कटघोरा के दो और कोरोना संक्रमित मरीजों को अंतिम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी है। अब यहां कोरोना के दो संक्रमित मामले है। जिनमें से एम्स का नर्सिंग अधिकारी शामिल है। दोनों स्थिर स्थिति में हैं।उन्हें भी जल्द डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही है।
सूरजपुर और जशपुर के 10 सस्पेक्टेड मरीजों के फाइनल रिपार्ट का इंतजार। आज दोपहर तक रिपोर्ट आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
मेडिकल बुलेटिन-एम्स रायपुर ने 30 अप्रैल, 2020 को कटघोरा, कोरबा के दो और रोगियों (एक महिला, एक पुरुष) को डिस्चार्ज कर दिया है। अब यहां कोविड-19 के दो एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है जिसमें एक नर्सिंग ऑफिसर शामिल है। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।#IndiaFightsCoronavirus
— AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) April 30, 2020
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
सरगुजा संभाग का सूरजपुर जिला कोरोना और प्रदेश का सबसे हॉट स्पॉट बन गया है। यहां बीते 10 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इनमें से 9 लोगों में वायरस की पुष्टि रैपिड डायग्नोस्टिक (आरडी) कीट से हुई थी । जांच में हुई इनमें से एक पुलिस जवान भी शामिल है। जिसकी ड्यूटी इस आश्रित शिविर में थी.लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों के मजदुर जो सूरजपुर में आकर फंस गए थे। इन्हें आश्रित शिविर में रखा गया था।सूत्रों के मुताबिक इस शिविर में 200 मजदूरों को ठहराया गया है, यानी खतरा बहुत बढ़ गया है। मंगलवार देर रात जैसे ही यह खबर सूरजपुर से निकलकर रायपुर तक पहुंची तो सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया।Two more patients from Katghora, a 35 years old male and a pregnant female are being discharged today as they have recovered and consecutive reports are negative.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020
Hoping for the speedy recovery of remaining patients.