👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 26.08.2023 को थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढाबापार के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नांदघाट स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर पांच जुआडियान पकडे गये। थाना नांदघाट में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 630/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम ढाबापार के आम जगह में ।

जुआडियान –

01. मोहर दास बंजारे उम्र 37 साल साकिन ढाबापार थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

02. प्रमोद कुमार भास्कर उम्र 33 साल साकिन ढाबापार थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. शंभू दास भास्कर उम्र 35 साल साकिन ढाबापार थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

04. सनत कुमार अनंत उम्र 34 साल साकिन ढाबापार थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

05. तेजराम भारती उम्र 20 साल साकिन ढाबापार थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक हीरालाल साहू, प्रताप सिंह यादव, आकाश सिंह राजपूत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूलए कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीक़े से हाथों में रोचक स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।

बेरला में तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत गुधेली में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गुधेली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा विशाल रैली निकालकर की गई। वृद्धजन मतदाता,नये मतदाता और दिव्यांगजन मतदाताओं का सम्मान किया गया।

बेरला महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत की प्रस्तुति की गयी ।गुधेली एकडरका स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बिरला महाविद्यालय के सूट नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाज, श्री विकेश यादव,गुधेली प्राचार्य श्री ध्रुव,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उइके, बीएलओ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुये कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज कलेक्टरेट के दृष्टी सभाकक्ष में जिला आबकारी अधिकारी एवं कार्यपालिक स्टॉफ की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा की जिले के सभी देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा चालू हो यदि खराब हो तो तत्काल सुधार करवाये। सभी दुकानों का बैकअप मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 15 दिवस का हो। मदिरा दुकानों व मद्यभण्डारण, भाण्डागार के सभी रिकार्ड/पंजिया अद्यतन हो और जिले में किसी स्थान पर देशी/विदेशी मदिरा का भण्डारण न हो यह सुनिश्चित करने कों कहा । उन्होंने कहा की यदि किसी स्थान में भण्डारण की संभावना हो तो निरंतर वहां रेड डालकर कार्यवाही करे। उन्होंने पुलिस विभाग की सहायता से संवेदनशील मार्गाे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने कों कहा ।

माह अप्रैल/मई/जून 2023 की मदिरा दुकानों में देशी/विदेशी मदिरा की हुई बिक्री की तुलना जुलाई/अगस्त/ सितम्बर 2023 से करे और यह आकलन करे कि वर्तमान में विगत तीन माह में हुई बिक्री राशि से उत्तरोचर वृद्धि तो नहीं हो रही है। यदि वृद्धि हो रही है तो कारण का पता लगाये कों कहा। आबकारी उप निरीक्षक अपने वृत्त प्रभार में निरंतर गश्त करे व जप्ती मात्रा में अधिकाधिक वृद्धि लाये। वृत्त में एन.डी.पी.एस. के प्रकरणों को भी प्रकाश में लाते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। सभी मदिरा दुकानों पर कड़ी नजर रखे तथा निरंतर मदिरा दुकानों का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई त्रुटि हो तो तत्काल दूर की जा सके। किसी भी स्थिति में एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा का विक्रय सेल्समेन द्वारा न किया जाये यह सुनिश्चित करे। गत वर्ष माह अगस्त/सितम्बर/अक्टूबर/ नवम्बर 2022 में हुई देशी/विदेशी मदिरा की बिक्री की तुलना माह अगस्त /सितम्बर/अक्टूबर/नवम्बर 2023 से दिनांकवार करें।

