राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित होटल जगदीश मे जुआ खेल रहें 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही
राजधानी रायपुर के गंज थाना स्थित होटल जगदीश में मुखबीर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की होटल जगदीश में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं . पुलिस के अधिकारीयों ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक संयुक्त टीम बना कर होटल में छापा मारा .पुलिस के होटल में छापा मरने से भगदड़ मच गई ,अंततः पुलिस ने मौके से १० जुआरियों को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है.पुलिस द्वारा की गयी छापामार कार्यवाही में जुआरियों के पास से करीब एक लाख चालीस हजार की नगदी ,१२ नग मोबाइल फ़ोन,ताश पट्टी और मोबाइल में आईपीएल में खेले जा रहे सट्टा पट्टी बरामद की है .
पुलिस के द्वारा मारे गाये छापे में पकडे गए जुआरियों के नाम इस प्रकार है :
1.दिनेश मोटवानी पिता ज्ञान चाँद मोटवानी उम्र ४२ साल निवासी केलकर परा गन रायपुर
२.धनञ्जय सिंह पिता विध्नुदेव सिंह उम्र ४३ सामुदायिक भवन के पास डीडी नगर रायपुर
3.मनोहर लाल मदानी पिता स्व वीरुमल उम्र ५० निवासी सकीं पुराण सदनी दरबार सिविल लाइन रायपुर \
4.महेश दब्बानी पिता रामचंद्र उम्र ३५ निवासी जगन्नाथ मंदिर खमारडीह रायपुर
५.होरी लाल मदानी पिता अंगद राम उम्र ४५ निवासी गली नंबर 06 तेलीबांधा रायपुर
६.न्रिजेश कुमार पिता नरेन्द्र बोहली उम्र ४२ साल निवासी मारुती रेजीडेंसी राजेन्द्र नगर रायपुर
७.नानक गेही पिता जगदीश उम्र ३३ निवासी साईं मंदिर के सामने राज्नेद्र नगर रायपुर
८.तरनजीत सिंह पिता कुलजीत सिंह उम्र ३३ वर्ष निवासी साईं नगर जेल रोड गंज रायपुर
९.सतीश पाहुजा पिता स्व सुरेश पाहुजा उम्र ३२ साल निवासी आनंद विहार तेलीबांधा रायपुर
१०.ब्रिजेश शर्मा पिता स्व आर सी शर्मा उम्र ५४ सकीं गाँधी चाट गुढ़ियारी
इन सभी को गिरफ्तार करके इनके विरुद्ध गंज थाना में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है .
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.