detail news only from bemetara district ,dated: 21st June 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारी/कर्मचारी सहित स्कूली बच्चे एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर किया गया।

कार्यक्रम में योगाचार्य श्री दिलहरन प्रसाद तिवारी एवं उनके सहयोगी भरत साहू, चन्द्रशेखर साहू एवं रानी सेन ने योग दिवस पर उपस्थित लोगों को स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए विभिन्न कलाओं एवं आसनों का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रदर्शन किया गया। योगाभ्यास के पश्चात में विधायक श्री छाबड़ा ने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं अपने कर्तव्य निर्वाह के प्रति कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्पित रहूंगा। योगाभ्यास का समापन सब सुखी हो, सब निरोग हो, सब निरामय हो, सबका मंगल हो, कोई दुःखी न हो के वाक्य के साथ किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्थानीय विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को योग दिवस की बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा, सोंच और विचार को भी शुद्ध करता है। उन्होने कहा कि आज हम सब ने इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योग किया। निश्चित रूप से योग को अपने जीवन में अपनाने के बाद बहुत सारे परिवर्तन अपने जीवन में देखने को मिलेगा। योग से हम स्वस्थ मन के साथ स्वस्थ तन के साथ एक नये संकल्प और नये उत्साह के साथ अपने कार्यों और जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन कर पाएंगे। आज के समय में सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हम सब शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, इसके लिए योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।  

********Advertisement********

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि आज 21 जून को हम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मना रहे हैं, इस अवसर पर हम सभी ने अपने स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास किया है। कलेक्टर ने जिलेवासियों को योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हर घर, हर आंगन में प्रतिदिन करना चाहिए एवं योग को अपने जीवन में लाना चाहिए। उन्होने सभी जिलेवासियों से आशा करते हुए कहा कि योग के प्रति हमने जो संकल्प लिए हैं उसे बनाए रखेंगे और प्रतिदिन योग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों एवं गावों में भी योग दिवस मनाया गया। सभी लोगों ने सुबह से निर्धारित प्रोटोकॉल में सामूहिक योगाभ्यास किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकण्डे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), सुरुचि सिंह, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय एवं अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, स्कूली बच्चे, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ग के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से पुरी दुनिया में विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से मान्यता दिये जाने के बाद पहली बार वर्ष 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूवात हुई थी। इस अवसर पर जिला न्यायालय प्रांगण में अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण को यही संदेश दिया गया कि योग, मन और तन को सेहतमंद रखने में पुरी तरह सहायक होता है, योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है, खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है। योग का मतलब है जोड़ना, खुद में उर्जा को समाहित करना, शरीर मन और आत्मा को खुबसूरत बनाना। यदि शरीर व मन स्वस्थ नही है तो मनुष्य को किसी भी लक्ष्य तक पहुचाना असंभव है। योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता है। जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे लौ उतनी ही उज्जवल होगी, योग आराम और शांत महसूस करने का एक अच्छा तरीका है। इस अवसर पर आयोजित योगाभ्यास शिविर में अधिवक्ता श्री नरेश तिवारी द्वारा सवेरे 8ः00 से 9ः00 बजे तक योग की शिक्षा दी गई।

अधिवक्ता श्री नरेश तिवारी द्वारा विभिन्न योगासन सिखाया गया एवं प्रत्येक योगासन का महत्व बताया गया। उक्त योग शिविर में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण शिविर में उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी क्षेत्र का एक मात्र सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता बेमेतरा में 9 वी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का आयोजन किया गया। आज पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। "करो योग- रहो निरोग" संदेश पर छात्र-छात्राओं को योग से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया और हम किस प्रकार अपने स्वास्थ्य को योग जो मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते है मानसिक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है।

यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है। योग एक प्राचीन अभ्यास है। इसने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। योग शिक्षक अकलेश पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न योगाभ्यास स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न प्रकार के योगासन किया गया जिसमें सूर्य नमस्कार,ताड़ासन, वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन,भद्रासन,वज्रासन, भुजंगासन एवम अर्धउष्ट्रासन जैसे योगाभ्यास किया गया।

योग शिक्षक अकलेश पटेल व एक्टिविटी इंचार्ज ललित देवांगन के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए संकल्प लिया और कहां की "हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है, इसमें ही हमारा आत्मा विकास समाया हैं, मैं स्वयं के प्रति, कुटुंब के प्रति,कार्य, समाज और विश्व के प्रति, शांति, आनंद और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए बद्ध हूं" प्रचार्य पी एल जायसवाल ने सभी माता-पिता अभिभावकों व विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बधाई व शुभकामनाएं दिए। इस तरह शांति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक निःशुल्क उपचार सुविधा दिलाने हेतु जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाया जाना है। शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के ग्रामों में उपस्थित सीएससी/च्वाइस सेंटरों के माध्यम से छूटे हुए हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा हितग्राही अपने घर के नजदीकी शासकीय चिकित्सालयों में भी जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों में 20 लाख तक निःशुल्क ईलाज हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं।

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार 22 व 23 जून 2023 को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महा अभियान का आयोजन किया जाएगा। महाअभियान के दौरान समस्त ग्राम के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु बचे लोगों का वी.एल.ई/सी.एस.सी. ऑपरेटर के माध्यम से डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु मितानिन्, रोजगार सहायक, ग्राम सचिवों, पटवारियों व अन्य कर्मचारीयों को वी.एल.ई/सी.एस.सी. ऑपरेटर का सहयोग करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील किए हैं कि ऐसे एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया है, अतिशीघ्र 23 जून 2023 तक अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय/निजी) में इलाज प्राप्त करना है, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।

