👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कानून-व्यवस्था (Law and order) की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था संबंधी आपसी समन्वय एवं रणनीति एवं विचार-विमर्श कर सतर्क हो कर काम करने और अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने को कहा, खास कर अभी हाल ही में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारी। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय सर्वश्री अनिल बाजपेयी, सी.एल.मार्कण्डेय, एएसपी श्री पंकज पटेल, जिले के सभी सभी अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

  बैठक में जिला कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्देशित किया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में शामिल लोगो, ग्रुप्स आदि के पहचान कर सख्त कार्यवाही करें। लाइसेंसी हथियारों से संबंधित मामलों में समय-समय पर ज्वाइंट वेरिफिकेशन करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान धन-बल के इस्तेमाल पर कड़ी निगरानी रखने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया।

    कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करें। जिले में अवैध गतिविधियों वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर अधिकारी सख्त कार्यवाही करें। ताकि आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति सकारात्मक माहौल बने। जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर से प्राप्त आदेशों की सक्रियता दिखाते हुए पालन सुनिश्चित करें। जिले में होने वाली किसी भी तरह की घटना के बारे में उच्च अधिकारियों सहित कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए।

    पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि संबंधित क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों से सतत अवगत रहे। उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसे और अधिक विस्तार देने का काम किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बेहतर ‘टीम वर्क’, सतत संवाद और जन सहयोग का क्रम सतत जारी रखा जाए। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा। पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए जिले के आंतरिक क्षेत्रों में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय के साथ निगरानी रखने को कहा। उन्होंने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। अन्य राज्यों से जिले में आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर जिले की सीमा पर चेक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1220/ 2017, धारा 46,47,48,49,50,54 पशु क्रुरता अधिनियम, अपराध क्रमांक 476/2017 में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आकाश भारती पिता लुलाराम भारती उम्र 25 साल साकिन उमदा थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 819/ 2018, धारा 125 (3) द.प्र.स. के स्थायी लेवी वारंटी सितेन्द्र मिश्रा पिता व्यास नारायण मिश्रा उम्र 40 साल साकिन अजमानी वेल्डिंग गैरेज के पीछे बेमेतरा जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 29.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



प्रकरण दर्ज करने के महज तीन घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में


👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 29.08.2023 को प्रार्थी दिनेश साहू उम्र 33 साल साकिन बोड थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कजरा रोड खेत के प्लाट में बोर कराया हूँ जिसमे 5 HP का सबमर्सिबल मोटर पंप लगा है जिसे चालू करने के लिये बोर्ड में मेन स्वीच स्टार्टर आटो तथा थ्री फेस कटआउट लगा है दिनांक 27/08/2023 शाम से दिनांक 28/08/2023 के सुबह के मध्य खेत में लगे मोटर पंप के बोर्ड में लगे मेन स्वीच स्टार्टर आटो तथा थ्री फेस कटआउट सभी को बोर्ड सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसका कीमत 4000/- रुपये है तथा मेरे खेत से लगा बेदराम साहू, कलाराम साहू एवं राजकुमार तुरकाने के खेत में लगे बोर्ड में मेन स्वीच स्टार्टर आटो तथा थ्री फेस कटआउट बोर्ड को भी चोरी कर ले गया है जिसकी कीमत 4000-4000 रुपये कुल जुमला 16000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा निरी. मुकेश यादव को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।

प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आरोपी राकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 30 साल ग्राम बोड को उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये खेत में लगे सबमर्सिबल पंप के 04 नग मेन स्वीच,04 नग स्टार्टर,04 नग आटो तथा 04 नग ग्रीफ,04 नग बोर्ड जिसकी अलग अलग कीमत 4000-4000 रूपये, कुल जुमला 16,000/- रूपये को बरामद किया गया।

