👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 4,140/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।

आबकारी एक्ट के दो प्रकरण में 24 पौवा देशी मसाला/प्लेन शराब जप्त।

आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 06 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 59 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।

59 प्रकरण में कुल 17,700/- रूपये समन शुल्क।

माईनर एक्ट के तहत 30 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

-----------------------------------

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 23.09.2023 को थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 14 खम्हरिया में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना खम्हरिया पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडे गया। थाना खम्हरिया में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी शेखअली ऊर्फ बललू पिता शेख इस्माइल खान उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 4,140/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

दिनांक 23.09.2023 को थाना बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी राजेश वर्मा ‍पिता लखन वर्मा उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 05 सिंघौरी थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 17 पौवा देशी प्लेन शराब (3060ml), किमती 1360/- रूपये, बिक्री रकम 600/- रूपये, कुल जुमला 1960/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

दिनांक 23.09.2023 को थाना साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी कुशल बारले पिता तारण बारले उम्र 40 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 07 पौवा देशी मसाला/ प्लेन शराब (1,260ml), किमती 650/- रूपये, बिक्री रकम 300/- रूपये, कुल जुमला 950/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 23.09.2023 को थाना बेमेतरा, दाढी एवं चंदनू में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 05 प्रकरण में 05 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी प्रकार दिनांक 23.09.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 07 चालान में 07 व्यक्ति, थाना नवागढ 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नांदघाट 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना दाढी 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना साजा 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना परपोडी 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी कंडरका 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 05 चालान में 05 व्यक्ति,कुल 59 चालान में 59 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 59 प्रकरण में कुल 17,700 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 23.09.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 08 प्रकरण में 08 व्यक्ति, थाना नवागढ 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 05 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति,के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 27 प्रकरण में 30 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 24 सितंबर 2023 -/ ज़िले के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे है । अभियान के अंतर्गत अब बेमेतरा जिले के 688 गांव के 1,51,344 परिवारों में और ग्रामीण क्षेत्र के आसपास मजरों, टोलो आदि मिलाकर कुल 1,77,440 परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसमें अब तक 1,20,538 परिवारों को आंशिक तौर पर पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है। वहीं भारत सरकार के द्वारा जिले के 20 गांव को शतप्रतिशत पानी की पूर्ति का सर्टिफिकेट दिया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के घर-घर में नल कनेक्शन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.आर. धनंजय ने बताया कि जिलेे के 1219 स्कूलों और 988 आगंनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई हो रही है, वहीं 103 गांव में आंशिक तौर पर पानी की सप्लाई प्रारंभ हो गयी है। वहां के ग्रामीण परिवार को अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता।गांव में मिशन के तहत पानी की टंकियाँ निर्मित की गयी है।

जल जीवन मिशन महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ख़ास कर महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है। वही इस मिशन के माध्यम से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है। ज़िले की ग्रामीण महिलाओं समय सुर श्रम की भी बचत हुई है।पहले वह घर से दूर दूसरे जल स्रोतों से पीने का और घरेलू कामकाज के लिए पानी लाती थी ।जिसमें अधिक श्रम,ऊर्जा के साथ समय भी लगता था ।किंतु इस मिशन से अब उनके घर -आंगन में नल लगने से बड़ी राहत मिली है ।उनकी मुस्कुराहट इस बात की गवाह है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में सरकार द्वारा जल जीवन मिशन स्कीम (ग्रामीण) के तहत साल 2024 तक घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग बजट का प्रावधान किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 105 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया।

जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम सारंगपुर निवासी उत्तम कुमार देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा वार्ड नं. 12 सिघौरी निवासी भागीरथी रजक ने वृध्दा पेंशन योजना लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम ग्राम जेवरा व ग्राम रांका के समस्त किसानों ने करही जलाशय से किसानो की फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बैजी निवासी सादबाई ने ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया । ग्राम परसदा निवासी हरीश कुमार ने वर्ष 2018-19 की फसल बीमा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम मोहलई के समस्त ग्रामवासीे ने को वर्ष 2022-23 में रबी फसल की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह आर्थिक सहायता दिलाने तहसील थानखम्हरिया ग्राम टिपनी निवासी देवी प्रसाद दुबे, तहसील बेरला ग्राम हरदी के समस्त ग्रामवासी 11 के.वी. जर्जर पोल बस्ती अंदर से बाहर विस्थापन के संबंध में श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 25th September 2023


