मुख्यालय में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा साजा के अंतर्गत चार समिति साजा, मोहंगाव, केवतरा,मोहतरा के किसान सदस्यों का राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत बोनस राशि वितरण कर बोनस तिहार मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन सेवा सहकारी समिति के कार्यलय परिसर के पंडित देवी प्रसाद चौबे सभा हाल में किया गया जिसमे सैकडो की संख्या में किसान सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रेरणा स्रोत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि अविनाश चौबे थे अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत साजा के एल्डरमेन जितेंद्र जैन जैव विविधता प्रबंधन अध्यक्ष डेनिस यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनेश तिवारी योगेश बागरेचा सहित अन्य थे कार्यक्रम का शुभारंभ किसान देव बलराम की पूजा अर्चना कर किया गया
स्वागत भाषण बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक ढोबले ने दिया वही सभा को पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,डेनिस यादव,राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नीत भूपेश बघेल रविंद्र चौबे की सरकार किसान हितैषी सरकार है इस सरकार ने पूरे 5 वर्ष जो कार्य कृषि और किसानों के लिए किया उससे किसान के जीवन सुख और खुशहाली आई है सरकार की समस्त योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ आम जनता गांव गरीब तक पहुंच रहा अब फिर समय आ गया है की हम पूरी मजबूती के साथ इस सरकार को फिर से छत्तीसगढ़ की बागडोर सौप कर जनसेवा का पुनः अवसर दे।
कार्यक्रम को सेवा सहकारी समिति साजा अध्यक्ष कृष्णा राठी ने संबोधित करते हुए कहा की 15 साल हमारे राज्य में झूठ ठग करने वाले किसान शोषक सरकार का राज था जनता ने अभूतपूर्व निर्णय ले गांव गरीब किसान की सरकार बनाया और आज राज्य में किसानों की सरकार का राज है भूपेश बघेल रविंद्र चौबे की किसान हितैषी सोच का जीता जागता उद्धारण जमीन पर नजर आने लगा है 2800 रुपए धान की कीमत 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा आज प्रदेश के किसानों तक सरकार की तमाम कृषि योजना का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा कांग्रेस सरकार के विकास को देखकर विपक्ष तिलमिला रहा पर लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नही अब फिर समय आ गया ऐसे लोगो को सबक सिखाने और इसके लिए हमे संकल्प लेना होगा की हम फिर से भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश बघेल रविंद्र चौबे की किसान सरकार बनाएंगे वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि अविनाश चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा की किसान का सम्मान साक्षात ईश्वर का सम्मान है देश का खून पसीने से मेहनत मजदूरी कर अन्न पैदा करने वाले किसान हमारे अन्नदाता है और उनका सम्मान करना मेरे लिए सौभाग्य है प्रदेश क्या योजना चल रही और कितना विकाश हुआ ये आप सभी जानते है हमारी सरकार सिर्फ विकास और जनता की हित की दिशा में कार्य कर रही सरकार जो कहती है वो करती है इसे साबित भी किया किसानों को समृद्ध करना सरकार का मूल सोच और कार्य है आप सबका आशीर्वाद सदा रविंद्र चौबे और कांग्रेस के साथ बना रहा हे आगे भी आप इस आशीर्वाद को बनाए रखे साजा विकास की गति में सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा शिक्षा सिंचाई कृषि सड़क बिजली सहित ऐसे बहुत विकास हुआ है हमे फिर से ऐसी जनसेवी सरकार के हाथ मजबूत करना है
इस दौरान चौबे ने किसानों को गमछा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया इस दौरान मुख्यातिथि सहित समस्त अतिथियों का समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, हेमंत साहू, नरेंद्र साहू, खेलन बघेल,शाखा प्रबंधक अशोक ढोबले बैंक लिपिक सुशील तिवारी,प्रतीक चौबे ने पुष्प माला साल श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान किसान सदस्य में उमाशंकर साहू संतु साहू दौलत राजपूत गिरीश शर्मा आदित्यांदन्द गुप्ता प्रभु साहू साजा समिति प्रबंधक दीपक सोनी अंश सोनी शरद होरी सिन्हा नर्मदा यादव नीलम सिन्हा आनंद यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा राठी तथा आभार प्रदर्शन हेमंत साहू ने किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर