👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।

बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए बनाई गई। SST निगरानी टीम में नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर से, बिलासपुर मार्ग नांदघाट तिराहा SST चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर से, बिलासपुर मार्ग नांदघाट तिराहा चेक पोस्ट/नाका पर आज दिनांक 27.10.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा एस वाहन क्रमांक एलएल 5345 को रोककर चेकिंग करने पर उसमें एक राजनैतिक दल का 575 नग फ्लैक्स कीमती करीबन 172500/- रूपये एवं लोहे का फ्रेम कुल 112 नग कुल जुमला 1,94,900/- रूपये एवं वाहन कीमती 2,50,000/-रूपये कुल जुमला 4,44,900/- रूपये को मिनेश कुमार महिपाल उम्र 29 साल साकिन भालुकोना थाना कुरूद जिला धमतरी से जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरी. अलील चंद, SST चेक टीम कृषि ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी दुष्यंत मारकंडेय, सउनि ऊदल टांडेकर, प्र.आर.जसवंत जांगड़े, आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

टेमरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो वाहनो से 4 लाख 10 हजार रूपये जप्त।

इसी प्रकार आज दिनांक 27.10.2023 को SST निगरानी टीम ने बेमेतरा सिमगा मार्ग टेमरी चेक पोस्ट/नाका पर बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक MH 24 BE 6076 में जांच के दौरान 1 लाख 10 हजार रूपये नगद एवं पिकप वाहन क्रमांक CG 09 JF 2658 में जांच के दौरान 3 लाख रूपये कुल जुमला 4 लाख 10 हजार रूपये जप्त किया गया है। वाहन चालक संतोष घरत पता यवतमाल, महाराष्ट्र एवं रामफलित यादव पता जैता टोला जिला कबीरधाम से जप्त किया गया है। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, SST निगरानी टीम अधीकारी किसन बंजारा ग्रामीण कृषि विस्तारक अधीकारी, प्रधान आर. पवन सिंह, आरक्षक विकाश मिश्रा एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

विस्फोटक सामान 01 क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम कुल जुमला 35,900/- रूपये जप्त।

इसी प्रकार दिनांक 26.10.2023 को थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत जरिये मुखबिर से सूचना मिला की मुख्तार अहमद निवासी नयापारा बेमेतरा के द्वारा ग्राम खिलोरा के अपने बोर प्लाट खेत के मकान में अवैध रूप से बारूद (विस्फोटक) सामान रखकर फटाका बनाने का कार्य कर रहा है कि सूचना मिलने पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना बेमेतरा स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान मुख्तार अहमद के बोर प्लाट मकान से 1. सफेद रंग के 05 बोरी के सभी बोरी के अंदर 2500 नग एटम बम फटाखा बिना बत्ती लगे हुए वजनी 90 किलो ग्राम कीमती 25000 रू. 2. दूसरे बोरी के अंदर 60 नग एटम बम बत्ती लगा हुआ वजनी 3 किलोग्राम कीमती 600 रू. 3. 40 डिब्बा टाप टाइगर एटम बम प्रत्येक डिब्बा में 10-10 नग एटम बम भरा हुआ वजनी 14 किलो 500 ग्राम कीमती 4400रू., 4. 04 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर कीमती 1500 रु.5.04 किलोग्राम बारूद तैयार किया हुआ पाउडर कीमती 3000 रू. 6. 10 किलोग्राम साल्ट पीटर पाउडर कीमती 520 रू., 7. फटाखा तैयार करने का कटिंग पुट्ठा रेपर स्टीकर, रस्सी, डिब्बा कीमती 880 रू, मिला कुल कुल वजनी 1 क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम कुल जुमला कीमती 35,900 रूपये को जप्त कर थाना बेमेतरा में विस्फोटक अधिनियम का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी मुख्तार अहमद पिता मुनीर अहमद उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं. 16 नयापारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत वैधानिक कार्यावाही की गई हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रेशमलाल भास्कर एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले,छत्रपाल डहरिया, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, राजेंद्र जायसवाल, आरक्षक लवकुमार यादव की सराहनीय भुमिका रही।

जुआ सट्टा एक्ट के दो प्रकरण में दो नग मोबाईल एवं नगदी 9,820/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।