बेमेतरा : 25/Sep/2023

🌐 जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 1,200/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत आज दिनांक 25.09.2023 को थाना साजा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 13 कोदवा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना साजा पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडे गया। थाना साजा में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी गोपाल बंजारे पिता स्वं. देवाली बंजारे उम्र 32 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1,200/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Sep/2023

🌐 परपोडी एवं साजा स्टाफ द्वारा ग्राम गाडाडीह व अमलीडीह में जन चौपाल एवं समाधान शिविर का किया गया आयोजन। 🌐

नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को किया गया जागरूक।

--------------------

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 24.09.2023 को थाना परपोडी एवं साजा स्टाफ, थाना परपोडी व साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गाडाडीह व अमलीडीह में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। इस दौरान ग्राम गाडाडीह व अमलीडीह के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 25/Sep/2023

🌐 ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के नियुक्त सेक्टर अधिकारी 🌐

अपने-अपने मतदान केंद्र रूट चार्ट का भ्रमण कर रिपोर्ट देंगे कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने दिए निर्देश

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023- के लिए नियुक्त ज़िले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68- साजा,69 बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ के सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर अन्तर्गत अनुसार मतदान केन्द्र रूट चार्ट अनुसार पहुंच मार्ग (सड़क) की स्थिति एवं मतदान केन्द्र भवन में उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं यथा विद्युत, पानी, छाया, शौचालय की व्यवस्था (महिला एवं पुरूष), रैम्प, फर्नीचर एवं भवन की स्थिति का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे । इसके लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा आगामी 3 अक्तूबर की निर्धारित की है। ताकि समय रहते कमियों में सुधार किया जा सके।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए सेक्टर अधिकारियों को पत्र लिखा है ।पत्र में निर्देशित किया कि रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से आपको सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र एवं रूट चार्ट का फोल्डर प्रदाय किया गया है। जिसके अनुसार मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग (सड़क) का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा ले कर रिपोर्ट देंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Sep/2023

🌐 अपर कलेक्टर वाजपेयी ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण🌐

आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जरूरी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम मे आज अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी ने जिले के मतदान केंद्र बेरलकला, कण्डरका, भालेसर, पिरदा एवं हसदा का निरीक्षण किया । साथ ही शाला भवन में चल रहे निर्माण कार्य, शिक्षण कार्य , मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित एजेंसी को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया । उन्होंने मतदान केंद्रों में की गई व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण के समय संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को मतदान एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों में शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा, शेड एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वसा, तहसीलदार मनोज गुप्ता सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे....

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Sep/2023

🌐 ज़िला न्यायालय में खुला प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ🌐

बेमेतरा जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक का आज जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. टंडन, सिविल सर्जन, डॉ. एस. आर. चुरेंद्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश, अधिवक्तागण कर्मचारी उक्त अवसर पर श्रीमती निलीमा सिंह बघेल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री पंकज सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), श्री उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे । जिला एवं सत्र न्यायाधीश शास्त्री ने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आज प्राथमिक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया गया है। जहां न्यायालय के अधिवक्तागण, ऑफिस स्टॉफ, न्यायालय कामकाज व पेशी में आने वाले पक्षकारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधा प्राथमिकी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। सीएमएचओ डॉ, जी.एल. टंडन, ने बताया कि यह प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा (इमरजेंसी मेडिकल) स्वास्थ्य सुविधाएं न्यायालय परिसर में दी जाएगी। वही अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे ने इसका स्वागत करते हुए माननीय उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय का धन्यवाद किया हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 25/Sep/2023

🌐 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व्यय प्रशिक्षण 27 को🌐

बेमेतरा 24 सितंबर 2023/- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व्यय अंतर्गत गठित दलों की बैठक सह प्रशिक्षण इस महीने की 27 तारीख़ को पूर्वाह्न 11.00 बजे संयुक्त, जिला कार्यालय बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष, में आयोजित किया गया है । जिसमें सहायक व्यय प्रेक्षक वि.स.-68 साजा, 69 बेमेतरा, 70 नवागढ़, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल तथा लेखा टीम के सभी सदस्य को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा : 25/Sep/2023

🌐 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्राम किरकी का किया गया सम्मान🌐

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को आज सोमवार 25 सितम्बर को ग्राम परसदा सकरी बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आवास न्याय योजना कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम किरकी को स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गांव के सरपंच केवल सिंह वर्मा एवं सचिव रोशन कुमार साहू को स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर श्रीमती पद्मनी भोई साहू ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला बेमेतरा के समन्वयकगण उपस्थि थे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्राम पंचायत किरकी के सरपंच एवं सचिव को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page