👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15.12.2023 को थाना दाढी में आम जगह पर अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी क्रम में दिनांक 15.12.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना नांदघाट 20 चालान में 20 व्यक्ति, थाना साजा 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना चंदनू 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी मारो 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 63 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने jiवाले वाहन चालक के विरूद्ध 36 प्रकरण में माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा 27 प्रकरण में कुल 8,100/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 15.12.2023 को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा में 01 प्रकरण में 09 व्यक्तियो के खिलाफ धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले मे आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ विकासखंड बेमेतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरी में किया गया, इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगायी गई थी इसी क्रम मे स्वास्थ विभाग के लगे स्टॉल मे कुल 99 लोगों का निः शुल्क जांच एवं उपचार किया गया | 50 लोगों का गैर संचारी रोग की जॉच की गई जिसमें 07 बीपी एवं डायबिटिक के मरीज मिले | 3 टी बी के संभावित मरीज की स्पतम सैंपल लिया गया, 06 लोगों की सिकालसेल की जॉच की गई, जिसमें 02 पॉजीटिव रोगी मिले 09 लोगो के मोतियाबिंद की जांच की गई

15 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 05 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया | निक्षय पोषण योजना के तहत 01 निक्षया मित्र बनाया गया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल टंडन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कोहड़े, मनोज साहू जिला आयुष्मान समन्वयक बेमेतरा बी पी एम पंकज कुमार, बीईई प्रकाश भारती, खंडसरा आरएमए मधु पनिक , नेत्र सहायक अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर जेवरा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अमौरा, लैब टेक्नीशियन सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत बीपीएल और एपीएल राशन कार्डधारी अब स्वयं घर पर ही अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें नजदीकी च्वाइस सेंटर या सम्बंधित अस्पताल या दफ्तर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक पोर्टल (https://beneficiary.nha.gov.in/) व मोबाइल एप्प Ayushman App लॉन्च किया गया है अब उस पोर्टल व एप्प के माध्यम से सीधे हितग्राही खुद पंजीयन कर सकते है और अपने व अपने परिवार के सदस्यों का स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिये आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड व आधार कार्ड होना जरूरी है। सर्वप्रथम अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आयुष्मान एप व आधार फेस रीड (आरडी) एप डाउनलोड करना है। इसके बाद की प्रक्रिया निम्न बिंदुओं पर आधारित है। शुरूआत में आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जाएं बेनिफिसरी विकल्प चुनें, अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करें एवं ओटीपी डालकर लॉगिन करें। इसके बाद स्टेट-छत्तीसगढ़, स्कीम-राशन कार्ड विकल्प का चयन करें, फिर सर्च बाई-फैमिली आईडी, डिस्ट्रिक्ट अपना जिला चुनें। फैमिली आईडी- राशन कार्ड नम्बर दर्ज कर सर्च करें।

इसके पश्चात परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी। जिन सदस्यों का नाम हरे रंग में होगा उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है उसे स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं एवं जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा उनका कार्ड बनाना होगा। उनके नाम के सामने "डू-ईकेवायसी" विकल्प प्रदर्शित होगा, तो "डू-ईकेवायसी" विकल्प का चयन करें, आगे आधार एथेंटिकेशन-सत्यापन हेतु 4 विकल्प प्रदर्शित होंगे। आधार ओटीपी या फिंगर प्रिंट या ईरीस स्केन या फेस एथेंटिकेशन। यदि आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें और यदि आधार से मोबाईल नम्बर लिंक नहीं है तो फेस एथेंटिकेशन विकल्प का चयन करें।

