👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत जिसके तहत दिनांक 30.10.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबिर से सुचना मिला कि सन्नी दुबे वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा निवासी के द्वारा अवैध रूप से अपने घर में मादक पदार्थ गांजा लोगो को बिक्री करने रखा है कि सूचना पर सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुच कर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां आरोपी सन्नी दुबे पिता संतोष दुबे उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन 63,700/- रूपये, एक मोटर सायकल सीजी 04 जेएफ 0925 कीमती 60,000/- रूपये, कुल जुमला 19,000/- रूपये को 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रेशमलाल भास्कर एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, छत्रपाल डहरिया, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, रमन चंद्राकर, राहुल यादव की सराहनीय भुमिका रही।

इसी क्रम में दिनांक 30.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना नांदघाट 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना साजा 22 चालान में 22 व्यक्ति, थाना बेरला 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी मारो 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 04 चालान में 04 व्यक्ति, कुल 67 चालान में 67 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 67 प्रकरण में कुल 30,900/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 30.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना दाढी 06 प्रकरण में 06 व्यक्ति थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति थाना परपोडी 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 17 प्रकरण में 19 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी:- डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक जांता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस "यूनिटी फार रन" के रुप में मनाया गया। प्राचार्य श्री पीएल जायसवाल ने सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प सुमन अर्पित करते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजार भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। 31 अक्टूबर 1875 गुजरात के नाडियाद में सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। प्रचार्य श्री जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि विद्यालय मे वादविवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,बेनर, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिताएं एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। विद्यालय के सभी चारों हाऊस के 650 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम में भाग लिए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धानंद हाउस 7 अंक के साथ में प्रथम स्थान रहा, दयानंद हाउस एवं महात्मा नंद हाउस 3 अंक के साथ में द्वितीय स्थान रहा एवं विवेकानंद 2 अंक के साथ तृतीय स्थान रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में निहारिका प्रथम स्थान वी अनामिका द्वितीय स्थान रहा निबंध प्रतियोगिता में आलिया प्रथम व रूद्र चंद्राकर द्वितीय रहा, भाषण प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम व मौलिक गुप्ता द्वितीय रहा।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व इस उपलक्ष्य में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जैसे सुवा नृत्य,राउत नाचा, छत्तीसगढ़ के वंदना गीत,भाषण आदि बच्चों ने विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में भी बच्चे नजर आए जैसे देशी लुगरा पहन कर बालिका व किसान बनकर बालक विद्यालय पहुंचे नन्हें मुन्ने बच्चों ने सबके मन मोह लिया।

इस उपलक्ष्य में संस्था के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल सहित,शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता,गोविंद साहू,अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी,आयुषी जैन,कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू,रेणुका पटेल, मनीषा सोनी, रितिका साहू, आरती धीवर,सुमित्रा पटेल, पुरुषोत्तम कुमार, सुखदेव साहू,विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में कल 1 नवम्बर (बुधवार) से जिले के 129 धान उपार्जन केंद्र किसानों से गुलज़ार होंगे। किसानों को उनकी मेहनत का लाभ मिलने की शुरुआत होगी, यानी धान की खरीदी शुरू हो जाएगी। इसी को लेकर कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपार्जन स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मानसिक व शारीरिक रूप से धान खरीदी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने कहा । किसानों को कोई परेशानी, असुविधा ना हो इसका ख्याल रखने कहा। उपार्जन केंद्रों में छाया-पानी की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से सुगम धान खरीदी के लिए सतर्क रहकर सौपे गये दायित्वों का पालन करने की बात कही। ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।बैठक में उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना, ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदी सहित उपार्जन नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

धान एवं मक्का का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में संचालित और नवीन बनाए गए खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। इस प्रकार जिले की 102 सहकारी समितियों  के सभी 129 खरीदी केंद्रों में धान किया जाएगा।  

  जिले में खरीफ सीजन 2023-24 में जिले में अब तक 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल 1 लाख 53 हज़ार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। जिनका रकबा 1 लाख 83 हज़ार 242 हेक्टेयर था। जो बड़ कर इस साल 1 लाख 85 हज़ार 928  हेक्टेयर हो गया है। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं कराए है वह आज 31 अक्टूबर तक करा सकते है। इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 802842 मैट्रिक टन है। पिछले साल अनुमानित लक्ष्य 679187 मैट्रिक टन था।

  भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 2023-24 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2183 रूपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। मक्के के लिए 2090 रूप्ए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य होगा।

    समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 01 नवम्बर से 31 जनवरी 2024 तक और मक्का की खरीदी आगामी 01 नवम्बर से 28 फ़रवरी  2024 तक की जाएगी । राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देशानुसार धान खरीफ वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 20 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। इसी प्रकार मक्का खरीदी की अधिकतम सीमा 10 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। इस बार धान ख़रीदी कार्य में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रक्रिया से किया जायेगा। धान और मक्का खरीदी की समस्त राशि का भुगतान किसानों के खाते में डिजिटल मोड से किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में शाम को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री अभिषेक कृष्णा (आई.ए.एस.)  व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह (आई. आर.एस.) और पुलिस प्रेक्षक श्री नारायण टी (आई. पी. एस.) ने रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक ली। बैठक में निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा भी मौजूद थे।

     सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा ने बैठक में  कहा कि एसएसटी वाहनों की चेकिंग के दौरान ख़ास ध्यान रखें की आम व्यक्ति को परेशानी ना हो, दूसरा निर्वाचन संबंधी सभी जानकारी निर्धारित फार्म में मुझे समय पर प्रदाय की जाए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में की बात कही। प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा ने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरता  के साथ समय पर पूरा करें है। उन्होंने निर्वाचन के कार्य को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मतदान केंद्रों का परीक्षण कर जहां  ज़रूरी हो वहां माइक्रो ऑब्जर्वर  लगाये। शुरुआत में तीनों प्रेक्षकों ने अपना परिचय दिया। सभी अधिकारियों बारी-बारी से अपना परिचय के साथ  सौंपे गये निर्वाचन संबंधी  दायित्व की जानकारी दी।

    बैठक में  निर्वाचन की तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने अब तक की निर्वाचन संबंधी  तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि  आज नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। अब तक तीनों विधानसभा के लिए 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। आज नामांकन पत्र संवीक्षा में जिले की तीनों विधानसभा में 6 नामांकन स्वीकृत हुए। नाम वापसी की अन्तिम तारीख 02 नवम्बर 2023 (गुरुवार) तक है।  

   उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे ने पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए जिले की भौगोलिक स्थिति सहित  तीनों विधानसभा की जानकारी दी। बताया कि जिले में तीन  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मतदान केन्द्र 870 मतदान केंद्र है।सभी में मूलभूत सुविधाएँ है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाये गये है।

    पुलिस अधीक्षक श्री भावना गुप्ता ने भी पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस प्रशासन की और से की गई तैयारियों की जानकारी दी। निर्वाचन के दौरान  पुलिस द्वारा जप्त की गयी सामग्री अवैध मदिरा आदि की जानकारी दी मतदान केंद्रों में सुरक्षा बल से अवगत कराया। बैठक में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर सहित सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर दुय डॉ अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल बंजारे सहित डिप्टी कलेक्टर उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 31.10.2023 को पुलिस विभाग में कार्यरत वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में उन्हें भाव पूर्ण विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। वे अब अपने परिवार को भरपूर समय दे पाएंगे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा ने पुलिस विभाग में लगभग 39 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी एवं जिला विशेष शाखा में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने सेवा के दौरान श्री शर्मा ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई सेवा के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए कार्य किये। ज्ञात हो कि वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा सन 1984 में आरक्षक के पद पर जिला दुर्ग में भर्ती हुए थे। अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत ने कहा कि श्री शर्मा ने पुलिस विभाग में शालीन एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई गृह विभाग में संवेदनशील होकर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। पुलिस परिवार की ओर से हम उनके स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना करते है। श्री शर्मा ने 39 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं स्टाफ से मिले भरपूर सहयोग से अपनी ड्यूटी तत्परतापूर्वक निभाई इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत एवं पुलिस कार्यालय के अधि./कर्मचारी उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशानुसार बेमेतरा जिला न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिटियर्स द्वारा शपथ लिया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उक्त राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, देश की एकता की भावना से सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को आत्मसात करने की शपथ लिया जाता है। यह भी शपथ लिया जाता है कि प्रत्येक नागरिक अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने सत्यनिष्ठ रहेगा। राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है।

उक्त शपथ समारोह में श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो). श्री उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती तनुश्री गवेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्य. न्या. वर्ग- 1 / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 31st October 2023

बेमेतरा : 31/Oct/2023

🌐 निर्वाचन कार्य मे शिकायत आने पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारी कर्मचारी को जिला कार्यालय मे किया गया संलग्न🌐

सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2023 मे निर्वाचन संबंधी शिकायत आने पर अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री डा.अनिल वाजपेयी द्वारा लोकनाथ बांधे, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ एवं श्री राजकुमार बंजारे, शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, बदनारा वर्तमान मे प्रभारी अधीक्षक, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, नांदघाट विकास सह नवागढ़ को विधानसभा निर्वाचन कार्य समाप्ति तक जिला निर्वाचन कार्यालय संयुक्त जिला कार्यालय, बेमतरा तत्काल प्रभाव से संलग्न किया गया |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 31/Oct/2023

🌐 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 6 नामांकन पत्र अस्वीकृत 50 नामांकन स्वीकृत🌐

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी । इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तक 16 अभ्यर्थियों के द्वारा 24 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे। इसमें आज की गयी संवीक्षा में एक अभ्यर्थी श्री दीपक कुमार रात्रे, का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया। वही 15 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 21 अभ्यर्थियों ने 30 नाम निर्देशन पत्र जमा किये। उनमें से तीन प्रत्याशियों सर्वश्री विरेन्द्र कमार बंजारे, दरवन सिंग वर्मा और मनमोहन ठाकुर के नामांकन अस्वीकृत हुए। शेष 18 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत किये गये । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 19 प्रत्याशियों ने 27 नामांकन पत्र जमा किये। इसमें से दो अभ्यार्थियों सर्वश्री सनत कुमार मारखंडे और अविनाश धृतलहरे का नामांकन अस्वीकृत किया किया गया। शेष 17 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत हुए। इस प्रकार जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 50 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये। नाम वापस लेने की अन्तिम तारीख 2 नवंबर 2023 है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 31/Oct/2023

🌐 कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी सभा को संबोधित किया🌐

बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने चुनावी सभा में विपक्ष के ऊपर आरोप लगाया हैं कि अगर हम सत्ता में हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम मतदाताओं के सामने अपना बही-खाता खोलकर दिखाएं। इस परंपरा का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी ने किया है। कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार जिसे राहत कहती है... भाजपा के लोग उसे 'रेवड़ी' कहती है। अगर धान और तेंदुपत्ता खरीदी में किसानों को सही कीमत मिले तो प्रधानमंत्री जी को उसमें 'रेवड़ी' दिखती है। लेकिन अडानी को सारी चीजें देकर, उसे 'राहत' देना समझते हैं। इस चुनाव में ऐसे हर एक व्यक्ति को जवाब देना है जो कांग्रेस की 'राहत' को रेवड़ी कहती है.. बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरदा एवं लावातरा(ढा) में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने ग्रामीणों से मिलकर जनसंपर्क किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 31/Oct/2023

🌐 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई।🌐

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का शपथ लिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि ‘‘…मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं. जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, की उनकी दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं’’। इस दौरान उप निरीक्षक बल्लूराम सोरी, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, सउनि (अ) संतोष सोनवानी, सउनि (अ) दीपक गर्जेवाल, सउनि (अ) लुमेश देवांगन, सउनि (अ) प्रवीण लोहले, सउनि (अ) महेन्द्र भुआर्य, सउनि विष्णु सप्रे, सउनि दिलीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 31/Oct/2023

🌐 ज़िले की तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए श्री ब्रजेश कुमार सिंह बनाये गये व्यय प्रेक्षक राजनीति दल मीडिया प्रतिनिधि और आम जनता से मुलाकात का समय सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक🌐

सामान्य निर्वाचन.2023 के लिए बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यव प्रेक्षक के तौर पर श्री ब्रजेश कुमार सिंह ( आई.आर.एस.) की नियुक्त की गई है। प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह की ज़िला मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस में रूकने की व्यवस्था की गई है। राजनीतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम जनता से मुलाकात के लिए प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे (एक घंटा) तक इसी सर्किट हाउस के सभाहाल में उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री ब्रजेश का मोबाइल नम्बर 7587016561 है ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 31/Oct/2023

🌐 संगवारी मतदान दल, दिव्यांग मतदान दल एवं युवा मतदान दल का प्रशिक्षण 2 नवंबर कों,प्रातः 11.00 बजे से शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा मे होगा प्रशिक्षण 🌐

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु गठित संगवारी मतदान दल, दिव्यांग मतदान दल एवं युवा मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 का 2 नवंबर 2023 को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा में प्रशिक्षण आयोजित है। मास्टर ट्रेनर्स डी.आर.साहू, श्री गजानंद शर्मा, श्री अनिल वर्मा, श्री शितलेश शर्मा, श्री भुवन लाल साहू, श्री श्याम सिंह द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार प्रशिक्षण कक्षों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page