यदि किसी मदिरा दुकान की बिक्री में गत वर्ष की तुलना में अप्रत्याशित वृद्धि होती है तो ऐसी मदिरा दुकानों में कड़ी नजर रखी जाये व उनके सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की रिकार्डिंग का निरीक्षण कर वास्तविक कारणो का पता लगाया जाये और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिला मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में श्री नितिन कुमार खण्डूजा जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक एवं स्टॉफ उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूरे बेमेतरा ज़िले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण ग्रामीण इलाक़ों,गांव व देहातों के साथ ही चौक-चौराहों के साथ ही स्कूल, कलेजों में जहां नज़र जाती एक ही आलम इन नज़रों को दिखाई और क़ानों को सुनाई देता कि अब की बार शत-प्रतिशत मतदान । हर जगह स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीक़े से हाथों में रोचक स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर की अगुवाई में आज ग्राम कुसमी हाट बाजार में जन सामान्य के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया गया। वही बेरला में तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुधेली पंचायत में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गुधेली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र.छात्राओं के द्वारा विशाल रैली निकालकर की गई।नव मतदाताए वृद्धजन मतदाताए दिव्यांगजन मतदाताओं का सम्मान किया गया। बेरला महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत की प्रस्तुति की गयी ।गुधेली एकडरका स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बिरला महाविद्यालय के सूट नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाजए श्री विकेश यादव सर एगुधेली प्राचार्य श्री ध्रुव सरए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उइके सर ए बीएलओ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खाद्य एवं औषधि प्रशासन बेमेतरा की टीम द्वारा रक्षाबंधन की त्यौहारी सीजन में जिला बेमेतरा के अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, बेकरी शॉप, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण एवं सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे किराना स्टोर्स से पोहा, मिठाई दुकान से पेठा, पेड़ा, सोन पापड़ी, पेड़ा, समोसा मसाला, ढाबा से वेज ग्रेवी, सुपर बाजार से मैदा इत्यादि का गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया जाकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओ को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ/मिठाईयों का विक्रय नही करने तथा मिठाईयों, लड्डू में फूड कलर जैसे बुश रंग 999 या एफएसएसआई से परमिटेड खाद्य रंग का उपयोग कर मिठाई बनाने संबंधी निर्देश दिया जा रहा है।

इसी प्रकार न्यूजपेपर या अन्य प्रिंटिंग स्याही लगे पेपर का इस्तेमाल खाद्य सामग्री जैसे समोसा, बड़ा, भजिया व मिठाई आदि में लपेटकर प्रदाय न करने तथा इसके बदले फूड ग्रेड पेपर का उपयोग करने व खाद्य तेल का उपयोग दो से अधिक बार नहीं करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है । उक्त कार्यवाही श्री राजू कुर्रे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री कमल प्रसाद, नमूना सहायक द्वारा किया जा रहा है। जिले में रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ/मिठाईयां उपलब्ध हो सके ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 28 अगस्त// कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा आज अपने कार्यालय कक्ष में ज़िला में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत रखते हुए ज़िला आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ज़िला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा, सुश्री उपनिरीक्षक आबकारी सुश्री वीणा भण्डारी, एवं सुश्री निवेदिता मिश्रा, उपनिरीक्षक उपस्थित थे ।

कलेक्टर श्री एल्मा पड़ौसी ज़िले की सीमा तथा पड़ौसी जिले से लगने सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर ज़िले की सीमा पर चेक पोस्ट पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, शराब के भंडारण को रोकने पर भी जोर दिया था। श्री एल्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो जनता को परेशान किए बिना सतर्कता से कड़ी कार्रवाई करें और बरामदगी को सुनिश्चित करें। धन-बल मुक्त और नैतिक निर्वाचन कराने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के प्रयास करें। उन्होंने ने ज़िला आबकारी अधिकारी को कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आबकारी विभाग को टीम बनाने के निर्देश दिए तथा ज़िले की सीमावर्ती चेक पोस्ट में पालीवार ड्यूटी लगाने कहा।

कलेक्टर श्री एल्मा ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ज़िले से बाहर से चेक पोस्ट में अन्य जगहों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर जब्ती की कार्रवाई बढ़ाने की जरूरत है। सभी अधिकारी इसके लिए आपस में समन्वय करते हुए कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी देशी/विदेशी / कम्पोजिट मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा चालू हो यदि खराब हो तो तत्काल सुधार करवाये। सभी दुकानों का बैकअप मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 15 दिवस अवधि का रहे। मदिरा दुकानों व मद्यभण्डारण भाण्डागार के सभी रिकार्ड / पंजिया अद्यतन हो जिला बेमेतरा में किसी स्थान पर देशी / विदेशी मदिरा का भण्डारण न हो यह सुनिश्चित करे। यदि किसी स्थान में भण्डारण की संभावना हो तो निरंतर वहां रेड डालकर कार्यवाही करे। सभी मदिरा दुकानों पर कड़ी नजर रखे तथा निरंतर मदिरा दुकानों का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई त्रुटि हो तो तत्काल दूर की जा सके । किसी भी स्थिति में एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा का विक्रय न किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये । साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से ज़िले के संवेदनशील मार्गो पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी करें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 26.08.2023 को थाना चंदनू प्रभारी उप निरी. सुरेश कश्यप एवं अन्य स्टाफ, थाना चंदनू क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटई में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया।