यदि आपके पास फिंगर प्रिंट बायोमेटिक डिवाइस उपलब्ध है तो फिंगर प्रिंट विकल्प का चयन कर आधार एथेंटिकेशन पूर्ण करें। अब कैप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना पासपोर्ट- क्लोज अप जिसमें चेहरा सीधा दिख रहा हो, को फोटो खींचना होगा। फिर पता व मोबाइल नम्बर की जानकारी भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार सबमिट करते ही आपका केवायसी पूर्ण हो जाएगा। इसप्रकार केवायसी आटो एप्रूव भी हो सकता है। आटो एप्रूव होने पर कार्ड डाउनलोड करें। आटो एप्रूव नहीं होने पर अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें, अप्रूवल हो जाने के बाद अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है कि अब उन्हें च्वॉइस सेंटर व निकाय दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, नए आयुष्मान कार्ड बनाने तथा ई.के. वाई.सी. अपडेशन के कार्य घर बैठे निःशुल्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज शनिवार को जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए एवं मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता होने की बात कही | इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाले सभी स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपलब्ध हो मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। विधायक एवं कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिलाधीश ने निरिक्षण के दौरान अस्पताल से संबंधित चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क की जानकारी ली एवं उसकी प्रगति पर चर्चा की और आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आये इसकी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए | उन्होंने अस्पताल की उचित व्यवस्था के लिए निर्माण एजेंसी को बुलाकर एस्टीमेट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया | इसके अतिरिक्त प्रगतिशील पार्किंग शेड जो कि नगर पालिका के माध्यम से किया जा रहा है इसकी बेहतर ढंग से और शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया | इसके पश्चात् उन्होंने जिला चिकित्सालय बेमेतरा में ड्रेनेज की समस्या से जल्द ही कार्यवाही कर ठीक करने के लिए आश्वासन दिया |

कलेक्टर ने कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना जो कि वर्तमान में चल रही है उसकी प्रगति की जानकारी ली | ब्लड डोनेशन कैंप जो कि आज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में संचालित किया जा रहा है उन सभी ब्लड डोनर से मिलकर उनको मोटिवेट किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवाया तथा सेल्फी जोन मे जाकर लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सुक किया |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ | बेमेतरा जिले मे ग्राम पंचायत जेवरी मे ज़िला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू व कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने कार्यक्रम स्थल पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर मार्त्यापण व समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | विधायक श्री दीपेश साहू व कलेक्टर श्री एल्मा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार की विभिन्न योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नई दिल्ली से यात्रा में शामिल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना* व छत्तीसगढ़ में रायपुर के विवेकानंद सरोवर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी रवाना किया। इसका सीधा प्रसारण की व्यवस्था ग्राम जेवरी में आमजन के लिए की गयी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नई दिल्ली से यात्रा में शामिल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना व छत्तीसगढ़ में रायपुर के विवेकानंद सरोवर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी रवाना किया। इसका सीधा प्रसारण की व्यवस्था ग्राम जेवरी में आमजन के लिए की गयी। उल्लेखनीय है कि प्रचार-प्रसार वैन विभिन्न गांवों में जाकर कैम्प के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे, साथ ही पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने यात्रा हेतु रूट चार्ट तैयार करते समय हाट बाजारों को जोड़ने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री छन्नू मार्कण्डेय, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |

विधायक श्री दीपेश साहू ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री की परिकल्पना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़कर वे लाभान्वित होने आगे आये। सरकार की योजनाओं को देश एवं प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने का यह केन्द्र सरकार का अभिनव पहल है। इस दौरान उन्होंने स्टाल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र लोग योजना से वंचित न हो। इस यात्रा का उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सुलभ पहुंच बढ़ाना है ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से सवेदनशीलता के साथ सभी योजनाओं का लाभ देने कहा |

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इस संकल्प यात्रा को पहुंचाने के साथ ही भारत सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किये जाने पूरी शिद्दत से कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू एवं सफल आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया | इसके साथ ही उन्होंने समारोह मे आये आम नागरिकों कों भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।उन्होने योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी | और पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभ लेने की बात कही |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला बेमेतरा में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा की उपस्थिति मे बजाज आलियांज कंपनी द्वारा एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन भारत रत्न पैलेस बेमेतरा में आयोजित किया गया। बजाज कंपनी के अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत राष्ट्रीय पोर्टल पर बैंकों के द्वारा फसल बीमा की एण्ट्री एवं प्रीमियम भुगतान संबंधित विस्तृत जानकारी बीमा कंपनियों के अधिकारियों के द्वारा दी गई। सभी बैंकर्स को समय-सीमा पर अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। रबी वर्ष 2023-24 में फसल बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथी 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

