सूरजपुर में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव केस 13 हो गए हैं. आज ही सूरजपुर के एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. यह मजदूर महाराष्ट्र के रास्ते पहले राजनंदगांव पहुंचा जहां से उसे सूरजपुर भेज दिया गया था.उसके कुछ घंटों बाद ही 9 नए केस सामने आ गए. मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मरीज संक्रमित कोरोना मरीज के संपर्क में आये थे. सभी का रैपिड टेस्टिंग किट से जाँच किया गया है. एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव आया है बताया जा रहा है कि इन मरीजों को एम्स लाने की तैयारी की जा रही है और रायपुर एम्स में इन सभी मरीजों का फिर से जांच करवाया जाएगा, रैपिड किट से टेस्ट की प्राथमिक रिपोर्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल सभी का कल रायपुर में सभी का RTPCR TEST किया जाएगा।

हाल में राज्य सरकार ने नए रैपिड टेस्टिंग किट आर्डर किये थे उसी किट से ही जाँच की की गयी है ,राज्य सरकार ने दक्षिण कोरिया की कंपनी एसडी बायोसेंसर हेल्थकेयर प्राइवेट से नयी टेस्टिंग किट खरीदी थी जिससे तुरंत जांच हो सकती है और परनाम में भी तुरंत आते हैं

मिली जानकारी के अनुसार 400 प्रवासी राजनांदगांव के राहत शिविर में रूके हुए थे। जिन्हें सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में शिफ्ट किया गया है। जशपुर के आरा, कांसाबेल, लूढे़ग और महादेवडांढ़ में क्वारंटीन किया गया है। बगीचा में भी कुछ प्रवासी मौजूद हैं। सभी प्रवासी राजनांदगांव में एक साथ 14 दिन बिताकर आए हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

छत्तीसगढ़ में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है.


वहीं कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाने की जानकारी आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है.

********Advertisement********