detail news only from bemetara District ,dated: 23rd june 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा एवं खाद्य विभाग बेमेतरा में 8 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक ग्रेड-03 के 01 पद एवं भृत्य के 01 रिक्त पद में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरह खाद्य शाखा बेमेतरा में सहायक ग्रेड-03 के 02 पद, वाहन चालक के 01 पद, भृत्य के 02 पद एवं चौकीदार के 01 रिक्त पद में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से 10.07.2023 शाम 05ः30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारुप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन का प्रारूप, नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की वेबसाइट https://bemetara.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 10 जुलाई 2023 तक सायं 05ः30 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) कक्ष क्रमांक 37 रायपुर रोड, जिला बेमेतरा (छ.ग.), पिन कोड-491335 के पते पर केवल रजिस्टर्ड डॉक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। सामान्य डाक से प्राप्त एवं हाथों-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार/मान्य नहीं किए जाएंगे जो आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ प्रकाशित प्रारूप/प्रपत्र एवं शर्तों के अनुसार नहीं होंगे तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


- बारिश के दिनों में यदा-कदा आकाशीय बिजली (गाज) गिरने की घटनाएं होती रहती है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वज्रपात, आकाशीय बिजली से बचने के लिए आम नागरिकों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है। वज्रपात और आकाशीय बिजली से बचने क्या करें और क्या न करें के संबंध में कुछ सुझाव दिया गया है।  

आउटडोर (घर के बाहर के लिए) क्या करें - घर से बाहर आकाशीय बिजली के संपर्क से बचने के लिए सुरक्षा के लिए और जोखिम को कम करने हेतु घर के बाहर की गतिविधियों में भाग लेने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें। यदि आप गरज और बिजली देखते हैं, तो 30 मिनट के लिए घर के अंदर रहें। प्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने, मवेशियों को चराने, मछली पकड़ने और नाव चलाने या सामान्य यात्रा के लिए घर से बाहर न निकलें। गर्जना के समय सुरक्षित आश्रय के अंदर रहें। धातु की चादर के साथ धातु संरचनाएं और निर्माण से बचें। सुरक्षित आश्रयों में घर कार्यालय, शॉपिंग सेंटर और बंद खिड़कियों वाले हार्ड-टॉप वाहन शामिल हैं। यदि आप आस-पास कोई सुरक्षित आश्रय नहीं होने के कारण बाहर फंस गए हैं, तो तुरंत पहाड़ियों, पहाड़ की चोटियों या चोटियों जैसे ऊंचे क्षेत्रों से दूर हो जाएं। यदि आप किसी खुले क्षेत्र में फंस गए हैं, तो अपने आप को खतरे से दूर करने के लिए शीघ्रता से कार्य करें। आदर्श रूप से, निचले इलाके में एक आश्रय खोजें और सुनिश्चित करें कि चुने गए स्थान में बाढ़ आने की संभावना नहीं है। झुनझुनी के साथ आपकी गर्दन के पीछे खड़े बाल संकेत कर सकते हैं कि बिजली आने वाली है। तालाबों, झीलों और अन्य जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें और उनसे दूर रहें। पेड़ व पहाड़ी चोटियों एवं बिजली का संचालन करने वाली सभी उपयोगिता लाइनों और वस्तुओं से दूर रहें जैसे टेलीफोन, बिजली, धातु की बाड़ी, ओवरहेड तार, रेल-सड़क की पटरियां, पवन चक्कियां, आदि। रबर सोल वाले जूते और कार के टायर बिजली गिरने से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। यदि आप तूफान के दौरान एक समूह में हैं, तो जोखिम कम करने के लिए पर्याप्त दूरी बनाए रखें। पेड़ की लकड़ी या किसी अन्य मलबे को हटा दें जो उड़ सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है।

