👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 17.12.2023 को थाना बेमेतरा, नवागढ, दाढी, बेरला एवं खम्हरिया में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 06 प्रकरण में 06 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी क्रम में दिनांक 17.12.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना नवागढ 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 06 चालान में 06 व्यक्ति कुल 15 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 15 प्रकरण में कुल 4,700/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 17.12.2023 को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति के खिलाफ धारा 107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 07 प्रकरण में 09 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज सोमवार को बेमेतरा के ग्राम पंचायत खिलोरा और बैजलपुर तथा साजा ब्लॉक के खुरसबोड और कारेसरा तथा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों तथा मौजूद जनसमूह को विकसित भारत की शपथ दिलाई। सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आईईसी (सूचनाए शिक्षा और संचार) वैन पहुँचने पर महिलाओं ने फूलों की पंखुड़ी से स्वागत किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। आईईसी (सूचनाए शिक्षा और संचार) वैन भारत सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री का संदेश भी सुना रही है। लोगों के आधार कार्ड भी बनाये गये।

खिलौरा के सरपंच श्री भुवनेश्वर साहू ने दस हितग्राहियों को बी-1 का वितरण किया गया ।वही यशवंत को ऋण पुस्तिका सौपी गयी। इसके अलावा दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि देशभर में हर घर शौचालय निर्माणए उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि दिए गए और हर घर नल.हर नल जल का सपना भी साकार हो रहा है। बिना भेदभाव जातिए धर्मए से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

स्वसहायता समूह की महिलाओं सहित लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा लाभ की जानकारी दी जा रही है। विकसित यात्रा के दौरान अधिकांश ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा पांच महिलाओं को किट वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई दी गयी।

लगाये गये शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी ।पात्र हितग्राहियों का सरकारी योजना से लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे बताये।अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेने कहा। इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन देने कहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में आयोजित वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत के अनुकम में मुख्य संरक्षक महोदय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छ.ग. राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारो की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमो से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 06 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 2680000/- क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया तथा निष्पादन 10 प्रकरणों में 3156883/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 27 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान पंकज सिन्हा द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 09 मामलें निपटाये गये जिसमें 3570000/- क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया एवं निष्पादन के 21 प्रकरण में कुल राशि 3866000/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्रीमती मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो, न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री-लिटिगेशन संबंधी 133 मामलों में कुल 5211743/- रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खंडपीठ द्वारा कुल 418 मामलों में कुल 791400/- रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1. श्रीमती तनुश्री गवेल द्वारा कुल 52 मामलों में 1824000/- राशि का आवार्ड पारित किया गया। अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के खंडपीठ द्वारा कुल 06 मामले निराकृत किये गये। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा, श्रीमती अनिता रावटे द्वारा कुल 100 मामलों में 393200/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। निराकृत किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष / न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 303 मामलों में राशि 583569/- रूपये आवार्ड पारित किया गया।

पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में कुल 2003 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया।

साथ ही नेशनल लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


समाधान महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मानवीय चेतना आधारित सतत विकास के लिए बहुविषयक शिक्षा एवं नवाचार विषय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.अरुणा पल्टा रही उन्होंने महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड प्राप्ति व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों में अच्छे सहभागिता का गुण देखने को मिला। आज का समय मल्टीटास्किंग हैं, एक ही कार्य से हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर सकते हैं तथा शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में हम सभी को अपनी भागीदारी करनी चाहिए।

इस अवसर पर रिसर्च जर्नल में एब्स्ट्रेक्ट प्रोसिडिंग को अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया जिसमे 115 शोध सारांश लिखे गए है व मध्यस्थ दर्शन आधारित आभास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। संचालक डॉ. अलका तिवारी ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सम्मेलन के महत्व को बताया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने महाविद्यालय की स्थापना व उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय में जीवन विद्या व मूल्य शिक्षा के आंशिक प्रयोग की जानकारी दी एवं अगले 5 वर्ष में शोधकार्य को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास करने का भरोसा दिलाया। आईआईटी दिल्ली के विषय विशेषज्ञ श्री अजय जैन ने कहा कि मानव सभी प्रश्नों के समाधानिक उत्तर प्राप्त कर अपने जीवन को आनंदमय बना सकता हैं।