आरोपी राकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 30 साल साकिन बोड थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 29.08.2023 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आज मंगलवार 29 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टंडन की उपस्थिति में स्व. चेतन सिंह वर्मा मातृ एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक निराला, अस्पताल सलाहकार स्वाती यदु, आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ.पी.एच.एन., नर्सिंग मेट्रन स्टॉफ नर्स, कार्यालय सहायक टीकाकरण, मितानिन शहरी क्षेत्र बेमेतरा एवं गर्भवती व शिशुवती माताएं, लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपक निराला द्वारा विटामिन ए सिरप क्यों पिलाया जाता है, इस विषय पर सभी उपस्थित शिशुवती महिलाओं एवं पाल्य को अवगत कराया गया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात डॉ. निराला ने उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाया। इसके साथ ही आयरन फॉलिक एसिड की सिरप का वितरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरुआत 29 अगस्त से 29 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। जिसमें 06 माह से 05 वर्ष के कुल 84806 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 80094 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार प्रदान किया जाएगा साथ ही संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदाय की जायेगी।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय किए जा रहे समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम सोंढ़ गोठान अंतर्गत माता मावली मॉ स्व. सहायता समूह ने गोधन न्याय योजना के जरिए वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट उत्पादन व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अब तक तक रुपये 5 लाख 95 हजार 157 की आमदनी की। समूह के सदस्यों ने बताया की वें अब तक कुल 146730 किग्रा वर्मी कम्पोस्ट खाद का तथा 24970 किग्रा सुपर कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर चुके हैं |

उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं खेती बाड़ी आदि का प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। उन्होने यह भी बताया कि उनकी समूह में महिला सदस्य हैं जो अपनी घरेलू काम-काज निपटाकर गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही स्थानीय बाजारु मांग अनुसार विभिन्न घरेलू रसोई में उपयोग किए जाने वाले मशाले आदि भी बनाते हैं। इससे समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी हो जाती है। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि गोधन न्याय योजना मे जुडने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति में काफी ज्यादा सुधार आया है पहले हमारे पास आय का सिर्फ एक ही साधन था लेकिन अब गोधन न्याय योजना के आने से हमारे पास अतिरिक्त आय का साधन प्राप्त करने का जरिया मिला हैं

इसके साथ ग्रामीण महिलाएं अपने बल पर अतिरिक्त आय प्राप्त कर पारिवारिक आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर रही है। आज कि स्थिति में ग्रामीण स्तर पर शासन की हर भावी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके प्रति कार्य करने एवं अपनी बातों को ग्रामीण जनसमुदाय में स्पष्ट रूप से रख पाने में सक्षम हो गयी है। ये सिर्फ गोधन न्याय योजना में जुड़ने से उनकी मनोबल बढ़ने के साथ सशक्त भी हुई है।

महिला समूह के सदस्यो ने बताया की हमारे गौठान से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट का उपयोग कृषि विभाग के कई योजनाओं जैसे फसल प्रदर्शन में किया जा रहा है एवं सहकारी समिति के माध्यम से क्षेत्र के अन्य किसानों को इसका वितरण एवं विक्रय किया जा रहा है। जिससे कृषक इसके महत्व को समझ रहे हैं साथ ही जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे है। महिला कृषक समूह के माध्यम से भविष्य में हर तरह की नई तकनीकी का उपयोग कर जैविक खेती को बढावा देने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं उसका उपयोग हेतु अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

समूह की महिलाएं बताती हैं की गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ राज्य के गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक योजना है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनस्तर को सुधारने, गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों को समृद्धि प्राप्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धरोहर (गोधन) के उपयोग को प्रोत्साहित करना है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 29 अगस्त 2023- बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ के सृष्टि सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुईं । बैठक में कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को ध्यान मे रखते हुए जिले के सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली-पानी और रैम्प आदि का संकुल समन्वयक से चेक कराने को कहा। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार, नायब तहसीलदरों को भी जाकर देखने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को कहा कि नलजल योजना में स्कूलों में रनिंग वाटर अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर उन स्कूलों खासकर जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाये गये है, उनमें व्यवस्था सुनिचित कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय सर्वश्री अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, जिले के सभी एसडीएम सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि आगामी 01 सितम्बर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 13 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास से दिशा-निर्देश जारी हुए है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी आवश्यक तैयारी समय रहते करने के निर्देश दिये।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी माह की पहली तारीख से 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के तकरीबान एक लाख बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में जो कार्य स्वीकृत है और अभी तक प्रारंभ नहीं हुए है वे कार्य जल्द शुरू किए जाए ताकि समय पर पूरे हो जाए। बेरला ब्लॉक में सड़क निर्माण होने के बाद भी विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर विस्थापित नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को ऐसे विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर की सूची देने को कहा जो अभी तक सड़क निर्माण के बाद भी नहीं हटाये गये है।

