👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यालय में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा साजा के अंतर्गत चार समिति साजा, मोहंगाव, केवतरा,मोहतरा के किसान सदस्यों का राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत बोनस राशि वितरण कर बोनस तिहार मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन सेवा सहकारी समिति के कार्यलय परिसर के पंडित देवी प्रसाद चौबे सभा हाल में किया गया जिसमे सैकडो की संख्या में किसान सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रेरणा स्रोत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि अविनाश चौबे थे अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत साजा के एल्डरमेन जितेंद्र जैन जैव विविधता प्रबंधन अध्यक्ष डेनिस यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनेश तिवारी योगेश बागरेचा सहित अन्य थे कार्यक्रम का शुभारंभ किसान देव बलराम की पूजा अर्चना कर किया गया

स्वागत भाषण बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक ढोबले ने दिया वही सभा को पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,डेनिस यादव,राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नीत भूपेश बघेल रविंद्र चौबे की सरकार किसान हितैषी सरकार है इस सरकार ने पूरे 5 वर्ष जो कार्य कृषि और किसानों के लिए किया उससे किसान के जीवन सुख और खुशहाली आई है सरकार की समस्त योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ आम जनता गांव गरीब तक पहुंच रहा अब फिर समय आ गया है की हम पूरी मजबूती के साथ इस सरकार को फिर से छत्तीसगढ़ की बागडोर सौप कर जनसेवा का पुनः अवसर दे।

कार्यक्रम को सेवा सहकारी समिति साजा अध्यक्ष कृष्णा राठी ने संबोधित करते हुए कहा की 15 साल हमारे राज्य में झूठ ठग करने वाले किसान शोषक सरकार का राज था जनता ने अभूतपूर्व निर्णय ले गांव गरीब किसान की सरकार बनाया और आज राज्य में किसानों की सरकार का राज है भूपेश बघेल रविंद्र चौबे की किसान हितैषी सोच का जीता जागता उद्धारण जमीन पर नजर आने लगा है 2800 रुपए धान की कीमत 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा आज प्रदेश के किसानों तक सरकार की तमाम कृषि योजना का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा कांग्रेस सरकार के विकास को देखकर विपक्ष तिलमिला रहा पर लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नही अब फिर समय आ गया ऐसे लोगो को सबक सिखाने और इसके लिए हमे संकल्प लेना होगा की हम फिर से भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश बघेल रविंद्र चौबे की किसान सरकार बनाएंगे वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि अविनाश चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा की किसान का सम्मान साक्षात ईश्वर का सम्मान है देश का खून पसीने से मेहनत मजदूरी कर अन्न पैदा करने वाले किसान हमारे अन्नदाता है और उनका सम्मान करना मेरे लिए सौभाग्य है प्रदेश क्या योजना चल रही और कितना विकाश हुआ ये आप सभी जानते है हमारी सरकार सिर्फ विकास और जनता की हित की दिशा में कार्य कर रही सरकार जो कहती है वो करती है इसे साबित भी किया किसानों को समृद्ध करना सरकार का मूल सोच और कार्य है आप सबका आशीर्वाद सदा रविंद्र चौबे और कांग्रेस के साथ बना रहा हे आगे भी आप इस आशीर्वाद को बनाए रखे साजा विकास की गति में सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा शिक्षा सिंचाई कृषि सड़क बिजली सहित ऐसे बहुत विकास हुआ है हमे फिर से ऐसी जनसेवी सरकार के हाथ मजबूत करना है

इस दौरान चौबे ने किसानों को गमछा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया इस दौरान मुख्यातिथि सहित समस्त अतिथियों का समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, हेमंत साहू, नरेंद्र साहू, खेलन बघेल,शाखा प्रबंधक अशोक ढोबले बैंक लिपिक सुशील तिवारी,प्रतीक चौबे ने पुष्प माला साल श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान किसान सदस्य में उमाशंकर साहू संतु साहू दौलत राजपूत गिरीश शर्मा आदित्यांदन्द गुप्ता प्रभु साहू साजा समिति प्रबंधक दीपक सोनी अंश सोनी शरद होरी सिन्हा नर्मदा यादव नीलम सिन्हा आनंद यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा राठी तथा आभार प्रदर्शन हेमंत साहू ने किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा शहर के टाउन हॉल में जिला साहू संघ बेमेतरा द्वारा अयोजित भूमिपूजन एवं वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए.. एवं 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जिला साहू संघ सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया,

