👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 28 अक्टूबर 2023/-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा आज यहां कलेक्ट्ररेट के दृष्टि सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयाोग के अनुमोदन अनुसार जिले में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण 03 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। वही 03 भवन जर्जर होने के कारण परिवर्तन एवं 08 स्थल परिवर्तन का अनुमोदन कर दिया है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक मतदान केन्द्रों में क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 13 के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बेमेतरा एवं मतदान केन्द्र 32 के कोबिया, शासकीय पी.जी. महाविधालय बेमेतरा इनमें क्रमशः 1642 और 1656 मतदाता थे। इसी प्रकार क्रमांक 70 विधानसभा क्षेत्र नवागढ में मतदान केन्द्र क्रमांक 1488 के प्राथमिक शाला तिलका पारा नवागढ़ इसमें 1599 मतदाता थे। कलेक्टर श्री एल्मा ने आगे बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र के दो भवन जर्जर होने के कारण परिवर्तन किये गये उनमें 14 कारेसरा - प्राथमिक शाला कारेसरा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारेसरा, 117 चीचगांव - शासकीय प्राथमिक शाला भवन चीचगांव से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन चीचगांव भवन परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार 69 बेमेतरा - 260 हरदी - शासकीय प्राथमिक शाला भवन हरदी से शासकीय पूर्व शाला भवन हरदी किया गया है। पत्रकार वार्ता से पहले राजनितिक दलो के प्रतिनिधियों को भी मतदान केन्द्र संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया था।

उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आठ मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन हुए है। इनमें 68 साजा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों 30 खम्हरिया का बाल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल थानखम्हरिया, 99 कोंगियाकला शासकीय प्राथमिक शाला कोंगियाकला को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय कोंगियाकला और मतदान केन्द्र 100 कोंगियाकला शासकीय प्राथमिक शाला कोंगियाकला को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांेगियाकला किया गया है। वही 70 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के पांच मतदान केन्द्र स्थल परिवर्तन हुए। उनमें 29 शसकीय प्राथमिक शाला भवन तरपोंगी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन तरपोंगी, 88 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बोरदेही को शासकीय प्राथमिक शाला भवन मरदेही, 91 शासकीय प्राथमिक शाला मुंगवाय को शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाभवन मुंगवाय किया गया। इसी प्रकार 111 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मोहतरा को शसकीय हाई स्कूल मोहतरा ओर 113 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मोतिमपुर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन मोतिमपुर स्थल परिवर्तन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया।

कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7 लाख 64 हजार 614 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 84 हजार 656 और महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 37 हजार 951 है। सात मतदाता थर्ड जेन्डर है। उन्होंने बताया कि जिले में 4113 दिव्यांग मतदाताओं में से सिर्फ दो ने घर से मतदान की सहमति दी। वही 80 से अधिक उम्र के बुर्जग मतदाताओं में 17 मतदाओं ने घर से मतदान करेंगे। 80 उम्र से अधिक मतदाताओं की संख्या 4715 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीनों विधानसभा में मतदान केन्द्रों की संख्या 870 हो गयी है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र होंगे। पत्रकारों के सवाल में बताया कि जिले में जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में 3632 अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन का दायित्व निभायेंगे। उनमें से अभी तक 2250 कर्मचारियेां ने डाकमत पत्र और 160 पुलिस कर्मियों का आवेदन पुलिस प्रशासन के पास आया है। यह डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। पत्रकार वार्ता में अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल. बंजारे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकन बंदे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर सहित प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस की कंडरका स्टाफ द्वारा नाका बंदी कर आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखे थे उसी समय दो वाहन 1109 सफेद रंग 6 चक्का क्रमांक CG 10 Y 2377 एवं आईचर ट्रक क्रमांक CG 04 MF 8928 तेजी से आई जिसे रूकवाने पर चालक द्वारा वाहन को नही रोककर आगे बढा दिया जिसे घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर दोनो चालक को पुछताछ किया गया जहां वाहन चालक अपना नाम 01. राजु ऊर्फ हेमन ध्रुव पिता श्रीनाथ ध्रुर्वे उम्र 50 साल साकिन कैलाश नगर वार्ड नं. 01 कवर्धा जिला कबीरधाम, 2. युवराज चंद्रसेन पिता खेमसिंह चंद्रसेन उम्र 30 साल साकिन सिलघट चौकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम बताये बाद गाडी की तलाशी लेने पर वाहन मे अवैध रूप से भरे लोहे का दरवाजा पुरानी 04 नग, लोहे का ड्रम 08 नग कटा हुआ, पाईप एंगल तुकडा एवं अन्य सामान लोहे का कबाडी सामान मिला जो कुल वजनी 17 टन 640 किलो ग्राम कबाड का सामान कीमती 5,29,200/- रूपये तथा दो चार पहिया वाहन 1109 सफेद रंग 6 चक्का क्रमांक CG 10 Y 2377 एवं आईचर ट्रक क्रमांक CG 04 MF 8928 किमती 06 लाख पचास हजार रूपये, कुल जुमला 11,79,200/-रूपये के संबंध मे उक्त चालक से संबंधित वाहन मे लदे सामान का बिल मांगने पर उसके द्वारा कोई कागजात होना नही बताया गया तथा टाल मटोल करने लगा वाहन मे लदे सामान चोरी का होने का माकूल संदेह पर से दोनो आरोपियो के विरूद्ध चौकी कंडरका मे इस्तगासा क्रमांक 01 व 02/2023 धारा 41(1+4),379 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल नेताम एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, जितेन्द्र राजपूत, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, गौतम ठाकुर, योगेश साहू, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, राजेंद्र जायसवाल एवं चौकी स्टाफ शामिल थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सामान्य विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आज जिला पंचायत सभागृह मे अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय की उपस्थिति मे मतदाता सूची के चिन्हित और वर्किंग प्रति के हेतु प्रशिक्षण आयोजित की गई | बैठक मे मास्टर ट्रेनर झा द्वारा इसकी जानकारी दी गई | उन्होंने बताया की चिन्हित प्रति नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को मुद्रित रोल के 2 सेट (पीबी / ईडीसी लाल स्याही में मार्किंग के साथ) तैयार किये जाते है | मतदान दलों को 1 चिह्नित प्रति, 3 कार्यशील प्रतिया (मतदान दल अधिकारी क्रमांक 2, एजेंटों के संदर्भ के लिए आरक्षित | चिह्नित प्रति के शीर्ष पर निर्धारित प्रारूप में आरओ / एआरओ ( स्याही हस्ताक्षरित) द्वारा प्रमाण पत्र संलग्न किया जाता है। साथ ही इसके प्रत्येक पृष्ठ पर इसकी जांच करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं नामावली के हेडर एवं फूटर में नियत स्थान पर ईआरओ के हस्ताक्षर होने चाहिए | एक प्रति को चिह्नित प्रति के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए सहायक मतदान केंद्रों के मामले में मतदाताओं की संख्या भी उपरोक्त प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से इंगित की जानी है। प्रमाण पत्र में शब्दों और अंकों दोनों में विलोपन और सुधार की कुल संख्या का भी उल्लेख किया जाना चाहिए। सहायक पोलिंग स्टेशन के मामले में उस भाग के इलेक्टोरल रोल की दो प्रतियां गैर प्रासंगिक पृष्ठ को स्याही से चिह्नित क्रॉस (x) लगाकर हटा दिया जाना चाहिए एवं अधिकारी को अपना पूरा हस्ताक्षर भी करना चाहिए।

इलेक्टोरल रोल की वर्किंग प्रतियां और चिह्नित प्रतियां मतदान दलों के प्रेषण से कम से कम 2 दिन पहले पूरी कर दी जानी चाहिए। वर्किंग कॉपी में कोई मार्किंग नहीं की जाएगी। यह उस प्रति के समान होगी जो मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को दी जाएगी ।

अपर कलेक्टर मार्कण्डेय ने मतदाता सुचना पर्ची की जानकारी देतें हुये कहा की मतदाता सूचना पर्ची में मतदान केंद्र, मतदान का समय और दिनांक आदि जैसी जानकारी उल्लेखित होगी लेकिन मतदाताओं की तस्वीर नहीं होगी।

सभी नामांकित मतदाताओं को मतदान की तारीख से कम से कम पांच दिन पहले मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जाएगी। प्रिंटिंग जिला स्तर पर ही की जाएगी । इसे मतदान के लिए पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदान दिवस को मतदाता को ईपिक या फिर आयोग द्वारा अधिसूचित 12 अन्य पहचान पत्र में से कोई भी एक लाना होगा । इसके वितरण कार्यक्रम की सूचना सभी उम्मीदवारों / उनके एजेंटों को दी जाएगी। एक साथ अधिक संख्या में वितरण वर्जित है। बीएलओ अपने मूल हस्ताक्षर के तहत विआईएस जारी करेगा और इसकी पावती प्राप्त करने हेतु बीएलओ अपने बीएलओ रजिस्टर के प्रारूप 2 का उपयोग करेंगे । अवितरित मतदाता सुचना पर्ची के आधार पर प्रत्येक बूथ हेतु एक एएसडी लिस्ट तैयार की जावेगी |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय जनता पार्टी से बेमेतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने व पार्टी संगठन में उपेक्षा से किसान नेता योगेश तिवारी व उनके समर्थकों में खासी नाराजगी है। आगे की रणनीति बनाने को लेकर किसान नेता ने शुक्रवार को बेमेतरा समृद्धि विहार कॉलोनी स्थित अपने निवास में विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। यहां अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए किसान नेता भावुक होते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारी से सम्मान मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी पार्टी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उपेक्षा की गई। बैठक की विधिवत सूचना नहीं दी जा रही है।

