👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 25 दिसंबर 2023 के पूर्व, ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत, आदि कराया जाना है। इस क्रम में ग्राम एवं पंचायतों में स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी एक सप्ताह नियमित संचालित किया जाना है। सुशासन दिवस निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10:00 बजे अटल चौक में प्रारंभ किया जाना है।

"सुशासन दिवस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर मल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात्, उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में "सुशासन स्थापित" करने व जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान करने, संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना और सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करना है। इसके अलावा, इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा। इस कार्यक्रम से जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा और सुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इसके अलावा, यह कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में सुशासन को बढ़ावा देने में मददगार होगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


  भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के भीम सभागार में सुशासन सप्ताह (सुशासन सप्ताह) समारोह का शुभारंभ किया। सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023, सुशासन दिवस तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा  कलेक्ट्रेट से वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल हुए।

    केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने गहन डेटा विश्लेषण की सुविधा और केंद्रीय सचिवालय में निर्णय लेने को मजबूत करने के लिए ई-ऑफिस एडवांस्ड एनालिटिक्स डैशबोर्ड, नागरिकों को आवाज आधारित फाइलिंग सहित अपने मोबाइल फोन से अपनी शिकायतें दर्ज करने में सक्षम बनाने के लिए केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) के मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया। डॉ. जितेंद्र सिंह वर्ष 2014 से 2023 तक 25 क्षेत्रीय सम्मेलनों की यात्रा पर एक विशेष पुस्तिका और केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की वार्षिक रिपोर्ट 2023 जारी करेंगे। डॉ. जितेंद्र सिंह विशेष अभियान 3.0 के दौरान मंत्रालयों/विभागों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे और विशेष अभियान 3.0 के परिणामों पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी ने पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके संरक्षण से बिना सहमति के नाबालिग होना जानते हुए बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को घर वापस आने पर अपहृता के पिता द्वारा नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को पेश करने पर दस्तयाब कर बरामद किया गया है। आरोपी दिनेश दिवाकर द्वारा दिनांक 14.12.2023 को पीडिता को नाबालिक होना जानते हुए भी बहला फुसलाकर भगाकर जबरदस्ती अपने घर साथ ले गया। प्रकरण में 366 क भादवि 12 पाक्सो एक्ट जोडी गई।

प्रकरण में आरोपी दिनेश दिवाकर पिता मोहन दिवाकर उम्र 23 साल को दिनांक 17.12.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, सउनि दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक गौतम ठाकुर, महिला आरक्षक मालती साहू एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक व्यवस्थित आशियाना हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। ऐसा ही सपना बेमेतरा के ग्राम चमारी, निवासी श्री लोकेश साहू का रहा, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए हकीकत में साकार हुआ।

लोकेश ने बताया कि पहले कच्चे मकान में कई सालों से रहते आए हैं, छप्पर की छत होने की वजह से उस मकान में बरसात के मौसम में पानी रिस कर आता था, जिससे उन्हें रहने में भारी समस्या होती थी। उन्होंने यह भी बताया कि वे पेशे से मजदूर है और घर में जब बरसात के मौसम में पानी टपकता, तो उस वजह से कभी नींद भी पूरी नहीं हो पाती थी, नींद पूरी न होने की वजह से मजदूरी का काम भी बहुत अधिक प्रभावित होता था।

