👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये क्षेत्र में भ्रमण कर चलित थाना लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 17.10.2023 को थाना साजा स्टाफ द्वारा थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोमईखुर्द में ग्रामवासियों को महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।

समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर, आगामी विधानसभा चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करने निर्देश दिये गये। जिसमें करीबन 100 ग्रामीणजन, सरपंच, पंचगण, ग्राम कोटवार एवं थाना स्थाफ उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के मतदान केन्द्रों में कम मतदान होने का कारण पता कर खास कर उन मतदान केन्द्रों में इस बार निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही नवाचार गतिविधियां की जा रही है। स्वीप कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र स्तर में एक स्वीप नोडल अधिकारी नामांकित किये गए है।

मतदाताओं को हैडिंग फ्लेक्स एवं रोचक नारों की माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 में मतदान करने प्रेरित किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सेल्फ़ी जोन में सेल्फी लेकर मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मतदान करने की अपील की।

इसी कड़ी में बेरला ब्लॉक के भिंभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें रंगोली,भाषण, पोस्टर, स्लोग, वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा मतदान करने की अपील करते हुए वीडियो बनाने की प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के बीच आयोजित भई की गयी। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

भिंभौरी तहसीलदार श्रीमती सरिता मढ़रिया ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। संदेश दिया कि सभी मतदाताओं को मतदान करना है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम में जी एस भारद्वाज सर, समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) का सहयोग लिया जा रहा है। सोशल मीडिया और खाली होर्डिंग्स पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स लगवाये गए। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही और उसके फोटो ग्रुप में भी शेयर किये जा रहे है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र 68, 69 एवं 70 के निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियो की बैठक लेकर सेक्टर अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की सेक्टरवार समीक्षा की | कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में अथवा अन्य व्यवस्था में कमी होने पर तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मतदान दिवस के पूर्व तक पूरी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं सभी सेक्टर अधिकारियों को अपना मोबाइल चालू रखने को कहा ।

जिलाधीश ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भली भांति अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय स्तर पर मतदान दिवस में कहि कोई व्यवधान उत्पन्ना ना हो | उन्होंने कहा की सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केंद्र के लोकल बॉडी जैसे बूथ लेवल अधिकारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि के मोबाइल नंबर संपर्क रखें। उस क्षेत्र का रूट मैप, आने जाने वाले रास्तों की जानकारी और मोबाइल टॉवर कनेक्टिविटी आदि के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए साथ ही साथ वाहन प्रभारी के कांटेक्ट नंबर भी सेव करके रखने को कहा, ताकि निर्वाचन के संबंध मे कोई भी छोटी सी भी छोटी गलती ना हो |

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं जैसे मतदान केंद्र भवन, शौचालय, रैंप, पेयजल आदि की स्थिति अच्छी हो और कोई मरम्मत की जरूरत है तो उसे शीघ्र पूरा कराएं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में अथवा अन्य व्यवस्था में कमी होने पर तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मतदान दिवस के पूर्व तक व्यवस्था में सुधार कराए।

कलेक्टर ने कहा की मतदान दिवस के दिन मतदाता को मत देने के लिए केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान का अवसर नहीं मिलेगा। उन्हें अपने पहचान बताने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा मान्य वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई एक साथ लाना होगा |