पार्टी एक बार फिर से पुनः विचार करें, जिताऊ उम्मीदवार को दिया जाए टिकट

स्थानीय स्तर पर पार्टी में कुछ ऐसे नेता है जो अपने आर्थिक हितों के कारण पार्टी को गर्त में ले जा रहे हैं। मंच संचालन रघुवीर साहू ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में राजू साहू ने कहा योगेश तिवारी को टिकट नही देना कार्यकताओं साथ नाइंसाफी है। अजय जैन ने कहा कि किसान नेता निस्वार्थ सेवा करते आए है। पूनाराम घृतलहरे ने कहा कि योगेश तिवारी को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए। योगेश्वर चौबे ने कहा कि पार्टी को एक बार पुनः विचार करना चाहिए।

नाराज किसान नेता ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट जाकर लिया नामांकन फॉर्म

सभी के समर्थकों के विचार आने के बाद भावुक किसान नेता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर राजधानी में 20 हजार लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देखकर पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष सदस्यता ली थी। इन नेताओं ने मुझे जीताऊ उम्मीदवार कहते हुए टिकट का भरोसा दिलाया था। लेकिन टिकट न मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी ह है।कार्यकर्ताओं की सहमति पर किसान नेता ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिया है।

बैठक में सैकड़ो समर्थक रहे मौजूद

बोधीराम साहू, नाथू राम साहू, राजू साहू, पंकज साहू, रामलाल साहू, भगवती साहू, जित्तू साहू, हेमंत साहू, नेतराम साहू, ललित साहू, जितेंद्र साहू, दीपेश साहू, खेमराज साहू, निर्मल साहू, प्रेमप्रकाश साहू, टिकेंद्र साहू, वासुदेव साहू, भोजराम साहू, ओमप्रकाश साहू, भुनेश्वर साहू, मोंटू साहू, रोहित साहू, लोकेश साहू, शत्रुहन साहू, प्रेमलाल साहू, गोविंद साहू, गन्नू साहू, कौशल साहू, टोपेंद्र साहू, सुखनंदन साहू, विक्रम साहू, मुरारी साहू, देवराज साहू, बशंत साहू, कमलेश साहू, टोपशिंग साहू, खेमराज साहू, दिलेश्वर साहू, दौलत साहू आदि मौजूद थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


किसी भी तरह के निर्माण कार्य के दौरान निकले मलबे को निपटाने की जिम्मेदारी भवन के मालिक या बिल्डर की होगी। जिसके लिए नगरीय निकाय बेरला ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। निकाय ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत मलबे को अगर इधर-उधर कहीं भी फेंका तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल निपटारे के संबंध नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे ने सख्त निर्देश दिए है कि कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएनडी) मलबे सहित प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों को कम करने की तत्काल आवश्यकता है। भवनों का निर्माण तथा पुनर्निर्माण करने वाले सभी मालिक एवं बिल्डर इस दौरान उत्पन्न होने वाले मलबे का या तो खुद निपटान करें या फिर सी एण्ड डी प्लांट पर संपर्क करें। ताकि नियम अनुसार सी एण्ड डी वेस्ट का निस्तारण किया जा सके और शहर वासियों को लाभ प्राप्त हो सकें।

      श्री दुबे ने सी बेस्ट फ्रॉम वेस्ट के तहत सी.एण्ड डी. वेस्ट से नगर क्षेत्र के पेड़ पौधों को ट्री गार्ड बनाकर सुरक्षित करने का आइडिया आया। शहर में पड़े सभी सी.एण्ड डी. वेस्ट को संग्रहित करने नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ एवं टीम को निर्देशित किया गया। अधिकारी श्री वनीष दुबे के पहल पर नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस (सी. एण्ड डी. वेस्ट) अर्थात मलबा से शहर को सुंदर बनाने तथा पेड़ पौधों को सुरक्षित करने नवाचार एवं अभिनव पहल किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सी.एण्ड डी. वेस्ट से पेड़ पौधों को सुरक्षित करने के साथ साथ नगर क्षेत्र में सेल्फी पॉइंट बनाकर सिटी ब्यूटीफिकेशन हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके पूर्व से भी प्लास्टिक कचरे से सेल्फी पॉइंट और कपड़े से पैरदान, झोला आदि बनाने का कार्य स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

