👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अगले माह की पहली तारीख़ से वजन त्यौहार शुरू होगा। पहले ये वजन त्यौहार चालू माह 1 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त 2023 तक चलने वाला था। किंतु अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब वजन त्यौहार आगामी 01 सितम्बर से शुरू होगा,जो 13 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास से ज़िला कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी तैयारी समय रहते करने के निर्देश दिये है।

ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी माह की पहली तारीख़ से 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में तक़रीबन 90 हज़ार 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा । उनके कुपोषण स्तर की का जांच की जाएगी । इसके साथ ही बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं उसका भी पता चलेगा। ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी. डी. पटेल ने बताया कि वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जाएगा। प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी,पर्यवेक्षक की डयूटी लगाई गयी है। आयोजित होने वाले वजन त्यौहार में आयु व वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई तथा बच्चे की निर:शक्तता संबंधी जानकारी भी संकलित की जायेगी। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया जाएगा एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाईन साफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। ।

कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। कुपोषण विषय पर जनजागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य किए जायेंगे। राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा। किशोरी बालिकाओं के एनिमिया के स्तर में सुधार लाने तथा एनीमिया के स्तर का आंकलन किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी एवं केम्पस एम्बेसडर की बैठक, सह -कार्यशाला आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीए श्री पी.एस.एल्मा ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान केम्पस एम्बेसडरों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुये कलेक्टर ने उन्हे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी,श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि निर्धारित की हैए इसकी जानकारी सभी पात्र युवाओं को दी जावेंए ताकि एक भी पात्र मतदाता न छूटे। उन्होने बताया कि मृत मतदाताओं के नाम विलोपन हेतु फार्म-07 एवं मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए फार्म-8 आफलाईन अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एवं बी.एल.ओ. एप के माध्यम से भरा जा सकता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह अच्छी सेवा हैं।आप मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, मतदान में युवा, महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने आदि की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कैंपस एंबेसडर एवं कैंपस नोडल अधिकारी के कार्यों को बताया तथा सभी कैंपस एम्बेसडर किसी भी राजनीतिक दल से प्रेरित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने कहा। बैठक में महाविद्यालयों के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस एम्बेसडर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु सभी ने शपथ ली।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को मतदान का संवैधानिक अधिकार दिया गया हैए जिसका उपयोग स्वविवेक एवं स्वतंत्र रूप से सभी मतदाताओं को करना चाहिये इसके लिए समाज के सभी वर्गो को प्रेरित किया जाये तथा बच्चे अपने पालकों को मतदान का महत्व बताते हुये उन्हे मतदान करने के लिए भेजे। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को “चुनई तिहार” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिये। आयोग द्वारा मतदाता जंक्षन साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम भी प्रसारित किया जाता है जिसे यू.ट्यूब के माध्यम से सुनकर युवा प्रेरणा ले सकते है।

​बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लीना कमलेशमंडावी ने कहा कि स्वीप के तहत जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसे गति प्रदान करते हुये विस्तारित किया जाना हैए ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी हर नागरिक तक पहुंच सके एवं सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके। उन्होने महाविद्यालयों में भराये गये फार्म-6 संबंधित तहसील कार्यालय में निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास 31 अगस्त 2023 के पूर्व जमा कराने हेतु स्वीप नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया। बैठक में कैम्पेस एम्बेसडर विद्यार्थियों ने परिचय देते हुये महाविद्यालयो में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी तथा अपनी बाते रखी।

