रायपुर में नगर निगम के दूषित पानी की वजह से फैले पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 138 मरीज ऐसे हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या देखे तो पीड़ितों का आंकड़ा 200 पार कर गया है. हांलाकि जिला अस्पताल से 50 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, लेकिन जहां भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं वहां से नए मरीज सामने आ रहे हैं.

पीलिया संक्रमण को लेकर बनाए गए नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश चतुर्वेदी ने बताया कि 200 केस रिपोर्ट हुए हैं. ज्यादातर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. रायपुर के आमापारा, मंगलबाजार, मठपुरैना, चंगोराभाठा इलाके में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, इसलिए इन इलाकों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं. साथ ही पानी के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

नगर निगम एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग ने बताया कि उनके वार्ड में भी पीलिया फैला हुआ है, लेकिन बीते कुछ दिनों में हालात कुछ कंट्रोल हुए हैं. इसके अलावा पीलिया फैलने से रोकने के लिए नगर निगम कामों को लेकर सतनाम पनाग ने बताया कि फिल्टर प्लांट के सभी 16 फिल्टर बेड बदले गए हैं और अब पानी की टंकियों में भी पोस्ट प्लांट लगाने का टेंडर हो चुका है. दरअसल, फिल्टर प्लांट से दूर की पानी टंकियों में जहां क्लोरीन का पीपीएम कम हो जाता है. वहां ये पोस्ट प्लांट काम करेंगे. इसके अलावा खारून नदी जहां से शहर को पानी की सप्लाई होती है. वहां मिलने वाले कच्चे नालों को भी डायवर्ट कर दिया गया हैं.

********Advertisement********