👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एलॅन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 29/08/2023। खेल भावना, समर्पण और खेल हमारे जीवन में जो अपार मूल्य लाते हैं, उनका सम्मान करने के लिए 29/08/2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर, डॉ. सत्यजीत होता प्राचार्य, शिक्षकों और ध्यानचंद क्लब के छात्र सदस्यों ने महान हॉकी के जादूगर, पद्म भूषण प्राप्तकर्ता और महान मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि ज्ञापन किया। इस दिन को पूरे स्कूल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।

ध्यानचंद का नाम जीवन में किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने तीन बार ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को ऊँचा रखा।

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का कारण महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देना है। प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिन 29 अगस्त को मनाया जाता है। उनके असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल ने भारतीय खेलों के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी उपलब्धियाँ हमें याद दिलाती हैं कि समर्पण और जुनून से हम सब चुनौतीपूर्ण बाधाओं पर भी विजय पा सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने कहा कि सेना में मेजर, युद्ध के मैदान में और खेल के मैदान में एक कप्तान के रूप में अपने कार्यों से मेजर ध्यानचंद एक महान देशभक्त थे। वह अपनी अविश्वसनीय गति और रॉकेट शॉट्स के लिए जाने जाते थे। खेल हमें स्वस्थ रखते हैं और हमारे जीवन को सक्रिय बनाते हैं। मेजर ध्यानचंद पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार ध्यानचंद क्लब के छात्रों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को अपने खेल कौशल को निखारने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेजर ध्यानचंद के बताए रास्ते पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेल विकासशील देश को विकसित बनाने का मुख्य द्वार है। शारीरिक रूप से स्वस्थ नागरिक ही देश को स्वस्थ बना सकते हैं। उनके अनुसार खेल एकता और अखंडता का प्रतीक हैं। हममें से हर एक में चमकने की क्षमता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम सबसे तेज़ धावक हैं या सबसे मजबूत एथलीट - जो वास्तव में मायने रखता है वह है हमारे द्वारा किए गए प्रयास और रास्ते में हम जो सबक सीखते हैं। जिस तरह एक टीम अद्वितीय कौशल वाले विभिन्न खिलाड़ियों का मिश्रण होती है, उसी तरह हमारा स्कूल एक विविध समुदाय है, और एक साथ मिलकर, हम महान चीजें हासिल कर सकते हैं। खेल पेशेवर एथलीटों तक ही सीमित नहीं हैं; वे सभी के लिए है। खेल और शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना हमारे समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है। यह हमारे दिमाग को तेज़ रखता है, हमारे शरीर को फिट रखता है, और हमें जीत और हार दोनों को शालीनता से संभालना सिखाता है। इसलिए, मैं आपमें से प्रत्येक को एक ऐसा खेल ढूंढने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ जिसका आप आनंद लेते हैं और सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि खेल की सच्ची भावना - दृढ़ संकल्प, टीम वर्क और खेल भावना को अपनाए। खेल मे उत्कृष्ट बनने के साथ – साथ जीवन मे बेहतर इंसान बनने का प्रयास करें। इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर, उन्होंने हमारे प्रशिक्षकों और शिक्षकों को स्वीकार करने और उनकी सराहना करने के लिए कुछ समय निकालने की सलाह दी, जो हमारी खेल यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और समर्थन हमें बेहतर इंसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विद्यार्थियों ने ध्यानचंद की तरह खेल खेलकर देश का नाम रोशन करने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में ध्यानचंद के समर्पण के बारे में भाषण दिये। पंचम श्रेणी से वान्या वर्मा और रणवीर सिंह ने हिंदी भाषण दिया, तृतीय श्रेणी से समरेश मोहंती ने अंग्रेजी भाषण दिया, खेल शिक्षक श्री अरुण कुमार पाल ने छात्रों को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने के लिए मार्गदर्शन किया।

श्री कमलजीत अरोरा-अध्यक्ष, श्री पुष्कल अरोरा-निदेशक, श्री सुनील शर्मा-निदेशक, शिक्षकों ने छात्रों को स्वस्थ रहने की कामना की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (110/107,116), बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 27.08.2023 को पुलिस चौकी मारो पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम झुलना कांपापारा मारो के मध्य डबरी तालाब के पास आम जगह ग्राम झुलना में कोई व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने प्रतिबंधित नशीली दवाईया का बिक्री कर रहा है कि सूचना के अधार पर पुलिस चौकी मारो एवं सायबर सेल बेमेतरा पुलिस टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से IUPRINE BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML कुल 18 नग, किमती 450/- रूपये एवं (02) REXOGESIC BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML कुल 62 नग, किमती 1,800/- रूपये, कुल मात्रा 80 नग, बिक्री रकम 550/- रूपये, कुल जुमला किमती 2,800/- रूपये को जप्त किया गया हैं।

जिसमें नशीली दवाईया रखकर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी धनीराम गेंदले उम्र 59 साल को दिनांक 28.08.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी –

01. धनीराम गेंदले पिता स्वं. श्यामलाल गेंदले उम्र 59 साल साकिन चक्रवाय चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, मनोज यादव, मोतीलाल जायसवाल, देवभुषण कांगरे, भुषण राजपूत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (110/107,116), बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 27.08.2023 को थाना नवागढ पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि मिश्रापारा नवागढ में सामुदायिक शौचालय के पास नवीन गंधर्व नामक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नशीली दवाईया रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना के अधार पर सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना नवागढ पुलिस टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी नवीन गंधर्व निवासी नवागढ के कब्जे से नशीली दवाई पांच डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 कुल 3000 टेबलेट, कीमत करीबन 11,100/- रुपये, कुल 50 स्ट्रीप के कब्जे से जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी नवीन गंधर्व से कडाई से पुछताछ करने एवं उक्त नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई को किससे और कहा प्राप्त करने के संबंध में पुछताछ करने पर नवागढ के रहने वाले महेन्द्र सोनकर से लेना बताया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी महेन्द्र सोनकर निवासी नवागढ 6 डिब्बा नशीली दवाईया Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 लिखा कुल 3600 टेबलेट, कीमत करीबन 13,320/- रुपये, कुल जुमला 6,600 टैबलेट कीमती 24,420/- रूपये 6,600 टेबलेट को जप्त किया गया हैं।

