👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मान.श्री.आशीष छाबड़ा जी विधायक-बेमेतरा,श्री.सुमन गोस्वामी जी शहर कांग्रेस-अध्यक्ष,ने भेट मुलाक़ात व बूथ बैठक किया गया जिसमे समस्त वार्ड वासीयों ने अपने विधायक से भेट मुलाक़ात मे बताया कि प्रदेश सरकार किन-किन विभिन्न योजनाओ का लाभ ले रहे हैं साथ हि अपनी छोटी बड़ी समस्या से भी अवगत करवाया

विधायक जी ने वार्ड वासियो से कहा के वो हर संभव मदद करेंगे और सरकार कि हर योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलवायेगे और छोटी बड़ी परेशानी मे वो सबके साथ खड़े हैं वार्डवासी उनके परिवार का हिस्सा हैं साथ ही नवीन राशन कार्ड,आवास योजना,पेंशन,मतदाता सूची मे नाम जोड़ने आदि का फॉर्म जमा लिया गया व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया

श्री सुमन गोस्वामी जी ने कांग्रेस कि विचारधारा से वार्ड वासियो को अवगत करवाया और बताया कि कांग्रेस के लोग हि सही मायने मे आम जनता के हित मे हमेशा से कार्य करते आ रहे हैं जिसके फल स्वरूप विधायक जी और मुख्यमंत्री सहित समस्त मंत्रिगण जनकल्याणकरी योजनाओ से प्रदेश वासियो को लाभान्वित करवा रहे हैं उक्त अवसर पर अ.हाजी सैय्यद रज्जाक अली जी-जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग-बेमेतरा,वाहिद रवानी जी पूर्व पार्षद सैय्यद कौसर अली जी मुस्लिम समाज अध्यक्ष, गणेश माहेश्वरी, मन्नू बनाफर,संतोष साहू, रामु देवांगन, अशपाक कुरैशी आदि उपस्तिथ रहे |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग को ज़िला कार्यालय के अधिकारियो-.कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष से वर्चुअली देखा। सफल लैंडिंग के बाद सभी ने तालियाँ बजाकर कर ख़ुशी का इज़हार किया और इसरो के वैज्ञानिकों जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने अधिकृत व्हाट्सअप ग्रुप में संदेश के ज़रिये अधिकारियों.माँ-कर्मचारियों से आग्रह किया था कि कि आज शाम 6 बजे(;23.08.2023) जब भारत अंतरिक्ष इतिहास में अपना सबसे बड़ा हस्ताक्षर कर रहा होगाए., तब हम सभी उस पल के साक्षी बने और खुद के भारतीय होने पर गर्व करें। बच्चों को भी दिखाएँ। इसी लिए आज ज़िला अधिकारी और कर्मचारी वर्चुअल जुड़े और साक्षी बने ।

चंद्रयान-3 के लैंडिंग की शुरुआत 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। चंद्रयान.3 की साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के साथ भारत चांद के साउथ पोल पर यान उतारने वाला पहला देश बन गया है, जबकि चांद के किसी भी हिस्से में सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा विकासखंड के गौठान ग्राम आनंदगांव अंतर्गत जय सतनात महिला स्व सहायता समूह ने गोधन न्याय योजना के जरिए वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट उत्पादन व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अब तक रुपये 4 लाख 19 हजार 493 की आमदनी की। समूह के द्वारा अब तक कुल 1776 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन एवं 1697 क्विंटल खाद का विक्रय किया जा चुका है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बंजारे ने बताया कि उन्हे जिला प्रशासन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं खेती बाड़ी आदि का प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। उन्होने यह भी बताया कि उनकी समूह में 12 महिला सदस्य हैं जो अपनी घरेलू काम-काज निपटाकर गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही स्थानीय बाजारु मांग अनुसार विभिन्न घरेलू रसोई में उपयोग किए जाने वाले मसाले आदि भी बनाते हैं। इससे समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी हो जाती है।

