दुर्ग जिले में पुलिस ने तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले ऐसे 16 लोगों को ट्रेस किया है, जो दूसरे राज्यों से यात्रा कर भिलाई पहुंचे थे. इन लोगों ने भिलाई में रहने की सूचना भी छिपाई थी. पुलिस ने ऐसे 8 को पकड़ लिया है. जबकि 8 अन्य की तलाश जारी है. पकड़े गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनके नमूनों का परीक्षण कराया जाएगा. इसके अलावा 8 अन्य की तलाश की जा रही है.
दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले 16 व्यक्ति 40 दिनों तक ओडिशा के भुवनेश्वर में रहकर भिलाई लौटे थे. भुवनेश्वर में इनका संपर्क दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों से भी हुआ था. वहीं के जमातियों ने वहां तकरीर कराई थी. भिलाई लौटने के बाद वे अलग अलग स्थानों पर छिप गए थे. 8 लोग एक टेलर के यहां थे. पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद 8 लोगों की पहचान कर ली गई है.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.