👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 30 अक्टूबर 2023/- विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 के आज 30 अक्टूबर 2023 ( सोमवार) को नामांकन पत्र के अन्तिम दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए दिनांक 21 अक्टूबर 2023 से शुरूआत से आज सोमवार अन्तिम दिन तक कुल 56 प्रत्याशियों ने ने नामंाकन पत्र दाखिल किये । विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से 16 प्रत्याशियों ने नामंाकन पत्र जमा किये ।

विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से श्री ईश्वर साहू (भाजपा) श्री डोनमनदास धृतलहरे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) श्री रविन्द्र चौबे (इंडियन नेशनल कांग्रेस) श्री वीर वर्मा (आम आदमी पार्टी) श्री चन्द्र कुमार गेन्ड्रे, (सर्वधर्म पार्टी) श्री राजेन्द्र पटेल, ( जोहार छत्तीसगढ़) श्री कुमार गायकवाड़ (गण सुरक्षा पार्टी) श्री लक्ष्मी नारायण साहू, (भरतीय शक्ति चेताना पार्टी) श्री अशोक जैन, श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी, श्री दीपक कुमार रात्रे, श्री निखिलेश साहू, श्री मंशाराम, श्री सतीश सिंह राजपूत, श्री सुनील कुमार, श्री संजीव अग्रवाल ने नामांकन पत्र जमा किये।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये। उनमे श्री आशीष छाबडा, ( इंडियन नेशनल कांग्रेस) श्री दीपेश कुमार साहू (भाजपा) श्री संजीव अग्रवाल, श्री अर्जुन सिंह ठाकुर, सुश्री रूखमणी निषाद (जोहार छत्तीसगढ़) श्री जितेन्द्र नौरंगें, श्री गोपाल कुर्रे, ( बलीराजा पार्टी) श्री प्रमोद कुमार साहू (आम आदमी पार्टी ) श्री चंद्रभान साह (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) श्री उमाशंकर यादव (गोडवाना गणतंत्र पार्टी) श्री दरवन सिंह वर्मा, श्री बहलसिंह वर्मा, (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) श्री मनमोहन ठाकुर, श्री बिरेन्द्र कुमार बंजारें (आंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया) श्री गिरधारी देवांगन( समाजवादी पार्टी) तिलबाई साहू( राष्ट्रवादी भारत पार्टी) श्री प्रशून शुक्ला, ( आज़ाद जानता पार्टी) श्री भूनेश्वर गन, (सर्व धर्म पार्टी) श्री सुखदेव टंडन, ( राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) श्री रोहित सिन्हा, श्री सुशील कोसले ने नामांकन पत्र जमा कियें।

विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये। उनमें श्री दयालदास बधेल (भाजपा) श्री गुरू रूद्र कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस)वि श्रीमती भारती गंधर्व (राष्ट्रीवादी भारती पार्टी ) श्री गणिशंकर दिवाकर (भक्ति सेना) श्री सनत कुमार (सर्वधर्म पार्टी ) श्री ओमप्रकाश वाजपेयी (बहुजन समाज पार्टी ) श्री जितेन्द्र कुमार लहरे (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ) श्री भानुप्रताप चतुर्वेदी श्री कांशीराम बांधेए,श्री राजेश धृतलहरे, श्री भरत लाल पाटले (समाजवाद पाटी) शेष नारायण कुर्रे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) श्री नैनदास गायकवाड़, श्री बुधारूराम, श्री अंजोरदास धृतलहरे, श्री दीपचन्द जोशी, श्री अविनाश धृतलहर, श्री ईश्वर दास, श्री विनायक पनिक ने नामाकन पत्र जमा किये।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) और नाम वापसी की अन्तिम तारीख 02 नवम्बर 2023 (गुरूवार) तक है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 28.10.2023 को पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ को जरिये मुखबिर से सूचना मिला की बेबी पारधी निवासी बोरसी अपने घर के पीछे डबरी के पास एवं ग्राम भिंभौरी बाजार चौक में डूमेश्वर ऊर्फ संजू यादव अपने चखना दुकान के सामने आम जगह पर शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर चौकी कंडरका स्टाफ सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 1. बेबी पारधी पति हरिचंद पारधी उम्र 23 साल साकिन बोरसी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा, 2. डुमेश्वर यादव ऊर्फ संजू यादव पिता सुनवाराम उम्र 23 साल साकिन भिंभौरी पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो के कब्जे से कुल जुमला 25 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब (4500ml), किमती 2,800/- रूपये व बिक्री रकम 1250/- रूपये कुल जुमला 4,050/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही के दौरान एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी कंवल सिंह नेताम, सउनि दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक भुषण प्रसाद ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, गौतम ठाकुर, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी क्रम में दिनांक 28.10.2023 को थाना साजा एवं खम्हरिया में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 03 प्रकरण में 03 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी क्रम में दिनांक 28.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना दाढी 06 प्रकरण में 07 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 17 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।

बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST/FST निगरानी टीम बनाई गई है। SST/FST निगरानी टीम ने थाना बेमेतरा एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही की गई है। आज दिनांक 29.10.2023 को रात्रि 01/35 बजे FST निगरानी टीम को सूचना मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथियो के साथ कार से नवागढ के तरफ से संदिग्ध हालत में आ रहा है कि सूचना पर FST निगरानी टीम ग्राम चारभाठा ढोलिया बायपास रोड चौराहा के पास पुरानी वाहन कार 800 क्रमांक सीजी 07 – 0193 से चंदन जायसवाल उम्र 31 साल पता विजय नगर बैंक कालोनी वार्ड नं. 12 थाना मोहन नगर दुर्ग से नगदी रकम 55,500/- रूपये एवं उक्त कार कीमती 50,000/- रूपये, कुल 1,05,500/- रूपये को मौके पर उक्त रकम के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जप्त किया गया हैं। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, FST निगरानी टीम प्रभारी अभिषेक तिवारी (RAEO), सउनि जितेन्द्र कश्यप, आरक्षक लोकेश्वर साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

इसी क्रम में आज दिनांक 29.10.2023 के रात्रि करीबन 12/20 बजे पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत खारून नदी पुल के पास स्थित SST निगरानी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम गुधेली की ओर से रायपुर की ओर जा रहे एक एसयूवी कार CG 10 एजे 6009 से अरूण कुमार यादव निवासी धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर से वाहन में रखे एक राजनैतिक दल के 23 नग झंण्डा कीमती 460/- रूपये एवं वाहन कीमती 8,00,000/- रूपये, कुल 8,00,460/- रूपये को मौके पर उक्त झंण्डा के संबंध में किसी प्रकार का अनुमति/ बिल एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जप्त किया गया हैं।

इस दौरान SST निगरानी टीम अधिकारी दीप चंद्रवंशी (सब इंजिनियर), पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक ठाकुरराम घृतलहरे, आरक्षक भावेश पुरी गोस्वामी, नंदु ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 29.10.2023 को थाना बेमेतरा स्टाफ द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का थाना बेमेतरा में 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी बरातु ढीमर पिता परदेशी ढीमर उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 13 सिंघौरी थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब (3600ml), किमती 2,270/- रूपये व बिक्री रकम 260/- रूपये कुल जुमला 2,530/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 29.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 10 चालान में 10 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना नवागढ 15 चालान में 15 व्यक्ति, थाना नांदघाट 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 07 चालान में 07 व्यक्ति, थाना साजा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना बेरला 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना परपोडी 10 चालान में 10 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी कंडरका 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 96 चालान में 96 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 96 प्रकरण में कुल 54,800/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 29.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति थाना नवागढ 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति थाना दाढी 05 प्रकरण में 05 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 20 प्रकरण में 22 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST एवं FST निगरानी टीम का गठन किया गया है। आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है।

जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के विभिन्न मार्गो में SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है SST निगरानी टीम जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है।

SST निगरानी टीम ने पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा कवर्धा मार्ग पर स्थित बेतर उमरिया चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने बेमेतरा कवर्धा मार्ग बेतर उमरिया चेक पोस्ट/नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान कवर्धा तरफ से आ रही आर्टिका वाहन क्रमांक CG 09 JN 2077 में जांच के दौरान 02 लाख 30 हजार रूपये मिला, उक्त रकम वाहन के चालक चंद्रशेखर चंद्राकर पता ग्राम बिसनपुरा चौकी दशरंगपुर एवं साथी चंद्रपाल चंद्राकर ग्राम पेंड्री थाना दाढी जिला बेमेतरा से मौके पर उककम के संबंध में पुछताछ करने पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 02 लाख 30 हजार रूपये एवं आर्टिका वाहन क्रमांक CG 09 JN 2077 कीमती 12 लाख रूपये को जप्त किया गया हैं। इस दौरान SST निगरानी टीम प्रभारी नागेन्द्र कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, आरक्षक प्रदीप ठाकुर, कोटवार आनंद गंधर्व व चौकी खण्डसरा से सउनि गुहाराम वारे, आरक्षक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 30 अक्टूबर 2023/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा के अनुमोदन के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज जिले के  तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र की सूची जारी कर दी है ।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में 10 संगवारी मतदान केंद्र इस प्रकार है - मतदान केन्द्र क्रमांक व नाम 32 - खम्हरिया, कन्या प्रा.शा. भवन, खम्हरिया, 33 - खम्हरिया,कन्या प्रा. शा. भवन, खम्हरिया, 34 - खम्हरिया,महात्मा गांधी उच्च मा.शा. भवन, खम्हरिया, 130 - साजा,उ.मा.शा. भवन, साजा,131 - साजा,उ.मा.शा. भवन, साजा, 132 - साजा,स्वामी आत्मानंद विद्यालय, साजा, 177 परपोर्ट, शा. बालक प्रा.शा. भवन, परपोड़ी, 178 - परपोड़ी, शासकीय नवीन महाविद्यालय, परपोड़ी, 192-देवकर,स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, देवकर, 193 - देवकर,स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, देवकर बनाये गये हैं।

    इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के मतदान क्रमांक 11- पिकरी, प्रा. शा. भवन पश्चिम पिकरी, 14- बेमेतरा,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, 31- सिंघौरी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी, 37- बावामोहतरा, प्रा. शा. भवन बावामोहतरा, 51 - जेवरा, प्रा.शा. भवन, जेवरा, 69- बेमेतरा, 61- कठिया, प्रा शा भवन पश्चिम भाग कठिया, 107 - देवरबीजा, स्वामी आत्मानंद शा.बालक पूर्व माध्य. शा. भवन देवरबीजा, 186 - कुसमी,शासकीय बालक पूर्व माध्य. शाला भवन कुसमी, 235- भिंगौरी,प्रा. शा. भवन, भिंभौरी और 193 - बेरला ख शास.कन्या पू.मा.शा. भवन (पश्चिम दिशा)बेरला संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए है।

   वही विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्र  क्रमांक 3 - मारो, उ.मा.शा. भवन, मारो, 4- मारो, प्रा. शा. भवन, मारो 26- नांदघाट, शास. पूर्व मा.शा. भवन, नांदघाट,73 - सम्बलपुर, प्रा. शा. भवन सम्बलपुर,150 - नवागढ़, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ, 70-नवागढ़,155- नवागढ, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ,158 - झाल,शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल झाल,212-दाढ़ी,उ.मा.शा. भवन, दाढी, 213-दाढी, उ.मा.शा. भवन, दाढी और 269 - खण्डसरा,  प्रा. शा. भवन, खण्डसरा संगवारी मतदान केंद्र होंगे।

    जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र 68 - साजा  का मतदान केंद्र क्रमांक  13- सैगोना, पू.मा.शा. भवन, सैगोना, विधानसभा क्षेत्र 69-बेमेतरा का मतदान केंद्र 15- बेमेतरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा और  70- नवागढ़ का मतदान केंद्र 103 गोड़ीकला - शा. हाई स्कूल भवन गोड़ीकला होगा। इसी प्रकार तीनों विधानसभा में युवा मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 - साजा का मतदान केंद्र 152 - भरदालोधी, प्रा. शा. भवन, भरदालोधी, 69 - बेमेतरा का 32- कोरिया शा.पं.ज.ला.ने. कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बेमेतरा और 70, नवागढ़ का केंद्र क्रमांक 166 प्रतापपुर, पू.मा.शा. भवन प्रतापपुर होगा।

     जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है:- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में  मतदान केंद्र  क्रमांक 32- खम्हरिया,कन्या प्रा. शा. भवन, खम्हरिया। 33- खम्हरिया, कन्या प्रा.शा. भवन, खम्हरिया, 131- साजा,उ.मा.शा. भवनसाजा, 132 - साजा स्वामी आत्मानंद विद्यालय, साजा, 177 - परपोड़ी, शा. बालक प्रा. शा. भवन, परपोड़ी  को बनाया गया है

    इसी प्रकार  विधानसभा क्षेत्र 69 के मतदान केंद्र क्रमांक 11- पिकरी, शा. प्रा. शा. भवन पिकरी, 14- बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, 31- सिंघौरी, स्वामी  आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी,107 - देवरबीजा स्वामी आत्मानंद शा. बालक पूर्व माध्य. शा. भवन देवरबीजा और 235 - भिंभौरी प्रा. शा. भवन, भिंभौरी शामिल है। वही विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में  मतदान केंद्र क्रमांक 3-मारो, उ. मा.शा. भवन, मारो, 4- मारो, प्रा. शा. भवन, मारो, नवागढ़, 150 नवागढ़, शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ और 155- नवागढ शास.कन्या उ.मा.शा. भवन नवागढ और मतदान केंद्र क्रमांक 158 झाल शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल झाल  आदर्श मतदान केंद्र होंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 30th October 2023


बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए श्री नारायणन टी (IPS) बनाये गये पुलिस प्रेक्षक। 🌐

