🌐 एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर की पात्र अपात्र सूची जारी🌐
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर के संविदात्मक पद की पूर्ति के लिए अभ्यर्थीयों से 05 अगस्त 2023 की सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे । उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र / अपात्र सूची तैयार की गई है। उक्त सूची में दर्शित अनुसार पात्र / अपात्र आवेदक 26 अगस्त 2023 के सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं | दावा आपत्ति के निर्धारित तिथि के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को दिनांक 3 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे समाधान महाविद्यालय बेरला रोड बेमेतरा में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी तत्संबंध में पात्र पाये गये सभी आवेदकों का प्रवेश पत्र वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर की पात्र अपात्र सूची जारी,दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 26 अगस्त🌐
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर के संविदात्मक पद की पूर्ति के लिए अभ्यर्थीयों से 05 अगस्त 2023 की सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे । उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र / अपात्र सूची तैयार की गई है। उक्त सूची में दर्शित अनुसार पात्र / अपात्र आवेदक 26 अगस्त 2023 के सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं | दावा आपत्ति के निर्धारित तिथि के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को दिनांक 3 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे समाधान महाविद्यालय बेरला रोड बेमेतरा में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी तत्संबंध में पात्र पाये गये सभी आवेदकों का प्रवेश पत्र वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 21 व 22.08.2023 को थाना खम्हरिया, नवागढ, साजा एवं चौकी खण्डसरा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
•
आरोपीगण –
•
*01. राजेश उम्र 36 साल साकिन धरमगढ जिला कबीरधाम।*
•
*02. देवी प्रसाद निषाद उम्र 32 साल साकिन खैरी थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
•
*03. राहूल चेलक उम्र 31 साल साकिन चिखला थाना साजा जिला बेमेतरा।*
•
*04. हरीराम साहू उम्र 50 साल साकिन चमारी पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा।*
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बेमेतरा थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही ।ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना साजा पुलिस के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा जिला बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 335/ 2017, धारा 457,380,34,411 भादवि में फरार चल रहे स्थाई वारंटी दुखेरन पारधी पिता अलखु पारधी उम्र 40 वर्ष साकिन रगरा थाना छुईखदान जिला केसीजी को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 23.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक रामानुज जायसवाल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 आफिस प्यून/चपरासी के पद में संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार 28 अगस्त को🌐
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु आफिस प्यून/चपरासी के रिक्त संविदा पद हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 27 अगस्त 2023 को दोपहर 01:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर, बेमेतरा में लिये जाने का निर्णय लिया गया था। अपरिहार्य कारणों से उक्त साक्षात्कार तिथि में संशोधन करते हुए 28 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे के मध्य साक्षात्कार लिये जाने का निर्णय लिया गया है। आवेदकों को परीक्षा तिथि 28 अगस्त 2023 को प्रातः 9.00 बजे जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में उपस्थित रहना होगा ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 चार विपत्तिग्रस्त परिवार को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर🌐
राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री पी एस एल्मा द्वारा जिले के 04 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4-4 लाख रुपये की मान से 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेमेतरा के ग्राम जमघट तहसील बेरला निवासी गिरजा शंकर निषाद की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन त्रिवेणी निषाद को 4 लाख रुपये, तहसील थानखम्हरिया निवासी जामुत्री की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन सुरेन्द्र कुशवाहा को 4 लाख रुपये, ग्राम भटगांव तहसील देवकर निवासी गोपी पटेल की तालाब में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन राजेन्द्र पटेल को चार लाख रूपये एवं ग्राम देउरगांव तहसील साजा निवासी टिकेन्द्र सोनी की नदी में डुबने से मृत्यु होनेे पर परिजन युवराज सोरी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page