया गया साथ ही छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार के लिए संगठन मंत्री की जवाबदारी पुष्पेंद्र सिंह को दी गई है। उल्लेखनीय है की सितंबर में छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक के पद पर सुधीर आजाद तम्बोली को मनोनित किया गया था जिसके पश्चात राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार बैठक का आयोजन कर प्रदेश कार्यकारणी पर निर्णय सर्वसहमति से ली गई थी।प्रदेश कार्यकारणी के साथ रायपुर संभाग के अध्यक्ष और महासचिव की भी नियुक्ति की गई जिसमे दीपक श्रीवास्तव को रायपुर संभाग अध्यक्ष और कौशल विश्वकर्मा को रायपुर संभाग महासचिव के पद पर मनोनित किया गया है।

*प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की कार्यकारणी।*

अजीत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष

अनुपम वर्मा, प्रदेश महासचिव

उपाध्यक्ष

1.दिलीप वर्मा

2.सुदीप्तो चटर्जी

संगठन मंत्री

पुष्पेंद्र सिंह

कोषाध्यक्ष

निखिल भटनागर

सह सचिव

1.अमित अग्रवाल

2.सुधीर वर्मा

संभाग अध्यक्ष रायपुर

दीपक श्रीवास्तव

संभाग सचिव रायपुर

कौशल विश्वकर्मा

सह सचिव रायपुर संभाग

अंशुमन रस्तोगी

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में आत्मविश्वास बढाने के उपाय किये जा रहे है। इस हेतु जिले के अंतर्गत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में चलित थाना का आयोजन कर सीधे मतदाताओं से रूबरू होकर निर्भिक होकर मतदान करने, किसी प्रलोभन से बचने, निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा चलित थाना लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसमें राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा 51 ग्रामों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा 94 ग्रामों में कुल 145 ग्रामों में चलित थाना लगाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया है। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सुचित करने समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 जारी किया गया है। जिसमें अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा वगैरह के संबंध में प्राप्त सुचनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व आम जनों को पुलिस से जोडने और समस्याओं के निराकरण एवं आम जनता अपनी शिकायत जो सार्वजनिक रूप से थाने में आकर नही करना चाहते है उसके लिए समाधान के रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी कर विशेष पहल करते हुए समाधान सेल का गठन किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति, पुरूष, महिला, बच्चे, सिनियर सिटीजन सभी व्हाट्सएप के माध्यम से या फोन कर बेझिझक अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे सकते है। जिसमें समाधान हेल्पलाईन नंबर में शिकायत करने और सूचनाएं देने वालो का नाम गोपनीय रखी जा रही है। गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए इस समाधान नंबर पर काफी लोगों ने अपनी समस्या को बताने में, अवैध कार्य को बताने में इसका उपयोग कर रहे हैं और खुशी है हमें इस बात कि जिस उद्देश्य से बेमेतरा पुलिस ने समाधान के रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी किया वह सार्थक हो रहा है जनता विश्वास कर अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे रहे हैं, और कार्यवाही की जानकारी समाधान हेल्पलाईन नंबर पर ही 10 से 20 मीनट के भीतर दी जाती है। तथा कुछ शिकायतो में 7 से 10 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा चलित थाना लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है बेमेतरा जिले के राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा 51 ग्रामों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा 94 ग्रामों में कुल 145 ग्रामों में चलित थाना लगाकर ग्रामवासियों को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। महिलाओ पर हो रहे अपराध, सेल्फ डिफेंस एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा किया गया तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। ग्रामवासियों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र का भ्रमण निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करने निर्देश दिया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 16th October 2023


बेमेतरा : 16/Oct/2023

🌐 छत्तीसगढ़ विधानसभा :जिले में सभी स्थानों में किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम🌐

सामान्य निर्वाचन 2023 में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हों, इसके लिए बेमेतरा जिले में विभिन्न प्रचार माध्यमों व गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है। अभियान में तेजी लाने के लिए सीईओ जिला पंचायत व जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आज जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता की अपील की, उन्होंने इस अवसर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री लेने आये नागरिकों से मतदान देने की अपील की | उन्होंने आम नागरिकों कों सम्बोधित करते हुये कहा की बेमेतरा जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करने कहा। उन्होने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा में शत- प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 16/Oct/2023