उक्त प्रकरण में आरोपियों से पुछताछ कर नशीली एवं प्रतिबंधित दवाईया को प्राप्त करने के सोर्स के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी महेन्द्र सोनकर ने बताया कि रतनपुर जिला बिलासपुर के रहने वाले यशवंत सिंह राजपूत पिता स्वं. अनूप सिंह राजपूत उम्र 44 साल साकिन वार्ड नं. 05 रजहापारा रतनपुर जो मेडिकल एजेन्ट का काम करना बताता है के द्वारा उक्त नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई को उपलब्ध कराना बताया । जिस पर उक्त आरोपी यशवंत सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी यशवंत सिंह राजपूत के कब्जे से एक खाकी कार्टून के अंदर 60 डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 लिखा, प्रत्येक डिब्बे में 10 पत्ता (स्ट्रीप्स) एक स्ट्रीप में 60 टेबलेटस कुल 60 डिब्बा अंदर रखे स्ट्रीप्स में 36000 टेबलेटस प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ जैसे गोली कीमती 1,33,200/- रूपये तथा उसी डिब्बे के अंदर पालीथीन में 1,42,500 /- रुपये जप्त किया गया ।

आरोपी यशवंत सिंह राजपूत से उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ को कहा और कैसे प्राप्त करने के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि बिलासपुर तिफरा का रहने वाला मनोज यादव जो मेडिकल एजेन्ट का काम करता है जो उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाई को देना बताने पर आरोपी मनोज यादव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी मनोज यादव के कब्जे से दो खाकी कार्टून अलग अलग जिसके अंदर 120 डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5mg Acticalm 0.5 लिखा, कुल 120 डिब्बा अंदर रखे स्ट्रीप्स में 72,000 कुल किमत 2,66,400/- रूपये, जुमला टेबलेटस प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ कीमती 3,99,600/-रूपये जप्त किया गया ।

जिसमें नशीली दवाई रखकर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (ग) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी नवीन गंधर्व एवं महेन्द्र सोनकर को दिनांक 28.08.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इसी तारतम्य में अग्रिम विवेचना में दो आरोपी यशवंत सिंह राजपूत एवं मनोज यादव को आज दिनांक दिनांक 30.08.2023 को वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कुल जप्ती संपत्ति :-

191 डिब्बा में 1,14,600 गोलिया (Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 की गोलियाँ जुमला कीमती 4,24,020 /- रूपये एवं बिकी रकम 1,42,500/- रूपये, कुल जुमला 5,66,520/- रूपये जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपीगण –

1. नवीन गंधर्व पिता सुनील गंधर्व उम्र 24 साल साकिन शंकर नगर नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

2. महेन्द्र सोनकर पिता जूठेल सोनकर उम्र 26 साल साकिन सुकुलपारा नावगढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

3. यशवंत सिंह राजपूत पिता स्व० अनूप सिंह राजपूत उम्र 44 साल साकिन वार्ड नं0 5 रजहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।

4. मनोज यादव पिता परदेश यादव उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं० 06 शांति नगर तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर।

उपरोक्त कार्यवाही थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, हेमप्रसाद साहू, राजेन्द्र साहू, अमित यादव, भोलाराम साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा30 अगस्त2023/- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पाँचवी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 29 हजार 886 हितग्राहियों को 34 करोड़ 55 लाख 65 हज़ार रूपए की राशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून,जुलाई और अगस्त माह की पाँच किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 146 करोड़ 97 लाख 95 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

वही बेमेतरा ज़िले की बात करें तो ज़िले के 4641 शिक्षित पात्र बेरोज़गार के खाते में माह अप्रैल से अगस्त तक पाँच माह में 4 करोड़ 96 लाख 97 हज़ार 500 सौ रुपये की राशि संबंधित के बैंक खातों में आयी आयी है। ज़िलेमें अगस्त माह की बात करे तो 168 आवेदन पात्र पाए गये इनके खाते में 4 लाख 20 हज़ार रुपये आये। बेमेतरा ज़िले में आज सिर्फ़ माह अगस्त में 4641 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 16 लाख 25 हज़ार रुपये अंतरित हुए। डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र जोशीए सहायक संचालक ज़िला कौशल विकास प्राधिकरण सहित बेरोज़गारी भत्ता पत्र युवा, लाइवलीहुड से कौशल प्रशिक्षण ले रहे युवा और प्रशिक्षण उपरांत प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी कर रहे युवा ज़िला कलेक्ट्रेट बेमेतरा से वर्चुअल जुड़े।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 30th August 2023


बेमेतरा : 30/Aug/2023

🌐 अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक अभ्यास शाला में 16.10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 02 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ,साथ ही निर्माण कार्य प्रारंभ करया गया,..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के प्रकरण में 70 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त।🌐

------------------------------------ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 30.08.2023 को थाना साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 70 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब, किमती 7,040/- रूपये, बिक्री रकम 300/- रूपये, कुल जुमला 7,340/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम देउरगांव ।

आरोपी –

01. अमरचंद ऊर्फ राम नेताम पिता कुंजलाल नेताम उम्र 43 साल साकिन देउरगांव थाना साजा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक इंदरमन निषाद, विनोद सिंह, जयकिशन साहू, अमित सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page