👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र के लिए आज छठवें  दिन  26 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 17  उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। फार्म  दाखिल करने वाले उम्मीदवार साजा विधानसभा क्षेत्र से श्री संजीव अग्रवाल है। नवागढ़ से भारतीय गंधर्व, मनीशंकर और सनत कुमार मार्कण्डेय ने फार्म जमा किए। इसी प्रकार बेमेतरा के लिए सुखदेव टंडन, भुवनेश्वर गन और गिरधारी लाल देवांगन ने जमा किए।

 आज गुरुवार को नामांकन के छठवें दिन कुल 17 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा से 3 नामांकन श्री सलक्ष्मी नारायण साहू ने भारतीय शक्ति सेना से, श्री ओमप्रकाश गायकवाड़ और श्री कुमार गायकवाड़ ने फ़ार्म लिया। नवागढ़ से 7 प्रत्याशियों श्री भानुप्रताप चतुर्वेदी, करुणा निदान, कांशीराम बांधे, मानदास चतुर्वेदी, भागवली सिवारे, लक्ष्मी नारायण साहू और चन्द्रभान साहू ने फ़ार्म ख़रीदा। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया।  जो इस प्रकार है - सर्व श्री सुशील कुमार, गोपालप्रसाद, बहल सिंह, चंद्रभान साहू, रोहित सिन्हा दीपेश साहू, भाजपा से, और रुक्मणी निषाद ने फ़ार्म लिए।  इस प्रकार अब तक  कुल जिले की तीनों विधानसभा के लिए अब तक 50 फार्म बिके है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज साजा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया । उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीज वार्ड, प्रयोगशाला कक्ष, दवाई कक्ष, स्टोर रूम और ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया । इलाज हेतु भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत की ।उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष स्टोर रूम टीकाकरण कक्ष, नेत्र विभाग आदि का बारीकी से जायज़ा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त किये। कलेक्टर ने अस्पताल को सुविधायुक्त बनाए रखने की बात कही। ताकि विशेष परिस्थितियों में आने वाले मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो

इसके बाद कलेक्टर श्री एल्मा जनपद पंचायत साजा पहुँचे। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यों का अवलोकन किया। कार्यों को समय पर निराकरण के निर्देश दिए। कार्यालय में पुराने व अनुपयोगी टूटे फर्नीचर, दस्तावेज को नियमानुसार अपलेखन करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कार्यालय मे साफ सफाई रखने और मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने इसके पश्चात् साजा तहसील कार्यालय का का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा तहसील कार्यालयों में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, कोटवार पंजी, पटवारियों का पासबुक सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदारों से ली गई। राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बार.बार पेशी न बढ़ाया जावे। तहसील कार्यालय के सूचना बोर्ड में कोर्ट दिवस का उल्लेख किया जाये द्य उन्होंने आरबीसी 6.4 की जानकारी लेकर समय अवधि में निराकरण करने कहा । उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी अवलोकन किया तथा अभिलेख को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में सकुशल संपन्न कराने के लिए आज यहां जिला पंचायत के सभागार में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सीलिंग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको चरणबद्ध तारीके से किया जाये तो यह बहुत आसान होता है। प्रत्येक मशीन के लिए चेक लिस्ट उपलब्ध होता है। उसका मिलान कर लिया जाये। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील कुमार झा ने मतदान दल की रवानगी से लेकर मतदाता पर्ची, ईवीएम के शुरू करने, मॉक पोल कराने से लेकर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम सीलिंग तक की प्रक्रिया के बारे में बताया।