समूह की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बंजारे ने बताया कि प्राप्त लाभांश राशि का उपयोग समूह की गतिविधि एवं सदस्यों में वितरण कर घरेलू आर्थिक उपयोग हेतु करते हैं। सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बंजारे ने आय से जमीन एवं एक सदस्य ने दो पहिया वाहन खरीदा। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि गोधन न्याय योजना मे जुडने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति में काफी ज्यादा सुधार आया है। इसके साथ ग्रामीण महिलाएं अपने बल पर अतिरिक्त आय प्राप्त कर पारिवारिक आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर रही है। आज कि स्थिति में ग्रामीण स्तर पर शासन की हर भावी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके प्रति कार्य करने एवं अपनी बातों को ग्रामीण जनसमुदाय में स्पष्ट रूप से रख पाने में सक्षम हो गयी है। ये सिर्फ गोधन न्याय योजना में जुड़ने से उनकी मनोबल बढ़ने के साथ सशक्त भी हुई है।

श्रीमती लक्ष्मी बंजारे ने बताया कि हमारे गौठान से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट का उपयोग कृषि विभाग के कई योजनाओं जैसे फसल प्रदर्शन में किया जा रहा है एवं सहकारी समिति के माध्यम से क्षेत्र के अन्य किसानों को इसका वितरण एवं विक्रय किया जा रहा है। जिससे कृषक इसके महत्व को समझ रहे हैं साथ ही जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे है। महिला कृषक समूह के माध्यम से भविष्य में हर तरह की नई तकनीकी का उपयोग कर जैविक खेती को बढावा देने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं उसका उपयोग हेतु अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ राज्य के गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक योजना है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनस्तर को सुधारने, गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों को समृद्धि प्राप्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धरोहर (गोधन) के उपयोग को प्रोत्साहित करना है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 08 सितंबर 2023 तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पूरे बेमेतरा जिले में मनाया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टंडन एवं सिविल सर्जन डॉ. संतराम चुरेन्द्र ने बताया कि हमारी आंखे हमारे मरने के बाद भी किसी के काम आ सकती है। मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके शरीर के एक ही अंग काम आ सकता है, वो है नेत्र। नेत्रदान मृत्यु के बाद ही किया जाता है। नेत्रदान के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह अपने जीते जी घोषणा पत्र भरा हो। नेत्रदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है, किन्तु रेबीज, एड्स, टिटेनेस, हेपेटाइटिस, सर्पदंश, लेप्रोसी, जहर, सिफलिस, डूबकर या जलकर, ऑख का कैंसर, फॉसी लगााकर, ब्लड कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक एवं संक्रामक बीमारी व्यक्ति नेत्रदान के लिए उपयुक्त नही रहती।

यदि किसी की आंख के कॉर्निया की सफेदी कॉर्नियल ओपेसिटी के कारण दृष्टिहीनता है तो उसकी कॉनिया बदलने से वह व्यक्ति अंधेपन से छुटकारा पा सकता है और नेत्रदान करने वाला व्यक्ति मरने के बाद भी इस व्यक्ति की आंख से दुनिया देख सकता है। ऑख के कॉनिया में सफेदी आंखो के संक्रमण, चोट लगने, विटामिन ए की कमी, कुपोषण, कॉनियल डिस्ट्रॉफी और कुछ जन्मजात कारणो से होती है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की आंख में घाव हो जाए व उसकी पुतली कमजोर हो जाए तो उसकी आंखो की संरचना खराब होने से बचाने के लिए भी पुतली बदलने का ऑपरेशन किया जाना है जो कि एक आपातकालीन स्थिति है। नेत्रदान संबंधी प्रक्रिया कोविड-19 से बचाव शासन के समस्त दिशा-निर्देर्शो का पालन करके किया जाना है। नेत्रदान के लिए मृत व्यक्ति के वारिस से लिखित सहमति लेने के बाद ही प्रशिक्षित अधिकारी के द्वारा मृत्यु के 06 घंटे के भीतर नेत्र गोलक को निकाला जाता है। मृत्यु के बाद मृतक की आंखे बंद कर देनी चाहिए, पंखा भी बंद देना चाहिए। गर्मी का समय हो तो पलकों के ऊपर गीला कपड़ा या रूई रख दें। यदि बर्फ हो तो कपड़े/रूई के ऊपर रख दें।

