नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना के चलते कोटा राजस्थान में फंसे छात्रों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते कहा कि प्रदेश सरकार इस मसले पर अनिर्णय की स्थिति में फंसी है। जिसके चलते छात्रों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के छात्र बड़ी संख्या में कोटा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने जाते हैं। इस समय कोरोना महामारी की वजह से वहां छात्र फंसे हुए हैं और प्रदेश की सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि उन्हें वापस छत्तीसगढ़ वापस लाया जाएगा या नहीं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस पूरे मसले पर सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए छात्रों को छत्तीसगढ़ लाने और नहीं लाने को लेकर जल्द कोई फैसला लेना चाहिए ताकि छात्रों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई पहल हो सके।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********