👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में बालक/बालिकाओ/ महिलाओं की सुरक्षा एवं जन चौपाल/समाधान शिविर के माध्यम से गांव एवं स्कुल, कालेजों में छात्र/छात्राओं, आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कडी में *आज दिनांक 23.08.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा में* शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया। साथ ही बताया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अंजान लिंक अथवा बारकोड को स्कैन न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा के डायरेक्टर अविनाश तिवारी, प्रार्चाय डां. अल्का तिवारी, शिक्षक/शिक्षिका दीप्ति साहू, विकाश शर्मा, पुरन साहू, अमृत साहू, इंदरमन, प्रिंस सिंह, अजय चंद्राकर व अन्य /शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 21.08.2023 को पुलिस चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खिसोरा, साल्हेपुर, राखीजोबा के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर पुलिस चौकी देवकर स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर चार जुआडियान पकडे गये। पुलिस चौकी देवकर थाना साजा में जुआ का 03 प्रकरण दर्ज कर 09 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,890/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम खिसोरा तालाब पार, साल्हेपुर तालाबपार, राखीजोबा सामुदायिक भवन के पीछे।

जुआडियान –

01. संतोष साहू उम्र 49 साल साकिन खिसोरा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

02. राजकुमार राव उम्र 68 साल साकिन खिसोरा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. जगराखन साहू उम्र 58 साल खिसोरा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

04. रामाधार निर्मलकर उम्र 48 साल साकिन राखीजोबा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

05. टहल साहू उम्र 47 साल साकिन राखीजोबा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

06. बसंत पाल उम्र 36 साल साकिन राखीजोबा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

07. मनोज गायकवार्ड उम्र 38 साल साकिन सल्हेपुर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

08. धर्मेन्द्र कुर्रे उम्र 30 साल साकिन सल्हेपुर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

09. मनोहर यादव उम्र 34 साल साकिन सल्हेपुर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी.आर. कोसिमा, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक मोहित देवांगन, राजू धीवर, पुरूषोत्तम पटेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 22.08.2023 को थाना बेरला पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम खर्रा का सुरज साहू एवं ग्राम सरदा का शेषनारायण साहू अपने-अपने किराना दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर गांजा की पुडिया बनाकर बिक्री कर रहा है कि सूचना के अधार पर थाना बेरला पुलिस टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपियो के कब्जे से कुल 22 नग पुडिया मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 660 ग्राम कीमती करीबन 6,500/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. सुरज साहू पिता स्वं. शिवकुमार साहू उम्र 30 साल साकिन खर्रा थाना बेरला जिला बेमेतरा।

02. शेष नारायण साहू पिता सीताराम साहू उम्र 30 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कमलेश पाल, सउनि भरत चौधरी, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडेय, प्रमोद बंजारे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आवारा मवेशियों के सड़कों पर घूमने और दुर्घटनाएं को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के पारित आदेश के परिपालन में लावारिस पशुओं की पहचान एवं विस्थापन के संबंध में बीते जुलाई माह को ज़िला कलेक्टरों की वीडियो कन्फ़ेंसिंग लेकर निर्देश दिए थे।

आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने ज़िला कलेक्टरों की वीडियो कन्फ़ेंसिंग लेकर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त से आगामी 3 सितम्बर तक चिह्नांकित की गयी सड़कों पर घूमने वाले पशुओं पर विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जाये। उन्होंने ज़िला कलेक्टरों से सुझाव के साथ सवाल किए और उसका निदान के बारे में पूछा। मुख्य सचिव ने बारी-बारी से ज़िला कलेक्टरों से जानकारी ली ।

