👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 18.09.2023 को पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी विनोद बंजारे पिता सरजू बंजारे उम्र 32 साल साकिन खंगारपाट पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 40 पौवा देशी मसाला शराब (7200ml), किमती 4,400/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक दीनानाथ यादव, प्रधान आरक्षक ठाकुर राम घृतलहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी प्रकार दिनांक 19.09.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना साजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 08 चालान में 08 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 08 प्रकरण में कुल 8,900 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 19.09.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 09 प्रकरण में 09 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों एवं स्टाफ के द्वारा भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मद्देनजर रखते हुये गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में शांति समिति की मीटिंग ली गई। जिसमें अपने - अपने गांव /शहर में सौहार्द एवं शांति पूर्ण भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने, साम्प्रदायिक, असामाजिक एवं रूढीवादी तत्वों पर सतत निगाह रखने, अश्लील व अभद्र व्यवहार न हो इसका पूर्ण ध्यान रखने, रात्रिकालीन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा किसी प्रकार का अश्लील डांस/नृत्य तथा अशोभनीय गानों का संचालन न हों जिससे किसी भी धर्म संप्रदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, इसका भी ध्यान रखने एवं ध्वनि विस्तारक का प्रयोग पूर्ण संयमता के साथ करने के संबंध में निर्देश दिया गया।

साथ ही गणेश उत्सव समितियों के सभी सदस्यों के नाम और मोबाईल नंबर दिये जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने, समिति के सदस्यों को किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन नही करने, ना ही किसी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र आयोजन के दौरान रखने, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा रिकाडिंग की व्यवस्था रखने, सभी सदस्यो को पंडाल लगाने, मूर्ति स्थापना के दौरान किसी प्रकार से यातायात/मार्ग अवरूद्ध व बाधित नहीं किये जाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर शांति पूर्वक भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने की अपील कर गांव/शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 20th September 2023


बेमेतरा : 20/Sep/2023

🌐 मंत्री रविन्द्र चौबे के हाथो ग्राम बोरतरा में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया🌐

आज साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बोरतरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ के साथ नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ, मंत्री जी ने ग्रामवासियों एवं उपस्थित क्षेत्रवासियों को कॉलेज और अस्पताल की सुविधा मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं इस अवसर पर अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 20/Sep/2023

🌐 दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर🌐

बेमेतरा 20 सितंबर 2023 - राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर पी एस एल्मा द्वारा बुधवार को जिले के दो विपत्तिग्रस्त परिवार को चार-चार लाख रुपये की मान से 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरूप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेमेतरा के ग्राम राउरपुर निवासी कु. हसीना की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन सुनील कोशले को चार लाख रुपये एवं तहसील बेरला के ग्राम मंगलोर निवासी ईश्वर यादव का नदी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन सालिक यादव को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 20/Sep/2023

🌐 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान पहुंची🌐

जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ हजारों की संख्या में परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए, परिवर्तन यात्रा में आसम के मुख्य मंत्री,छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ कई विधायक व बड़े नेता शामिल हुए यह यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गई हैं जिला भाजपा के द्वारा बेमेतरा में विशाल आमसभा का भी आयोजन किया गया, भाजपा के दिग्गज नेताओ ने किया आम सभा को संबोधित किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 20/Sep/2023

🌐 एसपी बेमेतरा ने साहसी युवक को नदीं के तेज बहाव में बहते 25 वर्षीय युवक को सुरक्षित निकालने (बचाने) वाले युवक अमन हुए सम्मानित।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 20.09.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में, ज्ञात हो कि विगत दिनों सुरही नदीं में डुब रहे युवक को देवकर के ही रहने वाले अमन राजपूत ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया। उसकी अदम्य साहस (बहादुरी) का प्रशंसा सभी क्षेत्र वासियों ने की। देवकर वार्ड नं.14 के रहने वाले प्रेमकुमार यादव ऊर्फ प्रेमू 25 वर्षीय को नदी के तेज बहाव में बहते हुए देख वार्ड नं. 01 देवकर निवासी 28 वर्षीय अमन राजपूत ने अपनी जान की बाजी लगाकर डुब रहे प्रेमु की जान बचाई। डुब रहे युवक को अपनी जान का परवाह किये बगैर अदम्य साहस (बहादुरी) का परिचय देते हुए सुरक्षित बाहर निकालने वाले अमन राजपूत (अभिषेक) को उनके इस उत्कृष्ट कार्य हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page