कांग्रेस सरकार द्वारा स्व. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडीकल कालेज अधिग्रहण की दिशा में ठोस पहल की स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह फैसला राज्य के लोगों के लिए ही स्वास्थ्य सुविधाओ और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ को हर साल मिलेंगे डेढ़ सौ डॉक्टर, भाजपा कर रही है इसी का विरोध, छत्तीसगढ़ की भावना से जुड़े एआईसीसी प्रवक्ता रहे दैनिक हिंदुस्तान के संपादक रहे स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में बने मेडिकल कॉलेज और 700 बिस्तरों का अस्पताल की सरकारी अधिग्रहण कर रक्षा कर पाना हम सब के लिये गौरव की बात है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की पूरी जनता और छात्रों के हित में तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। इससे चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में एक तैयार अधोसंरचना का अधिग्रहण किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ की भावना से जुड़े, एआईसीसी प्रवक्ता, दैनिक हिंदुस्तान के संपादक रहे स्व चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में निर्मित मेडिकल कालेज और 700 बिस्तर के अस्पताल का कोई सौदा नहीं हुआ है। अभी तक कोई मूल्यांकन भी नहीं हुआ। 350 चिकित्सा छात्रों के भविष्य से जुड़े सवाल पर भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है। भाजपा को इस पर साथ देना चाहिए था ना कि इस पर राजनीति करके सवाल खड़े करने चाहिए। 350 चिकित्सा छात्रों के भविष्य से जुड़े सवाल पर बीजेपी की स्तरहीन राजनीति बेनकाब हो गयी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के प्रति हमेशा उत्तरदायित्व पूर्ण रवैय्या अपनाया है। कांग्रेस सार्वजनिक क्षेत्र के पक्षधर है। भाजपा की केन्द्र सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार जनता की संपत्ति नहीं बेच रही हैं। भूपेश बघेल सरकार ने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के लिए यह कदम उठाया है। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर लगाये जा रहे विपक्ष के तरह-तरह के कयास सभी निराधार साबित हुये। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज का अधिग्रहण प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने के लिये लिया गया ठोस फैसला है। इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने में लगने वाले समय की बचत होगी। हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे। सरकारी खजाने से दुर्ग में एक मेडिकल कॉलेज के लिए 500 करोड़ खर्च कर और 5 साल इंतजार करने के बजाय सरकारी राशि की बचत कल डेढ़ सौ करोड़ में जल्दी अस्पताल शुरू करवाने का फैसला लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया है कि वे छत्तीसगढ़ के सभी लोगो को अपना परिवार मानते है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अभी छत्तीसगढ़ के लोग रमन सिंह सरकार के पिछले 15 सालों को भूली नहीं है। जब मामूली स्वास्थ्य सुविधा के लिए सबको भटकना पड़ता था। अब प्रदेश में उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध है। क्या हम लोगों को नहीं मालूम कि कैसे केंद्र ने इस साल भी तीन प्रस्तावित शासकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता आखरी समय में अमान्य कर दी थी? प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स करने की इच्छुक विद्यार्थी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि डेढ़ सौ सीटों वाले इस मेडिकल कॉलेज के सरकारी बनाने से उन्हें कितना ज्यादा लाभ मिलेगा।
राज्य में आज रात 09.00 बजे तक 164 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 18 जांजगीर-चांपा जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 25 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 6, राजनांदगांव 2, बालोद 5, बेमेतरा 1, कबीरधाम 0, रायपुर 15, धमतरी 1, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 4, गरियाबंद 2, बिलासपुर 5, रायगढ़ 6, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 18, मुंगेली 2, जीपीएम 0, सरगुजा 14, कोरिया 2, सूरजपुर 3, बलरामपुर 4, जशपुर 8, बस्तर 8, कोंडागांव 8, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 5, कांकेर 16, नारायणपुर 0, बीजापुर 8, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल हॉस्पिटल को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया. अनुपूरक बजट पेश होने के बाद इस पर चर्चा चल रही थी तो भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने सरकार की बड़ी चूक को उठाया।उन्होंने कहा कि अस्पताल अभी निजी संपत्ति है, सरकारी संपत्ति नही है। ऐसे में इस पर चर्चा कैसे हो सकती है और अनुपूरक बजट में इस अस्पताल को शामिल कैसे कर लिया गया इसके बाद सरकार को सांप सूंघ गया।