👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खरीफ सीजन में समय पर खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में जिला प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा मोरध्वज डड़सेना के निर्देशा 23 एवं 24 अगस्त 2023 को नवागढ़ ब्लॉक में संचालित विभिन्न कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान सतगुरू कृषि केंद्र रनबोड़ ब्लॉक नवागढ़ में अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा रिती तिवारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवागढ़ आर.के.चतुर्वेदी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी मांडले बीटीएम रूपेश पटेल की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त कृषि केंद्र में पाया गया कि संबंधित केंद्र के द्वारा बिना वैध लाइसेंस के उर्वरक एवं कीटनाशकों का अघोषित गोदाम में भंडारण कर विक्रय किया जा रहा है, जो कि कीटनाशी अधिनियम 1968 व 1971 तथा उर्वरक नियंत्रण (आदेश) 1985 के विभिन्न प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद कीटनाशक को जब्त कर दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया गया है तथा उक्त केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तत्पश्चात कार्यवाही की अगली कड़ी में ग्राम - मुरकुटा में संचालित मेनस कृषि केंद्र , वैष्णव कृषि केंद्र , विक्रम कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जहां बिना वैद्य प्रिंसिपल सर्टिफीकेट के कीटनाशकों का विक्रय एवं स्टॉक मे असमानता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

साथ ही निरीक्षण के दौरान बिल , स्टॉक एवम् अन्य अभिलेख संधारण में अनियमितता पाए जाने पर सोनी कृषि केंद्र संबलपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 24.08.2023 को एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना एवं अन्य स्टाफ, पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम हसदा में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया।

साथ ही मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

इस दौरान डीएसपी बेरला तेजराम पटेल एवं पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना व अन्य स्टाफ एवं ग्राम हसदा के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा का शुभारंभ किया गया। जनता के लिए समर्पित व पशुओं का निःशल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित MVU (Mobile Veterinary Unit) वाहनों का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, पशुधन विकास विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के कर कमलों से गत दिवस हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

इसी तारतम्य में जिला बेमेतरा के लिए 5 MVU वाहन प्राप्त हुए है जिसे गत दिवस नवागढ़ विधायक सह संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया | जिनमें विकासखण्ड बेमेतरा, नवागढ़ बेरला के लिए एक-एक व साजा विकासखण्ड के लिए दो MVU वाहन स्वीकृत हैं व कार्य संपादन प्रारंभ हो चुका है। MVU वाहन के साथ एक पशु चिकित्सक एक पैरावेट एवं एक ड्राईवर कम अटेंडेंट तीन सदस्यी टीम प्रातः 08:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक कार्य संपादन करेंगे। 21 अगस्त 2023 से आज तक की स्थिति मे 2389 पशुओं का उपचार और औषधी वितरण किया जा चुका है व निरंतर सेवायें जारी है। MVU वाहन प्रतिदिवस 2 गौठानों में पहुँचकर पशु पालकों को पशु चिकित्सा व अन्य सेवायें प्रदान की जा रही है। इकाई के माध्यम से उपचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं प्रचार प्रसार, कृत्रिम गर्भाधान, - बधियाकरण आदि सेवायें दी जा रही है।

पशुधन से जुड़ी जानकारी व उपचार सुविधाएँ सुगमता के साथ पशु पालकों तक पहुँचाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 (समय प्रातः 08:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक) जारी किया गया है। उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करने पर पशु पालन एवं चिकित्सा संबंधी निदान मार्गदर्शन प्रदाय किया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना के चलते किसान अब धान के बदले दूसरी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित हो रहे है, कुछ समय पहले तक छत्तीसगढ़ के किसान धान की फसल के अलावा दूसरी फसलों के बारे में सोचते भी नहीं थे। यह योजना किसानों के लिए शासन की महत्वकांक्षा योजना में से एक है | इसी क्रम मे हम बात कर रहे हैं बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम पंचायत पतोरा निवासी श्री एन कुमार साहू की | एन कुमार बताते हैं की इनके द्वारा कुल 2.06 हेक्टेयर जमीन में कृषि का कार्य किया जाता है। योजना से पूर्व कृषक द्वारा केवल धान की खेती की जाती थी। परंतु शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू होने के पश्चात् कृषक के द्वारा 1.60 हेक्टेयर में पपीता एवं सब्जी तथा केवल 0.42 हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है