साथ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड श्री दीपक ताराचंद साहू जी, श्रीमती शकुंतला मंगत साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, श्री गैंदराम साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ बेमेतरा, श्री पंचराम साहू जी, श्री मंगत साहू जी, श्री सूर्यकांत साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला, श्री बिसौहा राम साहू जी, श्री अरुण साहू , श्री बेनुराम साहू , श्री उमाशंकर साहू , श्री बसंत साहू , श्री रामधार साहू जी, श्री शत्रोहन साहू , श्रीमति कमला साहू , श्रीमति जनता साहू , श्रीमति जया साहू , श्री मोंटी साहू , श्री प्रेमू साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारीगण सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित थे.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा गोधन न्याय योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों से पिछले पखवाड़े में गोबर की ख़रीदी,वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्रय की जानकारी ली। निर्धारित मात्रा से कम गोबर ख़रीदी व वर्मी के कम विक्रय किए जाने पर चिन्ता ज़ाहिर करते हुए तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियो व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।उन्होंने ने रीपा चल रही आर्थिक गतिविधियों गोबर पेंट उत्पादन और विक्रय जानकारी लेते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार सरकारी, भवनों,स्कूल, आदि सभी सरकार निर्माण सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला प्रतिनिधि रीपा में उत्पादित गोबर डिस्टेंपर का उपयोग करें। उन्होंने ज़िले के सरकारी कार्यालयों,स्कूल,आश्रम-शालाओं में रोज़मर्रा की उपयोगी सामग्री की के साथ कार्यालयों में उपयोग की जाने वाली स्टेशनरी सामग्री आदि सी-मार्ट से शासन की मंशानुरुप ख़रीदी के निर्देश दिए।।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यम और छोटे उद्योगों के विकास को प्राथमिकता देता है। इसका मुख्य लक्ष्य स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना है। यहां पर्यावरण और उद्योगिक पार्क के नियमों का पालन करके स्वतंत्र उद्योग को प्रोत्साहित किया जाता है।

कलेक्टर ने ज़िले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की सड़कों चौराहों, तिराहों दिखने वाले आवारा घुमंतू पशुओं को गौशाला,कांजीहाउस और ऐसी गौठानों में आश्रय देने कहा जिनमें चारा-पानी के साथ मवेशियों के लिए चिकित्सकीय टीकाकरण,वेक्सिनेशन व अन्य ज़रूरी व्यवस्था हो। ऐसी गौठानों की मैपिंग की जाए । जहां आवारा घुमंतू पशुओं को रखा जा सकें।

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में ज्यादा से ज्यादा संवेदनशीलता बरतें और त्वरित निपटाएं। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को भी प्राथमिकता देते हुए निबटाये। उक्त निर्देश आज समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने शिक्षा अधिकारी को कहा कि दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मांडवी, अपर सर्वश्री अनिल बाजपेयी,सी.एल. मार्कण्डेय, ज़िले के सभी एसडीएम डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। उन्होंने कहा कि विभन्न योजनाओं एवं सेवाओं के माध्यम से समय-सीमा में लोगों को लाभ दिलाना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही पीएम पोर्टल, जनशिकायत पीजीएम, मुख्यमंत्री जनचौपाल सहित कलेक्टर जन शिकायत में आने वाले प्रकरणों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाक़ात के दौरान की गयी घोषणा की अब तक की गयी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान मृतक व्यक्तियों जिनके नाम मतदाता सूची में विलोपित नहीं हुए ऐसे मतदाताओं को चिन्हांकित कर मतदाता सूची से संबंधित के नाम विलोपित करने की कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि सेक्टर और नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करें। सेक्टर अधिकारी अगले माह से अपने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर जो कमी हो उसे तत्काल दूर करें। कलेक्टर ने बारी-बारी से समय-सीमा के प्रकरणों पर अब तक की गयी कार्रवाई और निराकरण की जानकारी ली।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अधिकारियों का मीटिंग लेकर अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों पर ध्यान देने निर्देश।

अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर कार्यवाही करने दिये निर्देश।

माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने दिये निर्देश।

थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु किया गया निर्देशित।

आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले मे ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने दिए गए दिशा निर्देश।