आयुष्मान बनवाने हेतु पात्रता-समस्त राशन कार्ड धारी परिवार (परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा)। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु मरीज/हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) अलग-अलग बनवाना हैं। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नं. 104 पर संपर्क कर सकते हैं। जब भी अस्पताल जाएं राशनकार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य लेकर जावें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेरला के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 20.06.2023 को ग्राम तारालिम में सरपंच, ग्राम प्रमुख एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना बेरला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया, नशा से सड़क दुर्घटना, मारपीट, घरेलू विवाद में वृद्धि किस प्रकार होना संभाव्य है आदि समस्त बातों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं नशा नही करने संकल्प दिलाया गया।

साथ ही बीडी,सिगरेट,शराब,गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। गुडाखु, तंबाकु, गुटका के लगातार सेवन से मुह धीरे-धीरे कम खुलने लगता है जो कि कैंसर का कारण बनता है किसी भी प्रकार का नशा को छोडने के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित होने की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि समाज में सामाजिक मधुरता बना रहे। तथा ग्रामवासियों को समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया।

इस दौरान थाना बेरला से सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, आरक्षक देवेन्द्र साहू व सरपंच, पंच, ग्राम प्रमुख एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदरची में एवं थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुखाताल में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान सेल प्रभारी एवं थाना खम्हरिया एवं दाढी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बेमेतरा, डीएसपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.06.2023 को थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदरची में खम्हरिया पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने पर आरोपी धनेश्वर पिता खिलावन जोशी उम्र 33 साल साकिन बेंदरची के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन कीमती 1600/- रूपये एवं बिक्री रकम 510/- रूपये एवं उबारन दास भारती पिता सुखचैन भारती उम्र 30 साल साकिन बेंदरची थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के पास से 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1760/- रूपये, बिक्री रकम 450/- रूपये कुल जुमला 42 पौवा देशी प्लेन शराब, कीमती करीबन 4,360/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक दो प्रकरण दर्ज कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

तथा थाना दाढी स्टाफ द्वारा उक्त शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी किशन लाल डेहरे पिता घासीराम डेहरे उम्र 50 साल साकिन सुखाताल थाना दाढी जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना खम्हरिया एवं दाढी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी बैसाखु साहू पिता मंतराम साहू उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं. 13 नगर पंचायत मारो चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 16.06.2023 को इसका लड़का साहिल अपने साथी लक्ष्मण ध्रुव के साथ बकरी चराने देवरहा तालाब खार पास बकरी चरा रहा था करीब दोपहर 02.00 बजे लक्ष्मण ध्रुव दौड़ते चिल्लाते घर आया और बताया कि कोई अज्ञात तीन व्यक्ति एक सफेद छोटे चार पहिया गाड़ी में बकरा बकरी का चोरी करने के लिए भर रहे है तब वह अपने साथी/गामीणों के साथ घटना स्थल पर जाकर देखा एक सफेद छोटे चार पहिया गाड़ी को छोड़कर तीन अज्ञात व्यक्ति भाग गये गाड़ी से बकरा बकरी को नीचे उतारा जो 13 नग बकरा, बकरी भरने कि रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 132/2023 धारा 379,511,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी मारो प्रभारी एवं चौकी स्टाफ को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि नारायणपुर बस स्टैण्ड पर तीन अज्ञात व्यक्ति घुम रहे है की सूचना पर मौके पर पहुचकर तीनो से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया।

आरोपीगण 01. ओमप्रकाश वर्मा ऊर्फ मुलचंद वर्मा पिता खेमुवर्मा उम्र 31 साल, 02. राकेश गोस्वामी पिता रमेश गोस्वामी उम्र 33 साल, साकिनान रूवाबांधा थाना सेक्टर 07 मिलाई जिला दुर्ग, 03. सेख कययूम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 35 साल साकिनान वार्ड 24 संतोषीपारा कैम्प-2 मिलाई-1 जिला दुर्ग को दिनांक 19.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जप्त वाहन – क्रमांक सीजी 07 एम 9789 । उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, आरक्षक मनोज यादव, राकेश वर्मा, भुषण राजपूत, साधराय कौशल, मोती जायसवाल एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 21st June 2023



बेमेतरा : 21/Jun/2023

🌐 बेमेतरा के पार्षद नीलू सिंह राजपूत के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर कार्यालय नगरपालिका बेमेतरा में ताला बंदी कर धरना बैठे🌐

आज बेमेतरा नगर पालिका के पार्षद नीलू सिंह राजपूत एवं देवराम साहू के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर कार्यालय नगरपालिका बेमेतरा में ताला बंदी कर धरना बैठे हैं, नगर पालिका अध्यक्ष शकुन्तला साहू के साथ धरना पर बैठे पार्षद के बीच समस्या को लेकर नोकझोंक हुआ,अध्यक्ष के द्वारा गेट का ताला तोड़वा कर कार्यालय में प्रवेश की,





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Jun/2023

🌐 समर कालीन खेल प्रशिक्षण का समापन के अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ीयो को पुरस्कृत किया गया🌐

बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत नगर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम मे खेल व युवा कल्याण विभाग एवं कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ बेमेतरा द्वारा आयोजित #समरस्पोर्ट्सकैंप के #समापनसमारोह में मुख्य रूप से सम्मिलित हुआ.. समर स्पोर्ट्स कैंप के प्रशिक्षित खिलाडियों एवं प्रशिक्षको को #प्रमाणपत्र एवं #मेडल देकर #सम्मानित किया.. साथ में जिला कलेक्टर श्री पी एस एल्मा जी,सुरूचि सिंह एसडीएम,एडीएम बाजपेयी, सुमन गोस्वामी जी, सभापति मनोज शर्मा जी, जगजीत सिंह जी एवं खिलाड़ीगण/प्रशिक्षकगण उपस्थित थे.





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page