👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पांचवी वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री एल्मा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बेमेतरा में आज कार्यशाला का आयोजन आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर किया गया कार्यशाला में हितग्राहियों और आमजन को योजना की विस्तृत जानकारी के साथ मोबाईल एप्प से हितग्राही स्वतः ही कार्ड कैसे बना सकते हैं उसका विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया व आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता हैं।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बिमारियो हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है | इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है। इस अवसर पर डॉ जी एल टंडन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर चुरेन्द्र सिविल सर्जन, लता बंजारे जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार साहू जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्वाति यदु अस्पताल सलाहकार, जिला चिकित्सालय से समस्त विशेषज्ञ व चिकित्सक, कर्मचारीगण व मितानीन प्रशिक्षक उपस्थित थे |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 21.09.2023 को प्रार्थी करण ध्रुव पिता सुखदेव ध्रुव साकिन मल्दा थाना नांदघाट ने रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2022 के करीब 09.30 बजे रात्रि में मृतक गवेन्द्र यादव को आरोपीगण अपने साथ अपने घर लेकर गये थे उसके बाद सुबह मृतक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिला, जिस पर मर्ग सदर धारा 174 जाफौ. का मर्ग कायम कर जांच पर लिया गया, मर्ग जांच पर पाया गया कि आरोपीगण द्वारा एक राय होकर मृतक को फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने व एवं साक्ष्य छुपाने के लिये अपने बाडी किनारे फेंक देने से अपराध क्रमांक 250/ 2023, धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, के द्वारा थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी रामदयाल साहू एवं नोहर साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि मृतक गवेन्द्र यादव आरोपीगण के परिजनों को परेशान करते थे जिसकी जानकारी होने पर आवेश में आकर योजना बनाकर दिनांक घटना समय को मृतक को अपने घर, कोठा में ले जाकर नांगर जोता के नायालोन रस्सी को मृतक गवेन्द्र यादव के गले में डालकर फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने एवं साक्ष्य छुपाने के लिये लाश को अपने बाडी किनारे फेंक देना स्वीकार किया।

आरोपीगण 1. रामदयाल साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 50 साल साकिन मल्दा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, 2. नोहर साहू पिता बलदाउ साहू उम्र 23 साकिन मल्दा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 23.09.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक प्रताप यादव, रूपेन्द्र वर्मा, सुरेश साहू, नुरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वामी आत्मानंद स्कूलों की सफलता को देखते हुए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप अब आगामी 25 सितंबर से स्वामी आत्मानंद कोचिंग की भी शुरुआत हो जाएगी ।जिसमें विषय विशेषज्ञ प्री मेडिकल और प्री इंजीनियरिंग की ऑनलाइन कोचिंग देंगे । सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के अध्ययनरत छात्रों को छत्तीसगढ़ सरकार जेईईए नीट के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग में 60% या उस से अधिक के साथ दसवीं उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा साथ ही अभ्यर्थी को शासकीय विद्यालयों में 12वीं का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए जीव विज्ञान तथा गणित संकाय के विद्यार्थी ही इसके लिए पात्र माने जाएंगे । ज़िले के हर विकासखंड से 50 -50 छात्र की संख्या भी निर्धारित की गई है और उससे अधिक संख्या में आवेदन आने पर मेरिट क्रम के हिसाब से छात्रों को मौका मिलेगा इसमें छात्रों को विषय विशेषज्ञों की ओर से गाइडेंस दी जाएगी। साथ ही छात्रों की पूरी तरह से तैयारी कराई जाएगी । कि वे जेईई और नीट की परीक्षा निकाल सकें और अच्छे कॉलेजों में दाखिला ले सकें।

इसी को लेकर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज यहां ज़िला शिक्षा कार्यालय में स्वामी आत्मानंद कोचिंग की शुरुआत के संबंध में ज़िला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित स्टाफ, चयनित कोचिंग सेंटर शालाओं के प्रचार्य, बी.एम.ओ., बीआरसी एवं गणित,जीव विज्ञान, भौतिक रसायन विषय के विशेषज्ञ व्याख्याताओं की बैठक ली। उन्होंने सभी ज़रूरी व्यवस्था के निर्देश दिए ।

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कहा कि राज्य सरकार आगामी 25 सितंबर से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ होगा। बैठक में इसे लेकर विचार.विमर्श हुआ। कलेक्टर ने कहा कि विकासखंड मुख्यालयों में बीआरसीसी सेंटर या नजदीकी हायर सेकेंडेरी स्कूलों में क्लासेस संचालित की जाए। उन्होंने कहा कि कोचिंग की तैयारी के लिए सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर एल्मा ने विकास खण्डवार कोचिंग केन्द्रों का चयन एवं नोडल अधिकािरयों का नामांकित किया। जिसमें विकासखंड बेमेतरा में यह योजना शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में संचालित होगा। इस केन्द्र की नोडल अधिकारी प्राचार्य श्रीमती कविता बाजपेयी होंगी। विकासखंड बेरला में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला केन्द्र होगाए जिसके नोडल अधिकारी प्राचार्य एस.पी.कोशले होंगे। वही विकासखंड नवागढ़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोचिंग संचालित होगाए जिसके नोडल अधिकारी सिलोचन साहू व्याख्याता होंगे ।इसी प्रकार विकासखंड.साजा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा में इस योजना का संचालन किया जाएगा। इस केन्द्र के नोडल अधिकारी मनीष वर्मा व्याख्याता सह प्राचार्य सेजेस साजा होंगे।

ज़िले में वर्तमान में स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का संचालन आफलाईन किया जाएगा । जिसके लिए शाम 04.30 बजे से 06.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। हर केन्द्रों में 50 विद्यार्थी नीट की तैयारी के लिए तथा 50 विद्यार्थी प्री.इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए चयनित किए जायेंगे।बैठक में कलेक्टर ने इस योजना को निर्धारित तिथि आगामी 25 सितंबर से प्रारंभ करने के लिए बैठक व्यवस्थाए विद्यार्थियों का चयन, विषय विशेषज्ञों का चयन एवं समय सारणी के निर्धारण का दायित्व नोडल अधिकारियों को सौंपा गया है। कोचिंग के लिए चयनित सभी शालाएं आई.सी.टी. लैब एवं इंटरनेट सुविधायुक्त है। कोचिंग के दरम्यान इन डिजिटल सेवाओं को भी उपयोग में लाया जाएगा। कोंचिंग केन्द्रों में प्रबंधकीय व्यवस्था की देखरेख के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा में पदस्थ सुनील तिवारी,सहायक सांख्यिकीय अधिकारी को एवं तकनीकी सहायता के लिए श्री खिरामन वर्मा,एम.आई.एस. प्रशासक को नियुक्त किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की सिलसिले में कृषि उपज मंडी परिसर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की दृष्टि से आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए लोकनिर्माण विभाग एवं कृषि उपज मंडी सचिव को निर्देशित किया है।

कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी परिसर से ही विधानसभा निर्वाचन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य इसी परिसर में होती है। इसलिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण तैयारी शीघ्रता से पूरा करे। विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल समाग्री का वितरण,मतदान दल की रवानगी, दोनो विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांगरूम, मतगणना रूम, एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर का मॉनिटरिंग कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी का मॉनिटरिंग कक्ष, सीसीटीवी रूम, सुरक्षा अधिकारियों का कक्ष एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा जवानों के ठहरने की पूरी व्यवस्था इसी नवीन कृषि उपज मंडी परिसर किया जाता है। कलेक्टर ने विधानसभावार मतपेटी वितरण एवं मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 23rd September 2023