शिक्षाविद् सोमदेव त्यागी ने बताया कि मानव का अध्ययन भी शिक्षा का ही एक भाग हैं। दिव्य पथ संस्थान के अध्यक्ष डॉ साधन भट्टाचार्य ने कहा अभी तक मानव का अध्ययन किसी शिक्षा में नहीं है क्योंकि मानव को समझने में यात्रा शेष है। सृष्टि की सच्चाई को जीवन विद्या और मूल्य शिक्षा द्वारा तर्क विधि से समझा जा सकता हैं। इसके पश्चात गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष श्री हिमांशु दुग्गड़ ने कहा कि मध्यस्थ दर्शन के अनुसार जो वस्तु अस्तित्व में है उसे ही समझाया जा सकता हैं। दो दिनों के सम्मेलन में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के लगभग 55 सहायक प्राध्यापक, रिसर्च स्कॉलर, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में कुल 4 देशों के शिक्षाविदों ने संबोधित किया और रिसर्च की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाले।

सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एस के पांडेय रहे उन्होंने खगोलशास्त्र की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका ज्ञान जनमानस तक पहुंचाना अनिवार्य हैं क्योंकि हम सभी का अस्तित्व अनंत ब्रह्मांड से है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव श्री भूपेंद्र कुलदीप ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि मध्यस्थ दर्शन पर आधारित मूल्य शिक्षा के वजह से यहां के विद्यार्थियों व सहायक प्राध्यापकों में कार्य के प्रति सहभागिता प्रदर्शित होता है। पैनल एक्सपर्ट के रूप मे एन.आई.टी रायपुर से डॉ हिना चावड़ा, अभ्युदय संस्थान अछोटी के शिक्षाविद् डॉ.संकेत ठाकुर एवं डॉ मीनाक्षी राठौर सम्मिलित हुए इन्होंने वक्तव्य में कहा कि सभी प्रतिभागियों के रिसर्च पेपर सकारात्मक का प्रदर्शन कर रहे हैं। निश्चय ही यह आयोजन समस्त शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोधार्थियों व सहायक प्राध्यापको ने वसुधैव कुटुंबकम् , जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग,नई शिक्षा नीति 2020 व सस्टेनेबल डेवलपमेंट आदि उपयोगी विषयों पर अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जो काफी ज्ञानवर्धक रहें। अंत में समस्त रिसर्च स्कॉलर व सहायक प्राध्यापक को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

समाधान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों को नेक में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में प्रमाण पत्र प्रदान करवाया गया। पैनल एक्सपर्ट के रूप में एम.जे.कॉलेज भिलाई के प्राचार्य डॉ. अनिल चौबे, कलिंगा विश्वविद्यालय की डीन डॉ. आशा अभ्यकर, अछोटी से डॉ. संकेत ठाकुर तथा विदिशा से प्रोफेसर सतीश सक्सेना जी रहें महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री अविनाश तिवारी ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षा में मानवीयकरण करने की दिशा में यह हमारा एक आवश्यक कदम हैं। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में साउथ कोरिया के डॉ. टीएन अन्ह ट्रान, कनाडा से शिक्षाविद नेओमी टर्नर, कैलिफोर्निया, अमेरिका से चंद्र शेखर तिवारी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से डॉ. प्रीता लाल, व दिल्ली से डॉ. सुरेंद्र पाठक, योगेश शास्त्री, संचालक गणेश वर्मा सहित अन्य सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर व सहायक प्राध्यापक तथा समाधान महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत व समस्त सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्वीटी मालिक, दीपाली सलूजा, पीताम्बर झा एवं पूजा सिन्हा के द्वारा किया गया| यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन सभी के लिए उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा |*

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ग्राम पंचायत भेड़नी ,जनपद पंचायत बेरला मे आज विकसित भारत संकल्ल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत वैन पहुंची । भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिये आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा । ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों के माध्यम से ग्राम मे वैन का भव्य स्वागत किया गया ।कार्यक्रम मे वैन के स्वागत के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश सभी ग्रामवासी एवं आम जनता को सुनाया गया तथा सभी लोगों को 2047 तक विकसित भारत निर्माण हेतु शपथ दिलाया गया ।शासन की योजनाओं के बारे मे सभी आमजनों को जानकारी दी गयी तथा विभिन्न योजनाओ के लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी उनके द्वारा स्वयं सुनाया गया।