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र कौशिक ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब यह सरकारी संपत्ति हो जाएगा तब इस पर विधानसभा में चर्चा हो सकती है फिलहाल या अस्पताल निजी है और इस पर चर्चा कैसे कर सकते हैं।अनुपूरक बजट में सिर्फ सरकारी संपत्तियों पर ही चर्चा हो सकती है। इसके बाद सरकार के मंत्री इसका जवाब ढूंढते रहे।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि वित्त मंत्री भी हैं उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि अभी सिर्फ बजट में प्रावधान किया है। इस पर चर्चा होगी। सदन से पास हो जाएगा तब आबंटन हो जाएगा। इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि जो चीज सदन से पास नही हुई है, वह शासकीय नही है। उस पर चर्चा कैसे हो सकती है। मंत्री अकबर ने कहा कि केबिनेट ने तय किया है। इस पर कौशिक ने कहा कि लेकिन विधानसभा से पास नही हुआ है।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क्या कोई अधिसूचना जारी हुई है। अगर नही तो यह चर्चा के लिए कैसे आ गया। उन्होंने कहा कि सदन में बिल पास नही हुआ है तो विनियोग अधिनियम में ये सफल कैसे हो गया।जब मां नही है तो बच्चा कैसे हो गया? इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनो ने आपसे सहमति से इस मुद्दे को शांत किया। बहरहाल सौरभ सिंह की इस जागरूकता की तारीफ सदन में खूब हुई।
मुख्यमंत्री से मिले चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज के छात्र और पालकगण, छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और कॉलेज के अधिग्रहण के निर्णय पर जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में अध्ययनरत छात्रों एवं उनके पालकों ने मुलाकात की। पालकों ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा की जा रही पहल और कॉलेज के अधिग्रहण के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। पालकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने न सिर्फ ऐतिहासिक निर्णय लिया है, बल्कि राजधर्म का भी पालन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य है। इनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शासन हर संभव प्रयास करेगा।
गौरतलब है कि चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में 2017 बैच के 180 छात्र चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत है। यहां इन बच्चों का अध्यापन कार्य प्रभावित होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन द्वारा बच्चों को अन्य मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में पुनः आबंटन (रिएलोकेट) किए जाने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। हॉस्पिटल बोर्ड के राज्य अध्यक्ष और आईएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क के राज्य संयोजक डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि 2017 के पूर्व बैच के लगभग 300 मेडिकल छात्र इंटर्नशिप पूरा कर रहे हैं, अब वे पीजी नीट की परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल एवं संवेदनशीलता से 480 छात्रों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। मेडिकल छात्र श्री अक्षत ने कॉलेज के एमबीबीएस के छात्रों के रिएलोकेशन के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि छात्रों को उनके गृह जिले के शासकीय जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इंटर्नशिप करने का अवसर भी दिया जाना चाहिए, इससे इंटर्नशिप के दौरान उन्हें ज्यादा सीखने का मौका मिलेगा। डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि किसी भी राज्य में निजी मेडिकल कॉलेज के लिए एमसीआई तभी अनुमति देती है, जब राज्य सरकार की ओर से यह लिखित में दिया जाता है कि वह इस कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों के हितों की पूरी तरह से सुरक्षा करेगी। कई राज्यों में निजी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता समाप्त होने के बाद अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस तरह के कदम उठाए गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी उल्लेख करते हुए बताया कि जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार मेडिकल छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नैतिक रूप से जवाबदार है।
********Advertisement********
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की जनता, छात्रों के हितों तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। आमतौर पर किसी चिकित्सा महाविद्यालय की अधोसंरचना को तैयार करने में ही करीब 500 करोड़ रूपए की लागत और काफी समय लग जाता है। मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त 150 सीट वाले चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के राज्य शासन द्वारा अधिग्रहण से आधी से कम लागत में ही एक और शासकीय मेडिकल कॉलेज का लाभ प्रदेश की जनता और छात्रों को तत्काल मिल सकेगा। इस अवसर पर डॉ. बसंत आंचल, डॉ. प्रवीण चंद्राकर, डॉ. छत्तर सिंह, डॉ. रूपल पुरोहित, श्री विश्वजीत मित्रा, डॉ. अक्षत तिवारी सहित छात्र एवं पालकगण उपस्थित थे।