इसी प्रकार दिनांक 26.10.2023 को थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत नयापारा एवं ढीमरापारा बेमेतरा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना बेमेमतरा स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान दो आरोपियो को मोबाईल फोन के माध्यम से विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना बेमेतरा में जुआ सट्टा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 01. छबीलाल वर्मा पिता अवधराम वर्मा उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 15 बेमेतरा 02. तुषार ताम्रकार पिता घनश्याम ताम्रकार उम्र 20 साल साकिन वार्ड नंबर 19 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।के विरूद्ध धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से 02 नग मोबाईल किमती 23,000/- रूपये एवं नगदी रकम 9,820/- रूपये कुल जुमला 32,820/-रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, जितेंद्र कश्यप एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, राजेंद्र जायसवाल की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 26.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना नवागढ 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना साजा 18 चालान में 18 व्यक्ति, थाना बेरला 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी देवकर 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 03 चालान में 03 व्यक्ति, कुल 58 चालान में 58 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 58 प्रकरण में कुल 28,900 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 26.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना नवागढ 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 08 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण में 08 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 25 प्रकरण में 36 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*सुनील कुमार नामदेव*

भारत निर्वाचन आयोग ने सूचना प्रौघोगिकी का बेहतरीन उपयोग करते हुए मतदाताओं को घर बैठे उनका मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी उपलब्ध कराई है। कोई भी मतदाता अपने मोबाईल और कम्प्यूटर में इंटरनेट का उपयोग करते हुए निर्वाचन आयोग की वेबसाईट “इलोक्टोरोलसर्च डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन” https://electoralsearch.eci.gov.in में जाकर बड़ी आ0सानी से अपने तथा अपने परिवार के मतदाता सूची देख सकता है। सूची देखने के साथ ही उसका प्रिन्ट भी लिया जा सकता है। अब इस कारण यदि किसी मतदाता के घर उसकी मतदाता पर्ची नहीं पहुंची हो तो वह इस वेबसाईट का भी उपयोग कर सकता है।

वेबसाईट में मतदाता का नाम ढूंड़नें के लिए व्यक्तिगत जानकारी और अपने निवास स्थल की जानकारी होनी चाहिए। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में दो तरीकों से नाम देखा जा सकता है। पहला मतदाता पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) व्दारा और दूसरा मोबाईल नंबर के माध्यम से। वेबसाईट में नाम ढूंड़ने के लिए व्यक्ति को अपने राज्य का नाम, भाषा का चयन, मतदाता का प्रथम व मध्य नाम उपनेम (सरनेम) रिश्तेदार का प्रथम नाम, उपनाम,जन्म तिथि, आयु, लिंग, जिला, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए। *मतदाता पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) व्दारा देखें* पहले विकल्प के रुप में मतदाता पहचान पत्र व्दारा जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन, ईपीक कार्ड का नंबर और राज्य का नाम लिखना होगा। इसके बाद कैपचा कोर्ड अंकित कर सर्च का बटन दबाना होगा। इसके तुरंत कुछ ही सेकेन्ड में मतदाता के नाम का विवरण आ जाएगा। इसमें मतदाता का नाम, रिश्तेदार का नाम, राज्य जिला, विधानसभा का नाम, मतदान केन्द्र का नाम, मतदाता का सूची का क्रमांक दिखाई देगा। अंत में इसी विवरण को पूरा देखन व प्रिन्ट लेने के लिए व्यूह डिटेल्स को क्लिक करने पर वोटर पोर्टल सर्विस में मतदाता का पूरा विवरण दिखाई पड़ेगा।

*मोबाईल फोन व्दारा नाम देखें*

दूसरे विकल्प के रुप में मोबाईल फोन नंबर व्दारा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए “मोबाईल में खोजें” विकल्प में जाना होगा। इसमें भी राज्य का नाम और भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद मतदाता का मोबाईल नंबर डाल कर सेन्ड ओटीपी करना होगा। इसके बाद मोबाईल फोन में प्राप्त ओटीपी को अंकित करना होगा। ओटीपी अंकित करते ही मतदाता का विवरण सामने आ जाता है।

*चुनाव अधिकारियों का नाम और फोन नंबर भी उपलब्ध*

यही भारत निर्वाचन आयोग की इस वेबसाईट में चुनाव अधिकारियों का नाम,पद तथा फोन नंबर भी दिया गया ताकि मतदाता यदि चाहे तो चुनाव अधिकारियों की मदद ले सकता है। मतदाता सूची के विवरण में जिन अधिकारियों का नाम दिया गया उनमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर और बूथ लेवल अधिकारी का नाम और फोन नंबर भी उपलब्ध है। -

