बीएसएनएल की ठप सेवा को बहाल करने जा रहे अधिकारी व कर्मचारियों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बलौदा बाजार के केबल ऑपरेटर व लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चला रहे हैं एसडीओ को सामान्य चोट आई है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मंगलवार को दोपहर करीब 12बजे बीएसएनएल के एसडीओ योगेश्वर सिंह ध्रुव भट्गांव में बीएसएनएल की ठप सेवा को सुधारने के लिए कसडोल और बलोदा बाजार में पदस्थ कर्मचारियों के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 केपी 3697 में सवार होकर कसडोल से भट्गांवकी ओर जा रहे थे। इसी दरमियान ग्राम सेल के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में लाइनमैन राजकुमार सोनवानी के बाएं आंख के पास गंभीर चोट आई है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

केबल ऑपरेटर बंसल बंजारे का बांया हाथ फैक्चर हो गया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया। वाहन चला रहे विभाग के एसडीओ योगेश्वर सिंह ध्रुव और मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।बताया जा रहा है कि वाहन चालक ड्यूटी पर नहीं आया था और संचार सेवा बहाल करना आवश्यक था। इसलिए एसडीओ स्वयं वाहन जलाते हुए जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची धारा 279, 337 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच कर रही है।

********Advertisement********