🌐 जिले के थाना/चौकी में ली दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की बैठक।🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा नवरात्रि पर्व की तैयारी एवं व्यवस्था को लेकर दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की शांति समिति की मीटिंग ली गई । जिसमें आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें सडको पर पंडाल नहीं लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने, असामाजिक तत्वों की जानकारी अविलंब थाना में देने, समिति पदाधिकारियों को भी अपनी जानकारी थाने में देने कहा गया तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर गांव/शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने एवं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए अलग से नियमानुसार अनुमति लेने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page






बेमेतरा : 16/Oct/2023

🌐 आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, सरहदी जिला कबीरधाम के अधिकारियों के साथ बेमेतरा पुलिस ने की अंतरजिला समन्वय बैठक🌐

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, सरहदी जिला कबीरधाम के अधिकारियों के साथ बेमेतरा पुलिस टीम ने चौकी दशरंगपुर में अंतरजिला समन्वय बैठक कर अवैध गतिविधियों और स्थायी वारंटियों की पता साजी हेतु एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बोडला संजय तिवारी व थाना लोहारा, पिपरिया, खम्हरिया, दाढी एवं पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारियों के साथ सार्थक चर्चा किया गया। जिसमें स्थायी वारंटियों की सुची साझा कर पता साजी करने एवं अंतर जिला चेक पोस्ट से समन्वय स्थापित कर अवैध परिवहन व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने सहमति व्यक्त किये।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 16/Oct/2023

🌐 नवरात्रि के अवसर पर बेमेतरा पुलिस द्वारा जारी निर्देश ।🌐

1. आदर्श आचार संहिता में चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

2 दुर्गा पंडाल लगाने के लिये नियमानुसार अनुमति प्राप्त करेंगे।

3. किसी प्रकार की रैली जुलूस, शोभा यात्रा, निकालने के पूर्व नियमानुसार अनुमति प्राप्त करेगें ।

4. दुर्गा पंडालो व अन्य धार्मिक आयोजन व धार्मिक रैली जुलूसों में किसी प्रकार की राजनीतिक प्रचार-प्रसार नहीं किया जावेगा यदि कोई राजनीतिक प्रचार प्रसार करता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पंडाल के पदाधिकारियों की होगी।

5. कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों- डीजे, धुमाल अन्य वाद्य यंत्र को बजाने हेतु नियमानुसार अनुमति प्राप्त करेंगे।

7. गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये भी नियमानुसार अलग से अनुमति प्राप्त किया जावेगा।

8. रैली जुलूस, शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार के अस्त-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित होगा ।

9. दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन दशहरा पर्व के अगले दिन करना अनिवार्य होगा।

10 सभी समितियों को विसर्जन एक ही दिन करना है।

11. सोशल मीडिया के माध्यम से अस्त शस्त्र का प्रदर्शन न करें। इस प्रकार से कोई प्रदर्शनी करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा।

12 आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों से सभी समितियो को अवगत कराएं।

सभी समितियों से अपील है कि दुर्गोत्सव के दौरान आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का पालन करने हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन एवं मूर्ति विसर्जन किया जावे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 16/Oct/2023

🌐 FST टीम की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही । आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में 72 पौवा देशी मशाला शराब जप्त।🌐

*प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 15.10.2023* आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.10.2023 को FST टीम को सुचना मिला की ग्राम चंडीभाठा चौक प्यारेलाल कुर्रे अपने दुकान कमरा में अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब छिपाकर रखा है कि सूचना पर मौके पर पहुच कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी प्यारे लाल कुर्रे पिता फुलसिंह कुर्रे उम्र 65 साल साकिन तिलई हाल चंडीभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 72 पौवा देशी मशाला शराब (12960ml), किमती 7,920/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि राजेन्द्र कश्यप, FST टीम में उपअभियंता, शिववर्मा, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक एवं आरक्षक तुका निषाद व अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 16/Oct/2023

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत फरार चल रहे 03 स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना साजा पुलिस के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 205/2019, अपराध क्रमांक 16/2019 धारा 279,337,427 भादवि में फरार चल रहे स्थाई वारंटी करन सिंह पिता अजित सिंह उम्र 39 साल साकिन वार्ड नं. 39 भिलाई थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्र. 999/18, धारा 138 NIA एक्ट के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी कौशलेश पटेल पिता पिताम्बर पटेल उम्र 27 साल साकिन सोनपुरी थाना साजा जिला बेमेतरा एवं तुकेश पटेल पिता पिताम्बर पटेल उम्र 27 साल साकिन सोनपुरी थाना साजा जिला बेमेतरा को जरिये मुखबीर सुचना से पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page