धान की खेती से अन्य फसलों की खेती हेतु प्रोत्साहन राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्राप्त हुआ। कृषक को कुल 69000 रूपये शासन के द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्राप्त हुआ है। कृषक बताते हैं की धान के अलावा दूसरी फसल अपनाने से उनकी आय में वृद्धि हुई हैं एवं फसल चक्र होने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में भी वृद्धि हुई है। साथ ही साथ खेती की वैज्ञानिक विधियों को किसानों के द्वारा अपनाया जा रहा है। जिससे कृषक के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में सुधार हुआ है। कृषक के द्वारा शासन को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की छत्तीसगढ़ में किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना सफल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनाक 25.08.2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना दाढी का द्वतीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। एसडीओपी तिर्की द्वारा किट निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। तथा थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत का निकाल करने, आपरेशन ईगल अभियान के तहत लंबित स्थाई एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने व साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी तथा यातायात के नियमो के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने और समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 से शिकायत प्राप्त होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी दाढी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि दिलीप टिकरिहा, ,प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, एसडीओपी बेमेतरा रीडर प्र. आर. महेन्द्र शर्मा, आर. पुकेश्वर दिल्लीवार, थाना स्टाफ आरक्षक बालमुकुंद सिंह, राजेश कुर्रे, लालचंद भारती, ओंकार निर्मलकर, संजय चंद्राकर, ऋतुराज सिंह, चंद्रकुमार पटेल, छन्नू टंडन, अशरफी खान एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*बेमेतरा 25 अगस्त 2023:-* राज्य शासन द्वारा प्रदेश सहित जिले में अनेक जन कल्याणकारी और लाभार्थी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं और उसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले और उसे सभी योजनाओं की जानकारी भी हो, इसके लिए जिले में कलाजत्था के माध्यम से गांवों मे प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय भाषा में लोगों को समझाया और बताया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के नविन मार्केट में कलाजत्था एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। आज शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ प्रदर्शनी में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई ।

छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह भरोसेमंद और सराहनीय है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया गया गया है। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के साथ उन्हें सक्षम बनाना भी बताया गया है। युवा शक्ति को भी बखूबी बताया गया है। ।

प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा पिछले पौने पांच साल में हासिल की गई उपलब्धियों की भी जानकारी मिल रही है। स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है वह भरोसेमंद और सराहनीय है। प्रदर्शनी देखने आये आस -पास के लोगो ने कहा कि राज्य शासन द्वारा चलाया जा रहा जनकल्याणकारी योजनाए लोगो के लिए लाभप्रद है । बेरोज़गारी भत्ता शिक्षित बेरोज़गारों जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके परिवार के के लिए बहुत राहत मिली है। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना की प्रशंसा की। बड़ी स्क्रीन (एलईडी) के ज़रिए राज्य शासन की चल रही सॉफ़्ट स्टोरी और स्पॉट फ़िल्म से योजनाओं को सरलता से समझ रहे है। लोगों को प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे। ।

फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर, मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार समाग्री का निःशुल्क वितरण किया गया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, राम वन गमन पथ, राजीव गांधी न्याय योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्ना जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी गयी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 25th August 2023

बेमेतरा : 25/Aug/2023

🌐 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 06 पौवा देशी मसाला शराब जप्त 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 23.08.2023 को चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 06 पौवा देशी मसाला शराब, किमती 660/- रूपये, बिक्री रकम 220/- रूपये कुल जुमला 880/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम खंगारपाट

आरोपी –

01. मनोज कुर्रे उम्र 35 साल साकिन खंगारपाट पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 25/Aug/2023

🌐 थाना दाढी, खम्हरिया एवं नांदघाट पुलिस की कार्यवाही। शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

--------------------------------------- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 24.08.2023 को थाना दाढी, खम्हरिया एवं नांदघाट में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. रामाधार सिन्हा उम्र 60 साल साकिन दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा

02. रामेश्वर उम्र 55 साल साकिन करमु थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा

03. विक्रम जोशी उम्र 45 साल साकिन मुर्रा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Aug/2023

🌐 कार्यशाला का आयोजन कर कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के संबंध में दी गई जानकारी🌐

सुनील नामदेव, बेमेतरा जिला :-छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में निर्णय अरलिनों फर्नाडिश वि. स्टेट ऑफ गोवा में दिये गये महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के संबंध में कार्यशाला जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला न्यायालय स्थापना के विशाखा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो द्वारा न्यायालयीन कर्मचारीगण को अरलिनों फर्नाडिश वि. स्टेट ऑफ गोवा के निर्णय के आलोक में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न के संबंध में जानकारी देते हुये कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीड़न संबंधी निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उक्त अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो, श्रीमती तनुश्री गबेल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page