👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 20.10.2023 की दरम्यानी रात्रि में ग्राम सरदा भ्रमण दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सफेद रंग के 407 पीकप वाहन का चालक मवेशी भरकर परिवहन करते हुए बेमेतरा की ओर से बेरला की तरफ जा रहा है कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ गवाहो के साथ ग्राम सरदा बावनलाख मोड के पास जाकर नाकाबन्दी किया तो बेमेतरा की ओर से एक 407 पीकप वाहन क्र. CG 04 JA 8560 आता हुआ दिखाई दिया। जिसे संकेत देकर रोकने का प्रयास किये तो वाहन चालक पुलिस वाहन को देखकर अपने वाहन को तेज गति से चलाकर आगे बढ़ गया। जिसे पीछे से दौड़ाते हुये ग्राम सरदा भटगाव चौक के पास कडा नाकाबन्दी किये तो वाहन का चालक वाहन को खड़ी कर कंडक्टर के साथ उतरकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़ाकर पकडा गया।, दोनों से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रिखी वर्मा पिता नोहर सिंह वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अखरा वार्ड क्र. 05 थाना पाटन जिला दुर्ग एवं दुसरे व्यक्ति ने मोहम्मद गुलाम नबी पिता मोहम्मद तय्यब उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 केवसी साहू पारा आरंग थाना आरंग जिला रायपुर हाल पता वार्ड नं. 71 भाठापारा टाटीबंध सुलभ शौचालय के पास थाना टाटीबंध जिला रायपुर का रहने वाला बताया दोनों से पूछताछ करने पर बेमेतरा क्षेत्र से 07 नग मवेशी भैंसी को खरीदकर 407 पीकप वाहन में भरकर कत्लखाना नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताने पर गवाहो के समक्ष 407 पीकप वाहन क्र. CG 04 JA 8560 की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर कुल 07 नग मवेशी भैंसी को कुरतापूर्वक ठुसठुसकर बिना चारा पानी के भरे हुये थे वाहन मे भरे उक्त 07 नग मवेशी भैंसी को आरोपियों के द्वारा बिना चारा पानी की व्यवस्था किये करता पूर्वक ठुसकर भरकर परिवहन करते कलखाना ले जाते हुये पाये जाने पर उक्त मवेशियों को परिवहन करने के संबंध ने पुछताछ किया जो कोई कागजात नहीं होना लिखित में देने पर मौके मे ही आरोपी चालक रिखी वर्मा से 407 पीकप वाहन क्र. CG 04 JA 8560 कीमती करीब 2,00,000/रुपये एवं मोहम्मद गुलाम नबी से 07 नग मवेशी भैंसी को जप्त किया गया। आरोपी 1. रिखी वर्मा पिता नोहर सिंह वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अखरा वार्ड क्र. 05 थाना पाटन जिला दुर्ग, 2. मोहम्मद गुलाम नबी पिता मोहम्मद तैयब उम्र 55 वर्ष निवासी आरंग जिला रायपुर हाल पता वार्ड नं.71 भाठापारा टाटीबंध सुलभ शौचालय के पास थाना टाटीबंध जिला रायपुर का कृत्य धारा 4, 6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004, पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधि 1960 की धारा 11, छ.ग. पशु परिवहन अधि 1978 की धारा 47ac, 48, 49a 50, पशुओं के प्रति कुरता की रोकथाम अधि. 54, (1,2,3), 55a का अपराध घटित करना पाये जाने से विवेचना में लेकर उक्त आरोपियों के विरूद्ध विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

जप्त संपत्ति – 01. 407 पीकप वाहन क्र. CG 04 JA 8560 कीमती करीब 2,00,000/रुपये, 02. 07 नग मवेशी भैंसी कीमत करीब 49,000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 2,49,000/- रूपये जप्त किया गया।

उक्त घटना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। जिस पर उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, तुका राम निषाद, सुरेन्द्र जांगडे, भूषण मारकंडेय एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 20.10.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी दिलेश्वर पारधी पिता ईश्वर पारधी उम्र 30 साल साकिन बहेरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब (3600ml), किमती 2,100/- रूपये व बिक्री रकम 520/- रूपये, कुल जुमला 2,620/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 20.10.2023 को थाना नवागढ, नांदघाट, साजा में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 04 प्रकरण में 04 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी क्रम में दिनांक 20.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 14 चालान में 14 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना नवागढ 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना नांदघाट 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना साजा 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना दाढी 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना परपोडी 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 76 चालान में 76 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 76 प्रकरण में कुल 37,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 20.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 05 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 03 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 15 प्रकरण में 19 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बेमेतरा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 68 साजा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70 नवागढ़ के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने आज शनिवार को कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधित नोडल एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दलों की बैठक ली। उन्होंने अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य किये जाने कहा। उन्होंने इस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से बारी-बारी से परिचय लिया।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने निर्वाचन की अब तक की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उडनदस्ता दलों, स्थैतिक दलों, वीडियो सर्वलांस दलों, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठन सहित सेक्टर अधिकारी,पीठासीन,मतदान दलों को दिए गए प्रशिक्षण और ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का पहला रेंडमैजेशन की जानकारी से अवगत कराया। वही पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पुलिस प्रशासन और चेक पोस्ट पर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

