बेम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 16.00 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति
प्रदान की गई है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत कोंगियाकला में मदरसा परिसर में मंच
निर्माण कार्य तीन लाख रुपये, ग्राम पंचायत पतोरा में नदी के पास चबूतरा निर्माण कार्य 1 लाख एवं ग्राम पंचायत नवागांव कला के आश्रित ग्राम ठरकपुर में हनुमान मंदिर
के पास कक्ष निर्माण कार्य 2 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत संबंलपुर में तालाब के पास मंच निर्माण कार्य के लिए 5 लाख और ग्राम पंचायत मौहाभाठा में सामुदायिक मंगल
भवन के सामने मंच एवं शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम
सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सवेरे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होने सभी वॉर्ड का निरीक्षण
किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, एक्सरे, सोनोग्राफी, फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब, ओपीडी में डॉक्टरों के साथ अन्य
स्टॉफ की उपस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही।
उन्होंने कहा की मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर एवं स्टॉफ निर्धारित समय
पर अस्पताल में उपस्थित रहें ताकि मरीजों को डॉक्टर का इंतजार न करना पड़े और समय पर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधीश ने सीएमएचओ को
अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर एवं स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के बिल्डिंग में सिपेज के कारण आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर के पास
पानी टपक कर अंदर तक पहुंच रहा था, इलेक्ट्रिक पावर लगातार चालू हेतु संबंधित को जानकारी लेकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
स
एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता के निर्देशन पर समाधान हेल्पलाइन की शिकायतों पर बेमेतरा पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही, एसपी बेमेतरा के इस अनोखी पहल से
आमजनों को मिल रहा सहयोग
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री
बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा दिनांक 05.06.2023 को जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व आम
जनों को पुलिस से जोडने और समस्याओं के निराकरण एवं आम जनता अपनी शिकायत जो सार्वजनिक रूप से थाने में आकर नही करना चाहते है उसके लिए समाधान के
रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी कर विशेष पहल करते हुए समाधान सेल का गठन किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति, पुरूष, महिला, बच्चे,
सिनियर सिटीजन सभी व्हाट्सएप के माध्यम से या फोन कर बेझिझक अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे सकते है। जिसमें समाधान
हेल्पलाईन नंबर में शिकायत करने और सूचनाएं देने वालो का नाम गोपनीय रखी जा रही है। गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए इस समाधान नंबर पर
काफी लोगों ने अपनी समस्या को बताने में, अवैध कार्य को बताने में इसका उपयोग कर रहे हैं और खुशी है हमें इस बात कि जिस उद्देश्य से बेमेतरा पुलिस ने समाधान के
रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी किया वह सार्थक हो रहा है जनता विश्वास कर अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे रहे
हैं, और कार्यवाही की जानकारी समाधान हेल्पलाईन नंबर पर ही 10 से 20 मीनट के भीतर दी जाती है। तथा कुछ शिकायतो में 7 से 10 दिनों के भीतर समस्याओं का
निराकरण किया जा रहा है।
विगत तीन माह में समाधान हेल्पलाईन नंबर से प्राप्त शिकायत जिसमें मुख्य रूपये जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों से अवैध रूप से शराब, जुआ, सट्टा खेलने/ खिलाने,
शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने, आम जगह पर शराब सेवन करने, लडाई झगडा, मारपीट, पति, पत्नि वाद-विवाद, शराब पीकर मोहल्ला में माहौल खराब करने,
आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित करने, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे समान को चोरी कर ले जाने, राजस्व संबंधित मामले, टोनही प्रताडना
व मर्ग जांच,गुम इंसान का पता साजी करने के संबंध में सूचना मिलने पर बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है। जिसमें आबकारी के 86 प्रकरण,
जुआ/सट्टा के 14 प्रकरण, मारपीट के 08 प्रकरण, अन्य भादवि के 13 प्रकरण, मर्ग के 01 प्रकरण, गुम के 02 प्रकरण, फैना के 14 प्रकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 24
प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया है। कुछ मामलों में आपसी समझौता भी कराया गया है। कुल FIR – 121 एवं 24 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
उल्लेखनीय कार्य –
*• बेमेतरा थाना खम्हरिया पुलिस ने दिया संवेदनशीलता का परिचय।*
इसी कडी में थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम सैगोना में अज्ञात विक्षिप्त महिला घुमने के संबंध समाधान हेल्पलाईन नंबर से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल खम्हरिया
पुलिस टीम पहुचकर विक्षिप्त महिला से पुछताछ करने पर कुछ भी बताने में असमर्थ होने से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार समुचित उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय
सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया।
*• पुलिस चौकी देवकर ने अवैध रूप से रेत परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही।*