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के तौर पर श्री नारायणन टी (IPS) बैच 2011 की नियुक्ति की गई है। पुलिस प्रेक्षक श्री नारायणन टी 29 अक्टूबर (रविवार) को बेमेतरा आ चुके है। प्रेक्षक श्री नारायणन टी (IPS) की ज़िला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस बेरला रोड में रूकने की व्यवस्था की गई है। श्री नारायणन टी (IPS) प्रत्याशी/राजनीतिक दल और आम जनता से मुलाकात के लिए प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे (एक घंटा) तक इसी सर्किट हाउस के सभाहाल में उपलब्ध रहेंगे। पुलिस प्रेक्षक श्री नारायणन टी (IPS) का मोबाइल नम्बर 7587016560 है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्वाध्यायी मुख्य एवं अवसर परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर🌐

30 अक्टूबर 2023/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्वाध्यायी मुख्य एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि सामान्य शुल्क के साथ 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित है। इसके पश्चात विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। स्वाध्यायी मुख्य एवं अवसर परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी शासकीय एवं अशासकीय अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विस्तृत जानकारी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 बेमेतरा जिले के तीनो भाजपा प्रत्याशीयों नें एक साथ नामांकन पत्र दाखिल किया🌐

आज बेमेतरा जिले के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर,नितीन नबीन,सांसद विजय बघेल,अवधेश चंदेल,राजेन्द्र शर्मा,शामिल हुए,इस अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित किये, नामांकन रैली में तीनो विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता हजारो की संख्या में शामिल हुए विशाल भीड़ परिवर्तन की ओर इंगित कर रही है,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए श्री अभिशेक कृष्णा बनाये गये सामान्य प्रेक्षक🌐

विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2023 के लिए बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के तौर पर श्री अभिशेक कृष्णा ( आई.ए.एस.) की नियुक्त की गई है। प्रेक्षक श्री कृष्णा आज 29 अक्टूबर (रविवार) को बेमेतरा आ चुके है। प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा की ज़िला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में रूकने की व्यवस्था की गई है। श्री कृष्णा राजनीतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम जनता से मुलाकात के लिए प्रतिदिन शाम 5: 00 बजे से 6:00 बजे (एक घंटा) तक इसी सर्किट हाउस के सभाहाल में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक श्री कृष्णा का मोबाइल नम्बर 75870-16559 है ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सामान्य प्रेक्षक से की मुलाक़ात🌐

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 के लिए बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के तौर पर श्री अभिशेक कृष्णा (आई.ए.एस.) की नियुक्त की गई है। प्रेक्षक श्री कृष्णा आज 29 अक्टूबर (रविवार) को बेमेतरा आ चुके है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता और उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे ने सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा से सर्किट हाउस में मुलाक़ात की। कलेक्टर श्री एल्मा ने ज़िले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गतिविधियों से अवगत कराया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 तीव्र गति से बजाने वाले 03 साउंड सिस्टम एवं 21 प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालको पर की गई कार्यवाही।🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 28.10.2023 को तीव्र गति से साउंड सिस्टम बजाने वाले गजानन साहू पिता बाबूराम साहू उम्र 29 साल साकिन मुसुवाडीह एवं उत्तम जंघेल पिता भारत उम्र 29 साल साकिन गडाभाटा थाना साजा एवं बिना परमिशन के तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर ग्राम मटका निवासी रिषी कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया एवं प्रेशर हॉर्न वाले 21 वाहनो पर मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेमेतरा में 14 चालान में 14 व्यक्ति, थाना साजा में 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर में 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका में 01 चालान में 01 व्यक्ति, यातायात बेमेतरा में 03 चालान में 03 व्यक्ति, कुल 21 चालान में 21 प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालको 42,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया तथा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 30 चालान में 30 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 39 चालान में 39 व्यक्ति, थाना नवागढ 25 चालान में 25 व्यक्ति, थाना नांदघाट 15 चालान में 15 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना साजा 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना बेरला 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना परपोडी 10 चालान में 10 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 06 चालान में 06 व्यक्ति, कुल 171 चालान में 171 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 171 प्रकरण में कुल 1,29,400 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Oct/2023

🌐 एसपी बेमेतरा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी तिराहा टेमरी स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर दिये निर्देश।🌐

दिनांक 28.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी तिराहा टेमरी स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरी. अजय कुमार सिन्हा, उप निरी. परवासी यादव, SST निगरानी टीम कृषि विस्तारक अधिकारी किशन बंजारा, प्रधान आर. गोपाल ध्रुव, छत्रपाल डहरिया, आर. धनेश लहरे, रामगोपाल निषाद एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page