detail news only from bemetara ,dated: 26th June 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार 26 जून को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए आम नागरिकों, ग्रामीणों, महिलाओं, वृद्धजनों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनचौपाल में 40 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री एल्मा ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभव आवेदकों के समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

आज जनचौपाल में ग्राम पंचायत मानिकपुर के सरपंच ने कलेक्टर श्री एल्मा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि गांव के मीडिल स्कूल में 300 विद्यार्थी हैं। इन सभी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 3 शिक्षक ही हैं जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या को देखते हुए सरपंच ने स्कूल में और शिक्षक की व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिया ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी न आए। ग्राम पंचायत परसबोड़ निवासी बलराम गोयल ने बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।ग्राम आंदू निवासी विजय सिंह निर्मल ने धान की बोनस का पहला किश्त नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम भेड़नी निवासी मेहतरु राम देवांगन ने शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पंचायत पतोरा के ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यों में हो रहे गड़बड़ी की जांच कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिए। तहसील बेरला के ग्राम सिंघौरी निवासी आजन बाई ने अपने पति के मृत्यु पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्वयं के नाम पर दिलाए जाने हेतु आवेदन दिया।

इसी तरह ग्राम पदमी निवसी बसंता ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उचित मूल्य की दुकान में मेरा फिंगर मैच नहीं होने के कारण मुझे राशन नहीं मिल रही है, मेरे समस्या का निराकरण करते हुए अन्य किसी माध्यम से राशन प्रदान करने हेतु आवेदन दिए। वृद्धा पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, सीमांकन करने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश दिलाने, सही सीमांकन नहीं करने की शिकायत, अतिक्रमण हटाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में विकासखण्ड बेरला के 01 जनपद पंचायत सदस्य एवं साजा के ग्राम पंचायत बरगा में 01 पंच पद के लिए दिनांक 27 जून 2023 को मतदान कराया जाएगा, इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।



जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत 01 जनपद सदस्य, 05 सरपंच एवं 12 पंच के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की गई, जिसमें जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसा में सरपंच निविर्रोध निर्वाचित हुये है, इसी प्रकार जनपद पंचायत बेरला में ग्राम पंचायत आंनदगांव एवं हरदी के रिक्त 01-01 वार्ड में तथा जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत टेढ़ी, रमपुरा, जानो, खपरी के 01-01 रिक्त वार्ड में पंच निविर्रोध चुने गये है, जबकि नामांकन प्राप्त नहीं होने के कारण जिले में सरपंच के 04 एवं पंच के 05 पद रिक्त है।



बेरला ब्लॉक के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 के ग्राम पंचायत सांकरा, घटियाकला, मुड़पार, चण्डी के कुल 10 मतदान केन्द्र में जनपद संदस्य पद के लिए तथा साजा के ग्राम पंचायत बरगा के वार्ड -07 में पंच पद के लिए 01 मतदान केन्द्र में दिनांक 27 जून 2023 को प्रातः 7.00 बजे से 3.00 बजे तक मतदान होगा तत्पष्चात् मतगणना का कार्य मतदान केन्द्र में ही कराया जायेगा। जनपद सदस्य पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा पंचा पद के लिए 02 अभ्यर्थी है। मतदान दलों की रवानगी आज सोमवार दिनांक 26.06.2023 को खण्ड मुख्यालय से प्रातः 900 से कर दी गई है। सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा दिनांक 30.06.2023 को खण्ड मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जायेगी। उप निर्वाचन के लिए मतदान दल का गठन कर 02 चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बेरला एवं साजा में 01-01 सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा की गई है

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस द्वारा शहर पेट्रोलिंग के दौरान एक बालक को बाजार पारा बेमेतरा में लावारिश हालत में घुमते मिलने पर चाईड लाइन बेमेतरा को सौपा गया था। जो की तस्दीकी उपरांत पता चला कि खम्तराई थाना में उक्त बालक के संबंध में धारा 363 भादवि का अपराध कायम है। जिसके संबंध में संबंधित थाना खम्तराई जिला रायपुर को सुचना देकर एवं उक्त बालक के परिजन के उपस्थित आने पर उक्त बालक को चाइल्ड लाइन कार्यालय बेमेतरा से सही सलामत थाना खम्तराई पुलिस को दस्तयाब बरामदगी के लिए विधिवत अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त बालक को सुपुर्द किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर आपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृता (बालिका) को लगातार दस्तयाब कर बरामदगी की कार्यवाही किया जा रहा।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक छत्रपाल डहरिया,रविन्द्र तिवारी, आर. राहुल यादव व थाना खम्तराई से सउनि श्रीमती सुनीता कंवर, आर. हेमन्त गिलहरे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड स्थित होटल में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान सेल प्रभारी एवं थाना बेमेतरा प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.06.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड में स्थित होटल में बेमेतरा पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने पर आरोपी दुर्गेश यादव पिता कंगलू यादव उम्र 56 साल साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 19 पौवा देशी मशाला कीमती 2090/- रूपये एवं बिक्री रकम 600/- रूपये, कुल जुमला 2690/- रूपये को जप्त कर धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक गोपाल राजपूत, अवधेश सिंह, आरक्षक मुकेश माहिरे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के परिपालन में आज सोमवार 26 जून 2023 को नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस जिले के सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन सरपंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के साथ किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का गुलाल से टीका लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत के साथ-साथ विद्यालय में प्रवेश दिया गया तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदाय की गई। शालाओं में पूर्व से नामांकित छात्र-छात्राओं को भी निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई तथा हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में पाठ्यपुस्तक के साथ-साथ कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरित की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा ने भी इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में शामिल होकर नव प्रवेशित एवं पूर्व से अध्ययनरत छात्राओं का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा द्वारा छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित की गई। डी.ई.ओ. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन करते हुए विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara ,dated: 26th June 2023