इसी प्रकार पुलिस चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत ग्राम परपोडा शिवनाथ नदी में अवैध रूप से रेत परिवहन करने की सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी देवकर पुलिस स्टाफ
द्वारा ग्राम परपोडा शिवनाथ नदी में अवैध रूप से रेत परिवहन करते भरा ट्रैक्टर नई सोल्ड को चालक के विरूद्ध अपराध 141/2023 धारा 379 भादवि, 4, 21 खनिज
अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
*• पुलिस चौकी देवरबीजा ने अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही।*
इसी प्रकार चौकी देवरबीजा में अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने पर आरोपी के कब्जे से 60 पौवा अंग्रेजी शराब
(10,800ml) कीमती 7,200/- रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 ई 2035 रूपये को जप्त कर अप. क्र. 395/23, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत
कार्यवाही किया गया।
*• थाना साजा में शराब भट्टी से अवैध शराब सप्लायर को अवैध शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही।*
इसी प्रकार साजा शराब भट्टी से अवैध शराब सप्लायर को अवैध शराब रखकर मोटर सायकल में 40 पौवा देशी प्लेन शराब (7,200ml) के साथ पकड कर अप.
क्र. 139/23, धारा 34(2) आब एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ किये थे जो सोर्स के बारे में बताया करने पर भट्टी का गार्ड के द्वारा इक्कठा करके सप्लायर को अवैध रूप से
दे रहा है उक्त गार्ड को 60 पौवा अवैध शराब (10,800ml) ग्लेमर मोटर साइकिल में परिवहन करते पकडा गया और शराब सप्लाई एक आरोपी के यहां किया था
जिसके पास से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (2,700ml) जप्त कर अप. क्र. 140/23, धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। अप. क्र. 142/23,
धारा 34(2)आबकारी एक्ट में भट्टी के गार्ड के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
*• थाना बेरला में जुआ खेलने की सूचना पर की कार्यवाही।*
इसी प्रकार थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम मटिया (बारगांव) पाहंदा जाने मार्ग के खार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेरला
में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 जुआडियानो के विरूद्ध अप. क्र. 208/23, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं।
जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 53,410/- रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं।
*• पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही ।*
इसी प्रकार को पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत खण्डसरा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि
सुचना पर पुलिस चौकी खण्डसरा में जुआ सट्टा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 346/23, 347/23, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम
2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 7,120/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी एवं पेन को जप्त किया गया हैं।
*• पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित करने की सूचना पर कार्यवाही ।*
इसी प्रकार सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा समाधान नंबर पर शिकायत के अधार पर 4 जुलाई 2023 के तीन-चार तीन पूर्व एक सोशल
साइड में जुडा हुआ एक व्यक्ति के द्वारा जिसमें एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित किया गया। जिससे शांति भंग व
सांप्रदायिक विवाद होने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के पूर्व अंदेशा पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*• पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही ।*
इसी प्रकार पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत देवरबीजा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना
पर पुलिस चौकी देवरबीजा में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 396/23, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत
कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 2,300/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी एवं पेन को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं।
*• थाना बेरला एवं चौकी कंडरका ने अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने एवं परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही।*
इसी प्रकार थाना बेरला एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला एवं हसदा में बेरला एवं बेमेतरा कंडरका पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग
किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने एवं परिवहन करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत
अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी मशाला (5,760ml) को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के
तहत एवं 2. आरोपी के कब्जे से 10 पौवा देशी मशाला (1,800ml) को जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
*• थाना परपोडी ने अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने की सूचना पर की कार्यवाही।*
इसी प्रकार थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोंगियाकला में परपोडी पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब
रखकर शराब बिक्री कराने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी के
कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब (3,780ml) किमती 1680/- रूपये एवं बिक्री रकम 400/- रूपये, कुल जुमला 2,080/- रूपये को जप्त कर अप. क्र. 92/23, धारा
34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
*• थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही ।*
