detail news only from Bemetara ,dated: 22nd June 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएच के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली और समय पर उपस्थित रहने एवं कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए एवं मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की नियमित सफाई करने को कहा। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के स्टाफ से बातचीत की और निर्देश दिए की मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कमी ना होने पाए, उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और समय पर उनको दवाइयां दी जाए। जिलाधीश ने कहा कि उपचार के लिए आने वाले

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासन के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजनांतर्गत जिले के सभी राशनकार्ड हितग्राहियों का ई-केवाईसी ई-पॉस उपकरण के जरिए किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में प्रचलित 258249 राशनकार्डों के 920395 सदस्यों के विरूद्ध 563051 सदस्यों का ई-केवाईसी किया गया है, जिसमें से 464126 सदस्यों का ई-केवाईसी में सत्यापन की कार्यवाही लंबित है एवं 97843 सदस्यों का सत्यापन हो चुका है।

शासन द्वारा ई-केवायसी हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई थी, जिसमें राशनकार्डधारियों की सुविधा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए ई-केवायसी की समय-सीमा में 31 जुलाई 2023 तक वृद्धि की गई है। ई-केवायसी के दौरान खाद्यान्न वितरण निरंतर जारी रहेगा। ई-केवायसी करवाने के लिए हितग्राही अपने निकटतम उचित मूल्य की दुकान अथवा जिले की किसी भी उचित मूल्य की दुकान में आधार नंबर व राशनकार्ड नंबर के साथ उपस्थित होकर ई-पॉस उपकरण के माध्यम से करा सकते हैं।

ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। अतः ई-केवायसी हेतु किसी भी उचित मूल्य दुकान संचालक/विक्रेता द्वारा राशि लिया जाना अथवा मांग किया जाना दंडनीय अपराध है। शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। शासन द्वारा राशनकार्ड में ई-केवाईसी करने की समय-सीमा में 31 जुलाई 2023 तक की वृद्धि की गई है। जिन हितग्राहियों का ई-केवाईसी नहीं हुआ है वे अपने समीपस्थ उचित मूल्य की दुकान में उपस्थित होकर ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण करा लेवें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 21.06.2023 को थाना दाढी प्रभारी व पुलिस चौकी खंडसरा प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा बेमेतरा दाढी पुलिस ने आसपास के ग्रामीण अंचल से आये आमजन को एवं खण्डसरा पुलिस ने ग्राम कन्हेरा में ग्रामीणों को यातायात जागरूकता, साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। नशा से सड़क दुर्घटना, मारपीट, घरेलू विवाद में वृद्धि किस प्रकार होना संभाव्य है आदि समस्त बातों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं नशा नही करने संकल्प दिलाया गया।

साथ ही बीडी,सिगरेट,शराब,गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। गुडाखु, तंबाकु, गुटका के लगातार सेवन से मुह धीरे-धीरे कम खुलने लगता है जो कि कैंसर का कारण बनता है किसी भी प्रकार का नशा को छोडने के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित होने की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि समाज में सामाजिक मधुरता बना रहे।

इस दौरान थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक डी.एन. सिंह एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएच के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली और समय पर उपस्थित रहने एवं कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए एवं मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की नियमित सफाई करने को कहा। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के स्टाफ से बातचीत की और निर्देश दिए की मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कमी ना होने पाए, उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और समय पर उनको दवाइयां दी जाए। जिलाधीश ने कहा कि उपचार के लिए आने वाले

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र करीबन 17 साल को नाबालिक होना एवं अनुसूचित जाति का होना जानते हुए बहला फुसलाकर भगा ले जाने कि रिपार्ट पर अपराध सदर धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम ने नाबालिक गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 19.06.2023 को दीगर प्रांत पूणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी कुलेश्वर साहू द्वारा पीडिता को नाबालिक होना एवं अनुसूचित जाति का होना जानते हुए भी बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर पूणे महाराष्ट्र ले जाकर इसके इच्छा के विरूद्ध लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।

प्रकरण में धारा 366,376, 376 (2)एन, भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट, 3(2)(v), SC/ST एक्ट का अपराध पाये जाने से प्रकरण में जोडी गई। आरोपी कुलेश्वर साहू को दिनांक 21.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

********Advertisement********

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशमलाल भास्कर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, रामेश्वर मांडले, अवधेश सिंह, आरक्षक संतोष साहू, महिला आरक्षक अमरिका पटेल व एसडीओपी कार्यालय से आरक्षक पुकेश्वर दिल्लीवार, तुषार पाटिल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राकेश सारथी पिता मोहित सारथी उम्र 42 साल साकिन पदमी ने पुलिस चौकी देवरबीजा में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.06.2023 के रात्री को वह लोग अपने घर में सोये हुए थे तो रात्री मे तीन व्यक्ति घर के अंदर चोरी करने के नियत से घर अंदर आ गये थे नींद खुलने पर वे तीनो लोग घर से भागे तो गांव के लोगो ने इन लोगो को पकड़े है और नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम मोनू नट उम्र 20 साल, जीवन नट उम्र 22 साल दोनो साकिन कुसमी, मन्तोष नट उम्र 21 साल साकिन खुडमुडी थाना बेमेतरा का रहने वाला बताये है। फिर इस संबंध मे गांव के कोटवार भजमन दास मानिकपुरी को बुलाकर बताये है ये लोग पकडे नही गये होते तो चोरी कर भाग जाते कि रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 316/2023 धारा 457,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एवं चौकी स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मोनू नट, जीवन नट, मंतोष नट तीनो से पुछताछ करने पर पता चला की उक्त तीनो आरोपी पकडे नहीं जाते तो चोरी की अपराध की घटना अवश्य ही करते। आरोपीगण 01. मोनू नट पिता संतू नट उम्र 20 साल साकिन कुसमी, *02. जीवन नट पिता रामकुमार नट उम्र 22 साल साकिन कुसमी, 03. मंतोष नट पिता ओमप्रकाश ऊर्फ मंहगू नट उम्र 21 साल साकिनान खुडमुडी थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 21.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलास पाटिल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





बेमेतरा : 22/Jun/2023

🌐 एसडीएम सूरूचि सिंह आईएएस ने बीटीआई कोबिया मैदान पर अवैध रेत भंडारण को जब्त किया गया🌐

बेमेतरा एसडीएम को अवैध रेत भंडारण की शिकायत मिलने पर बीटीआई मैदान पर परमजीत साहू के द्वारा लगभग दस हाईवा रेत संग्रहण कर रखा गया था जिसे बारिश के अधिक दाम पर बेचा जा सके,बेमेतरा एसडीएम राजस्व अमला के पहुंच कर रेत की जप्ती की कार्यवाही की गई और रेत को माइनिंग विभाग के सुपुर्द किया गया ।





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


Short news only from Bemetara ,dated: 22nd June 2023

short