इन सब कारणों की वजह से लंबे समय से उनका सपना रहा कि स्वयं का एक पक्का मकान बनाया जाए। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे थे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार किया। अब वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ स्वयं के मकान में रहने लगे हैं। लोकेश ने सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से आर्थिक तंगी से गुजर रहे उन लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल रहा है जो मिट्टी के जर्जर मकानों में रह रहे थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई। बैठक के शुरुआत में कलेक्टर श्री एल्मा ने ज़िले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कहा कि सभी विभाग निर्माण कार्यो की समीक्षा भी करें। विधार्थियों को छात्रवृत्ति की जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों को छात्रवृत्ति मिले इस की भी समीक्षा की जाये। कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत करायें। उन्होनंे कहा कि सभी सरकारी कार्यालय लोक सेवा गांरटी के तहत अधिसूचित सेवायें आवेदन कर्ता को समय-सीमा में उपलब्ध करायें। ताकि शासन के प्रति उनका और विश्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों से बीते 16 तारीख से जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी ली। उन्होंने ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सभी विभागों के विकास मूलक कार्यों का यात्रा के माध्यम से प्रदर्शन करने व हितग्राहियों को योजनाओं लाभान्वित करने की बात कही। कलेक्टर ने बैठक में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के संकल्प की शपथ दिलायी।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने ज़िले में अब तक धान ख़रीदी और उठाव की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने प्रारंभ किए जा रहे ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ (हमारा संकल्प विकसित भारत) के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज जनता को जो सरकारी योजनाओं का लाभ दे सकते है, उन्हें दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, बेमेतरा और बेरला एसडीएम, सुश्री सुरुचि सिंह, श्री युगल किशोर उर्वशा सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाये, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। प्रकरणों को समय पर निराकरण के निर्देश दिये।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी:- दाढ़ी तहसील मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जो की सीबीएसई शिक्षण संस्थान है जहां अनेक उपलब्धियां विद्यालय के छात्र छात्रों व शिक्षकगण हासिल करते जा रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ के छात्र-छात्राए अनेकों बार पुरस्कृत हो चुके है इसी क्रम में संस्कृत शिक्षिका के पोस्ट में पदस्थ विद्यालय की शिक्षिका, एवं राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री लाल बहादुर शास्त्री नई दिल्ली की एम एड की टॉपर छात्रा रही सुमित्रा पटेल को नई दिल्ली में देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी के हाथों से दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट तथा नगद राशि 40(चालीस) हजार रुपए के साथ में सम्मानित किए हैं इस अवसर पर सुमित्रा पटेल के परिवार वाले भी दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में शामिल हुए इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने सुमित्रा पटेल को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आप सच मे भारत के बेटी हैं व बेटियों को सम्मानित करते हुए मुझें भी बड़ी गर्व होती हैं बेटियां आधुनिक व भारत की भविष्य हो आपके उज्ज्वल भविष्य मंगलमय हो, सपनो के भारत में आत्मनिर्भर बनते देख रही हूँ बेटियाँ के सहयोग से 2047 तक एक विकसित राष्ट्र सुनिश्चित करना होगा। यह ज्ञान की सदी है और "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" आधारित वसुधैव कुटुंबकम की सहस्राब्दी अमुल्यो के लिए आपकी उपलब्धियां हैं। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी सुमित्रा पटेल को बधाई व शुभकामनाएं दिए। छत्तीसगढ़ डी ए वी संस्थान के प्रमुख व डिप्टी रीजनल ऑफिसर श्री प्रशांत कुमार जी व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी प्रक्षेप डी के डॉ बी पी साहू ने भी शिक्षिका को ने भी इस उपलब्धि के लिएबधाई व शुभकामनाएं दिए हैं

डी ए वी जांता के संस्था प्रमुख श्री पी एल जायसवाल ने बताया कि हमारे विद्यालय की शिक्षिका सुश्री सुमित्रा पटेल को उनके उपलब्धि हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है यह निश्चित ही गर्व के विषय है हमारे विद्यालय के लिए भी यह एक उपलब्धि हैं शिक्षिका पटेल के बारे में बताते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि कॉफी मेहनती व लग्नशील शिक्षिका है वह पूर्व में गुरुकुल की छात्रा रही है तथा आर्य समाज से जुड़े हुए होने के कारण विद्यालय में बच्चों में उनकी नैतिक गुण,नैतिक शिक्षा,संस्कार आदि बच्चों में निखर कर आ रहे हैं, साथ ही वैदिक हवन यज्ञ व संस्कृत मंत्र उच्चारण से आदि से सर्वांगीण विकास हो रहा है

शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता,अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार,गोविंद साहू,आयुषी जैन,कैलाश सिंह, राजा तनतुवे,छोटू राम साहू, मनीषा सोनी,सविता साहू, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सरिता साहू, सुमित्रा पटेल, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू ,विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इस उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 19th December 2023


बेमेतरा : 19/Dec/2023

🌐 विकसित भारत संकल्प यात्रा में बेमेतरा विधायक शामिल हुए🌐

बैजलपुर बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बैजलपुर बेमेतरा में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच संपन्न हुआ जहां पर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने एवं कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में प्रशासन द्वारा ग्रामीण जनता को जानकारी प्रदान किया गया उज्जवला गैस का वितरण किया गया एवं ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,विजय सिन्हा,सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम बैजलपुर सहित आसपास के अनेकों गांव की जनता उपस्थित थे ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 19/Dec/2023

🌐 18 से 25 दिसम्बर एक सप्ताह तक जिले मे मनाया जायेगा गुरु घांसीदास जयंती सप्ताह जिला स्तर पर पंथी नृत्य प्रतियोगिता के लिए 21 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌐

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर के मध्य गुरु घासीदास जयंती सप्ताह के रूप में आयोजित किया जायेगा | जिसमे जिला स्तर पर पंथी नृत्य का आयोजन किये जाने तथा पंथी नृत्य के अलावा निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता को भी शामिल किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देशानुसार जिला बेमेतरा अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो की पारम्परिक लोककला में कलाकारो की प्रतिमा की पहचान करने एवं उन्हें पुरष्कृत करने के लिए जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 22 दिसम्बर 2023 को शा.पो.मैं. अनु जाति बालक छात्रावास बेमेतरा में रखा जाना है। गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव हेतु जिला स्तर पर पंथी नृत्य प्रतियोगिता आयोजन के लिए 21 दिसम्बर 2023 समय सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र / प्रविष्ठि आमंत्रित किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में समाज प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page