👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए स्पेशल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 09.10.2023 से 23.10.2023 तक स्पेशल पेट्रोलिंग टीम द्वारा की गई कार्यवाही। जिसमे दिनांक 14.10.2023 को थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी प्यारे लाल कुर्रे उम्र 65 साल साकिन तिलई हाल चंडीभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 72 पौवा देशी मशाला शराब (12960ml), किमती 7,920/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। दिनांक 20.10.2023 को स्पेशल टीम द्वारा सुरेश पटेल से डीजे साउण्ड किमती 50,000/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। दिनांक 14.10.2023 को पंजूयल खयालदास छत्तनानी तिल्दा जिला रायपुर से चादर, कंबल, बेडशीट, साल, पर्दा एक वेगानार कार कुल कीमती 185852/- रूपये को जप्त किया गया। दिनांक 17.10.2023 को बेमेतरा कवर्धा मार्ग बेतर उमरिया पर आई 10 वाहन क्रमांक CG 04 NX 9501में जांच के दौरान 83 हजार रूपये नगद जप्त किया गया है। वाहन चालक प्रांजल शर्मा, वाहन चालक के अलावा अवधेश कुमार शर्मा बैठे हुए थे। उनसे ही उक्त रकम नगद जप्त किया गया। दिनांक 20.10.2023 को थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो 1. भोला प्रसाद मिश्रा उम्र 31 साल 2. मोतीलाल साहू उम्र 24 साल साकिनान नयापारा करमसेन थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 221 पौवा अंग्रेजी शराब (39780ml), किमती 26,520/- रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीजी 22 W 5939 कीमती 50,000/- रूपये, कुल जुमला 76,520/- रूपये को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

तथा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल दर्ज प्रकरण की संख्या 58, जप्त मात्रा 107.26 लीटर, देशी/विदेशी शराब, कुल कीमती 65975/- रूपये है। नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कुल दर्ज प्रकरण की संख्या 02, जप्त मात्रा 05 किलो 919 ग्राम, कुल कीमती 1,18,000/- रूपये है। मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 963 प्रकरण में कुल 3,31,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया। ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत फरार स्थायी 18 एवं गिरफ्तारी 45, कुल 63 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। माईनर एक्ट के तहत धारा 109, जा.फौ. के तहत 01 प्रकरण, धारा 110 जा.फौ. के तहत 37 प्रकरण जिसमें 09 प्रकरण में बाउंड ओवर की कार्यवाही, धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 255 प्रकरण जिसमें 68 प्रकरण में बाउंड ओवर की कार्यवाही, धारा 145 जा.फौ. के तहत 01 प्रकरण, धारा 151 जा.फौ. के तहत 25 प्रकरण जिसमें 13 प्रकरण में बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है। कुल 319 प्रकरण जिसमें 90 प्रकरण में बाउंड ओवर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज पांचवे दिन 25 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही दो अभ्यर्थियों श्री रविंद्र चौबे क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा और आशीष छाबड़ा क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा दोनों प्रत्याशियों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से नामांकन का एक-एक फ़ार्म सेट नामांकन पात्र दाखिल किए। क्रमांक 70 नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री गुरु रुद्रकुमार ने नामांकन पत्र जामा किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद थे। वही नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के से उम्मीदवार श्री दयालदास बघेल ने भी आज नामांकन पत्र जमा किया।

आज सोमवार नामांकन के पाँचवे दिन कुल 6 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा से 2 नामांकन श्री चंद्रकुमार गेंड्रे और श्री दीपक रात्रे ने लिए। नवागढ़ से 3 प्रत्याशियों श्री भरतलाल पाटले, श्री जितेन्द्र कुमार लहरे और भगवती सिवारे ने लिए। बेमेतरा विधानसभा के लिए एक नामांकन की बिक्री हुई जो श्री भुवनेश्वर गन ने ख़रीदा । इस प्रकार कुल जिले की तीनों विधानसभा के लिए अब तक 33 फार्म बिके है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वर्तमान में आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, आदर्श चुनाव आचार संहिता का सुचारू रूप से पालन किये जाने हेतु बेमेतरा पुलिस समस्त सोशल मीडिया ग्रुप्स के एडमिन व सदस्यों से यह अपील करती है कि व्हॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्वीटर (एक्स), यू-ट्यूब पर कोई ऐसा पोस्ट न करे जो विवादित / भ्रामक / असत्य / साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वाला/दो पक्षो में विवाद बढ़ाने वाला/किसी धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला हो जिससे लोक प्रशांति भंग होने की संभावना हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौ kiद्योगिकी अधिनियम के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जावेगी।