उप संचालक कृषि महोदय द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय कृषकों को बीमा क्लेम का लाभ पहुँचाने हेतु टोल फ्री नंबर 18002095959 पर कॉल कर 72 घण्टे के भीतर कृषकों के द्वारा नुकसान की सूचना दर्ज कराने एवं अऋणी कृषकों को बीमा आवरण के दायरे में लाने हेतु प्रचार प्रसार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप संचालक कृषि, उप पंजीयक सहकारिता विभाग, लीड बैंक अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा कलेक्टर महोदय श्री पदूम सिंह एल्मा, उप संचालक कृषि श्री एम.डी. डड़सेना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारी श्री निवसरकर, बजाज आलियांज कंपनी के एग्री बिजनेस हेड श्री आशीष अग्रवाल, राज्य प्रमुख श्री आशिफ, जिला प्रमुख श्री राघवेन्द्र सिंह एवं जिला के समस्त सेवा सहकारी समिति प्रबंधक उपस्थित रहें। कार्यशाला में बजाज आलियांज कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में बैंकिंग की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 16th December 2023


बेमेतरा : 16/Dec/2023

🌐 नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा के द्वारा तीन टूटते परिवार को एक किया🌐

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधीन में आयोजित बेमेतरा कुटुम्ब न्यायालय में 27 प्रकरणों का निपटारा हुआ, जिनमें से तीन मामले में दंपत्तियों को एक साथ सुलह-समझौता कर भेजा गया। जिसमें से एक प्रकरण परिवार न्यायालय बेमेतरा में प्रकरण में पत्नी करिश्मा पाटले ने अपने पति राजकुमार पाटले के विरूद्ध भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें दोनों का एक पुत्र प्रियांशु पाटले होने के बावजूद उनके मध्य गंभीर विवाद था तथा पत्नी अलग रह रही थी। पति राजकुमार पाटले थाना कुंडा, जिला कबीरधाम का निवासी है, जिसके विरूद्ध उसकी पत्नी श्रीमती करिश्मा पाटले ने अपराधिक मामला भी दर्ज कराया था, किन्तु परिवार न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिह बघेल ने 11 वर्षीय बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उभयपक्षों को काफी देर प्रयास कर समझाया। उक्त सुलह कार्यवाही के दौरान बच्चे ने भी न्यायाधीश से कहा कि " मैडम मेरे माता-पिता को मिलवा दीजिए।" न्यायाधीश के प्रयास के बाद उभयपक्षों के मध्य समस्त विवाद समाप्त हुआ तथा दोनों पति-पत्नी को साथ में न्यायालय से विदा किया गया। विदा के समय पति-पत्नी को सप्तपदी के सात वचन की प्रति, तुलसी का पौधा तथा नारियल दिया गया, एक-दूसरे का माला पहनवाकर एवं मिठाई खिलाकर अच्छा जीवन जीने की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। इस पूरी प्रयास के दौरान परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल के साथ साथी अधिवक्ता श्री लालबहादुर शर्मा एवं श्री डिकेन्द्र देवांगन उपस्थित थे एवं परिवार न्यायालय के समस्त स्टाफ भी उस सुखद पल के साक्षी बने।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 16/Dec/2023

🌐 स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में स्वर्णिम विजय दिवस पर 1971 के वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई🌐

स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में सभी छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजली देते हुए 16 दिसम्बर को "विजय दिवस" के रुप में मनाया। बच्चों ने भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नाटक द्वारा प्रस्तुत किया तथा सभी प्रतिभागी पूर्वसैनिकों एवं शहीद सैनिकों के साहस व बलिदान को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए, राष्ट्र भावना को जगाने की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्या श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने बच्चों को गहन प्रतिबद्धता, सच्चे प्यार और देश भक्ति प्रदर्शित करने के लिए सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 16/Dec/2023

🌐 नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का भाजपाईयो ने स्वागत किया🌐

आज बेमेतरा जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगमन पुराना बस स्टैंड चौंक में हुआ, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्वागत किया गया, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,राजेन्द्र शर्मा,विजय सिन्हा,हर्षवर्धन तिवारी,नरेंद्र वर्मा,संध्या परघनिया उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page