कार्यक्रम मे विभिन्न हितग्राहियों एवं अलग अलग क्षेत्रों मे अच्छा कार्य किये कर्मचारी व बच्चों को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया ।महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सुपोषण कीट ,खाद्य विभाग के द्वारा पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण एवं योजना मे नवीन पंजीयन कराया गया,राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मे भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलाईजेशन कराने हेतु अभिनन्दन पत्र वितरित किया गया ,पंचायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलाओं का भी स्वागत किया गया । क्वीज कार्यक्रम भी कराया गया जिसमे सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,राजस्व विभाग ,खाद्य विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग , सहकारिता विभाग आदि विभागों के द्वारा स्टाल लगाया गया था जिसमे विभिन्न नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं।

कार्यक्रम मे एस डी एम बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला सुश्री पिंकी मनहर( डिप्टी कलेक्टर), तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार , ग्राम पंचायत भेड़नी सरपंच श्रीमति जिज्ञासा विनोद दुबे, एवं अन्य कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा के जेवरी ग्राम पंचायत से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा । आज यात्रा के दूसरे दिन जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत भेड़नी में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये। ज़िला स्तरीय अधिकारियों ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।वही पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री वितरित की गयी। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। वही जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम धेंगाभाट और ग्राम पंचायत झांकी में संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर बेरला एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा,डिप्टीकलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर,सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी सहित जनपद पंचायत बेरला अधिकारी उपस्थित थे। कल 18 दिसंबर को जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत खुरसबोड और कारेसरा में तथा बेमेतरा ब्लॉक के खिलोरा और बैजलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा। प्रातः 10 30 और 2 30 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा।जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने स्टाल लगायेंगे।

लगाये गये स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदकों ने फार्म जमा किया। वहीं स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय के लिए, उज्जवला योजना अंतर्गत गैस, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदकों सहित हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने फार्म जमा किया। इसके अलावा शिविर में लोगों का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जांच की गई।

आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन के लिए रूट चार्ट अनुसार वैन पहुँच कर भारत सरकार की योजनाओं की सॉफ़्ट स्टोरी के ज़रिए जानकारी दे रही है। दो दिन में पाँच शिविर आयोजित किए गये। जिसमें लगभग 4791 लोग शामिल हुए। जिसमें 2055 पुरुष और 2708 महिलाओं की उपस्थिति रही। वही 28 अतिविष्ट व जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभायी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रांे में और तेजी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएजेएवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्राीण आजीविकास मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, नौनो उर्वरक आदि की संबंध में जानकारी दी जा रही है । जरूरतमंदों को इन योजनाओं से जोड़ना कार्यक्रम का उद्ेश्य है। सभी पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

मालूम हो कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों राजस्थान मध्य प्रदेश मिजोरम और तेलंगाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक विवेकानंद सरोवर रायपुर में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ‘‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 18th December 2023


बेमेतरा : 18/Dec/2023

🌐 गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी, ग्राम पंचायत बांसा एवम् नगर बेरला में आयोजित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में सम्मिलित होकर गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना किया..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 18/Dec/2023

🌐 गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे🌐

आज ग्राम जगन्नाथपुर एवम् खुरूसबोड में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ शासन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उपस्थित जनसमुदाय को गुरु बाबा जी के उपदेशों एवम् बताए हुए मार्गो को अनुसरण करने की बात कही ,किसी भी व्यक्ति से जाति, धर्म, लिंग और रंग के आधार पर भेदभाव या द्वेष ना रखना ही गुरू घासीदास जी के प्रति सच्ची कृतज्ञता है” उक्त अवसर पर सर्व श्री संतोष वर्मा, गौतम चंद जैन, दिनेश वर्मा, बिहारी साहू ,कामता गायकवाड, कुंभ जांगड़े एवम् बड़ी संख्या में सतनाम समाज के लोग उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नवागढ़ : 18/Dec/2023

🌐 आज विकसित भारत संकल्प यात्रा नवागढ के ग्राम पंचायत भीमपूरी एवं हरदी पहुँचेगी विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल योजनाओं की दी जाएगी जानकारी🌐

कल 19 दिसंबर ( मंगलवार) को बेमेतरा ज़िले के जनपद नवागढ के ग्राम पंचायत भीमपूरी में एवं ग्राम पंचायत हरदी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत भीमपूरी में सुबह 10.30 बजे से और ग्राम पंचायत हरदी 2.30 बजे से होगा। विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल योजनाओं की दी जाएगी जानकारी । मालूम हो कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजधानी नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों राजस्थान मध्य प्रदेश मिजोरम और तेलंगाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक विवेकानंद सरोवर रायपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा “रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था । वही विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू एवं कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बेमेतरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जेवरी से ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में “ विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ“ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page