कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी एवं रावे सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में चतुर्थ वर्ष (रावे) के छात्र-छात्राओें द्वारा ग्राम मोहगॉव में किसानों के बीच संजीवनी खाद बनाने की विधि एवं उसके उपयोगिता का प्रदर्शन किया गया। रावे के छात्र-छात्राओें ने बताया कि इसे बनाने में गोमूत्र एवं नीम के रस का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग पौधों में लगने वाले कीटों जैसे - लीफ माईनर, माइट्स और थ्रीप्स इत्यादि एवं बीमारियों जैसे - उचय लेट बलाईट, अरली बलाईट, पाउडरी मील्डीव, बेक्टीरियल बलाईट, ऐथ्रेकनोस इत्यादि के लिए प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करते हैं।
इसका उपयोग टमाटर, आलू, लौकी, मिर्च, बैंगन जैसी सब्जियो एवं धान, गेंहू, दाल जैसे फसलो में किया जाता है। किसानों को जैविक कीटनाशक संजीवनी खाद का प्रयोग करके रासायनिक मुक्त खेती करने हेतु छात्रों द्वारा प्रोत्साहित किया गया साथ ही संजीवनी के लाभ भी बताये गयें। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. कमलनारायण कोशले, डॉ. हेमन्त कुमार जांगड़े, डॉ. रोहित, डॉ. शशांक शर्मा एवं डॉ. ज्योतिमाला साहू तथा चतुर्थ वर्ष (रावे) के विद्यार्थीगण तथा ग्राम के कृषकगण उपस्थित रहे।
23 सितम्बर को मनाया जायेगा आयुष्मान भारत दिवस,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पाचवी वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पाचवी वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला बेमेतरा में कार्यशाला का आयोजन 23 सितम्बर 2023 को आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर किया जायेगा । कार्यशाला का उद्देश्य योजना का प्रचार प्रसार किया जाना है। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला चिकित्सालय बेमेतरा में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड दिये जाने के साथ योजना की जानकारी आम जन को दिया जायेगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बिमारियों हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है, इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है। वर्तमान में जिला बेमेतरा में कुल 6.83 लाख लोगो के पास व 99 प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत 4.70 लाख लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जा चुका हैं।
कलेक्टर जिला बेमेतरा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील कि है कि ऐसे ए०पी०एल० एवं बी०पी०एल० राशन कार्डधारी परिवार जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया है, अतिशीघ्र अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भलीभांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय / निजी) में ईलाज प्राप्त करना है, साथ ही उन्हें ईलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।
दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के खेलगांव पुरई में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन, संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन
शासन के मंशानुरुप छत्तीसगढ़ी खेल परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य मे क्लब स्तर, जोनस्तर, विकासखण्ड स्तर फिर जिला स्तर से चयनित होकर संभाग स्तर पर त्रिदिवसीय खेल आयोजन जो 15, 16, 17 सितंबर 2023 को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के खेलगांव पुरई में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ जिसमें बेमेतरा जिला सहित कुल सात जिलो के 18 से कम, 18-40 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला तथा पुरुष से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बेमेतरा जिले के व्यक्तिगत खेलों में गांव भदराली के बिसाहू ध्रुव ने 100 मीटर दौड़, गेंड़ी दौड़ में विरेन्द्र मुरता, कुश्ती में आरती साहू साजा तथा संतोष नवागढ़ अव्वल रहे। दलगत खेलों में कबड्डी पुरुष वर्ग में पुटपुरा जोन, गिल्ली डंडा महिला वर्ग में भदराली जोन तथा बांटी, भूमिका एवं साथी नगर पंचायत मारो नवागढ़ से गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग सनकपाट जोन बेमेतरा बांटी महिला बिरनपुर जोन साजा के प्रतिभागी प्रथम स्थान बनाने कामयाब रहे, जो रायपुर में आयोजित राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
व्यक्तिगत खेल महिला वर्ग से फुगड़ी में तनिष्का, गेंड़ी में गिरजा, कुश्ती में हेमलता सभी ने द्वितीय स्थान हासिल किए। पुरुष वर्ग से रस्सीकूद में गोविंद तथा ऋषभ कुश्ती में राहुल, करण, योगेश तथा सुरज जबकि 100 मीटर दौड़ में नारायण यादव, गेंड़ी दौड़ मे संतोष दलगत प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग से कबड्डी में रानी निर्मलकर एवं साथी, पुरुष वर्ग में बांटी देाशरण एवं साथी,द्वितीय स्थान बनाने में सफल रहे। वहीं तृतीय स्थान 18 से कम में तारणी एवं साथी पिट्ठुल में अन्नू एवं साथी कबड्डी, पूनम एवं साथी रस्साकसी, 18-40 में सुरमनि एवं साथी पिट्ठुल, मीना एवं साथी रस्साकसी, आशा एवं साथी बांटी, 40 से उपर शकुन एवं साथी पिट्ठुल, चमेली एवं साथी संखली, पुरुष वर्ग 18 से कमं खो-खो देवनारायण एवं साथी, रस्साकसी अमित एवं साथी, 18-40 रस्सा कसी जगदेव एवं साथी, 40 से अधिक पिट्ठुल पुरुषोत्तम एवं साथी तथा कबड्डी घनश्याम एवं साथी। व्यक्तिगत में केशरी वर्मा, प्रियंका,भानूमति अपने आयुवर्ग के बिल्लस में कुश्ती में कविता,भारती तथा प्रियंका पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ रोशान, लंबी कूद प्रमोद धु्रव, कुश्ती में प्रीतम,ज्ञानेन्द्र, इन प्रतिभागियों को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।