इस अवसर पर निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने बैठक में सेक्टर अधिकारियो को ईवीएम, सीयू और वीवीपैट मशीन का मतदान के दौरान उपयोग से जुड़े सावधानी के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ इन वोटिंग मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटिंग के पहले वोटिंग मशीन का टेस्ट मतदान राजनीतिक पार्टी के अभ्यर्थियों के समक्ष करके दिखाना है और उनसे सही बटन सही काम कर रहे हैं इन सभी का परीक्षण उनके सामने कराया जाता है। उनके आश्वस्त होने के बाद सभी टेस्ट मतदान को क्लीयर किया जाता है और बंद कर फिर चालू करके वास्तविक मतदान के लिए वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वेय डा.अनिल वाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, सर्व एस.डी.एम., तीनो वि.स. क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव व तहसीलदार सुभाष शुक्ला के द्वारा थाना साजा परिसर में नवरात्रि पर्व की तैयारी एवं व्यवस्था को लेकर दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की शांति समिति की मीटिंग ली गई । जिसमें आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें डीजे संचालको को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने। दुर्गा समितियों को पंडाल में राजनीति पोस्टर नही लगाने, पंडाल में सीसी कैमरा कैमरा लगाने, रात्रि पहरेदारी हेतु वेलेंटियर तैनात करने, सडको पर पंडाल नहीं लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने, असामाजिक तत्वों की जानकारी अविलंब थाना में देने, समिति पदाधिकारियों को भी अपनी जानकारी थाने में देने कहा गया तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर गांव/शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने एवं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए अलग से नियमानुसार अनुमति लेने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 17.10.2023 को थाना साजा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों के कोटवारों की थाना साजा परिसर में बैठक ली गई। उक्त बैठक में उपस्थित ग्राम कोटवारों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व ग्राम कोटवारों से गांव की शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बातचित कर जानकारी ली गई। बैठक में थाना स्टाफ व क्षेत्र के समस्त ग्राम कोटवार उपस्थित थें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व आरओ सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) द्वारा आज जिला पंचायत के व्यय अनुवीक्षण शाखा में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की टीम की बैठक ली | इस अवसर पर एसडीएम सुरुचि सिंह ने विधानसभा चुनाव मे होने वाले व्यय को संवेदनशील बताते हुये टीम को विशेष ध्यान और सावधानी बरतने के लिए आदेशित किया। इस दौरान शैडो रजिस्टर, व्यय लेखा, संपत्ति विरोपण और स्टार कैंपेनर्स के बारे में और निर्वाचन रेट लिस्ट के बारे में भी चर्चा की गई और निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई और चर्चा की गई। उन्होंने जिले के संवेदनशीन विधानसभा एवं अन्य विधानसभाओं में व्यय अनुवीक्षण की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये ।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कार्य करना है। एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि या कोई वस्तु, प्रचार सामग्री प्राप्त होती है तो संबंधित के दस्तावेज की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए । बैठक में प्रतिदिन टीम को मॉनिटरिंग करना है और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निर्वाचन व्यय जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री सोनकर और डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित वीवीटी और लेखा टीम भी उपस्थित थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 18.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी तिराहा टेमरी स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये।

बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST निगरानी टीम का गठन किया गया है। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी तिराहा टेमरी चेक पोस्ट/बैरियर पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 33 प्रकरण में 13,300/रूपये समन शुल्क लिया गया।

जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के विभिन्न मार्गो में SST निगरानी टीम का गठन किया गया है जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसटी टीम का गठन किया गया है। SST निगरानी दल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार व्यय, अवैध शस्त्रों, गोला बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी। SST निगरानी टीम 24 घंटा कार्यरत रहेंगे।SST निगरानी टीम बेमेतरा जिले में नाका/चेक पोस्ट, परपोड़ी कुरुलू चौक, साजा बड़ा पुल के पास बिरनपुर, चौंकी देवकर नवकेशा तिराहा, बेमेतरा टेमरी तिराहा टेमरी, बेरला लिमाही चौक बहेरा, चौकी कंडरका पठारीडीह खारुन नदी पुल के पास, नांदघाट तरपोगी तिराहा, नवागढ़ गाडामोड़ तिराहा, चौकी खड़सरा बेतर उमरिया चौक, नांदघाट बस स्टैंड संबलपुर में तैनात हैं।

इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरी. अजय कुमार सिन्हा, उप निरी. परवासी यादव, SST निगरानी टीम कृषि विस्तारक अधिकारी किशन बंजारा, प्रधान आर. पवन राजपूत, आर. विकास मिश्रा एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 18th October 2023

NA