इसी प्रकार थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत नीम पेड के नीचे वार्ड नं. 01 परपोडी, पान ठेला व मोबाईल दुकान के पास बस स्टैण्ड परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर
रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95, 96,
97/23 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 14,500/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी
जप्त किया गया हैं।
*• थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही ।*
इसी प्रकार थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत शराब भट्ठी के पास एवं बिजली आफिस के पीछे परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी
लिख रहा है कि सुचना पर थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 98,99/23, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध)
अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 4,100/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।
*• पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर
लगाकर लोगो को किया जागरूक ।*
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान
शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है बेमेतरा जिले के राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा 45 ग्रामों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा 66 ग्रामों में कुल 111
ग्रामों में जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर ग्रामवासियों को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे
अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा
सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दी। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर
अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में किया गया जागरूक। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने
हेतु सलाह दी गई। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया
गया हैं।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 26.00 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
संसदीय मंत्री श्री विजय बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा बेमेतरा के ग्राम पंचायत कुसमी में शत्रुहन वर्मा के घर से सन्तु के
घर तक सी.सी रोड़ निर्माण कार्य 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नवागांव कला में हरी पटेल के घर से बुधारी निषाद के घर तक सी.सी रोड निर्माण कार्य 5 लाख रुपये तथा
ग्राम पंचायत बंधी में चैतु साहू के घर से द्वारिका के घर तक सिमेंटीकरण निर्माण कार्य के लिए 6 लाख और ग्राम पंचायत जेवरा में ठाकुर पारा से सतनामी पारा तक
सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और ग्राम पंचायत पेड़ीतराई में मुख्य मार्ग से संतोष पुरी तक सी.सी रोड निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी सांसद निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए सांसद के नाम सहित
सांसद निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।
आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण सम्पन्न एवं संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कर किया गया आयोजन।
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को व्यवस्थित/ शांतिपूर्ण सम्पन्न एवं संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं चुनाव आयोग के
निर्देशानुसार दिनांक 21, 22 व 23.09.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में जिले के समस्त थाना/चौकी, समस्त शाखाओं एवं कार्यालयों में कार्यरत
अधिकारी/कर्मचारियों एवं थाना/चौकी में गठित चुनाव सेल टीम को चुनाव संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कर आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक
श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों, चुनाव सेल, सभी
शाखा प्रभारियों की बैठक ली। जहां बेमेतरा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा 2023 चुनाव में पुलिस की कार्य योजना और पुलिस की ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई। इस
दौरान एसपी बेमेतरा आचार संहिता के पालन एवं पुलिस की निष्पक्ष कार्यशैली के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर निर्देश दिये। जिसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन के
दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रशिक्षण दी गई। जिसमें मतपेटी एवं स्ट्रांग रूम सुरक्षा, संचार उपकरण की जांच कराकर सुनिश्चित कर ले कि सभी उपकरण ठीक स्थिति में है
यदि कनेक्टिवीटी में कोई समस्या हो तो अभी से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दुरूस्त कराने, चुनाव नियंत्रण कक्ष मीडीया के साथ सतत संपर्क में रहकर समस्याओं के
संबंध में सूचना प्राप्त कर आवश्यक मदद भेजना सुनिश्चित करने, असामाजिक तत्वों यथा निगरानी बदमाशों, गुण्डों,शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने, शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था करने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों की
संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली जावे। कमी होने पर संबंधितों को अवगत कराकर दुरूस्त कराया जाना सुनिश्चित करने, पोलिंग बूथों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से
पालन सुनिश्चित करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा – निर्देशों की कडाई से पालन किये जाने के संबंध में बेमेतरा जिले के
राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियो एवं विभिन्न शाखाओं व कार्यालयों में कार्यरत अधि./कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपने थाना क्षेत्र में स्वयम थाना प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश,
माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने । ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे एवं अन्य चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उपरोक्त प्रशिक्षण में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, सहित चुनाव सेल, सायबर सेल व जिले
के अन्य शाखा प्रभारी सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Short news only from bemetara district ,dated: 21st September 2023
बेमेतरा : 21/Sep/2023
🌐 ग्राम डोकरबेला में एरिया एप्रोच क्लेम के आधार पर 38 किसानों को को रवि फसल का 8 लाख 49 हज़ार रूपये का बीमा दावा भुगतान किया गया🌐
उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना
समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए बताया कि ‘‘चने की खेती चौपट, किसानांे ने मांगी पीएम फसल बीमा की राशि’’ के संबंध में विदित हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले में कुल राशि 62 करोड़ 52 लाख रूपये निर्मित हुई है। ग्राम अड़बंधा मंे फसल कटाई आंकड़े के औसत उपज 905.362 किलोग्राम है। ग्राम बोहारडीह में फसल बीमा क्लेम अंडर प्रोसेस में है एवं ग्राम डोकरबेला मंे एरिया एप्रोच क्लेम के आधार पर 38 किसानोें को राशि 849002.81 रूपये का बीमा दावा भुगतान डीबीटी के माध्यम स किसानों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। भुगतान हेतु शेष समस्त कृषकों को अपने बैंक में संपर्क कर बैंक खाता अपडेट कराने हेतु जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी गई है, ताकि शीघ्र ही कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जा सके।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 21/Sep/2023
🌐 जल जीवन मिशन के तहत 20 गांव को मिला शतप्रतिशत पानी की पूर्ति का सर्टिफिकेट🌐
-ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के घर-घर में नल कनेक्शन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसको ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन योजना लागू की गयी। इस योजना के तहत बेमेतरा जिले के 688 गांव के 1,51,344 परिवारों में और ग्रामीण क्षेत्र के आसपास मजरों, टोलो आदि मिलाकर कुल 1,77,440 परिवारों में नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसमें अब तक 1,20,538 परिवारों को आंशिक तौर पर पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है। वहीं भारत सरकार के द्वारा जिले के 20 गांव को शतप्रतिशत पानी की पूर्ति का सर्टिफिकेट दिया गया है।
कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.आर. धनंजय ने बताया कि जिलेे के 1219 स्कूलों और 988 आगंनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई हो रही है, वहीं 103 गांव में आंशिक तौर पर पानी की सप्लाई प्रारंभ हो गयी है। वहां के ग्रामीण परिवार को अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Sep/2023
🌐 महाराजा गुहा निषाद राज चौंक एवं निषाद समाज समुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा 🌐
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा नगर के टाउन हॉल में आयोजित महाराजा गुहा निषाद राज चौंक एवं निषाद समाज समुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप से शामिल हुए,
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम जी एवं भक्त गुहा निषाद राज जी की आरती कर महाराजा भक्त निषाद राज चौक निर्माण 15 लाख, निषाद समाज भवन निर्माण 15 लाख एवं स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में हाई मास्क लाईट निर्माण 50 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया,
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Sep/2023
🌐 महाराजा गुहा निषाद राज चौंक एवं निषाद समाज समुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा 🌐
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा नगर के टाउन हॉल में आयोजित महाराजा गुहा निषाद राज चौंक एवं निषाद समाज समुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप से शामिल हुए,
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम जी एवं भक्त गुहा निषाद राज जी की आरती कर महाराजा भक्त निषाद राज चौक निर्माण 15 लाख, निषाद समाज भवन निर्माण 15 लाख एवं स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में हाई मास्क लाईट निर्माण 50 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया,
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 21/Sep/2023
🌐 जिले में अब तक 834.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
बेमेतरा 21 सितंबर 2023 - चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 21 सितंबर 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 834.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है एवं आज दिनांक की जिले में औसत वर्षा 42.7 दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील साजा में 927.5 मि.मी. तथा न्यूनतम 725.8 मि.मी. वर्षा नांदघाट तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 812.8 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसील में 737.4 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 808.8 मि.मी, बेरला तहसील मे 880.2 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 867.5 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 916 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
समा.क्र.81
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others