साथ ही मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

इस दौरान थाना चंदनू प्रभारी उप निरी. सुरेश कश्यप, प्रधान आर. अजय बंजारे, आर. मिरे व अन्य स्टाफ एवं ग्राम कटई के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से उपयोगी और सजावटी वस्तुये भी बनाई जा सकती है और अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है ।अगर यह हुनर देखना या सीखना है,तो आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तक़रीबन 75 किलोमीटर दूर बेमेतरा ज़िले के ब्लॉक बेरला आना पड़ेगा। ज़िले के नगर पंचायत बेरला में स्वच्छता दीदियाँ रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही है । इन दीदियों को कचरा कलेक्शन के दौरान प्राप्त कपड़े से वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री डोरमैट, परदा, कवर, मैट, थैला आदि बनाया जा रहा है। वे मांग अनुसार स्थानीय बाजार में स्टॉल लगाकर विक्रय भी कर रही है।इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। निकाय के अधिकारियों.कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीदियों के हुनर को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मालूम हो कि अधिकांश लोगों को घर में उपलब्ध कचरे से उपयोगी और सजावटी वस्तुओं को बनाने के बजाय उन्हें फेंकना उनके लिए सबसे सरल और अच्छा लगता है। घर पर रोजाना ढेर सारा कचरा पैदा होता है । जैसे फटे-पुराने कपड़े,नारियल के छिलके, पुराने अखबार,कांच के जार,प्लास्टिक की बोतलें और गत्ते के डिब्बे आदि। इन सभी का उपयोग रचनात्मक तरीके से आंतरिक सज्जा को सजाने के लिए भी किया जा सकता है। बेस्ट आउट-ऑफ-वेस्ट का सीधा सा मतलब है कि ऐसी सामग्री से कुछ नया और आकर्षक बनाना जो किसी काम का न हो। पुराने से कुछ नया बनाना,पुनर्चक्रण और पुनर्चक्रण, किसी के कार्बन पदचिह्न को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। कचरे से बने सामानों से कोई भी अपने घर को सजा सकता है।

जैसा कि मालूम है कि नगर निगम,नगर पालिका के बाद अब पंचायतों में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये महिलाओं के स्व.सहायता समूह आगे आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो चुका है।

महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं। महिलाएं सूखे एवं गीले कचरे को अलग.अलग करने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाने काम भी कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शनए वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। इसी में से प्लास्टिक वेस्ट भी अलग से निकालकर इसे अन्य जिलों के लिए बनाए गए एक सेंटर में भेजेंगे। वहां इसे गलाकर इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।

स्वच्छता दीदीयों के इस कार्य हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष चंद्र दुबे का पूरा मार्ग दर्शन मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रेए उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहूए समजीस्त पार्षदगणए एल्डरमैनगणए महिला स्व सहायता समूह के साथ नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों का अच्छा प्रोत्साहन भी दे रहे है। अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेस्ट टू वंडर के अंतर्गत स्वतंत्र भारत के मानचित्र बनाकर इसे सेल्फी पाइंट के रूप में स्थापित किया गया है जिसमें स्कूली बच्चें तथा नागरिक अपना सेल्फ़ी ली।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 28th August 2023


बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के सुपरवाइजर/BLO की SDM सुश्री सुरुचि सिंह द्वारा ली गई समीक्षा बैठक 🌐

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के 79 मतदान केन्द्रो का एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह द्वारा सुपरवाइजर/BLO द्वारा तथा एवं बेरला के 166 तथा धमधा के 22 मतदान केन्द्रो बेरला SDM श्री युगल किशोर उर्वशा द्वारा द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के प्रगति के संबंध में प्रत्येक मतदान केंद्रवार एक-एक कर समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में अभिहित अधिकारी एवं BLO को अपने-अपने मतदान केंद्र में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। मृत हुए लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रथम संक्षिप्त पुनरीक्षण सत्यापन का कार्य दिनांक 4 सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर पूरक सूची कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ-कुछ मतदान केंद्र भवनो में मरम्मत की आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एवं मंडी सचिव बेमेतरा को पत्र जारी किया गया है । सभी सुपरवाइजर को मतदान केंद्रो में निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया और प्रत्येक मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा के संबंध में फोटोग्राफ का अवलोकन कर एक-एक मतदान केन्द्रो की समीक्षा की गई ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 27.08.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 33 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब, किमती 4,300/- रूपये, बिक्री रकम 650/- रूपये कुल जुमला 4,950/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम सिंघौरी एवं अर्जुनी ।