जिले मे राजीव गांधी शिक्षा मिशन बेमेतरा के अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न शालाओं में संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम मे श्री कमोद सिंह ठाकुर (जिला मिशन समन्वयक) एवं श्री कमलनारायण शर्मा (सहायक जिला मिशन समन्वयक) द्वारा प्राथमिक शाला झाल मे संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया, जिसमे 105 बच्चे अध्ययनरत मिले। उच्च प्राथमिक शाला झाल का मोहल्ला क्लास सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है, जिसमें 55 बच्चे अध्ययनरत मिलें।
इसके पश्चात् खण्डसरा में वहां के प्राचार्य एवं शिक्षको के आग्रह पर शाला का अवलोकन किये। शाला के पुस्तकालय कक्ष में सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा का पुस्तक उपलब्ध मिले। बच्चे आसानी के साथ आवश्यकता अनुरूप पुस्तकालय के पुस्तको का अध्ययन कर सकते हैं।
वहां व्यवसायिक शिक्षा के तहत कृषि शिक्षा बच्चे को दिया जाता है, कक्षा में कृषि से संबंधित उपकरण मिलें। जिनके सहयोग से कृषि शिक्षा दिया जाता है। उसके पश्चात् कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन किये वहां सभी कम्प्यूटर चालू मिले। खंडसरा में 02 स्थानो पर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। रजक भवन में 10वीं कक्षा के 35 बच्चे, आदिवासी भवन में 12वीं के 20 बच्चे और ग्राम चमारी के माँ महामाया मंदिर में 02 पाली में 10 व 12 वी के बच्चे अध्ययन करते मिले।
********Advertisement********
सभी मोहल्ला क्लास में बच्चे को शिक्षक विषयवार अध्यापन करा रहे थे। वहाँ के प्राचार्य को ’’ट्यूनिंग आॅफ स्कूल’’ के संबंध में जानकारी दी। तथा बतया गया कि जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. खेड़ा के अटल लेब का अवलोकन करने संबंधी सुझाव दिया गया। पहले चरण में विज्ञान से संबंधित शिक्षक अवलोकन करें। फिर 10-10 बच्चों का ग्रुप बनाकर बच्चों को अवलोकन कराया जा सकता है।
राज्य के कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया जाएगा। वन मंडला अधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री पी.व्ही. नरसिंग राव तथा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) बिलासपुर श्री एस. जगदीशन के मार्गदर्शन में इस अवसर पर कानन पेण्डारी जू में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया है। यहां भ्रमण पर पहुंचे पर्यटक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पशु बाघ से संबंधित रोचक प्रश्नों का सही जवाब देने पर प्रतिभागियों को वन मंडल की ओर से सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि कानन पेण्डारी जू बिलासपुर में 66 प्रजातियों के कुल 625 वन्यप्राणियों को रखा गया है, जिसमें 33 स्तनधारी प्रजातियों के 386 वन्यप्राणी, 12 सरीसृप प्रजातियों के 76 वन्यप्राणी तथा 20 पक्षी प्रजातियों के 163 पक्षियां शामिल हैं। पर्यटक जू में निर्धारित शुल्क जमा कर भ्रमण कर सकते हैं। जू में बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के मनोरंजन स्थल तथा झूला आदि का निर्माण किया गया है।
सिंहदेव- बृहस्पति विवाद :छत्तीसगढ़ की राजनीति में गरमाया विधायक बृहस्पति और मंत्री सिंहदेव विवाद मामला दोनों पक्षों और बयानों की उथल पुथल के बाद शांत हो गया
विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन पहुंच गए है, और सदन में अपना वक्तव्य दे रहे हैं। ज्ञातव्य है कि विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों से आहात होकर स्वास्थ्य मंत्री सदन की कार्रवाई बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उन्होंने कहा था कि जब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, वे सदन की कार्रवाई से अलग रहेंगे।
इसके बाद कल का विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया था। आज की कार्रवाई शुरू होने के बाद विपक्ष ने इस मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने सदन में खेद व्यक्त किया और कहा- मैने भावेश में आ कर आरोप लगा दिया था। किसी को ठेस पहुची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
इससे पहले सदन में गृहमंत्री साहू ने कहा कि मंत्री सिंहदेव पर विधायक बृहस्पति सिंह की ओर से लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार है। विधायक पर हमले मामले से मंत्री सिंहदेव का कोई लेना देना नहीं है।
विधानसभा पहुंचने पर मीडिया से चर्चा में सिंहदेव ने कहा कि मामले का पटाछेप हो गया है. आगे की ज़िमेदारी सामूहिक रूप में टीम के रूप में निभानी है. विपक्ष को मौके ल लाभ लेना होता है. उनकी भूमिका हो ना हो. मुझे टीम के रूप में निभाना है. लेकिन सिंहदेव बृहस्पत सिंह को माफी करने के सवाल पर चुप्पी साध गए.