ज़िला बेमेतरा की बारी पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जानकारी देते हुए मुख्य सचिव को बताया कि जिले मे पशु के कारण होने वाले दुर्घटनाजन्य सड़को को चिन्हांकन कर किया गया है । जिसमे नगर पंचायत बेरला क्षेत्रांतर्गत मिनीमाता चौक, साजा बाई पास रोड, तीन बत्ती चौक एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन दुकान के सामने वाली जगह शामिल है । इसके अलावा नगर पंचायत बेरला क्षेत्रांतर्गत पांच कैचमेंट एरिया का चिंन्हाकन किया गया है । गोपालकों जिनके मवेशी सड़कों पर घूम रहे है,उन पर जुर्माना की कार्रवाई के साथ समझाइस भी दी जा रही। कलेक्टर ने पालतू मवेशियों एवं आवारा पशु कि संख्या की जानकारी से अवगत कराया। चिह्नांकित जगह पर या मुख्य मार्ग में घूमते मवेशियों को गोशाला,कांजीहाउस और गौठानों में रखा गया है। उनके चारा-पानी आदि की व्यवस्था है। ऐसी गौठानों की मैपिंग जा रही है । जिले में पशुओं को हटाने के लिए ज़िले के नगरीय निकाय द्वारा व्यवस्था कर ली गई है और घुमन्तु पशुओं को सड़क से हटाने के लिए समिति का व सदस्यों दल गठन किया गया हैं । कलेक्टर ने बताया कि समाचार पत्र तथा मूनादी के माध्यम पशु मालिकों को पशुओं के उचित रख.रखाव की व्यवस्था किये जाने हेतु समझाईस तथा पशुओं को आवारा छोडे जाने पर जुर्माना की चेतावनी दी गई है। आम जनता एवं मीडिया द्वारा चिन्हाकित सड़को पर पशुओं के आने संबंधित शिकायत मिलने परए शिकायत रजिस्टर बनाया गया है व निदान 1100 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाता है। पशु अतिचार पर निगरानी के लिए शासकीय कर्मचारियों की ड्युटी तथा पशु मालिकों के उपर अर्थदण्ड आरापित करने की कार्यवाही की जाती है। वर्तमान त्रैमास में पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना की जानकारी निरंक है। गौठान में रखे हुए पशुओं की देख.रेख हेतु मानवबल एवं खान.पान हेतु शासन स्तर से अनुदान राशि की व्यवस्था किये जाने पर प्रभावित ढंग से कार्यवाही की जा सकती है।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, उप संचालक,पशु चिकित्सा सेवा सहित ज़िले के सभी नगरपालिका अधिकारी,सीईओ जनपद, मोजूद थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार.दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीक़े मिलने लगा है । इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन एक नगरपालिका बेमेतरा और साजा पहले ही को मिल गयी है। जिससे ज़िले के स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहेए साथ ही यहां से दवाईंयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा जा रहे।

आज नवागढ़ विकासखंड के लिए राहत भरा है। उन्हें भी एक अलग से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट मिल गयी ।संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शहर की स्लम बस्ती में पीड़ितों के उपचार एवं विभिन्न स्वास्थ जाँच के लिए रवाना किया।

संसदीय सचिव श्री बंजारे ने कहा कि पहले साजा ब्लॉक की मोबाइल मेडिकल यूनिट से नवागढ़ और थान खमरिया में माह में 8- 8 शिविर आयोजित किए जाते थे। अब नवागढ़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध होने से स्वास्थ्य शिविर की संख्या में इज़ाफ़ा होगा। अब यहाँ की स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांचए उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीक़े मिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही ।

उन्होंने कहा इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर ज़िले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डाक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्टए मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांचए उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।

बतादें कि राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की थी। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ए श्री टीण्आरण् चौहानए नगर पालिका अधिकारी ए श्री मुकेश तिवारीए विनय शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीध् कर्मचारियों के उपस्थिति थे । ज़िले में पिछले महा तक लगभग 740 कैम्प लगा कर 73565 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 20808 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 62389 मरीज़ों को मुफ़्त दवा का वितरण किया गया है। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खूनए मल-मूत्र ए थूक, टीबीए थायराइडए मलेरिया, टाईफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा.ने आज बुधवार को नांदघाट तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में लोक सेवा केन्द्र की सेवाएं, तहसीलदार न्यायालय के राजस्व के प्रकरण, कानूनगो शाखा का जांच किया । कलेक्टर ने तहसीलदार को राजस्व के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही नांदघाट के नक्शा बटांकन व राजस्व रिकार्ड कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने कार्यालय के कोर्ट रूम, रीडर शाखा, भुइयां शाखा, नाजरात शाखा मालजमादार कक्ष का निरीक्षण कर संधारित पंजियों का अवलोकन किया एवं सभी पंजियों के पृष्ठ में क्रमांक अंकित कर अधिकारी से सत्यापन कराने के निर्देश दिए। कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका में सेवा अवधि की प्रविष्टि व सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। कैश बुक सहित ऋण पुस्तिका स्टॉक एवं वितरण पंजी में उचित रीति से प्रविष्टि समय पर करने कहा। निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणो की सूची का अवलोकन किया। उन्होंने 2 से 5 वर्ष तक लंबित विवादित प्रकरणो की नस्ती का रैंडम अवलोकन किया और शीघ्र निराकरण हेतु जरूरी निर्देश दिए। इसके पश्चात वासील बाकी नवीस शाखा में वर्गीकरण पंजी, सी2 एवं सी 4 पंजी अर्थदण्ड पंजी, उपकर पंजी आदि का अवलोकन कर प्रविष्टि अद्यतन करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आरबीसी 6 -4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृति हेतु खात्मा रिपोर्ट को गैर जरूरी बताते हुए बिना खात्मा रिपोर्ट के भी प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश यादव, आर आई और पटवारी उपस्थित थे |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 23rd August