   उन्होंने कहा कि निर्माण एवं विध्वंस के दौरान उत्पन्न सी.एण्ड डी. वेस्ट का प्रबंधन एक चुनौती पूर्ण होता है। यदि इसका त्वरित उचित निपटान नही किया जाता है तो ये सड़क और नाली के किनारे फैलकर शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता में बाधा उत्पन्न करती है। मलबा उठाने के लिए नगर पंचायत के द्वारा टोल फ्री नं. निदान 1100 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमे कॉल कर मलबा उठाने अनुरोध किया जा सकता है जिसकी जानकारी हेतु जगह जगह वाल पेंटिंग भी किया गया है। बावजूद इसके लोग इस सुविधा का लाभ नहीं लेते हैं और मलबा सड़क किनारे छोड़ देते है। इस सम्बंध ने समय समय पर नगर पंचायत के द्वारा कार्यवाही की जाती है जिसमें सम्बन्धित को नोटिस देकर 2 दिवस के भीतर मलबा उठाने अनुरोध किया जाता है, नहीं उठाने की स्थिति में मलबा जप्ती तथा जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा आज शनिवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र 68, 69 एवं 70 के निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियो की बैठक लेकर सेक्टर अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की सेक्टरवार समीक्षा की | इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपनी निर्वाचन संबंधित रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सेक्टरवार मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं दिए गए निर्देशों के तहत कराए गए व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपना मोबाईल स्वीच ऑफ न रखें। निर्वाचन संबंधी जो भी दिशा निर्देश मोबाईल में दिए जाते है, उसका पालन करें। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहें।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण कर तैयारी व संपत्ति निरूपण की जानकारी दें। इसमें मतदान केंद्र भवन में शौचालय, रैंप सहित अन्य सभी तैयारी कर जानकारी साझा करें। निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समीक्षा लेकर, दायित्वों से अवगत कराया गया। प्रत्येक दल में एक नोडल नियुक्त है, वे अपने दल के कार्यों को बेहतर निर्वहन करेंगे। सूचना के अभाव में स्व-मोटो कर्तव्य का पालनकर कार्यवाही करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण करके 24 घंटे में संपत्ति निरूपण की जानकारी देंगे। निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक व्हाट्स एप ग्रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी और सभी सदस्य को शामिल करें और सभी पत्र व जानकारी को शेयर करेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल रूम एवं अन्य कक्ष पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए | कलेक्टर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सेक्टर आफिसरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर आफिसरों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उक्त सेक्टर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामांकित किया जायेगा और उन्हें विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जायेगी। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वेय डा. अनिल वाजपेयी, सी.एल.मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे, सर्व एस.डी.एम, सेक्टर ऑफिसर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 28th October 2023


साजा : 28/Oct/2023

🌐 साजा विधान सभा क्षेत्र में प्रदीप चौबे ने चुनावी मोर्चा सम्हाला🌐

साजा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे के चुनाव प्रसार करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं रविन्द्र चौबे के बड़े भाई प्रदीप चौबे ने भी चुनावी मोर्चा सम्हाल लिया हैं उन्होंने आज ग्राम भरदा कला से कमलेश साहू एवं साथी के साथ चिकली ,माटरा,परसबोड़ तेंदू भाटा, बोरतरा, मासुर गोंदी इन सभी गांव में रविन्द्र चौबे के पक्ष में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की अपील किया गया,कांग्रेस सरकार के विकास कार्य को लोगो बताया और फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की बात सभी गांव के लोगो को कहा,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Oct/2023

🌐 धान उपार्जन की तैयारी के प्रति गंभीर नही होने और लापरवाही दिखाने पर एक को किया गया निलंबित और एक को कारण बताओ नोटिस जारी🌐

नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग, जिला बेमेतरा के द्वारा प्रतिवेदन देकर अवगत कराने पर, कलेक्टर श्री एल्मा ने धान उपार्जन केन्द्रो की तैयारियों मे लापरवाही बरतने के कारण विकासखंड नवागढ़ धान खरीदी केंद्र के प्रभारी समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुरता के राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं | और इनके स्थान पर अमित साहू समिति कर्मचारी सहायक सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुरता को प्रभारी प्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है| इसके साथ ही जिलाधीश ने युवराज सिंह राजपूत प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित दुर्ग मुरता को शासन के अतिमहत्त्वपूर्ण धान उपार्जन के तैयारी के प्रति गंभीर नहीं पाए जाने के से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं | 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Oct/2023

🌐 चेक पोस्ट में साड़ी के बंडल🌐

जिला बेमेतरा के पुलिस चौकी खंडसरा क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा कवर्धा मार्ग पर स्थित उमरिया चेकपोस्ट में SST निगरानी टीम द्वारा एक चारपहिया वाहन से लगभग 1800 नग साड़ी पकड़ा गया हैं जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज/बिल पेश नहीं करने पर जप्त किया गया ।...........