प्रशिक्षण में मतदान के दिन इवीएम के प्रयोग, कान्ट्रोल यूनिट (सीयू) बैलेट यूनिट (बीयू) से संबंधित छोटी से छोटी बारीक जानकारी इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री झा ने दी। सीयू एवं बीयू का सीलिंग सही तरीके से हुआ या नहीं यह भी बताया गया । वीवीपैट के नंबर से मिलान करने, मतदान के शुरू व मतदान के बाद वाली गतिविधियां संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी ।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग सिलिंग कार्य की बारीकियों को अच्छे से समझ ले और टीम भावना, बिना गलती किये सावधानी के साथ अपने दल के साथ काम को सही तरीके से करें । उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी होने से पहले चेक लिस्ट के हिसाब से सभी सामग्रियों का मिलान भी कर लें। कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन का अनुभव भी है वह अपने सहयोगी को भी अपने निर्वाचन के अनुभव का लाभ दें । कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में मतदानवार ईवीएम और वीवीपैट का रेंडमाइजेशन होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सी.एल मार्कण्डेय, उप निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस एल्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वीप नोडल श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले सभी 27 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। बुजुर्ग मतदाताओं के माध्यम से मतदान किए जाने हेतु जनसामान्य को संदेश दिया गया एवं मतदाता शपथ ली गयी। कर्मचारियों और मतदाताओं ने हाथों में स्लोगन तख्ती लेकर मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया ।

पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के पिछले विधानसभा निर्वाचन में कम प्रतिशत कम प्रतिशत मतदान वाले क्षेत्र से शुरू किया है। मतदाताओं को जागरूक मतदान करने विभिन्न प्रचार माध्यमों नुक्कड़ नाटक,स्कूल कॉलेजों में चित्रकला, रंगोली, रैली प्रचार रथ आदि माध्यम से गांव-गांव अभियान चल रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी बेमेतरा डॉ, वीना मिश्रा, ने बताया कि जिले के सभी 27 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों स्वीप अभियान के तहत अधिकारी - कर्मचारियों सहित पूरे स्वास्थ्य अमले को मतदान की शपथ दिलायी गयी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 26th October 2023


साजा : 26/Oct/2023

🌐 नगर पंचायत साजा मे कांग्रेस के बूथ स्तर पर बैठक की हुई शुरुआत🌐

साजा -- साजा जोन अध्यक्ष मनोज जायसवाल की उपस्थिति मे साजा नगर के बूथ क्र. 130 बूथ अंतर्गत वार्ड कमेटी 6, 8,11 की बैठक रखी गई जिसमे बूथ अध्यक्ष जनार्दन ठाकुर व वार्ड कमेटी अध्यक्ष 6 के अध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा, वार्ड 8 के जगदीस साहू, वार्ड 11 के भूपेंद्र राठी छाया पार्षद त्रिवेणी बिजेंद्र वर्मा की उपस्थिति मे बैठक की सुरुवात हुई जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव, मतदाता सूची, मतदान करवाने जैसे अनेक बातो पर चर्चा हुई व सभी को मान. श्री रविंद्र चौबे जी के पक्ष मे मतदान करवाने सरकार की योजना को घर घर लेजाने कर्ज माफ़ी, 20क्विंटल धान जैसी किसान कल्याणकरी योजना को घर घर पहुंचाने व कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करवाने की बात की गई, जिसमे मुख्य रूप से सेवा सहकारी अध्यक्ष कृष्णा राठी,नरेन्द्र टावरी,परस राम वर्मा, हरिराम वर्मा, रामेश्वर जायसवाल, चंद्र प्रकाश सिन्हा,उत्तम कन्नौजे,सुरेश वर्मा,नरेन्द्र सिंह चंदेल, हरिराम वर्मा,बुलखु साहू,मनीष वर्मा, संतोष सोनी,अमित सोनी,भारत सिन्हा,प्रदीप साहू,गौकरण सोनी, अशोक साहू,गणेश यादव, सुरेश साहू, रोहित वर्मा,रामा वर्मा,गोलू सोनी अन्य मौजूद थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 26/Oct/2023

🌐 आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस टीम की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 25.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना नवागढ 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नांदघाट 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना परपोडी 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 07 चालान में 07 व्यक्ति, कुल 35 चालान में 35 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 35 प्रकरण में कुल 14,300 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 25.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 15 प्रकरण में 21 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page