​प्रषिक्षण में अपर कलेक्टर श्री सी.एल.मार्कण्डेय उप जिला निर्वाचन अधिकारीए श्री धनराज मरकाम, सहायक स्वीप नोडल श्री रोशन वर्मा ने भी अपनी बाते रखी तथा मास्टर ट्रेनर्स श्री सुनील कुमार झा एवं श्री डी.आर.साहू ने मतदाता पंजीकरण के लिए फार्म भरने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टरए सुश्री पिंकी मनहर एवं जिले के सभी महाविद्यालयों के स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं केम्पस एम्बेसडर भी उपस्थित रहें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 18.08.2023 को प्रार्थी रामपाठक उम्र 40 साल साकिन तेन्दुभाठा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रसोई होटल के पीछे स्थित प्लाट में मकान से लगा हुआ ईंट व टीन का झोपड़ी बनाया था जिसमें लोहे का गेट लगा हुआ था दिनांक 12.08.2023 से 14.08.2023 के मध्य में झोपडी के दरवाजा का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर एक पुराना टुल्लू पंप एक एचपी कीमती करीबन 3,000/- रूपये, एक नग पुराना कटर मशीन कीमती 2,000/- रूपये, इलेक्ट्रिक वायर कीमती 5,000/- रूपये, कुल जुमला 10,000/- रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 457, 380 भा.दवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एाडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दीपक ढीमर उम्र 22 साल, शेखर ध्रुव उम्र 22 साल, अजय धीवर पिता अशोक धीवर उम्र 22 साल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से एक पुराना टुल्लू पंप एक एचपी कीमती करीबन 3,000/- रूपये, एक नग पुराना कटर मशीन कीमती 2,000/- रूपये, तांबे का तार 02 किलो कीमती करीबन 5,000/- रूपये, कुल जुमला 10,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।

*प्रकरण में आरोपी 1. दीपक ढीमर पिता स्व. महेश ढीमर उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 05 मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा, 02. शेखर ध्रुव पिता गोवर्धन ध्रुव उम्र 22 साल साकिन रंहगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर, 03. अजय धीवर पिता अशोक धीवर उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 05 मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 19.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।*

उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, पवन राजपूत, हेमंत साहू, देवनारायण तिवारी, अवधेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, लव कुमार यादव, मालिक राम सिन्हा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थिया ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.07.2023 को इसकी नाबालिक लड़की उम्र करीबन 15 साल घर से बिना बताये कहीं चले जाने कि रिपोर्ट पुलिस थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को गुम / अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान बेमेतरा पुलिस टीम ने नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को आज दिनांक 19.08.2023 को बेमेतरा से बरामद किया गया है। बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, महिला प्रधान बालमती नायक, महिला आरक्षक रामबती नेताम एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 18.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा ने 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना दाढी 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना परपोडी 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 10 चालान में 10 व्यक्ति, चौकी कंडरका 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 14 चालान में 14 व्यक्ति, कुल 50 चालान में 50 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 49 प्रकरण में कुल 15,300 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 18.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नांदघाट 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना साजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना दाढी 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 03 व्यक्ति के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 09 प्रकरण में 11 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 19th August 2023


बेमेतरा : 19/Aug/2023

🌐 ओलंपिक खेल समापन समारोह🌐

आज शिक्षा मंत्री मा.रविन्द्र चौबे जी, साजा विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय साजा में ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का समापन समारोह में बतौर मुख्य आतिथि के रुप में शामिल होकर प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया,ओलंपिक खेल में साजा के निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 19/Aug/2023

🌐 जाबो सब्बो घर अभियान 🌐

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के द्वारा "जाबो सब्बो घर" आभियान के अंतर्गत राज्य सरकार की योजनाओं व बेमेतरा शहर सहित विधानसभा क्षेत्र में 5 वर्षों में कराए गए कार्यों को लेकर आज वार्ड क्रमांक 7के बूथ क्रमांक 24 में जनसंपर्क किया गया. इस दौरान रीना साहू पार्षद,लक्ष्मी साहू , ईश्वरी साहू ,बसंत साहू एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे.....

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 19/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना खम्हरिया पुलिस टीम की कार्यवाही।आबकारी एक्ट के प्रकरण में 22 पौवा देशी प्लेन/ अंग्रेजी शराब जप्त।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 18.08.2023 को थाना बेमेतरा एवं साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 22 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब जुमला किमती 2,300/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम कोपेडबरी तालाब के पास ।

आरोपीगण –

01. राजू कौशिक पिता घनश्याम कौशिक उम्र 36 साल साकिन बम्हनी जिला कबीरधाम।

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि खेदुराम उईके एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 19/Aug/2023

🌐 थाना बेमेतरा, नांदघाट एवं नवागढ पुलिस की कार्यवाही। आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 18.08.2023 को थाना बेमेतरा, नांदघाट एवं नवागढ में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. कलावती लहरे उम्र 41 साल साकिन चोरभट्ठी थाना व जिला बेमेतरा।

02. महावीर वर्मा उम्र 39 साल साकिन मुर्रा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. चुम्मन राजपूत उम्र 30 साल साकिन गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page