थाना/चौकी क्षेत्र में स्वयं प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आज दिनांक 22.08.2023 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना/चौकी प्रभारियो, डीएसबी, डीसीबी प्रभारी की बैठक लेकर अगामी विधानसभा चुनाव के समय मतदान केन्द्रों की अद्घतन स्थिति एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों की जानकारी ली। जिसमें अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, पेंशनदारान, 173 (8) के तहत आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी एवं 299 के फरार आरोपियों को भी तस्दीक करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने तथा संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियो हेतु किया गया निर्देशित।

तथा असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों, गुण्डों,शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने, शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था करने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली जावे। कमी होने पर संबंधितों को अवगत कराकर दुरूस्त कराया जाना सुनिश्चित करने, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने थाना क्षेत्र में स्वयं थाना प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, स्टेनो अजय कुमार देवांगन एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी, डीसीबी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 20 व 21.08.2023 को थाना नवागढ, नांदघाट, चौकी कंडरका, देवकर एवं देवरबीजा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. भगवात घृतलहरे उम्र 46 साल साकिन नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

02. जीवन टंडन उम्र 40 साल साकिन टेमरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. कामता साहू उम्र 34 साल साकिन बोरसी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

04. राजकुमार सारथी उम्र 32 साल साकिन देवकर, चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।*

05. राजेश साहू उम्र 36 साल साकिन सिंघौरी चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत शराब भट्ठी के पास एवं बिजली आफिस के पीछे परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी परपोडी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21.08.2023 को थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत शराब भट्ठी के पास एवं बिजली आफिस के पीछे परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना परपोडी स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान अलग-अलग जगहो से दो आरोपियो को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया।

आरोपीगण- –

01. सुल्तान खान पिता स्वं. सुबेदार खान उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 06 परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

02. बरकत खान पिता स्वं. शहीद खान उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं. 01 परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 4,100/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिनेश सोनी, आरक्षक शिव कुमार यादव, टिकेन्द्र यादव, भावेश गोश्वामी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासकीय संजय निकुंज पड़कीड़ीह विकास खण्ड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फलबहार (मौसम्मी -70) की नीलामी 1 सितंबर 2023 को अपरान्ह 2.00 बजे शासकीय संजय निकुंज पडकीडीह में किया जावेगा। नीलामी की शर्तो के अनुरूप प्रत्येक केला व्यापारी नीलामी से पूर्व मौसम्मी फलों का अवलोकन कार्यालयीन समय में कर लेवे। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व रू 5000 (रू. पाँच हजार मात्र) धरोहर राशि कार्यालय में जमा- करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोलीकर्त्ताओं को छोड़कर शेष बोलीकत्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जायेगी।

नीलामी में ये ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो। नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोलीकर्त्ता को बोली की 1/3 राशि 3 दिन के अंदर जमा करनी होगी। शेष राशिफल तुड़ाई के पूर्व दो किस्तों में जमा करना होगी अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जावेगी। यदि उच्च बोलीकर्त्ता के द्वारा 3 दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जब्त की जायेगी एवं द्वितीय बोलीकर्त्ता को फलबहार दे दिया जावेगा।

नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी क्रेता की होगी इसमें शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मौसम्मी फल तोड़ते ही वजन कराना होगा। प्रति पौधे 5 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होंगे। पौधों एवं बाग में उत्पादित अन्य फल पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथाइसकी भरपाई केता को करना होगा। फलबहार नीलामी के पश्चात् प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यान, जिला बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 होगी। मौसम्बी फलबहार नीलामी की शासकीय बोली 35,000.00 (रू. पैंतीस हजार) से प्रारम्भ होगी। समा.क्र.90

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 22nd August 2023


बेमेतरा : 22/Aug/2023

🌐 विधायक छाबड़ा ने दिया कांन्ग्रेस कमेटी को आवदेन🌐

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के निर्देश पर आज बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के अपने समर्थको के साथ कांग्रेस भवन बेमेतरा में पंहुच कर विधान सभा क्षेत्र बेमेतरा से कांग्रेस टिकट के लिए विधिवत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को आवेदन पत्र जमा कर,पुन: दावेदारी पेश किया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 22/Aug/2023

🌐 सेवा सहकारी समिति बेरला के द्वारा किसानों का सम्मान किया गया🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बेरला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा में आयोजित किसान सेवा सप्ताह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए.. इस अवसर पर भगवान बलराम जी की पूजा अर्चना करते हुए, किसान बंधुओं को गमछा भेंट कर सम्मानित किया..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page