********Advertisement********
अब माना ये जा रहा है की छग कांग्रेस पर सिंहदेव- बृहस्पति विवाद से आया संकट का फिलहाल शांत हो गया है .वही इस विवाद ने जाते जाते कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए है जिसमे विधायक का आरोप सीधा सरकार के मंत्री पर बकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके लगाना ,एफ आई आर पर गिरफ्तारी,स्वास्थ्य मंत्री का सदन से अचानक वाक आउट करना ,फिर कैबिनेट मंत्रियों की लगातार बैठक ,प्रदेश प्रभारी का पुनिया का हस्तक्षेप के बाद बयानो का बदलना,फिर सदन में दोनों पक्षों का आना और अपना पक्ष रखना शामिल है साथ ही विपक्ष का इस मुद्दे पर आक्रामक होना भी चर्चा का विषय रहेगा. इस राजनितिक घटना क्रम ने मीडिया और आम जनता के बीच भी काफी सुर्खियाँ बटोरी .फिलहाल इस विवाद की गूँज लम्बे समय तक जारी रहेगी.
जशपुर के नाशपाती का स्वाद पहुंचा दूर-दूर तक,समूह की महिलाएं नाशपाती विक्रय कर बढ़ा रही आमदनी,दिल्ली,रांची जैसे बड़े शहरों के साथ उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आपूर्ति
छत्तीसगढ़ में परम्परागत खेती-किसानी के साथ लोग अब आजीविका के नये क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा भी नवाचारों को लगातार प्रोत्साहित करने के साथ अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। नवाचारों के दिशा में कदम बढ़ाते हुए जशपुर जिले के किसानों ने नाशपाती की खेती को बड़े पैमाने पर अपनाया है। यहां के बगीचा-सन्ना क्षेत्र के किसान बहुत अधिक मात्रा में इसकी खेती करते है। जिले के लगभग 17 सौ किसान नाशपाती का उत्पादन से जुड़े हैं। यहां 750 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 700 टन नाशपाती का उत्पादन होता है।
दीर्घवर्ती फसल के रूप में नाशपाती का उत्पादन कर किसान हर साल अच्छा मुनाफा कमाते हैं। दिल्ली,रांची जैसे बड़े शहरों के साथ उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में यहां के नाशपाती की मांग होने लगी है। इसका लाभ महिलाओं को प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को इसके वैल्यू चेन मार्केटिंग से जोड़ा गया है। इससे यहां की महिलाओं को न सिर्फ रोजगार का एक नया साधन उपलब्ध हुआ है बल्कि वे जशपुर के नाशपाती का स्वाद दूर दराज तक पहुंचाने में सहयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में बगीचा तहसील की मां खुडिया रानी महिला कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ी महिलाएं वैल्यू चेन मार्केटिंग के तहत् जिले में अधिक मात्रा में होने वाले नाशपाती को दूसरे राज्यों और जिलों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। उनके द्वारा सन्ना के किसानों से 27 क्विंटल नाशपाती की खरीदी कर उसे पड़ोसी जिला रायगढ़ में विक्रय किया गया है।
********Advertisement********
समूह की महिलाओं ने बताया कि जशपुर जिले में वन सम्पदा की कोई कमी नहीं है। वह इससे अपनी आमदनी को बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने नाशपाती फल को सप्लाई कर इसकी शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार में ही 7 हजार 500 रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है। जिससे समूह की महिलाओं में काफी प्रसंन्नता व्याप्त है। वह इस कार्य को आगे बड़े पैमाने पर करने की तैयारी कर रही है जिससे उन्हें अत्यधिक लाभ हो सके।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण को लेकर छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,ज्योतिराजे सिंधिया बीच ट्वीटर वार एक तरह से चालू हो गया है,ज्ञात हो की चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के मामले पर अब भूपेश बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि बघेल जिस निजी कॉलेज को सरकारी बनाने के लिए बिल ला रहे हैं वो उनके दामाद के परिवार से संबंधित है,इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेक टू बेक ट्वीट करके सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये है ,इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तवीत करके अपन पक्ष जाहिर किया था
आपके रिश्तेदार के मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण में आपको छात्रों का हित दिखता है, बाकी छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज संकट में है, हजारों बच्चों का भविष्य अधर में है उनका क्या?