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा, 27 अक्टूबर, 2023 - पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में केवल हरित पटाखों का उपयोग एवं विक्रय ही हो सकेगा। साथ ही दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस के अवसर पर पटाखों को फोड़ने के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित की गई है। उच्चतम न्यायालय तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मार्गदर्शिका के मुताबिक पटाखों के उपयोग के संबंध में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस के मौके पर दो घंटे की अवधि पटाखे फोड़ने के लिए निर्धारित की गई है। दीपावली के लिए रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा के लिए सुबह छह बजे से सुबह 8 बजे तक, गुरु पर्व के लिए रात 8 बजे से रात 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। क्रिसमस/नया वर्ष के लिए रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से रात्रि 12 बजकर 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा 23 नवंबर 2018 को पारित आदेश के मुताबिक पटाखों के उपयोग के संबंध में कुछ अन्य निर्देश भी दिये गये हैं। इनमें कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस ट्रेडर द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है।

पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाइसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं जिनके द्वारा पटाखों में लिथियम, आर्सेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। आनलाइन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजान आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। उक्त निर्देशों के कड़ाई से पालन के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*बेमेतरा 27 अक्टूबर 2023:-* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को ले कर स्थैतिक निगरानी टीम सतर्क है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 के स्थैतिक निगरानी टीम टेमरी चेक पोस्ट पर आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को वाहनो की चेकिंग के दौरान वाहन बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 29BE 6076 के डिक्की में रखे राशि 110000 रु. मौके पर एसएसटी टीम द्वारा जप्त कर कार्यवाही किया गया।। ड्राइवर संतोष घरत s/o रामभाउ के अनुसार गाड़ी पेंड्रा से यवतमाल को जा रही थी, मौके पर राशि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

वही गाड़ी क्रमांक CG 09 JF 2658 के डिक्की में रखे रुपये 300000 को भी मौके पर जप्त कर कार्यवाही की गयी।वाहन चालक रामफलित s/o आत्माराम के अनुसार गाड़ी बागबाहरा से बोड़ला के लिए जा रही थी। राशि से संबंधित दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सुरुचि सिंह ने बताया कि एसएसटी के प्रभारी श्री दौलत साहू पुलिस बल के श्री पवन राजपूत प्रधान आरक्षक, श्री विकास मिश्रा, कोटवार श्री महेंद्र चौहान तथा श्री किशन बंजारा द्वारा संपूर्ण कार्यवाही टेमरी चेक पोस्ट पर की गई दोनों वाहन एवम् राशि को बेमेतरा थाने के सुपुर्दगी में दिया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 27 अक्टूबर 2023 - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में वाहन प्रभारी अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। अपर कलेक्टर श्री सी.एल  मार्कण्डेय ने अधिकारियों को उनके दायित्वों व कार्यों के बारे में अवगत कराया गया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वाहनों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तय रूट चार्ट अनुसार वाहन मतदान दलों को ले-जाने-लाने का कार्य करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर वाहन प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में सभी वाहन प्रभारी से कहा गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के एक दिन पहले यानि 16 नवम्बर को सभी प्रभारी बेमेतरा ज़िला मुख्यालय कृषि उपज मंडी परिसर में प्रातः 6 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा, जिससे सामग्री का वितरण करने में आसानी जाएगी, और सभी वाहन अधिकारी अपने अपने वाहन क्रमांक का पता करके उन्हें किस रूट में जाना ही ये सुनिश्चित करेंगे । अपर कलेक्टर नें सभी प्रभारी को कहा की निर्वाचन कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अपने कार्ययोजना के अनुरूप समय पर सभी कार्य बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न करेंगे।

ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील झा ने बताया गया कि वाहनों की एंट्री करना है। वहीं कैसे लॉग बुक खोलना है। ताकि वाहन मालिकों को मुआवजा व ईंधन के पैसे का भुगतान आसानी पूर्वक किया जा सके। वाहन मालिकों को मुआवजा भुगतान में कोई  परेशानी या दिक्कत ना हो, इसलिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । अपर कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण व वापसी की तैयारी, रूट चार्ट के वाहनों में नंबरिंग, वाहनों के लिए आवश्यक पेट्रोल/ डीजल प्रदाय करने, कम्युनिकेशन प्लान आदि के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। श्री मार्कण्डेय ने कहा वाहन मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ तय रूट चार्ट अनुसार ही जायेंगी और वापस आयेंगी। वाहन की कमी पेशी को समय रहते दुरुस्त करें अभी पर्याप्त समय है। उन्होंने संबंधित अधिकारी और उपस्थित वाहन प्रभारियों को कहा कि आप सभी वाहन चालक आदि का मोबाइल नंबर एक दूसरे को मोबाइल में सेव कर रखें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*बेमेतरा 27 अक्टूबर 2023:-* 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा के संबंध मे अपर कलेक्टर सी.एल.मार्कण्डेय एवं डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर ने कलेक्टरेट परिसर के दिशा सभाकक्ष मे बैठक ली | आयोजित परीक्षा प्रथम पाली में प्रात: 10:00 बजे से 12:15 तक सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)/ कार्यालय सहायक / सामान्य सहायक / समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 बजे से 04:15 तक कनिष्ठ प्रबंधक (2) / कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ / मुख्य लेखापाल) / उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा (CBAS23) 2023 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 5200 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसने (1) शास पं जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा (2) लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा (३) शासबालक उच्य माध्य. विद्यालय, बेमेतरा (4) स्वामी आत्मानंद शास उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम स्कूल, बेमेतरा (5) ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा (6) स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा (7) शास. उ.मा. विद्यालय, जेवरी (8) शास. उ.मा. विद्यालय, जंवरा (७) शास उ.मा. विद्यालय, कठिया राका बेमेतरा (10) शास. उमा विद्यालय, बावामोहतरा (11) मिनीमाता शासकीय उ.मा. विद्यालय, कारेसरा (12) शास. उमा विद्यालय, सरदा तहसील बेरला (13) एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा सम्मिलित है | परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैल्कुलेटर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः गोपनीय सामग्री सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 27th October 2023


बेमेतरा : 27/Oct/2023

🌐 विधायक छाबड़ा ने शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की🌐

आज बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा के किराना व्यापारी रामनारायण साहू के सुपुत्र पीयूष साहू (उम्र 14 वर्ष ) के कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में निधन की अत्यंत दुखद सूचना पर उनके निवास में जाकर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की,मृत आत्मा को श्रध्दांजलि दी, दिवगंत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


बेमेतरा : 27/Oct/2023

🌐 कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ,कल जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक,जिला कांग्रेस भवन में दोपहर 1:00 बजे की गई है बैठक आहूत🌐

राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं सह प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़ का कल शनिवार 28 अक्तूबर जिला मुख्यालय आगमन हो रहा है। वह जिले की तीनों विधानसभा सीटों की चुनावी बैठक करेंगे। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठों और संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने जारी प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि आज 28 अक्टूबर दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी विजय जांगिड़ जिला कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे जिसमे विधानसभा चुनावी रणनीति पर चर्चा एवम राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश हाई कमान द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगे। श्री पटेल ने जिले के सभी संगठन के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी तथा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियो तथा समस्त कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 27/Oct/2023

🌐 पुलिस स्मृति दिवस को लेकर पुलिस के शहिदों के योगदान को रेखांकित पेटिंग, रंगोली एवं वाद – विवाद व वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आयोजन।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 27.10.2023 को पुलिस लाईन बेमेतरा में पुलिस परिवार के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस को लेकर पुलिस के शहिदों के योगदान को रेखांकित पेटिंग, रंगोली एवं वाद – विवाद व वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के करीबन 40 से 45 बच्चे पेटिंग, रंगोली प्रतियोगिता एवं जिले के पुलिस जवानो ने शहीद जवानो की स्मृति में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका थीम पर वाद – विवाद एवं वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में शामिल हुए। रक्षित निरीक्षक मनीष सिंह राजपूत के द्वारा बेमेतरा पुलिस परिवार की ओर से पुलिस के शहिदों के योगदान को रेखांकित पेटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम – उन्नती वर्मा उम्र 9 वर्ष, अतुल्य साहू उम्र 11 साल, द्वितीय – अदिति साहू उम्र 8 वर्ष, नमन राजपूत उम्र 12 वर्ष, तृतीय – पूर्वी साहू उम्र 8 वर्ष, प्रज्ञा साहू उम्र 13 वर्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक प्रवासी यादव, प्रधान आरक्षक खुबचंद बघेल एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page