👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मंत्री छत्तीसगढ शासन ने कांग्रेस भवन साजा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा जी को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु साजा विधानसभा क्षेत्र से विधिवत अपना दावेदारी पत्र प्रस्तुत किया जिसमे संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा जी, जितेंद्र उपाध्याय जी संयुक्त रूप से सम्मिलित थे, सर्वप्रथम माननीय मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी का कांग्रेस भवन साजा में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तत्पश्चात मंत्री चौबे ने स्वयं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गण एवम् जिला अध्यक्ष को तिरंगा गमछा एवम् गांधी टोपी पहनाकर अभिनंदन किया

,मंत्री चौबे ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कांग्रेस परिवार के अहम सदस्य है आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही विधानसभा साजा में लगातार कांग्रेस पार्टी की जीत होती आ रही है , और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हु, और आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी जोश,उत्साह और निष्ठा पूर्वक अपने अपने बूथों में संगठन के कार्यों को संपादित करें ताकि पुनः गांव से लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार आप सभी की मेहनत से बन सके , उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने अपने अपने बूथों में पुनः कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प लिया

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री पुन्नी लाल पटेल मंडी अध्यक्ष बेमेतरा, राजीव गुप्ता जिला महामंत्री कांग्रेस , परस सिन्हा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शालिनी मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत साजा, गोरे चंद्राकर, गुड्डू जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, विजय दुबे, बिहारी साहू, विनोद कुंजाम, समशीर कुरैशी, जीवन वर्मा, दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,गौतम जैन, गौरव बिंदल अध्यक्ष प्रतिनिधि ,ओमप्रकाश वर्मा पूर्व अध्यक्ष , युवा कांग्रेस , एनएसयूआई , त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि गण,जोन अध्यक्ष गण , सेक्टर अध्यक्ष गण , बूथ स्तरीय कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता गण एवम् बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ज़िला आदिवासी समाज के द्वारा आज ज़िला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में आदिम जाति,अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने मुख्य अतिथि शिरकत की । संसदीय सचिव व विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ,विधायक आशीष छाबड़ा एवं जिला कांग्रेस कमेटी बंसी पटेल विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री धनराज मारकम, भूपेन्द्र जोशी,नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

मंत्री श्री मोहन मरकाम ने इस पर शहीद वीर नारायण सिंह चौक व सर्व आदिवासी समाज मंगल भवन,गुनरबोड़ का भूमिपूजन भी किया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पौने पाँच सालों में समाज के सभी वर्गों के साथ आदिवासी समाज भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आदिवासी समाज क्षेत्र शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, कला-संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से तरक्की कर रहा है। देश-प्रदेश के विकास में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से मन लगा कर पढ़ाई-लिखाई कर आगे बढ़ने की बात कही।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। देवगुड़ियों और घोटुलों को सहेजने और संवारने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। साथ ही आदिवासी तीज-त्यौहारों के उत्साहपूर्वक आयोजन के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। आदिवासी संस्कृति का परिचय देश-दुनिया से कराने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरूआत की गई है। विश्व आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया है। 

मंत्री श्री मरकाम ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। बच्चों ने जवाब दिये। प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने विश्व आदिवासी सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संसदीय सचिव व विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ,विधायक आशीष छाबड़ा कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में पारंपरिक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।महिलाओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर जनचौपाल कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित होती है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज की जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 58 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया।

जनचौपाल मे रामबिलास और गंगा सोनी को मिला श्रवण यंत्र एवं व्हीलचेयर

जनदर्शन में समाज कल्याण विभाग ने एक दिल छू लेने वाली कहानी रची। कलेक्टर जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया के उमराव नगर निवासी एक श्रवण बाधित रामबिलास एवं तहसील साजा के वार्ड नं. 09 निवासी गंगा सोनी भी पहुँचे। रामबिलास ने अपर कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अपनी परेशानियों को बताते हुए कान की मशीन एवं गंगा सोनी ने व्हील चेयर प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर श्री सी एल मार्कण्डेय त्वरित संज्ञान लेते संबंधित अधिकारी को आवश्यक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। जिस पर समाज कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा दिव्यांग रामबिलास को श्रवण यंत्र एवं गंगा सोनी को व्हीलचेयर प्रदाय किया गया।

