ट्रैफिक शाखा में पदस्थ एक नगर सैनिक का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। यही नहीं हैकर ने उन्हें फोन कर तीन हजार रुपए की भी की मांग की। पैसा नहीं देने पर उसकी फोटो एडिट कर वायरल कर देने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.उल्लेखनीय हैं कि तीन दिनों के भीतर में फेसबुक अकाउंट हैक करने का यह दूसरा मामला है। अज्ञात हैकर ने पहले चॉइस सेंटर संचालक योगेश सोनी का फेसबुक अकाउंट हैक कर उसके परिचितों को मैसेज भेजकर 10-10 हजार की मांग की थी। उसके बाद ट्रैफिक शाखा में पदस्थ नगर सैनिक मनीष मिश्रा की फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
नगर सैनिक ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उनकी एफबी अकाउंट हैक हो गई है। अज्ञात हैकर ने सोमवार को दोपहर 12:00 बजे फोन पर उसे धमकी देते हुए तीन हजार रुपए की मांग भी की। पैसा नहीं देने पर उसका फोटो किसी आपत्तिजनक फोटो में एडिट कर वायरल करने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी से इसका नंबर लेकर ट्रेस किया गया है। इसके अलावा मामले की जांच में साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।