बेमेतरा : 26/Jun/2023

🌐 बिना लाइसेंस की गैस एजेंसी को एसडीएम सुरूचि सिंह औचक निरीक्षण के बाद सीलबंद की कार्यवाही की गई🌐

बेमेतरा(सुनील नामदेव)आज दिनांक 26/06/23 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह के द्वारा बेमेतरा दुर्ग रोड संचालित अवैध इण्डियन गैस एजेंसी में निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एजेंसी में उपस्थित महिला वर्कर द्वारा गैस एजेंसी संचालन बेमेतरा में संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया मौके में 14 नग 15kg भरा सिलिंडर , २२ नग ख़ाली सिलिंडर १५ kg ,७ नग १९ kg भरा सिलिंडर १२ नग सिलिंडर ५ kg भरा हुवा ज़ब्त कर दुकान सील किया गया कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख हल्का पटवारी अभिषेक माली , विजेंद्र वर्मा कुंदनसिंह उपस्थित रहे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 26/Jun/2023

🌐 बेमेतरा के वार्ड न. 6 में पार्षद उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला🌐

बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड 6 में पार्षद के उपचुनाव के आज शाम प्रचार-प्रसार थम गया हैं भाजपा कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पूरा ताकत लगा दिया हैं कल सुबह मतदान होना हैं प्रशासन के द्वारा चुनाव की पुरी तैयारी कर ली हैं मतदान दल मतदान केन्द्र पर पहुंच चुकी हैं,प्रत्याशी घर-घर जा कर वोट मांग रहे हैं विधायक आशीष छाबड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष मतदान करने की अपील कर रहे हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 26/Jun/2023

🌐 बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही - जुआ एक्ट के मामले में नगदी 7,000/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त... 🌐

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 25.06.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 06 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला कुल नगदी रकम 7,000 रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – आम जगह वार्ड नंबर 13 सिधौरी बेमेतरा ।

जुआडियान –

01. मुन्ना श्रीवास उम्र 52 वर्षे साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।

02. नरेश देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 12 सिधौरी।

03. सागर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।

04. कौशल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।

05. छबिराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नं 13 सिधौरी।

06. नारायण वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं 14 सिधौरी।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, हेमंत साहू ,रविन्द्र तिवारी, आर. राहुल यादव, मुकेश माहिरे, मनीष मिश्रा एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 26/Jun/2023

🌐 अनु.जा. के बेरोजगारों को मिलेगा निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण, 03 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन🌐

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त यूवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिट रिसर्च, (आईडीटीआर) के माध्यम टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण, आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रायपुर के प्रशिक्षण केन्द्रों में निःशुल्क आयोजित किए जाएंगे। साथ ही आवास व भोजना की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बेमेतरा संयुक्त जिला कार्यालय के द्वितीय तल कक्ष क्रमांक 82 में अपना आवेदन पत्र 03 जुलाई सायं 5.30 तक जमा कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 26/Jun/2023

🌐 CG Job Opportunity : जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के रिक्त पदों में की गई वृद्धि🌐

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना हेतु शीघ्रलेखक (अंग्रेजी), शीघ्रलेखक (हिन्दी), सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक, सेल अमीन आदेशिका लेखक, जूनियर नायब नाजिर, साक्ष्य लेखक, सहायक सांख्यिकी लिपिक, प्रतिलिपिकार) भृत्य/फर्राश/दफ्तरी कम फर्राश के पद हेतु पूर्व में जारी तथा सूचना पत्र के माध्यम से आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों (चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर) के पद की सीधी भर्ती हेतु जारी रिक्त पदों में संशोधन कर वर्गवार संशोधित तालिका जारी किया जा रहा हैं। पूर्व में जारी शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) शीघ्रलेखक (हिन्दी). सहायक ग्रेड-3, भृत्य/फर्राश/दपतरी कम फर्राश आकस्मिकता निधि ( चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर) के रिक्त पदों हेतु भर्ती संबंधी शेष सभी शर्तें/निर्देश यथावत् रहेगा तथा उक्त पद हेतु दिनांक 01.04.2022 से दिनांक 30.04.2022 के मध्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर वर्गवार रिक्त पदों की संशोधित सूची अनुसार सीधी भर्ती संबंधी कार्यवाही पूर्ण की जावेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 26/Jun/2023

🌐 उप निर्वाचन हेतु मतदान के दिन अवकाश🌐

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के उप निर्वाचन 2023 हेतु 27.06.2023 (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धारित है। छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के उप निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले के संबंधित उन निर्वाचन क्षेत्रों में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं संस्थान अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों/संस्थानों में कार्यरत उन श्रमिक/कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम तथा द्वितीय पाली में श्रमिकों को मतदान के लिए मतदान समाप्ति के पूर्व दो-दो घण्टे का अवकाश दिये जाये एवं जो कारखाने की निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जाये। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर निर्देश दी गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page