रामबिलास बताते है कि श्रवण यंत्र मिलने से अब सुनने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और वे अपना काम आसानी से कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण मिलने पर रामबिलास और गंगा सोनी के चहरे पर मुस्कुराहट आ गयी वे बहुत खुश नजर आ रहे थे। दोनो ने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए प्रदेश ko सरकार तथा कलेक्टर व सामाज कल्यण ji विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी तरह धान विक्रय का बोनस राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने, गोबर खरीदी हेतु आदेशित करने के संबंध, राशनकार्ड में चावल नहीं मिलने की शिकायत, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेमेतरा में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन में 21 अगस्त 2023 से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण की शुरूआत की जा रही है, जो कि 26 अगस्त 2023 तक टीकाकरण सत्र का आयोजन 6 दिवस तक जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत मुख्यतः मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किये जाने के लिए आगामी दिवसों से 03 माह तक चरण बद्ध तरीके से आयोजित किया जायेगा।

सघन अभियान का प्रथम चरण 21 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक , द्वितीय चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2023 तक एवं तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी द्य जिसके तहत 0-2 वर्ष आयु वर्ग, 02-05 वर्ष आयु वर्ग एवं गर्भवती महिलाएं जिनके टीके निर्धारित समय पर या किसी कारणवश छुट गए ऐसे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत आयोजित होने वाले सत्रों में किया जावेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान से संबंधित समस्त प्रकार की तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। टीकाकरण के लिए ड्यू लाभार्थी 0-2 वर्ष आयु वर्ग, 02-05 वर्ष आयु वर्ग एवं गर्भवती महिलाएं का हेड काउंट सर्वे (घर-घर भ्रमण कर) जानकारी एकत्र करके 06 दिवस के प्रथम चरण में टीकाकरण सत्र लगाकर लभार्थीयों को टीकाकृत करने का कार्ययोजना तैयार किया गया। जिले में ड्यू (टीकाकरण के लिए छुटे हुए) 0-2 वर्ष के बच्चों की संख्या 1182, 02-05 वर्ष के बच्चों की संख्या 786 एवं गर्भवती महिलाओं की संख्या 420 है, जिन्हे 435 टीकाकरण सत्र का आयोजन करके छुटे हुए टीके लगाये जायेगें। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गांव एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में निगरानी करने के लिए जिला स्तर से मॉनिटरिंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है, जनसमुदाय में प्रचार प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग का मुद्रण कर विकासखण्डों में उपलब्ध कराया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा चर्चा के दौरान जानकारी दी गई की जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए बैठक आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित विभाग अध्यक्षों को आयोजित होने वाले अभियान में आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही जिला स्तर एवं विकासखड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अभियान से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 को कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूवीन (न्ॅप्छ) पोर्टल के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत लाभार्थीयों के टीकाकरण के संबंधित समस्त जानकारी व एन्ट्री की प्रवृष्टी आनलाईन टीकाकरण सत्र में ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा, जिसके पश्चात लाभार्थी को टीकाकरण उपरांत मोबाईल में एस.एम.एस. के माध्यम से टीकाकरण की पुष्टि हो जायेगी ।

कलेक्टर श्री एल्मा ने समस्त जिले के जनसामान्य को अपील करते हुए कहा गया कि आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीके का कोई भी डोज़ छुट गया हो ऐसे लाभार्थी बच्चे व गर्भवती माताएं अपने नजदीकी मितानिन दीदी, ए.एन.एम. से तत्काल संपर्क करके अपना टीकाकरण अवश्य करावें टीकाकरण में दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्ण रूप से निःशुल्क है, इसका लाभ लेते हुए अभियान को सफल बनावे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अंतर्गत प्रत्येक तीन माह में ग्रामसभा का आयोजन किया जाना है। इसके परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उनके आश्रित ग्रामों में आज रविवार 20 अगस्त से ग्राम सभा आयोजन शुरू हो गया है ।जिन्होंने आज ग्राम सभा नहीं कि वे अगले दिन करेंगे।ग्राम सभा का आयोजन आगामी एक हफ़्ते 26 अगस्त तक रहेगा।

