कोरोना वायरस का प्रभाव छोटे-छोटे बच्चों की दुकान पर देखने को सुनने को आ रहा है। बच्चे लोगों की चर्चा सुन उनके दिमाग में आ गया है कि इस भयानक बीमारी में लिप्त चंदा इकट्ठा कर गरीबों को भोजन करा रहे हैं। इस कड़ी में एक 5 साल की बच्ची होम्या सिन्हा पिता ओंकार सिन्हा पुलिस लाइन गोबरा नवापारा की है।उसने अपनी टूटी फूटी भाषा में बताया कि टीवी के प्रत्येक चैनलों में अलमारी के कारण बहुत योगदान देते हुए देखा। तो मैंने अपने पापा से कहा की मुझे भी दान देना है। अपनी बच्ची की इन बातों से भावुक हो होम्या के पिता ओमकार सिन्हा बच्ची के गुल्लक के साथ उसे सदर बाजार स्थित दिगंबर जैन भवन लेकर आए। जहां समाजसेवी द्वारा हजारों जरूरतमंदों को भरपूर भोजन दिया जा रहा है।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
दिगंबर जैन भवन में सर्वप्रथम भोजन को प्रारंभ करने वाले आशीष चौधरी, नकुल निषाद के नेतृत्व में उनके सहपाठी लोग इस कार्य से जुड़े हुए हैं। पांच साल की बच्ची के बातों को बताते हुए उक्त गुल्लक उनके हाथों में थमा दिया ,जिसमें से लगभग 800 रुपए थे। उन्होंने बच्ची से चर्चा की बच्ची की बातों से युवा वर्ग भी भावुक हो उठे परिजनों के द्वारा बच्चे को दिए गए पैसे का संचय कर होम्या ने अपने गुल्लक में जमा किया था। उस पैसे बेबी होम्या ने जरूरतमंदों को दान लिया है। एक छोटी सी बच्ची द्वारा किए गए कार्य की समिति से जुड़े हुए लोग काफी सराहना कर रहे हैं।