एक व्यक्ति के नेत्रदान से 2 दृष्टिहीन पुनः दुनिया देख सकते है। जिला चिकित्सालय बेमेतरा में माह के चतुर्थ शुक्रवार को रायपुर से रेटिना रोग विशेषज्ञ द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा में अपनी सेवायें देगें। डायबिटिज एवं ब्लड प्रेसर के मरीज अपना रेटिना परीक्षण का लाभ उठावे तथा रेटिना से संबंधित बिमारी से बचें। इस माह दिनांक 25 अगस्त 2023 को समय प्रातः 09.00 से दोपहर 01.00 बजे तक जिला चिकित्सालय बेमेतरा में आकर अपना रेटिना की जांच करा सकते है। नेत्रदान के लिए श्री विजय देंवागन सहायक नेत्रदान अधिकारी 9926776556 से संपर्क किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम के संबंध में दिनांक 24 अगस्त 2023 को जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक रखा गया है | सभी से अपील है कि इस पुनीत कार्य के लिए आगे आए और लोगों को नेत्रदान हेतु प्रेरित करेेेेंगे ताकि नेत्रहीन लोगों के जीवन में रोशनी लाई जा सकें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 24 अगस्त 2023- बेमेतरा ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

ज़िले के बेरला विकासखंड के ग्राम आनंदगांव में तहसीलदार सहायक रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सरिता मढ़रिया द्वारा पहली बार बनी नववधु मतदाताओं का सम्मान किया मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी गांव-गांव आयोजित किया जा रहे हैं। आनंदगांव के नये बने युवा मतदाता जो 18 वर्ष पूर्ण कर पहली बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे उन्हें भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । हायर सेकेंडरी के छात्र- छात्राओं ने साइकिल रैली निकली लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जा रही है। में साइकिल रैली निकाली। जिसमें तहसीलदार सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। वही शासकीय महाविद्यालय बेरला के छात्रों नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक कर रहे है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वीप कार्यक्रम के विकासखंड रिसोर्स पर्सन,विकेश यादव, बीईओ जयप्रकाश कर्मकार, सहायक शिक्षा अधिकारी अवधेश,ऊईके, बीएलओ,सुपरवाइजर, स्कूल स्टाफ साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


-राज्य और केन्द्र सरकार स्वरोजगार के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है जिससे ऐसे युवा जो अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। ऐसी योजना में अंत्यावसायी विभाग अन्तर्गत संचालित स्माल बिजनेस योजना के तहत जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मुरता निवासी रामकुमार मेहर ने 2 लाख रुपये का ऋण लेकर घर पर ही वेल्डिंग की दुकान खोली। जिससे उनकी आमदनी अच्छी होने लगी है। इस योजना से लाभांवित होकर वे अपने और अपने परिवार का पहले से अच्छा भरण-पोषण कर रहे है। उन्होने बताया कि पहले उन्हे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने के कारण उन्हे कोई रोजगार नहीं मिल रहा था।

श्री रामकुमार ने बताया कि एक दिन वे नवागढ़ के जनपद कार्यालय रोजगार के लिए ऋण एवं अन्य आर्थिक मदद की जानकारी लेने गए, तो कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि जिला अंत्यावसायी कार्यालय में कई तरह की योजनाएं स्वरोजगार के संचालित की जाती है। वहां संपर्क कर अपने व्यवसाय के लिए ऋण हेतु आवेदन दे सकते हैं। उन्होने बिना देरी किए अंत्यावसायी अधिकारी से संपर्क किया और उनके बताए अनुसार वेल्डिंग दुकान के लिए ऋण हेतु आवेदन दिया। अधिकारी द्वारा आवेदन के साथ लगाए गए दस्तावेजों का परीक्षण कर मुझे 2 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया। इस राशि से मैने अपने घर में एक छोटी सी वेल्डिंग की दुकान खोली। कुछ दिनों बाद मेरी दुकान अच्छी चलने लगी, जिससे मुझे आय हो रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं कर्मचारियों को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों/गुड सैमेंरिटन/प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एक जुट करने व शासन एवं पुलिस की योजनाओं का प्रचार - प्रसार करने हेतु "प्रहरी" व्हाटसाप ग्रुप तैयार किया गया है।