एसडीएम श्री उमशंकर बंदे की मौजूदगी में बेमेतरा ज़िले के नावगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गोढ़ी कला एवं ग्राम पंचायत कंवराकापा आज रविवार 20 अगस्त 2023 को ग्राम सभा में सदस्यों द्वारा मतदाता बनने एवं मतदान करने का संकल्प लिया गया। मतदान केन्द्रों में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने द्वारा ग्रामसभा का आयोजन के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने तथा समय-सारिणी बनाकर ग्रामसभा की तिथि निर्धारित करने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ग्रामसभा आयोजन की जानकारी देने कहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में सदस्यों द्वारा सदस्यों द्वारा मतदाता बनने एवं मतदान करने का संकल्प लेंगे। अपने क्षेत्र के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग प्रत्येक नागरिक का नाम जुड़वायें जाने के लिए जागरूक करें। निर्वाचन आयोग द्वारा संकल्प पत्र अनुसार संकल्प लें।इसके अलावा रोका छेका पर बल दिया। सड़कों पर मवेशी न विवरण करें इसका भी ध्यान रखे।लोगों को समझाईश देना।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.08.2023 को थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत सिल्हाटी चौक खम्हरिया के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर पुलिस थाना खम्हरिया स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर छ: जुआडियान पकडे गये। थाना खम्हरिया में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 06 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 4,730/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व मोटर सायकल को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – सिल्हाटी चौक खम्हरिया।

जुआडियान –

01. वेदप्रकाश भुवार्य उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

02. शेख आसिफ उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 11 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

03. गोविंद साहू उम्र 22 साल साकिन बनिया, थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम।

04. शेख जुनैद उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 11 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

05. संदीप यदू उम्र 28 साल साकिन बनिया, थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम।

06. जावेद बेग उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि सुरेश राजपूत, आरक्षक बलदेव निषाद, अर्जुन धुर्वे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.08.2023 को पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खम्हरिया एम के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर चार जुआडियान पकडे गये। पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,350/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व मोटर सायकल को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम खम्हरिया एम।

जुआडियान –

01. तिलक साहू उम्र 36 साल साकिन खम्हरिया पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

02. सीताराम साहू उम्र 36 साल साकिन खम्हरिया पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

03. तोप सिंह उम्र 29 साल साकिन खम्हरिया पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

04. रूप नारायण सिन्हा उम्र 48 साल साकिन खम्हरिया पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक अशरफ खान, आरक्षक रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी, डामन धीवर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना नांदघाट क्षेत्र के ग्राम धोबघट्टी में अवैध रूप से शराब बिक्री करते है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और गांव के लोग काफी परेशानी हो रहे है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक जगदीश सिदार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.08.2023 को थाना नांदघाट क्षेत्र के ग्राम धोबघट्टी में थाना नांदघाट स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने पर आरोपी संतोष साहू पिता आनंदराम साहू उम्र 50 साल साकिन धोबघट्टी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के पास से 15 पौवा देशी मसाला शराब, कीमती करीबन 1,650/- रूपये एवं बिक्री रकम 180/- रूपये, कुल जुमला 1,830/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत तथा लोगों को upअवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी रवि साहू पिता यशवंत साहू उम्र 23 साल एवं राजू मांडले पिता रामप्रसाद मांडले उम्र 32 साल साकिनान धोबघट्टी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना नांदघाट स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 21st August 2023


बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना खम्हरिया पुलिस स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्र. 135/18, धारा 379,34 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक 256/22 धारा 403 भादवि के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी रूपचंद साहू पिता आत्माराम साहू उम्र 23 साल साकिन दर्री थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 21.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि सुरेश राजपूत, आरक्षक तोरण डहरिया एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 प्रवासी विधायक निशा सिंह बेमेतरा में 🌐

आज प्रवासी विधायक श्रीमती निशा सिंह जी का बेमेतरा आगमन हुआ,वे 22 अगस्त से 29 अगस्त तक बेमेतरा विधानसभा के प्रवास में रहेंगी,इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगी,साथ ही विधान सभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगी

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा परमहंसी आश्रम पहुंचे🌐

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में अनंत श्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के 54वें जन्मोत्सव पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने श्रद्धा पूर्वक चरण वंदन कर शुभकामनाएं दी.. एवं समस्त क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्त संविदा पद हेतु पात्र/अपात्र लिस्ट जारी🌐

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की स्थापना के लिए LADCS आफिस मे प्यून/चपरासी के रिक्त संविदा पद हेतु पात्र/अपात्र पाये गये अभ्यर्थियों की अनुमोदित सूची सह सूचना पत्र जारी की गई है। पात्र/अपात्र अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 23 अगस्त 2023 के सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। पात्र आवेदकों का तथा दावा आपत्ति के दौरान पात्र पाये गये आवेदकों का 27 अगस्त 2023 को दोपहर 01 बजे से जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में साक्षात्कार हेतु समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों, निवास व जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति सहित आवेदक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा जोन स्तरीय बूथ चलो अभियान कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित🌐

आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा जोन स्तरीय बूथ चलो अभियान कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित की गई, सम्मेलन मे आगामी विधानसभा मे बूथ कमेटी की जिम्मेदारी, राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की योजना तैयार की गई। सम्मेलन मे आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा ने कहा कि पांच वर्षो मे भुपेश सरकार ने हर वर्गों के लिए कार्य किया है , शहर सहित पूरे विधानसभा मे विकास के लिए राज्य सरकार ने कोई कसर नही छोड़ा है ,आने वाले दिनों मे हम सब को मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्य करना है सरकार को योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा दुर्ग के नियुक्त पर्यवेक्षक इंद्रदत्त लखन पाल सिंह विधायक हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस, शकुंतला साहू अध्यक्ष नपा बेमेतरा सहित बड़ी संख्या मे बूथ कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, अस्तित्व में आ गयीऔर यहां विधिवत कामकाज शुरू मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महासमुंद से वर्चुअल शुभारंभ किया🌐

आज रविवार 20 अगस्त से राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ गयी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो गया। जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी का गठन किया गया है। आज से इस तहसील में कामकाज शुरू हो गया है । इसे मिला कर जिले में तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी। वर्तमान में 8 तहसील बेमेतराए बेरलाए साजाए नवागढ़, देवकर, थानखम्हरिया, नादघाट, और भिंभौरी है। जिले में तहसील दाढ़ी की स्थापना से तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। इससे अब ज़िले में शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं स्थानीय आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। 

  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रविवार 20 अगस्त को महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती श्सद्भावना दिवसश् के अवसर पर वर्चुअल शुभारंभ किया । इन नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो जाएंगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 राज्य स्तरीय निरीक्षण दल नए कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण🌐

 खरीफ वर्ष 2023 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुए जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर से राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा बेमेतरा जिले के आमीन ट्रेडर्स रांका विकास खंड बेरलाए मां महामाया ट्रेडर्स कठिया विकास खंड बेरला और विकास खंड बेमेतरा के विभिन्न कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज.स्कंध पंजी,बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध कृषि आदान सामग्री आदि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं जैसे कृषकों को नियमानुसार बिल नहीं देनाए मूल्य सूची प्रदर्शित न करना एस्कंध पंजी का संधारण न करना आदि अनियमितताएं पाए जाने पर 5 विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध आदान सामग्रियों को जब्त कर संबंधित फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समाधान कारक जवाब प्राप्त नहीं होने पर लायसेंस रद्द किया जायेगा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 21/Aug/2023

🌐 स्वास्थ्य विभाग मे सीधी भर्ती के पद पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 28 अगस्त🌐

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के पद पर वर्ग-दो फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों की सूची का प्रकाशन एवं सूची में अभ्यर्थियों से ऑनलाईन दावा आपत्ति आमंत्रण की सूचना एवं संबंधित आवश्यक सूचना बेमेतरा जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी / आवेदक उक्त वेबसाईट में सूची का अवलोकन कर सकते हैं एवं दावा आपत्ति कि निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 सायं 05.30 बजे तक विभागीय मेल आईडी में ऑनलाईन माध्यम से कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page