बेमेतरा : 23/Aug/2023

🌐 चंद्रयान 3 के सफलता पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा🌐

चंद्रयान 3 के सफलता पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण क्षण हैं चंद्रयान 3 द्वारा सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग करने पर इसरो के सभी वैज्ञानिकों व देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में देश ने एक बार फिर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Aug/2023

🌐 एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर की पात्र अपात्र सूची जारी🌐

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर के संविदात्मक पद की पूर्ति के लिए अभ्यर्थीयों से 05 अगस्त 2023 की सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे । उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र / अपात्र सूची तैयार की गई है। उक्त सूची में दर्शित अनुसार पात्र / अपात्र आवेदक 26 अगस्त 2023 के सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं | दावा आपत्ति के निर्धारित तिथि के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को दिनांक 3 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे समाधान महाविद्यालय बेरला रोड बेमेतरा में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी तत्संबंध में पात्र पाये गये सभी आवेदकों का प्रवेश पत्र वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Aug/2023

🌐 एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर की पात्र अपात्र सूची जारी,दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 26 अगस्त🌐

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु ऑफिस असिस्टेट एवं रिसेप्सनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर के संविदात्मक पद की पूर्ति के लिए अभ्यर्थीयों से 05 अगस्त 2023 की सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे । उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र / अपात्र सूची तैयार की गई है। उक्त सूची में दर्शित अनुसार पात्र / अपात्र आवेदक 26 अगस्त 2023 के सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं | दावा आपत्ति के निर्धारित तिथि के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को दिनांक 3 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे समाधान महाविद्यालय बेरला रोड बेमेतरा में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी तत्संबंध में पात्र पाये गये सभी आवेदकों का प्रवेश पत्र वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 21 व 22.08.2023 को थाना खम्हरिया, नवागढ, साजा एवं चौकी खण्डसरा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। •

आरोपीगण – •

*01. राजेश उम्र 36 साल साकिन धरमगढ जिला कबीरधाम।* •

*02. देवी प्रसाद निषाद उम्र 32 साल साकिन खैरी थाना नवागढ जिला बेमेतरा।* •

*03. राहूल चेलक उम्र 31 साल साकिन चिखला थाना साजा जिला बेमेतरा।* •

*04. हरीराम साहू उम्र 50 साल साकिन चमारी पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा।*

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही ।ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना साजा पुलिस के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा जिला बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 335/ 2017, धारा 457,380,34,411 भादवि में फरार चल रहे स्थाई वारंटी दुखेरन पारधी पिता अलखु पारधी उम्र 40 वर्ष साकिन रगरा थाना छुईखदान जिला केसीजी को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 23.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक रामानुज जायसवाल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Aug/2023

🌐 आफिस प्यून/चपरासी के पद में संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार 28 अगस्त को🌐

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु आफिस प्यून/चपरासी के रिक्त संविदा पद हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 27 अगस्त 2023 को दोपहर 01:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर, बेमेतरा में लिये जाने का निर्णय लिया गया था। अपरिहार्य कारणों से उक्त साक्षात्कार तिथि में संशोधन करते हुए 28 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे के मध्य साक्षात्कार लिये जाने का निर्णय लिया गया है। आवेदकों को परीक्षा तिथि 28 अगस्त 2023 को प्रातः 9.00 बजे जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में उपस्थित रहना होगा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Aug/2023

🌐 चार विपत्तिग्रस्त परिवार को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर🌐

राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री पी एस एल्मा द्वारा जिले के 04 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4-4 लाख रुपये की मान से 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेमेतरा के ग्राम जमघट तहसील बेरला निवासी गिरजा शंकर निषाद की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन त्रिवेणी निषाद को 4 लाख रुपये, तहसील थानखम्हरिया निवासी जामुत्री की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन सुरेन्द्र कुशवाहा को 4 लाख रुपये, ग्राम भटगांव तहसील देवकर निवासी गोपी पटेल की तालाब में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन राजेन्द्र पटेल को चार लाख रूपये एवं ग्राम देउरगांव तहसील साजा निवासी टिकेन्द्र सोनी की नदी में डुबने से मृत्यु होनेे पर परिजन युवराज सोरी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page