एक तरफ मेडिकल कॉलेज और नगरनार संयंत्र के अधिग्रहण की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ गांव के लोगों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बनाने की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल को जमीनें दे रहे हैं।
. दरअसल बघेल सरकार ने एक निजी मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए बकायदा एक बिल लाया जा रहा है. अब इसी बिल पर विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद तब खड़ा हुआ जब इसमें भूपेश बघेल के दमाद का नाम सामने आया. कॉलेज जिस परिवार का है उसी मे बघेल की बेटी की शादी हुई है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा- भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं। प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए, वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे। कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है!
भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे।कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 27, 2021
इन आरोपों के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वे सब निराधार है। यह प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास है। इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने का समय बचेगा व हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे। जहां तक रिश्तेदारी और निहित स्वार्थ का सवाल है तो मैं अपने प्रदेश की जनता को यह बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल उसके प्रति उत्तरदायी है और उसने हमेशा पारदर्शिता के साथ राजनीति की है, सरकार में भी हमेशा पारदर्शिता ही होगी। सौदा होगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा।
🌐 हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के युवा-युवतियों से 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌐
हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक प्रदेश के युवक-युवतियों से 10 अगस्त 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हंै।
आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवा-युवतियों को आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें छात्रावास एवं मेस की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण उपरांत युवा-युवतियों को जाॅब प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कलेक्टोरेट जगदलपुर में अंतिम तिथि 10 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप नियम तथा शर्तों की जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 28/Jul/2021
🌐 दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग का विश्वविद्यालय पुस्तकालय हुआ हाईटेक🌐
छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय की स्थापना अपै्रल 2012 में की गई। विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान एवं तकनीकी ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना है। पुस्तकालय पूर्णतः स्वचालित एवं कम्प्यूटरीकृत आधुनिक ई-संसाधनों से परिपूर्ण है, जिसकी सराहना बाहर से आए हुए, विषय विशेषज्ञों, व्यक्तियों द्वारा की गई। पुस्तकालय में लगभग 20,000 से अधिक पाठ्य पुस्तकों के नवीनतम संस्करण उपलब्ध है। साथ ही 13,000 ई-बुक्स, शोध पत्रिकाएं, सीडीरोम डाटाबेस, शोध पत्रिकाओं के पुराने खण्ड (सन् 1965 से अब तक) उपलब्ध है। यह भारतीय अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा सेरा(कंसोरसियम आफ ई-रिर्सोसेस इन एग्रीकल्चर) के माध्यम से पाठकों को कृषिकोश, ई-लर्निंग पोर्टल, ओपेक, ई-शोध आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। डीडीआर (डाक्यूमेंट डिलीवरी रिक्वेस्ट) के माध्यम से देशभर के कृषि, पशुचिकित्सा, मात्स्यिकी एवं वानिकी महाविद्याल यों के शोधार्थियों को पुस्तकालय में उपलब्ध शोध पत्रिकाओं की सेवाएं दी जा रही है।
पुस्तकालय में उपलब्ध ई-रिर्सोसेस के उपयोग करने हेतु आधुनिक कम्प्यूटर लैब की स्थापना की गई है। इस कम्प्यूटर लैब को आप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा गया है, जिससे हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जा सके साथ ही एक सर्वर भी पुस्तकालय में स्थापित किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 28/Jul/2021
🌐 Job Opportunity: रायपुर में 30 जुलाई को एक्सटेंशन काउंटर, राखी नवा रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प होगा🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से 30 जुलाई शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शिलय कापलेक्स राखी नवा रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एस जी एस प्रा०लि. रायपुर द्वारा मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड एजेंट, कारपेंटर (फर्नीचर कार्य) एवं कारपेंटर हेल्पर आदि के 212 पदों पर न्यूनतम 8वीं , स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती वेतनमान रू 6,500 से 12,000 प्रतिमाह की दर पर की जानी है। अतः उक्त पदों हेतु योग्य एक इच्छुक आवेदक 30 जुलाई 2021 को अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियाँ के साथ प्लेसमेंट कैम्प हेतु निर्धारित स्थल पर अपनी उपस्थिति देवे। आवेदक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 28/Jul/2021
🌐 अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेमेतरा के चारो विकासखण्ड स्तर पर कल प्रशिक्षण आयोजित किया गया।🌐
