छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कैंप-एक में रहने वाली एक युवती की घर पर ही मौत हो गई। उसे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत थी। परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग को मृृतका में कोरोना के लक्षण होने की सूचना मिली तो उसका शव श्मशान घाट से कब्जे में लिया।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इसे सामान्य मौत माना। उसकी अंत्येष्टि की तैयारी रामनगर स्थित मुक्तिधाम में चल रही थी तभी स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिल गई।

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छावनी पुलिस की मौजूदगी में श्मशान से शव अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे सुपेला स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। इसके बाद उसके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

वहीं जानकारी के अनुसार उधर, जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी निवासी 55 वर्षीय महिला की बाइपास रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। उसको भी सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। अस्पताल से ही पुलिस तक जानकारी पहुंचने के बाद जेवरा-सिरसा चौकी में मर्ग कायम किया गया है। उक्त महिला के सैंपल को भी कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है।

********Advertisement********