👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज तीसरे दिन जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही दो अभ्यर्थियों श्री रविंद्र चौबे क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा और आशीष छाबड़ा क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा दोनों प्रत्याशियों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से नामांकन पात्र दाखिल किए।

21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले दिन 21 अक्टूबर 9 अभ्यर्थियों ने नामांकित फार्म क्रय किए थे । आज सोमवार 23 अक्टूबर को 18 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदे इस प्रकार अब तक कुल 27 फार्म तीनो विधानसभा के लिए बिके । उनमें से आज 23 अक्टूबर (सोमवार) को दो अभ्यर्थियों श्री रविंद्र चौबे क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा और आशीष छाबड़ा क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा दोनों प्रत्याशियों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर को नामांकन पत्र दाखिल किए।

आज नामांकन खरीदने वाले प्रत्याशियों में क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा से 5 प्रत्याशियों श्री ईश्वर साहू भा.ज.पा., श्री निखलेश कुमार साहू, श्री मंशाराम घृतलहरे, श्री श्याम लाल साहू और अशोक जैन ने आम आदमी पार्टी से नामांकन फार्म खरीदे वही श्री राजेन्द्र पटेल ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से नामांकन लिया। क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे इनमें सर्वश्री दरबत सिंह वर्मा,अजय तिवारी, श्रीमती तीलबाई साहू, प्रमोद कुमार साहू, प्रसून शुक्ला, गिरधारी लाला देवांगन है।

इसी प्रकार क्रमांक 70 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेयी ने बहुजन समाज पार्टी से, श्री सनद कुमार मारकण्डेय ने सर्वधर्म पार्टी से, गुरू रूद्रकुमार ने इंडियन नेशनल क्रांग्रेस से, भारती गर्धव ने राष्ट्रवादी पार्टी से श्री ईश्वर दास चौसर्रे ने आम आदमी पार्टी, श्री दयालदास बघेल ने भाजपा और श्री अंजोर दास धृतलहरे ने आम आदमी पार्टी से नामांकन फार्म खरीदी । उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बेमेतरा जिले में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिये प्रत्याशी 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को को होगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 20.10.2023 को प्रार्थीया मुन्नी बाई उम्र 52 साल साकिन बहेरा थाना बेरला जिला बेमेतरा द्वारा खेत में आ रहे नहर पानी को क्यो बांध दिये हो कहने पर आरोपी श्याम सुंदर टण्डन द्वारा तेरे बाप का पानी है बोलते हुए हाथ में रखे घातक धारदार नुकिला हसिया से हत्या करने की नियत से प्रार्थीया के चेहरा आंख के नीचे, सिर, गर्दन के पीछे, दोनो हाथ, पीठ में जानलेवा गंभीर हमला कर चोट पहुचाने कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना बेरला में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थीया जो वर्तमान में रायपुर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती है।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी श्याम सुंदर टण्डन पिता प्रभु टण्डन उम्र 61 साल साकिन बहेरा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 22.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि राजेन्द्र कश्यप, आरक्षक बिरेन्द्र साहू, तुकाराम निषाद एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 22.10.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी भारत यादव पिता कौशल यादव उम्र 23 साल साकिन भोईनाभाठा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 18 पौवा अंग्रेजी शराब (3,240ml), किमती 2,160/- रूपये व बिक्री रकम 210/- रूपये कुल जुमला 2,370/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 22.10.2023 को थाना खम्हरिया, नवागढ, बेरला में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 04 प्रकरण में 04 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी क्रम में दिनांक 22.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना नवागढ 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नांदघाट 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना साजा 10 चालान में 10 व्यक्ति, थाना बेरला 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना परपोडी 12 चालान में 12 व्यक्ति, चौकी देवकर 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 81 चालान में 81 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 81 प्रकरण में कुल 31,100 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 22.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 13 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 03 प्रकरण में 05 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 18 प्रकरण में 29 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन कार्य में नियोजित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारी-कर्मचारी राजधानी रायपुर के 4 तथा राज्य के बाहर 2 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन कार्य में आदेशित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

शासकीय अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध ना होने की स्थिति में अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर अस्पतालों को भी चिन्हांकित किया गया है। राज्य के भीतर राजधानी रायपुर स्थित श्री बालाजी अस्पताल मोवा, श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर तथा एनएचएमएमआई अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार राज्य के बाहर हैदराबाद स्थित केयर हॉस्पिटल तथा विशाखापट्टनम के अपोलो अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टाफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध ना होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में डॉ. खेेमराज सोनवानी, उप संचालक, राज्य नोडल एजेंसी (मो. नंबर 98278-72102, 0771-4026201) के साथ समन्वय कर कार्य संपादित किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 23rd October 2023


बेमेतरा : 23/Oct/2023

🌐 आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र दाखिल किया🌐

आज आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत के रुप में दूसरी बार जिला अपने समर्थको के साथ कार्यालय पहूँच कर नामांकन पत्र दाखिल किया गया.यहाँ उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस कमेटी में भी छाबड़ा ने नामांकन भरा था और कमेटी ने सिर्फ आशीष छाबड़ा का नाम केंद्र को भेजा था

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Oct/2023

🌐 एसडीओपी बेमेतरा ने ली जिला बेमेतरा के लॉज/हॉटल संचालको की बैठक।🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा (एसडीओपी) मनोज तिर्की के द्वारा जिला बेमेतरा के लॉज/हॉटल संचालको की बैठक सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में लिया गया। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं आदर्श आचार सहिता व सुरक्षा मानको के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। लॉज/हॉटल में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की आईडी कार्ड लेकर ही रोकने, प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज व्यक्तियों और उनका आईडी की सूची पुलिस थाना/चौकी में देने, यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने एवं पुलिस का यथा संभव सहयोग करने और जहां पर से लॉज/हॉटल में प्रवेश करते है वहा पर सीसी कैमरा लगाने, ताकि बाहर से आने-जाने वाले लोगो पर नजर रखी जा सके। इस दौरान सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल व अन्य स्टाफ एवं जिला बेमेतरा के लॉज/हॉटल संचालकगण उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 23/Oct/2023

🌐 रविन्द्र चौबे ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया🌐

बेमेतरा- आज रविन्द्र चौबे ने अपने परंपरागत सीट साजा विधान सभा क्षेत्र से नौवीं बार नामांकन दाखिल करने अपने समर्थको के साथ जिला कार्यालय बेमेतरा पंहुच कर नामांकन पत्र दाखिल किया गया,उनके साथ बंशी पटेल,संतोष वर्मा,जितेंद्र उपाध्याय,अशोक बिंदल,गौतम जैन,मनोज जायसवाल,संतोष पटेल,मनहरण सिन्हा,कांग्रेस कार्यकर्तागण शामिल हुए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page