लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों को उपचार और दवाओं के वितरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निर्देश दिया था, जिसके बाद जिले में मेडिसिन ऑन व्हील की व्यवस्था शुरू की गई है. इस व्यवस्था के तहत बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों की दवाएं शहर के स्लम एरिया और ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएंगी. निःशुल्क मेडिसिन ऑन व्हील की सेवा शहर में शुरू कर दी गई है और बड़ी संख्या में इससे लोगों को राहत मिली है.लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरत की दवा उपलब्ध कराने वाला सरगुजा सम्भवतः प्रदेश का पहला जिला है. मेडिकल ऑन व्हील वाहन संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भ्रमण करेगी.
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले राज्य शासन और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर शहर के विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से लोगों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने और लॉकडाउन की घोषणा के बाद ये सेवा बंद थी.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
प्रदेश में पहली बार शुरू हुई निःशुल्क दवा वितरण की योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू करने के लिए सभी विकासखंड के बीएमओ को सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.मेडिसिन ऑन व्हील योजना के तहत स्लम एरिया में लोगों के स्वास्थ्य की जांच और दवाओं का वितरण किया जाएगा और इसके लिए वार्ड वार तिथि भी निर्धारित की गई है. लेकिन किसी व्यक्ति को दवाओं की जरूरत है तो शहर के किसी भी वार्ड में यह सुविधा सूचना मिलने पर उपलब्ध कराई जाएगी. 23 अप्रैल को नगर पालिक स्कूल परिसर, रानी सती मंदिर परिसर, किलकारी अस्पताल के पास, पंडापार, स्विमिंगपुल परिसर भगवानपुर, संबंधित एरिया में दवाओं का वितरण किया जाएगा.