🌐 बेमेतरा के वार्ड न. 6 में पार्षद उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला🌐
बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड 6 में पार्षद के उपचुनाव के आज शाम प्रचार-प्रसार थम गया हैं भाजपा कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पूरा ताकत लगा दिया हैं कल सुबह मतदान होना हैं प्रशासन के द्वारा चुनाव की पुरी तैयारी कर ली हैं मतदान दल मतदान केन्द्र पर पहुंच चुकी हैं,प्रत्याशी घर-घर जा कर वोट मांग रहे हैं विधायक आशीष छाबड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष मतदान करने की अपील कर रहे हैं
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही - जुआ एक्ट के मामले में नगदी 7,000/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त... 🌐
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 25.06.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 06 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला कुल नगदी रकम 7,000 रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं।
घटना स्थल – आम जगह वार्ड नंबर 13 सिधौरी बेमेतरा ।
जुआडियान –
01. मुन्ना श्रीवास उम्र 52 वर्षे साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।
02. नरेश देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 12 सिधौरी।
03. सागर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।
04. कौशल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।
05. छबिराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।
06. नारायण वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं 14 सिधौरी।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, हेमंत साहू ,रविन्द्र तिवारी, आर. राहुल यादव, मुकेश माहिरे, मनीष मिश्रा एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 अनु.जा. के बेरोजगारों को मिलेगा निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण, 03 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन🌐
जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त यूवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिट रिसर्च, (आईडीटीआर) के माध्यम टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण, आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रायपुर के प्रशिक्षण केन्द्रों में निःशुल्क आयोजित किए जाएंगे। साथ ही आवास व भोजना की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बेमेतरा संयुक्त जिला कार्यालय के द्वितीय तल कक्ष क्रमांक 82 में अपना आवेदन पत्र 03 जुलाई सायं 5.30 तक जमा कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 CG Job Opportunity : जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के रिक्त पदों में की गई वृद्धि🌐
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना हेतु शीघ्रलेखक (अंग्रेजी), शीघ्रलेखक (हिन्दी), सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक, सेल अमीन आदेशिका लेखक, जूनियर नायब नाजिर, साक्ष्य लेखक, सहायक सांख्यिकी लिपिक, प्रतिलिपिकार) भृत्य/फर्राश/दफ्तरी कम फर्राश के पद हेतु पूर्व में जारी तथा सूचना पत्र के माध्यम से आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों (चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर) के पद की सीधी भर्ती हेतु जारी रिक्त पदों में संशोधन कर वर्गवार संशोधित तालिका जारी किया जा रहा हैं। पूर्व में जारी शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) शीघ्रलेखक (हिन्दी). सहायक ग्रेड-3, भृत्य/फर्राश/दपतरी कम फर्राश आकस्मिकता निधि ( चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर) के रिक्त पदों हेतु भर्ती संबंधी शेष सभी शर्तें/निर्देश यथावत् रहेगा तथा उक्त पद हेतु दिनांक 01.04.2022 से दिनांक 30.04.2022 के मध्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर वर्गवार रिक्त पदों की संशोधित सूची अनुसार सीधी भर्ती संबंधी कार्यवाही पूर्ण की जावेगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 उप निर्वाचन हेतु मतदान के दिन अवकाश🌐
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के उप निर्वाचन 2023 हेतु 27.06.2023 (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के उप निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले के संबंधित उन निर्वाचन क्षेत्रों में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं संस्थान अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों/संस्थानों में कार्यरत उन श्रमिक/कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम तथा द्वितीय पाली में श्रमिकों को मतदान के लिए मतदान समाप्ति के पूर्व दो-दो घण्टे का अवकाश दिये जाये एवं जो कारखाने की निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जाये। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर निर्देश दी गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page