👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 17.08.2023 को थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोतिमपुर में जैतखाम के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर पुलिस थाना नवागढ स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर आठ जुआडियान पकडे गये। थाना नवागढ में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 08 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 34,250/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम मोतिमपुर जैतखाम के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे आमजगह।

जुआडियान –

01. हेमंत रात्रे उम्र 23 साल साकिन विचारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली।

02. निकेश कुमार घृतलहरे उम्र 35 साल साकिन अमलीडीह थाना लालपुर जिला मुंगेली।

03. मानदास देशलहरे उम्र 25 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

04. दिलेश्वर वर्मा उम्र 36 साल साकिन बेलटुकरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

05. छबिलाल वर्मा उम्र 25 साल साकिन बेलटुकरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

06. भरत बघेल उम्र 50 साल साकिन अंधियारखोर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

07. संतोष रात्रे उम्र 35 साल साकिन अंधियार खोर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

08. अरूण कुमार घृतलहरे उम्र 32 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, चंद्रेश जोशी, सतीश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, हेमप्रसाद साहू, राजआडिल, छोटुराम तेंबुकर, फिरोज साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 16.08.2023 को थाना साजा, नवागढ, दाढी, खम्हरिया एवं नांदघाट में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 13 प्रकरणों में 13 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. जशवंत साहू उम्र 35 साल साकिन साजा थाना साजा जिला बेमेतरा।

02. संतोष साहू उम्र 45 साल साकिन केवतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. विजय साहू उम्र 27 साल साकिन तेन्दूभाठा थाना साजा जिला बेमेतरा।

04. संतोष साहू उम्र 50 साल साकिन मुसवाडीह थाना साजा जिला बेमेतरा।

05. बजरंगी साहू उम्र 40 साल साकिन साजा थाना साजा जिला बेमेतरा।

06. ईश्वर वर्मा उम्र 40 साल साकिन साजा थाना साजा जिला बेमेतरा।

07. ललित यादव उम्र 33 साल साकिन गनिया थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

08. यशवंत साहू उम्र 22 साल साकिन गनिया थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

09. खेमलाल साहू उम्र 32 साल साकिन कुआं थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

10. कौशल राजपूत उम्र 24 साल साकिन जैतपूरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

11. संजय निर्मलकर उम्र 23 साल साकिन मरजादपुर थाना दाढी जिला बेमेतरा।

12. नरेश बांधे उम्र 38 साल साकिन उमराव नगर थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

13. चुम्मन साहू उम्र 25 साल साकिन कौशलपुर थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 03.08.2023 को प्रार्थी ने थाना नांदघाट में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2023 को इसकी बहन स्कुल जा रही हू कहकर घर से निकली थी जो वापस नही आने पर आसपास ग्रामों एवं रिस्तेदारो में पता किया पता नही चलने एवं ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल द्वारा भगा कर ले जाने की शंका कि रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के द्वारा थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार एवं थाना स्टाफ व सायबर सेल को गुम / अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नांदघाट एवं बेमेतरा सायबर सेल टीम की मदद से नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को आरोपी ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल के कब्जे से पुलीवेंडेला जिला वयासर कडप्पा (आंध्रप्रदेश) से दस्तयाब कर बरामद किया गया है । आरोपी ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल द्वारा पीडिता को नाबालिक होना जानते हुए भी प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर, मांग में सिंदुर भरकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। *आरोपी ओमप्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल पिता सुखनंदन चंदेल उम्र 21 वर्ष के विरुद्ध* धारा 363, 366 क, 376, 376 (2) एन भादवि एवं 5(ठ),6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 17.08.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, सउनि शंकरलाल सोनवानी, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक विक्रम सिंह, सुरेश साहू, प्रताप सिंह यादव, विरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 16.08.2023 को थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख एवं अन्य स्टाफ, थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम झाल में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

साथ ही मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

इस दौरान थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, छोटुराम तेंदुकर व अन्य थाना नवागढ स्टाफ एवं ग्राम झाल के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिल्डर अपने प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग करते समय रेरा (रियल एस्टेट रेग्यूलरिटी अथारिटी) अप्रूव्ड प्रोजेक्ट नहीं लिख पाएंगे. रेरा ने इस तरह के प्रचार अभियान पर संज्ञान लिया है. बिल्डर अब रेरा एप्रूव्ड शब्द की जगह केवल रेरा रजिस्टर्ड या पंजीकृत ही लिख सकते हैं.

प्रचार अभियान से ग्राहकों में भ्रांति किसी भी आवासीय या व्यावसायिक प्रोजेक्ट में कोई फ्लैट, मकान या अन्य व्यावसायिक संपत्ति की खरीदी करने वाले ग्राहकों को अगर बिल्डर के प्रचार अभियान में यह लिखा नजर आता है कि प्रोजेक्ट रेरा से एप्रूव्ड है, तो जाहिर है उन्हे लगता है कि प्रोजेक्ट में सब कुछ ठीक-ठाक है. यही कारण है कि ग्राहक ऐसे प्रोजेक्ट पर धन लगाने का दांव लगाते हैं, लेकिन अब इस पर रेरा ही तुरंत रोक लगा रहा है.