आरोपीगण –

01. विनोद ढिमर पिता अशोक ढिमर उम्र 36 साल साकिन वार्ड नं. 13 सिंघौरी थाना व जिला बेमेतरा।

02. ओमप्रकाश निषाद पिता कल्लू निषाद उम्र उम्र 26 साल साकिन अर्जुनी थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशमलाल भास्कर, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल होकर ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद: जी से आशीर्वाद लिया..🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलधा में संपाद लक्षेश्वर धाम निर्माण समिति एवं बेमेतरा जिला मानस संघ द्वारा आयोजित संत तुलसीदास जन्म महोत्सव में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल होकर ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद: जी से आशीर्वाद लिया.. साथ ही साधारण निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता यशपाल साहू जी के निधन पश्चात अयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 लायन्स क्लब का प्रथम रीजन मीट में बेमेतरा के लायन्स पदाधिकारी शामिल हुए🌐

लायन्स क्लब रीजन लिली का प्रथम मीट रविवार को नेहरू नगर,भिलाई में रीजन चेयरपरसन के यहां सम्पन्न हुआ । मीट में रीजन के सभी लायन्स क्लब के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की। समीक्षा किया गया । आने वाले समय किए जाने वाले कार्यों के बारे में सभी क्लबों ने बताया । इस रीजन मीट में लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी, भिलाई गोल्ड, भिलाई ग्रेट, भिलाई पिनेकल, भिलाई रॉयल, भिलाई सिल्वर, भिलाई शाइन, भिलाई सुपर स्टार, कवर्धा, रायपुर सेंट्रल और रायपुर वुमन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित थे । रीजन मीट कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयर पर्सन ला रश्मि लखोटिया ने किया । इस कार्यक्रम में एमजेएफ ला अनिल अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट जीएसटी कोऑर्डिनेटर विभा भूटानी और एमजेएफ ला रिपुदमन सिंह पुसरी गेस्ट स्पीकर थे इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब बेमेतरा के अध्यक्ष एमजेएफ़ ला सुरेन्द्र छाबड़ा, सचिव ला डॉ विनय ताम्रकार और कोषाध्यक्ष शत्रुहन साहू ,रीजन के तीनों जोन चेयर पर्सन सहित सभी क्लबों के लायन्स उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ला मीना सिंह ने किया ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हसदा में बूथ चलो अभियान🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हसदा में बूथ चलो अभियान के तहत आयोजित हसदा सेक्टर कांग्रेस कमेटी सम्मेलन में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा सम्मिलित हुआ.. छत्तीसगढ़ महतारी जी की पूजा अर्चना करते हुए लगभग 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली हसदा के गली के सीमेंटीकरण कार्य की आधारशिला रखी गई,साथ ही भूमिपूजन किया गया, इस अवसर पर बेरला क्षेत्र के सैंकड़ों युवा साथियों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, आशीष छाबड़ा ने सभी का स्वागत किया है..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 बेमेतरा पुलिस चौकी देवरबीजा की कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 25.08.2023 को पुलिस चौकी देवर बीजा थाना बेमेतरा में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपी –

01. मनीष साहू उम्र 29 साल साकिन देवरबीजा पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Aug/2023

🌐 स्वास्थ्य विभाग मे रिक्त पद हेतु दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 1 सितम्बर को🌐

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु 10 मई 2023 को विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची की विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ.ग.) के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं प्रकाशित उक्त सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दिनांक 01 सितम्बर 2023 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति कर सकते है अभ्यार्थी उक्त सूची में समस्त जानकारी का अवलोकन करे तथा आपत्ति होने पर दावा आपत्ति निर्धारित तिथि को प्रस्तुत करे। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर प्रकाशित की जावेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page