उन्होंने कहा अब समय कम है। आगामी-विधानसभा निर्वाचन मे तेजी से सभी काम करने दिमागी तौर पर तैयार हो जाए, सतर्क और सावधान रह कर कार्य करें। उन्होंने एक-एक कर सभी विभाग के लंबित और निराकरण प्रकरण की जानकारी ली और समय सीमा के तहत लंबित प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 29th August 2023


साजा : 29/Aug/2023

🌐 रविन्द्र चौबे अपने गृहग्राम मौहाभांठा में साजा विधान सभा क्षेत्र में🌐

साजा- आज स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे अपने गृहग्राम मौहाभांठा में साजा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए ,उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 29/Aug/2023

🌐 एसडीएम के किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण, एक शो-कॉज नोटिस जारी🌐

बेमेतरा 29 अगस्त 2023-एसडीएम व आरओ बेमेतरा सुरुचि सिंह ने बेमेतरा शहरी क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें समस्त शहर के स्कूलों का दौरा किया गया। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोबिया में अभिहित अधिकारी उपस्थित नहीं थे और उनके कक्ष में ताला लगा हुआ था, अतः उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शासकीय कन्या विद्यालय में अभिहित अधिकारी आवेदकों के साथ थे और उनसे नाम जुड़वाने का आवेदन लेते हुए दिखे। एसडीएम के आदेशानुसार सारे तहसीलदार नायब तहसीलदार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2.0 के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में दौरे पर रहेंगे और अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 29/Aug/2023

🌐 मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर वालीबॉल आयोजन किया गया🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसमी में जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा के द्वारा हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर अयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य आतिथि के रूप में सम्मिलित होकर,सभा को संबोधित किया..एवं शा. उच्च. माध्य. विद्यालय कुसमी में किचन शेड निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 29/Aug/2023

🌐 थाना नांदघाट एवं पुलिस चौकी देवकर की कार्यवाही🌐

। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 27 व 28.08.2023 को थाना नांदघाट एवं चौकी देवकर में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. बुधेलाल निषाद उम्र 58 साल साकिन नांदघाट थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

02. देवेन्द्र धीवर उम्र 24 साल साकिन देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. ओमप्रकाश धीवर उम्र 24 साल साकिन देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 29/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना नवागढ पुलिस टीम की कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 28.08.2023 को थाना नवागढ में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 19 पौवा देशी प्लेन शराब, किमती 1,520/- रूपये, बिक्री रकम 600/- रूपये कुल जुमला 2,120/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम झाल ।

आरोपी –

01. विनोद अंचल पिता संतोष अंचल उम्र 35 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 29/Aug/2023

🌐 श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत के द्वारा लगातार नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही🌐

नवागढ़- श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत के द्वारा लगातार नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं वे अपने टिकट को लेकर पूर्ण आश्वस्त नजर आ रही हैं,क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम चमारी, मेहना, बदनारा, कुरा पहूँच कर जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना.. इस दौरान सभी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील कर रही हैं,.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 29/Aug/2023

🌐 बेमेतरा शहर में भाजपा मण्डल स्तरीय बाइक रैली निकाली गई🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा के द्वारा बेमेतरा शहर मण्डल ने भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रवासी विधायीका श्रीमती निशा सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई,जिसमें बेमेतरा शहर मंडल भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा : 29/Aug/2023

🌐 रविन्द्र चौबे जी का साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खाती में आगमन🌐

स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे जी का साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खाती में आगमन हुआ था, गांव के सभी किसानों से जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों से गाँव के विकास कार्यों के बारे मे चर्चा किया साथ ही साथ कुछ अन्य कार्यों की स्वीकृति के लिए अधिकारियों को निर्देश भी किया गया, कार्यक्रम में साजा क्षेत्र के कांग्रेसजन एवं गाँव के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page