रेरा ने जारी किया निर्देश इस पूरे मामले को लेकर रेरा ने एक परिपत्र जारी किया है. परिपत्र में कहा गया है कि छग रेरा में पंजीकृत रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स द्वारा समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों में अपने प्रोजेक्ट का प्रचार किया जाता है. इस संबंध में विभिन्न प्रमोटर्स द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों या अन्य प्रचार समाग्री के अवलोकन से रेरा के संज्ञान में यह तथ्य आया है. कि प्रमोटर्स अपने प्रोजेक्ट को रेरा एप्रूव्ड प्रोजेक्ट के रूप में प्रचारित किया जा रहा है.

एप्रूव्ड शब्द का प्रयोग नहीं कर सकते रेरा ने इस मामले में साफ किया है कि छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा अन्य विभागों से प्राप्त अनुमतियों के आधार पर प्रोजेक्ट को पंजीयन दिया जाता है. इसलिए छत्तीसगढ़ रेरा में पंजीकृत प्रोजेक्ट के प्रचार-प्रसार के लिए अप्रूव्ड शब्द का प्रयोग किया जाना उचित नहीं है. इसलिए अधिनियम की धारा 37 के अंतर्गत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रमोटर्स को प्रोजेक्ट की प्रचार सामाग्रियों में रेरा अप्रूव्ड के स्थान पर रेरा रजिस्टर्ड या रेरा पंजीकृत शब्द का प्रयोग करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही प्रचार प्रसार सामग्री में रेरा का पंजीयन क्रमांक का उल्लेख अनिवार्य रूप से करना होगा.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 16.08.2023 को थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत नीम पेड के नीचे वार्ड नं. 01 परपोडी, पान ठेला व मोबाईल दुकान के पास बस स्टैण्ड परपोडी में अलग-अलग तीन आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना परपोडी पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान तीन आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडे गया। थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 14,500/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

आरोपीगण- –

01. नंदलाल ऊर्फ पोथी सोनी पिता स्वं. आशा सोनी उम्र 42 साल साकिन इंदिरा आवास परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा

02. संदीप राजपूत पिता पुनेन्द्र राजपूत उम्र 32 साल साकिन पथर्रा थाना गंण्डई जिला कंसीजी।

03. गुलाम नबी खान पिता हबीब खान उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 14 परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, शिवराज सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, पीयुष सिंह, पुरूषोत्तम कुम्भकार, टिकेन्द्र यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बेमेतरा तथा स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी के निर्देशानुसार बीते दिनों विधानसभा 69- बेमेतरा के अनुभाग बेरला क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत बेरला में मतदाता जन जागरूकता स्वीप महारैली का आयोजन किया गया। महारैली का प्रारंभ नवीन महाविद्यालय बेरला से दोपहर 01ः00 बजे से किया गया जिसमें नवीन महाविद्यालय बेरला, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बेरला, आईटीआई बेरला, सेजस अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम बेरला तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला के विद्यार्थी शामिल हुए।

विद्यार्थियों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए नारों के साथ कदमताल करते हुए रैली तहसील कार्यालय बेरला के मैदान में पहुंची, जहां पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, जिसके उपरांत रैली कर्मा चौक पहुंची, जहां पर शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेरला के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य एवं गायन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। उक्त रैली नारों के साथ कदम ताल करते हुए बाजार चौक पहुंची जहां पर साप्ताहिक बाजार में सेजस अंग्रेजी माध्यम बेरला के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उनके वोट के महत्व के लिए जागरूक किया गया, जिसके उपरांत रैली सरकारी अस्पताल परिसर पहुंची जहां पर भी सेजस अंग्रेजी माध्यम बेरला के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

उसके बाद रैली का समापन नगर पंचायत बेरला स्थित गौठान मैदान पर किया गया तथा सभी संस्थाओं के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं के द्वारा ’’वोट डालबो बेमेतरा‘‘ मानव श्रृंखला का निर्माण कर नगरवासियों को मतदान एवं मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेमेतरा सुश्री सुरूचि सिंह के द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेरला श्रीमती सरिता मढ़रिया, नायब तहसीलदार श्री चन्द्रकांत राही, अनुभागस्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री भूपेन्द्र कुमार परगनिहा एवं छात्र छात्राएं सहित समस्त संस्थाओं की टीम उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 17th August 2023


बेमेतरा : 17/Aug/2023

🌐 बेमेतरा एसडीएम के स्थानांतरण पर रोक🌐

बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह आईएएस का स्थानांतरण पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ के द्वारा रोक लगा दिया गया हैं,क्योंकि 2023 विधान सभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्य चल रहा हैं और जिसका नोडल अधिकारी सुरुचि सिंह हैं,इसलिए उन्हें हटाया जाना संभव नहीं हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page