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Oct/2023

🌐 योगेश तिवारी के ऊपर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही🌐

उड़नदस्ता दल (FST) के प्रतिवेदनानुसार वर्तमान में प्रदेष में विधानसभा निर्वाचन के दृश्टिगत आदर्ष आचार संहिता प्रभावी है तथा जिले में धारा 144 लागू है। योगेश तिवारी द्वारा दिनांक 27.10.2023 को समृद्धि विहार स्थित अपने आवास के समीप बिना किसी अनुमति के जनमदिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 100 लोग उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त योगेश तिवारी द्वारा कलेक्टोरेट परिसर के सामने बिना अनुमति के रैली निकाली गई है जो कि उनके द्वारा आदर्ष आचार संहिता एवं जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन किया जाना प्रतीत हो रहा है। धारा 144 का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 188 के तहत कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। अतएव योगेश तिवारी को नोटिस जारी कर दिनांक 01.11.2023 तक जवाब मंगाया गया है। जवाब प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Oct/2023

🌐 बेमेतरा भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही🌐

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) के प्रतिवेदन अनुसार वर्तमान में प्रदेष में विधानसभा निर्वाचन के दृश्टिगत आदर्ष आचरण संहिता प्रभावी है तथा जिले में धारा 144 प्रभावी है। विगत दिनांक 25.10.2023 को समय 3.00 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं श्री दीपेश साहू के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता ओमप्रकाश जोशी, भाजपा अध्यक्ष जिला बेमेतरा, मोतीराम उर्फ मोन्टी साहू, निखिल साहू, तुषार साहू, नंदू राठी, गोलू कोशले, अशोक शर्मा, योगेश वर्मा अजय तिवारी धर्मेन्द्र साहू, नरेन्द्र वर्मा, रिंकू साहू द्वारा बिना किसी अनुमति के आतिषबाजी, नारेबाजी, रैली एवं मुख्य मार्ग अवरूद्ध किया गया है । आतिषबाजी के बाद समय 3.30 बजे आवेदक रोहित साहू प्रदेष कार्यकारी समिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बैंडबाजा एवं आतिषबाजी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसके अतिरिक्त भी उक्त दिवस के संध्या को भी बिना अनुमति के उनके द्वारा बस स्टैण्ड से रैली निकालकर सिगनल चौक बेमेतरा पहुंचकर प्रदर्षन करते हुए आतिषबाजी किया गया है। जो कि आदर्ष आचार संहिता एवं जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन किया जाना प्रतीत होता है। मौके पर पुलिस एवं प्रषासन के अधिकारियों के द्वारा उक्त कार्यकर्ताओं को आदर्ष आचार संहिता का पालन करने, जमावड़ा हटाने, मुख्य मार्ग पर आतिषबाजी न करने निर्देषित किये जाने पर उनके द्वारा निर्देषों का अवहेलना एवं आदर्ष आचरण संहिता के नियमों का पालन न करते हुए आतिषबाजी एवं जमावड़ा बनाये रखना जारी रखा गया। धारा 144 का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 188 के तहत कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। उनकेे द्वारा जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन किया जाना प्रतीत हो रहा है। अतएव तत्संबंध में उपरोक्त सभी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कारण बताओ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिनांक 01.11.2023 तक जवाब मंगाया गया है। जवाब प्राप्त होने पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जावेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Oct/2023

🌐 एफएसटी टीम ने की कार्यवाही, बिना अनुमति के ग्राम में डी जे ध्वनि विस्तारक बजाने पर जप्त की डीजे🌐

बेमेतरा सिटी से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर रायपुर सिमगा रोड पर स्थित ग्राम मटका में निर्वाचन आयोग से बिना अनुमति के ग्राम में डी जे ध्वनि विस्तारक बजाते हुए पाया गया जिसे एफ एस टी प्रभारी अमन एवं टीम के अन्य साथियों के द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही की गई है। टीम के द्वारा जप्त डीजे को बेमेतरा पुलिस के सुपुर्द किया गया है इसकी जानकारी एफ एस टी टीम के द्वारा बेमेतरा रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page