क्या न करें

स्नान न करें बर्तन न धोएं, या स्थिर या बहते पानी के साथ कोई अन्य संपर्क न करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिजली किसी बिल्डिंग की प्लम्बिंग और धातु के पाइपों से गुजर सकती है। कॉर्डेड फोन व किसी धातु के तार सहित बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें। कॉर्डेड फोन और अन्य बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचें जो बिजली का संचालन कर सकते हैं। हालांकि, तूफान के दौरान ताररहित फोन का उपयोग करना सुरक्षित है। कन्वर्टिबल, मोटरसाइकिल और गोल्फ कार्ट आदि जैसे खुले वाहनों से बचें खुली संरचनाओं/स्थानों जैसे बरामदे खेल के मैदान (जैसे गोल्फ कोर्स, पार्क और खेल के मैदान). तालाब, झील, स्विमिंग पूल और समुद्र तटों से बचें। यात्रा पर क्या करें और क्या न करें बाहरी गतिविधियों से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें। यदि तूफान का पूर्वानुमान या चेतावनी है, तो यात्रा या बाहरी गतिविधियों को स्थगित कर दें।

गर्जना के दौरान, खुले वाहनों जैसे कन्वर्टिबल, मोटरसाइकिल और गोल्फ कार्ट से बचें। पोर्च, बेसबॉल डगआउट और स्पोर्ट्स एरेनास जैसी खुली संरचनाओं से बचना सुनिश्चित करें। और खुली जगहों जैसे गोल्फ कोर्स, पार्क, खेल के मैदान, तालाब, झील, स्विमिंग पूल और समुद्र तटों से दूर रहें। आकाशीय बिजली को आकर्षित करने वाली साइकिल, मोटरसाइकिल या कृषि वाहनों से दूर रहें। अगर नौका विहार या तैराकी कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके जमीन पर उतर जाएं और सुरक्षित स्थान पर शरण लें। तूफान या गर्जना के दौरान, मदद आने तक या तूफान के गुजर जाने तक अपने वाहन में ही रहें (यदि आप धातु को अंदर नहीं छू रहे हैं तो धातु की छत सुरक्षा प्रदान करेगी), खिड़की बंद होनी चाहिए और वाहन को पेड़ों और बिजली की लाइनों से दूर पार्क करना चाहिए। जंगली क्षेत्र (विशेष रूप से वन क्षेत्र) से निकलकर खुले मैदान की ओर जाएँ। बिजली गिरने से जंगल में आग लगने की संभावना होती है।

घर पर या इनडोर हेतु

भले ही बिजली के तूफान के दौरान आपके घरों, कार्यालयों, शॉपिंग सेंटर जैसे आश्रयों को सुरक्षित माना जाता है, फिर भी एक व्यक्ति जोखिम में हो सकता है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं

क्या करें

संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा अपडेट और चेतावनी निर्देशों हेतु स्थानीय मीडिया की निगरानी करते रहें। घर के अंदर रहें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। गरजना के दौरान दरवाजे, खिड़कियां बरामदे और कंक्रीट के फर्श, फायरप्लेस, चूल्हा ( चिमनी). बाथटब, या किसी भी अन्य बिजली के कंडक्टर से दूर रहें। कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम सिस्टम, वॉशर, ड्रायर, स्टोव, या बिजली के आउटलेट से जुड़ी किसी भी चीज जैसे इलेक्ट्रिकल उपकरणों को अनप्लग करें, क्योंकि मुख्य विद्युत आपूर्ति आकाशीय बिजली के तूफान के दौरान विद्युत लहर का संचालन कर सकती है। खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और अपने घर के बाहर वस्तुओं को सुरक्षित करें। (जैसे फर्नीचर, डिब्बे, आदि) सुनिश्चित करें कि बच्चे और पालतू जानवर अंदर रहें।

********Advertisement********



क्या न करें

प्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने मवेशी चराने, मछली पकड़ने और नाव चलाने के लिए बाहर न जाएं। यदि आप वन क्षेत्र में हैं, तो छोटे पेड़ों के नीचे शरण लें। बिजली या टेलीफोन के खंभों या पेड़ों के नीचे शरण न लें। ये बिजली को आकर्षित करते हैं। धातु की वस्तुओं का उपयोग न करें और बाइक, बिजली या टेलीफोन के खंभे, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें। यदि आप एक खुले मैदान / आउटडोर में काम कर रहे हैं और आपके पास सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं है, अपने सिर को टक करके गेंद जैसी स्थिति में झुकें और जमीन से कम से कम संपर्क के साथ अपने कानों पर हाथ रखें और अपने आप को एक छोटा लक्ष्य बनाएं। बिजली चमकने के दौरान कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। लोहे की छड़ वाले छाते का प्रयोग न करें।

आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ितों के लिए प्राथमिक उपचार

बिजली गिरने से पीड़ितों को पेशेवर चिकित्सा की प्रतीक्षा करते समय प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सकती है। यह देखने के लिए जाँचना आवश्यक है कि क्या पीड़ित सांस ले रहा है और उसके दिल की धड़कन चल रही है। नाड़ी की जांच करने के लिए सबसे अच्छी जगह कैरोटीड धमनी है जो आपकी गर्दन पर सीधे आपके जबड़े के नीचे पाई जाती है। यदि पीड़ित सांस नहीं ले रहा है, तो तुरंत मुंह से मुंह में पुनर्जीवन शुरू करें। यदि पीड़ित की नब्ज नहीं धडकती है, तो कार्डियक कंप्रेशन (सीपीआर) भी शुरू करें। जांच किया जाए कि क्या बिजली गिरने से बचे व्यक्ति की हड्डियां टूट गई हैं, जिससे पक्षाघात या रक्तस्राव की बड़ी जटिलताएं हो सकती हैं। पीड़ित और बचाने वाले दोनों व्यक्तियों को लगातार हो रहे बिजली के खतरे से अवगत रहना चाहिए। यदि पीड़ित उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में स्थित है, तो पीड़ित को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाना चाहिए। बिजली की चपेट में आने वाले लोगों को छूने से कोई बिजली का खतरा नहीं होता है और उन्हें सुरक्षित रूप से संभाला जा सकता है। टूटी हुई हड्डियों, सुनने और देखने की हानि की जाँच किया जाना चाहिए। बिजली गिरने के पीड़ित व्यक्ति को जलने, झटके और कभी-कभी कुंद आघात की अलग-अलग डिग्री हो सकती हैं। चोट की जांच करें, यदि आवश्यक हो तो व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएं। हेल्पलाइन नंबर 1078 पर कॉल करें और सटीक स्थान पर पहुंचने के लिए सही दिशा बताएं एवं पीड़ित (पीड़ितों) की स्थिति के बारे में जानकारी देवें। यदि संभव हो तो बिजली से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छ.ग.व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शनिवार 24 जून 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 तक बी.एस.सी. नर्सिंग एवं अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2023 एवं 25 जून 2023 रविवार को प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक पी.ई.टी एवं अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक पी.पी.एच.टी भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित होगा। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 7500 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें शास.पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय बेमेतरा, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा, शास. उ.मा. विद्यालय जेवरी, शास. उ.मा. स्कूल जेवरा, शास. उ.मा. स्कूल कठिया-रांका, शास. उ.मा. स्कूल कारेसरा, शास. उ.मा. स्कूल, बावामोहतरा, इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, शास. पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला, शास. नवीन कॉलेज बेरला, शास. कन्या उ.मा. स्कूल बेरला, शास. बालक उ.मा. स्कूल बेरला, शास. उ.मा. स्कूल सरदा, शास. पं.देवी प्रसाद चौबे कॉलेज साजा, शास. कन्या उ.मा. स्कूल साजा, शास. आदर्श बालक उ.मा. स्कूल साजा एवं समाधान कॉलेज समृद्धि विहार बेमेतरा शामिल है।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें। व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara District ,dated: 23rd june 2023