विजेता प्रतिभागियों को जिले के स्थानीय विधायक आशिष छाबड़ा, पी.एस.एल्मा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं, अपर कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी सहित जिले के खेल विधा से जुड़े मनोज बख्शी, अजय शर्मा, पी.एस.राजपूत, दिनेश शर्मा, उपेन्द्र सेंगर,तिलक साहू, नारायण यादव, विजय पांडे, चोवाराम मधुकर,खेमलाल साहू, आदि सभी खेल प्रेमियों ने शुभकामनाऐं दिए। जिले के खेल प्रभारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी ही राज्य स्तर पर सम्मिलित किए जायेंगे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25, 26 तथा 27 सितंबर 2023 को रायपुर के जुनेजा स्टेडियम में आयोजित होना है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज बेमेतरा में किया गया । जिसमें जिला मुख्यालय में स्थित तीन महाविद्यालय पी.जी. कॉलेज बेमेतरा, समाधान महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय बेमेतरा के विद्यार्थीयों द्वारा रक्तदान किया गया । रक्तदान शिविर में कोबिया के ग्रामीणों महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के स्टाफ ने भी रक्तदान कर इस जिला स्तरीय शिविर को सफल बनाया।
तीनों महाविद्यालय के 52 विद्यार्थियों ने 18200 ग्राम रक्त का दान किया गया । मालूम हो कि 31 मई 2023 को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय बैठक में इस वर्ष प्रत्येक महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर अमल करते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री पी.एस.एल्मा कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आयोजन की शुरुआत पीजी कॉलेज से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एल टंडनए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.पी. चंद्रवंशी,सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर चुरेंद्र, महाविद्यालय नोडल श्री एन आर निर्मल, रेडक्रॉस के संगठक श्री उपेंद्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे ।
बेमेतरा ज़िले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में बेमेतरा ज़िले कि विकासखंड की ग्राम पंचायत कोंगियाकला से ऐसे महिला-पुरुष श्रमिक जो रोज़ी-रोटी, कामकाज के लिए दूसरे राज्य के शहर या अन्य ज़िले में कामकाज हेतु गए है।उन्हें आज हाईस्कूल कोंगियाकला के छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेजकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा श्री निलेश चन्द्रवंशी ने बताया कि लगभग 40 महिला-पुरुष श्रमिक इस गांव से कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों के भी दूसरे ज़िले में कामकाज के लिए गए है। इनके नाम मतदाता सूची में है ।उसकी जानकारी सरपंच और गांव के कोटवार से ली ।जिनमें जिसके डाक के पते मिले उन्हें छात्र. छात्राओं द्वारा पोस्ट कार्ड लिख कर आगामी विधानसभा में मतदान करने की अपील की गयी है।
बीते माह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत ज़िले के महाविद्यालयों के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस एम्बेसडरों की बैठक ली थी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मांडवी,अपर कलेक्टर श्री सी.एल मार्कण्डेय,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मरकाम सहित महाविद्यालय के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा यह अच्छी सेवा हैं,आप मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्यए मतदान में युवाए महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ानेए मतदान में आदि की जानकारी दी गई थी।
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। जिला प्रशासन ने गांव-गांव मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य जानकारी के साथ मतदाताओं को जागरूक मतदान करने विभिन्न प्रचार माध्यमों नुक्कड़ नाटक,स्कूल कालेजों में चित्रकला,रंगोली,रैली प्रचार रथ आदि माध्यम से गांव-गांव अभियान चल रहा है।
इसी कड़ी में कल शुक्रवार 22 सितंबर से आगामी 3 अक्तूबर तक मतदाताओं को मतदान की लिए कला जत्था के कलाकार अपनी स्थानीय बोली में रोचक तरीक़े से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। मुख्य कार्यपालन ज़िला पंचायत एवं ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा को कार्य योजना की जानकारी दी। ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के पिछले विधानसभा निर्वाचन में कम प्रतिशत कम प्रतिशत मतदान वाले क्षेत्र से शुरू होगा। ज़िला पंचायत द्वारा कला जत्था का चयन कर लिया गया है। 22 सितंबर को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र ग्राम भेड़नीए व सलदाए से कला जत्था के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम शुरू होगा। 25 को बहिंगा, बैजी, 26 को खजरी,पेण्ड्रीतराई, 27 बेमेतरा, सिंघोरी, और 29 सितंबर को खर्रा, भांड में जागरूकता कार्यक्रम होगा।
Short news only from bemetara district ,dated: 22nd September 2023
बेमेतरा : 22/Sep/2023
🌐 श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज राजधानी रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग 🌐
छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा आम निर्वाचन.2023 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज राजधानी रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, संपत्ति विरूपण, मीडिया संबंधी विषय फेक न्यूजए साईबर
, सेलए सोशल मीडिया सेल एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा सहित रिटर्निग ऑफ़िसर, सीईओ ज़िला पंचायत एवं नोडल एमसीसी,एमसीएमसी आदि कार्यालय कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जुड़ प्रशिक्षण में शामिल हुए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी पूछे गये प्रश्नोंए जिज्ञासा, शंका आदि का समाधान किया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others