इसी कडी में आज दिनांक 24.08.2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा सोशल मीडिया मानिटरिंग एवं "प्रहरी" ग्रुप के थाना/चौकी के नामांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लिया गया। जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता और पुलिस के मध्य दुरी खत्म करने के लिए "प्रहरी" ग्रुप बनाया गया है इस ग्रुप के माध्यम से थाना क्षेत्रों के प्रमुख, वरिष्ठजन एवं अमजन को जोडा गया है। जिसमें घटना के संबंध में जानकारी एवं सायबर जागरूकता से संबंधित जानकारी इस ग्रुप के माध्यम से आमजन तक पहुचाया जाना है। इस संबंध में सभी थाना/चौकी क्षेत्रों के "प्रहरी" ग्रुप के संचालको की बैठक लिया गया। जिन्हे "प्रहरी" ग्रुप में अधिक से अधिक लोगो को जोडने हेतु कहा गया एवं "प्रहरी" व्हाटसाप ग्रुप में जुडे लोगो का पुलिस के साथ बेहतर तालमेंल एवं समन्वय बनाने के उद्देश्य से "प्रहरी" ग्रुप में रोजाना सायबर जागरूकता से संबंधित संदेश ग्रुप के माध्यम से आम जनता तक भेजने निर्देशित किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शांति भंग करने वाले प्रसारित सूचनाओं का संकलन एवं सतत निगरानी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के ग्रन्थालय के पास नवीन बाजार के पास जनसंपर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। यह आज से 25 अगस्त तक चलेगी। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह भरोसेमंद और सराहनीय है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया गया गया है। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के साथ उन्हें सक्षम बनाना भी बताया गया है।युवा शक्ति को भी बखूबी बताया गया है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा पिछले पौने पांच साल में हासिल की गई उपलब्धियों की भी जानकारी मिल रही है। स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं।  छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया हैए वह भरोसेमंद और सराहनीय है। 

छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए मनोज निवासी साजा और उनके साथ आये मित्र ने कहा कि राज्य सरकार की राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूरों को सात हजार रूपये वार्षिक दी जाने वाली योजना और की जानकारी काफी अच्छी लगी। राज्य के गरीब मजदूरों को दी जा रही आर्थिक सहायता योजना सराहनीय है। बेरोज़गारी भत्ता शिक्षित बेरोज़गारों जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके परिवार के के लिए बहुत राहत मिली है।
 बेमेतरा के छात्र श्री राघव और रमेश बंजारे ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना की प्रशंसा की। बड़ी स्क्रीन (एलईडी) के ज़रिए राज्य शासन की चल रही सॉफ़्ट स्टोरी और स्पॉट फ़िल्म से योजनाओं को सरलता से समझ रहे है। 
लोगों को प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं  की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चिित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे।  

प्रदर्शनी में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जागरूकता के अभाव में तमाम लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित वृहद जानकारी होगी। ज़िला मुख्यालय में आज से लगायी गयी प्रदर्शनी अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रचार सामग्री भी निशुल्क वितरित की जा रही है।

इसी प्रकार एलडीए वैन ज़िले के सभी ब्लॉकों की तक़रीबन 118 ग्राम पंचायतों,हॉट बाज़ार में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रही है। इस वैन के साथ निरू शुल्क प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है। वेन में कुछ लोग साथ है, जो गरीब के अशिक्षित तबके को भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है । यह वैन गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी मदद कर रही है। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर वर्गो के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनायें संचालित कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वैन और छायाचित्र प्रदर्शनी से प्रारंभ किया गया है। यह प्रदर्शनी पहले माह मई में ज़िले के विकासखंडों में लगायी गयी थी। यह प्रदर्शनी का दूसरा चरण है ।जो ज़िला मुख्यालय में लगायी गयी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 24th August 2023

बेमेतरा : 24/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन कराने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही🌐

। -------------------------------- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 23 व 22.08.2023 को थाना नांदघाट एवं चौकी देवरबीजा में आम जगह पर शराब सेवन कराने वाले का कुल 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. ओमप्रकाश टंडन उम्र 40 साल साकिन अकलतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।

02. ओमप्रकाश देशलहरे उम्र 30 साल साकिन देवरबजा, चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 24/Aug/2023

🌐 उत्कृष्ट कार्य के लिये बीएलओ श्रीमती मंजु यदु होंगी सम्मानित🌐

बेमेतरा 24 अगस्त2023/-. कल शुक्रवार 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के हर संभाग से एक-एक उत्कृ़ष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्‍मानित किया जाएगा। दुर्ग संभाग से बेमेतरा ज़िले की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 26 कृषि उपज मंडी की बीएलओ श्रीमती मंजु यदु को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्कृ़ष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के नाम मांगे गए थे।वर्तमान में जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान, मतदाता जागरूकता और नये मतदाताओं को जोड़ने कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में श्रीमती यदु ने उत्कृ़ष्ट कार्य किया। बीएलओ श्रीमती मंजु यदु कल शुक्रवार को राजधानी रायपुर में सम्मानित किया जाएगा। उनके चयन पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा नेबधाई और शुभकामनाएँ दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page