👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 23 जुलाई 2023 को प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 तक छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित है, जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 4800 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शास कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शास बालक उच्च माध्य. विद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा, शास. उ.मा. विद्यालय जेवरी, शास. उ.मा. विद्यालय जेवरा, शास. उ.मा. विद्यालय कठिया रांका बेमेतरा, इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला, शासकीय नवीन कॉलेज बेरला, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेरला, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय बेरला, शासकीय उ.मा. विद्यालय सरदा, शास. उ.मा. विद्यालय बावामोहतरा सम्मिलित हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः गोपनीय सामग्री सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन लगाकर इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बेमेतरा जिला अंतर्गत जिला कार्यालय कलेक्टोरेट, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, मतदान केन्द्रों और पंचायत समिति कार्यालयों में आमजन के द्वारा ईवीएम में डमी वोट डलवाए गए और लोगों को उनके द्वारा डाले गए मत उनके उम्मीदवार को गया कि नहीं की जानकारी दी गई। आम नागरिकों ने डमी वोट डाले जिसमें डाले गए सभी वोट सही पाए गए। उन्होंने बताया कि चुनाव पारदर्शिता और इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन के द्वारा किए जाने वाले वोट (मत) के बारे में बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस प्रदर्शन में दर्जनों लोगों ने ईवीएम मशीन पर डमी वोट डाले और उनका वोट किस तरह, किस प्रत्याशी को गया, यह भी उन्होंने देखा। स्वीप कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं को विभिन्न मंच पर सभी मतदान में मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर्यवेक्षकों को भी निर्वाचन मतदाता संबंधी मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें भी मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।

वही गांवों में प्रशिक्षित टीम द्वारा बूथ स्तर पर जाकर ईवीएम मशीन में वोट डालकर लोगों को दिखाया जा रहा है। उन्हें मतदान के दौरान किस तरीके से वोट देना है। वह कैसे अपने वोट का पता लगाना है कि यह वोट हमारा जिस बटन पर दबाया है उसी को गया है। इसके लिए उन्हें एक मशीन पर पर्ची भी दिखाई देगी। इन बातों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 19.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एवं थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, आरक्षक खोमलाल साहू एवं स्टाफ द्वारा शासकीय स्कुल चंदनू में प्राचार्य/ शिक्षको की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को जेबरा क्रासिंग चौक-चौराहा को पार करने की नियमों की जानकारी व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं छात्र - छात्राओ को बिना लायसेंस वाहन न चलाने व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर यातायात नियमों के संबंध में बेनर/पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी के संबंध में एवं अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।



इस अवसर पर शासकीय स्कुल चंदनू के प्रार्चाय विजय कुमार, शिक्षक चुनुराम ध्रुव, महेश कुमार निषाद आरक्षक गजानंद पटेल एवं अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत आज दिनांक 19.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर एवं स्टाफ द्वारा थाना चंदनू क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंदनू में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

इस दौरान डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, आरक्षक खोमलाल साहू, गजानंद पटेल व अन्य स्टाफ एवं ग्राम चंदनू के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemtara district


बेमेतरा : 19/Jul/2023

🌐 भाजपा नेताओ से छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रमन सिंह की मुलाकात 🌐

आज बेमेतरा शहर के भाजपा नेताओ ने छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रमन सिंह जी,से उनके रायपुर निवास में जाकर सौजन्य भेंट मुलाकात किये,मुलाक़ात करने वालों में भाजपा बेमेतरा के विजय सिन्हा ,हर्षवर्धन तिवारी के साथ साथ बेमेतरा शहर के भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य भी शामिल थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 19/Jul/2023

🌐 सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना चंदनू पुलिस की कार्यवाही, आबकारी एक्ट के प्रकरण में 92 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 18.07.2023 को थाना चंदनू में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 92 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 11040/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम खम्हरिया ।

आरोपी –

01. अशोक मांडले पिता झाडू राम मांडले उम्र 45 साल निवासी खम्हरिया थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, सुशील वैष्णव, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, दिनेश साहू, घनश्याम साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 19/Jul/2023

🌐 थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के प्रकरण में 26 पौवा देशी मसाला शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 18.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 26 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 2,860/- रूपये, बिक्री रकम 400/- रूपये कुल जुमला 3260/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – बेमेतरा ।

आरोपी –

01. अरूण कुमार कोसले पिता राजू राम कोसले उम्र 25 साल साकिन बाजारपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि ईतवारी डेहरे, आरक्षक मनीष मिश्रा, मुकेश माहिरे, राहुल यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 19/Jul/2023

🌐 बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही। माईनर एक्ट के तहत 12 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 18.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नांदघाट 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना नवागढ 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 03 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण मे 05 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 07 प्रकरण में 12 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page