यह प्रशिक्षण जिले स्तर के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया। ’’अंगना में शिक्षा’’ कार्यक्रम आंगनबाड़ी व कक्षा पहली से तीसरी में पढ़ने वाले बच्चे एवं उनके माताओं के लिए है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि माताएं अपने घर आंगन में उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करके बच्चों को कैसे शिक्षित करे एवं उनको शिक्षा के प्रति जागरूक कैसे करे। साथ ही बच्चों को कहानी, कविता, चित्र, खेल के माध्यम से व घरेलू सामग्रियों के माध्यम से जोड़ना, घटाना, भाग, गुणा के बारे में बच्चों को कैसे बताये की वह आसानी से समझ सकें। माताएं अपने बच्चो को घर के फल, सब्जी आदि संसाधन से जोड़ना-घटाना सीखा सकती है। इससे बच्चे को न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति होगी एवं वे अपनी दक्षताओं को प्राप्त कर सके।
विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विकासखण्ड मुख्यालय में संकुल शैक्षिक समन्वयक को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। ये प्रशिक्षित सीएसी अपने संकुल केन्द्र के प्राथमिक शाला के शिक्षको को देंगे। उक्त प्रशिक्षण में चारो विकासखण्ड के विकासखण्ड स्रोत व्यक्ति द्वारा सहयोग प्रदान किये एवं पूरे समय तक उपस्थित रहे। जिला परियोजना कार्यालय के जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक जिला मिशन समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही मास्टर टेªनर एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावी प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 27/Jul/2021
🌐 बेमेतरा जिले मे शुरु हुआ आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन🌐
छ.ग. शासन के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले मे आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहें है। आगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने से पूर्व आ.बा. केन्द्रों को अच्छे से साफ-सफाई भी किया गया है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए संचालित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षण कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रारंभ किया गया है। इस दौरान 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सुपोषण अभियान के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी आने की अनुमति होगी। केन्द्र में बच्चों को भेजने हेतु पालकों की सहमति लिए जाने के निर्देश भी दिए गए है।
आम्बा केन्द्र में हितग्राहियों को अलग-अलग समूह में अलग-अलग समय पर बुलाया जायेगा। प्रत्येक हितग्राहियों को केन्द्र में प्रवेश के पूर्व हाथों को साबुन और पानी से साफ कर सेनेटाईज कराया जायेगा। एक समय में 15 व्यक्तियों से अधिक लोग भवन में नहीं होगें तथा दो गज की दूरी नियम का पालन किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 27/Jul/2021
🌐 job News :जगदलपुर प्रवर्तन कक्ष द्वारा प्लेसमेंट कैंप के आयोजन के लिए निजी क्षेत्र से मांगी रिक्त पदों की जानकारी🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा निजी क्षेत्र के भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन के लिए इच्छुक नियोजनकर्ताओं से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है।
प्रर्वतन कक्ष के उप संचालक ने नियोजनकर्ताओं सेे अपने फर्म (संस्था), कार्यालय एवं दुकान हेतु रिक्त पदों की जानकारी प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल enforcementcelljdp@gmail.com के माध्यम से मांगी है, जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रोजगार हेतु प्लेसमेंट कैंप के आयोजन की यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जशपुर : 27/Jul/2021
🌐 job Interview:जशपुरनगर माईक्रोबायोलॉजिस्ट या सिनियर साइंटिस्ट एवं जुनियर साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार 03 अगस्त 2021 को🌐
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन मालिक्यूलर वायरोलॉजी लैब में चिकित्सक माईक्रोबायोलॉजिस्ट या सिनियर साइंटिस्ट एवं जुनियर साइंटिस्ट के पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू साक्षात्कार 3 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जषपुर में आयेाजित की गई है। उक्त पदों हेतु अनिवार्य अर्हता एवं वांछनीय अर्हता सहित अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट ूूूण्रंेीचनतण्दपबण्पद का अवलोकन किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 27/Jul/2021
🌐 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: कक्षा 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत,सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए प्रथम श्रेणी में 🌐
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वर्तमान में प्रदेश में कुल 10 कन्या, 6 बालक और 55 संयुक्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिसमें कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में से 12 एकलव्य विद्यालयों में 12वीं कक्षा संचालित है। शिक्षण सत्र 2020-21 में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शामिल कुल अध्ययनरत 563 विद्यार्थियों में से 561 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का परीक्षा परिणाम 99.46 प्रतिशत रहा। इसमें सबसे प्रमुख बात यह रही कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा सका। पूरे शिक्षण सत्र के दौरान ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई गई। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभागीय सचिव श्री डी.डी. सिंह और आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet