आतंक का पर्याय बन चुका तेंदुआ वन विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। उल्लेखनीय है कि यह तेंदुआ अब तो कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है।गुरुवार को नगरी ब्लाक के ग्राम उमरगांव में सुबह करीब 10 बजे किसान सुखदेव गंधर्व अपने मक्का के खेत में गया तो अचानक वहां उसे तेंदुआ दिखा उसकी चीख-पुकार के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण डंडा रोड यदि पकड़कर वहां आ गए। इसके बाद किसी तरह वहां से भागकर किसान देवलाल के घर घुस गया उस समय घर में उसकी मां और कुछ लोग थे। तेंदुआ ने किसी तरह बचकर वे बाहर आए और घर का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और सिहावा पुलिस को दी।
टीआई संतोष मिश्रा डेंजर, कश्यप प्रदीप नेताम, आदि दलबल के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने घर के चारों ओर घेरा बंदी कर दिया करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1:30 बजे जैसे ही घर का दरवाजा खोलकर तेंदुआ को पूर्ण करने के लिए अंदर गए तो वह छलांग लगाकर वहां से भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया लेकिन नतीजा सिफर रहा।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
गौरतलब है कि महीने भर से नगरी और आसपास इलाके में तेंदुआ का काफी आतंक है। कुछ दिन पहले ग्राम रतवा में 1 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसके बाद नगरी, दिनकपुर , उमरगांव, रानीगांव, समीरा आदि गांवों में घुसकर उसने कई जानवरों को अपना शिकार बनाया।