व्यय प्रेक्षक श्री सिंह ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए गठित टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करे। विभिन्न व्यय कार्यों के लिए गठित टीम द्वारा डेली रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्राप्त होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिले के चेक पोस्ट में आयकर विभाग, आबकारी विभाग एवं आरटीओ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए। बैंक भी सजग रहते हुए, संदिग्ध नगद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करे। सभी वाहनों की चेकिंग लगातार होनी चाहिए। सजग एवं सतर्क रहते हुए सभी वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह से वीडियो बनाएंगे और वीडियो अवलोकन दल बारीके से वीडियो का अवलोकन करेंगी। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए।

     व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य दल चौकस होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अभ्यर्थियों के खाता में नजर रखे तथा दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दलों को दी गई प्रशिक्षण सहित उडनदस्ता दलों, स्थैतिक दलों, वीडियो सर्वलांस दलों, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यों की जानकारी ली। वहीं उन्होंने जिला पंचायत में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, वीडियो वीविंग टीम इत्यादि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, निर्वाचन के सभी आरओ, कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी, एवं व्यय अनुवीक्षण मॉनिटरिंग के नोडल सीएल मार्कण्डेय, एमसीएमसी के नोडल जनसंपर्क विभाग शशि रत्न पारासर, सहायक व्यय प्रेक्षक पिंकी मनहर, लायजनिंग ऑफिसर, फ्लाइंग स्कॉट, स्थैतिक निगरानी टीम एवं वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, कंट्रोल रूम तथा लेखा टीम के सभी सदस्य अधिकारी एवं सभी नोडल अधिकारी उडनदस्ता दल स्थीतिक निगरानी दलवीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल सहायक व्यय प्रेक्षक एकाउंटिंग टीम तथा जिला अंतर्गत शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 21st October 2023


बेमेतरा : 21/Oct/2023

🌐 पुलिस चौकी देवरबीजा परिसर में ग्राम कोटवारों की ली गई बैठक। आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिये गये आवश्यक निर्देश। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह व चौकी स्टाफ के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 20.10.2023 को पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों के कोटवारों की पुलिस चौकी देवरबीजा परिसर में बैठक ली गई। उक्त बैठक में उपस्थित ग्राम कोटवारों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व ग्राम कोटवारों से गांव की शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बातचित कर जानकारी ली गई। बैठक में चौकी स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 21/Oct/2023

🌐 बेमेतरा जिले से इन प्रत्याशियों ने नामांकन भरा🌐

*विधानसभा आम निर्वाचन-2023*

नामांकन-साजा,विधानसभा

1- श्री रविन्द्र चौबे (INC)
2- संजीव अग्रवाल (निर्दलीय)
3- श्री संतोष सिंह (निर्दलीय)


नामांकन-नवागढ़,विधानसभा

1 - मणिशंकर दिवाकर (शक्ति सेना)


नामांकन - बेमेतरा,विधानसभा

1-संजीव अग्रवाल (निर्दलीय)
2- आशीष कुमार छाबड़ा ( INC)
3-अर्जुन सिंह ठाकुर ( निर्दलीय)
4- उमाशंकर यादव ( निर्दलीय)
5- सुखदेव टंडन (निर्दलीय)

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 21/Oct/2023

🌐 बेमेतरा जिले के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिती में नामांकन पत्र दाखिल करेंगें🌐

बेमेतरा जिले के तीनो विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मा.भूपेश बघेल जी के उपस्थिती में दिनांक-25 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगें,नामांकन दाखिल के पूर्व बेसिक स्कूल मैदान में मुख्य मंत्री जी,आम सभा को करेंगें,जिले के कांग्रेसजन शामिल होंगें,उपरोक्त जानकारी बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा दी गयी है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Oct/2023

🌐 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ब्रजेश कुमार सिंह बेमेतरा पहुंचे🌐

चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकों की तैनाती की गई है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह (आई ए एस ) ने अपना संपर्क नंबर 7587016561 आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए जारी किया है। प्रेक्षक श्री ब्रजेश ने आते ही सर्वप्रथम विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अलग अलग शाखा जैसे व्यय प्रेक्षक, एमसीएमसी शाखा, का निरिक्षण किया | प्रेक्षक श्री ब्रजेश ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों व पेड न्यूज पर विशेष नजर रखा जाए। विज्ञापन व पेड न्यूज मिलने पर व्यय का आकलन कर प्रतिदिन प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा को उपलब्ध कराए | प्रेक्षक ने विधानसभा सामान्य चुनाव के कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम व समन्वय /हेल्प लाइन का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने ऑनलाइन/ऑफलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों व उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों को पोर्टल पर तुरंत अपलोड किया जाए। जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत व उसके निस्तारण के संबंध में जानकारी रहे |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Oct/2023

🌐 स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 🌐

छत्तीसगढ राज्य की आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवान के गृह ग्राम एवं पुलिस चौकी कंडरका में आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा शहीद स्व. श्री भास्कर दीवान तत्कालीन अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर स्थाई पता ग्राम ताला थाना व जिला बेमेतरा के ग्राम ताला स्कुल प्रांगण में ग्रामीणजन की उपस्थिति में एवं शहीद स्व. श्री मुकेश वर्मा आरक्षक जिला दंतेवाडा, स्थाई पता ग्राम कोहडीया थाना बेरला जिला बेमेतरा को पुलिस चौकी कंडरका में नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page