बेमेतरा : 23/Jun/2023-सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि

🌐 विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सिवाय में नवनिर्मित शीतला मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंवार में आयोजित मां शीतला, महामाया मूर्ति स्थापना एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्यअतिथि रूप शामिल हुये,उन्होंने माता शीतला एवं माता महामाया जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों एवं क्षेत्र के सुख-समृद्धि एवं खुशहाल जीवन की कामना किया एवं 2.50 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से निर्मित शीतला मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया.. ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप मंदिर परिसर में सीमेंटीकरण कार्य हेतु 02 लाख रुपए एवं छत निर्माण कार्य हेतु 01 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा किया..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Jun/2023 -सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि

🌐 देवरबीजा में नवीन महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा हैं छात्र छात्राओ को एडमिशन दिया जा रहा हैं🌐

बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम देवरबीजा में मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप इसी सत्र से नवीन महाविद्यालय में प्रवेश भर्ती प्रारंभ किया गया हैं,महाविद्यालय कि संचालन बाजार रोड़ पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा परिसर में होगा संचालित महाविद्यालय का प्राचार्य आई पी दिनकर को नियुक्त किया गया हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 23/Jun/2023 - सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा ब्लाॅक के ग्राम गंगापुर में रीपा के तहत काष्ठ कला हस्तशिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया🌐

बेमेतरा ब्लाॅक के ग्राम गंगापुर में नवाचार : महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क गांगपुर (ब) में निखार कला विकास संस्थान द्वारा आज दिनांक 22 जून 2023 को काष्ठ कला हस्तशिल्प प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री मिथलेश वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा के द्वारा संपन्न हुआ। रीपा में 30 प्रतिभागियों को काष्ठ कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले ही दिन में प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं द्वारा ॐ, हंस, राजू ( प्रतिभागी के पिता का नाम) आदि उकेरा गया।इस कार्यक्रम में राजा वर्मा सरपंच प्रतिनिधि गांगपुर थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 23/Jun/2023 - सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि

🌐 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का 24 जून को साजा विधान सभा क्षेत्र के कन्हेरा आगमन होगा🌐

साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कन्हेरा में आयोजित मनवा कुर्मी समाज के वार्षिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल जी का दोपहर बाद आगमन होगा,उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जूटी हुई हैं,सभा स्थल से लेकर हेलीपैड निर्माण कार्य में प्रशासनिक अमला जूटी हुई हैं,मुख्यमंत्री जी के आगमन की अभी अधिकृत सूचना जारी नहीं किया गया हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 23/Jun/2023 - सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि

🌐 अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा कंडरका पुलिस की कार्यवाही,आबकारी एक्ट के मामले में 18 पौवा देशी मसाला शराब जप्त। .🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं अति. पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेरला के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 22.06.2023 को पुलिस चौकी कंडरका, थाना बेरला में अवैध शराब बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई है । कुल जप्त शराब 18 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 1,980/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 151/107,116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय बेरला में पेश किया गया।

आरोपी –

1. लेखराम पिता महेत्तर सिन्हा उम्र 54 साल निवासी भिंभौरी, पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में चौंकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, सउनि दिनेश शर्मा, आर.संजय पाटिल, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Jun/2023 - सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि

🌐 प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 25 जून को🌐

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) के परीक्षार्थी के लिए जिला मुख्यालय में शासकीय पो.मै.अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मोहभठ्ठा रोड़ आदर्श बालक स्कूल के पीछे बेमेतरा परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। उक्त परीक्षा 25 जून 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होना है, जिसमें जिले के 78 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनका अनुक्रमांक 3106001 से 3106078 तक है। विद्यार्थी प्रवेश पत्र एकलव्य की वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Admit-Card-Login-Prayas में मोबाइल नम्बर से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है एवं परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने साथ अपना आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


बेमेतरा : 23/Jun/2023

🌐 एसपी ने ली माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संभावित प्रवास को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक 🌐

आज दिनांक 23.06.2023 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जीके संभावित प्रवास को मद्देनजर रखते हुए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लिया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छ0ग0 शासन का बेमेतरा के ग्राम कन्हेरा संभावित प्रवास को लेकर वीवीआईपी ड्यूटी के संबंध में व आसूचना तंत्र मजबूत करने, असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी व जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी, डीएसबी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page