यदि किसी भी व्हॉट्सएप ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा कोई ऐसा पोस्ट किया जाता है जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़नी संभावित हो तो संबंधित ग्रुप के एडमिन का यह कर्तव्य है कि वह ऐसे विवादित पोस्ट को ग्रुप से तत्काल डिलिट करे और विवादित पोस्ट करने वाले सदस्य को ग्रुप से हटाये साथ ही ऐसे विवादित पोस्ट करने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष बेमेतरा के मोबाईल नम्बर 9479192013, समाधान सेल बेमेतरा के मोबाईल नम्बर 9479257558 अथवा संबंधित थाना प्रभारी को अनिवार्य रूप से सूचित करे। यदि ग्रुप एडमिन के द्वारा उक्त जिम्मेदारी नही निभायी जाती है तो उक्त विवादित पोस्ट के संबंध ग्रुप एडमिन की जवाबदारी तय करते हुये उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 24.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेमेतरा 10 चालान में 10 व्यक्ति, थाना नवागढ 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना नांदघाट 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी मारो 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 26 चालान में 26 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 26 प्रकरण में कुल 12,900 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 24.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना दाढी 06 प्रकरण में 06 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना नवागढ 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 20 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है।

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए फार्म हाऊस/फैक्ट्री/कंपनी एवं अन्य जगहो पर श्रमिको/मजदुर रूके हुये है उनकी जानकारी फार्म हाऊस/फैक्ट्री/कंपनी एवं अन्य जगहो के संचालको व संबंधित ठेकेदारो, जाबदेही व्यक्तियों को भेजने हेतु आनलाईन लिंक फार्म जारी किया गया।

जिसका आनलाईन लिंक https://rb.gy/eniag यह है। उक्त लिंक को खोलने पर दिये गये आवश्यक जानकारी को भरकर भेजने से सीधे जिला सायबर सेल बेमेतरा में जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशाअनुरूप जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए आने वालो एवं होटल एवं लांज में रूकने वालो की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए आने वालो की जानकारी उक्त आनलाईन लिंक फार्म के माध्यम से ही कार्य करने निर्देश दिये गये।

तथा आनलाईन लिंक फार्म https://rb.gy/u82mw जारी किया गया है। जिसमें होटल/लॉज में बाहर से आकर रूकने वाले आगंतुको की जानकारी होटल/लॉज के संचालको को जानकारी प्रदाय करने जारी किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी एस.एल्मा ने जिले के निर्वाचन कार्य के लिए 27 शासकीय / अशासकीय भवनों को आगामी 10 नवम्बर से 18 नवंबर 2023 तक के लिए अधिग्रहित किया है। इनमें बेमेतरा के पाँच भवन टाउन हॉल 2. बेमेतरा माहेश्वरी भवन 3. लाइवलीहुड कॉलेज बालक छात्रावास चोरभट्ठी 4. जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कोबिया (ट्रेनिंग सेंटर) और 5. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया है।

  इसी प्रकार नवागढ़ के विकासखंड के 11 शासकीय / अशासकीय भवनों को अधिग्रहित किया उनमें शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास,टॉउन हॉल वार्ड नंबर 14, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ वार्ड नंबर 12, ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल है। प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नांदघाट, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास ग्राम कुरा (नोदघाट), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनु, बालक शासकीय हाई स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दाढी, सांस्कृतिक भवन धौराभाठा नगर पंचायत परपोड़ी, स्व ठाकुर महराज सिंह महाविघालय खम्हरिया और महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डसरा है।  वही साजा ब्लॉक से अम्बेडकर भवन नगर पंचायत देवकर, अम्बेडकर भवन साजा वार्ड नंबर, नगर पंचायत साजा, महाराणा प्रताप भवन नगर पंचायत साजा वार्ड नंबर, भाठापारा बाजार चौक के पास, नगर भवन साजा वार्ड नंबर 13, सामुदायिक भवन साजा है। बेरला के वार्ड नंबर 13, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला, सामुदायिक भवन नगर पंचायत बेरला वार्ड क्रमांक 15,प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेरला, देवरबीजा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, नगर पंचायत मारो सांस्कृतिक भवन मारो और विप्र भवन नगर पंचायत मारो शामिल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 25th October 2023


बेमेतरा : 25/Oct/2023

🌐 बेमेतरा से भाजपा ने दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया🌐

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र से दीपेश साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया हैं, भाजपा में टिकट को लेकर लगाये जा रहे कयासो को धारा साही करते हुए, कुर्मी समाज और ब्राह्मण को दरकिनार करते हुए साहू समाज को टिकट देकर बड़ा दांव खेला हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 25/Oct/2023

🌐 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा में आम सभा को संबोधित किया,तीनो प्रत्याशी के साथ नामांकन रैली में शामिल हुए🌐

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले के कांग्रेस के अधिकृत तीनो प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने जिला कार्यालय पहूँच कर नामांकन दाखिला में शामिल हुए,तत्पश्चात बेसिक स्कूल मैदान में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित मंची कार्यक्रम में शामिल होकर आम सभा को संबोधित किया,कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, तीनो प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री खुली जीप में सवार होकर नामांकन रैली शामिल हुए रैली आशीष छाबड़ा के निवास गई,फिर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना हो गए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page