लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की रोकथाम और निराकरण के लिए रायपुर पुलिस ने मुहिम की शुरूआत की है,जिसे 'चुप्पी तोड़' नाम दिया गया है। इसके तहत रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से घरेलू हिंसा से बचाव और रोकथाम के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है।इस मुहिम के लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। लॉकडाउन में पीड़ित महिलाओं के थाने आकर शिकायत नहीं कर पाने की स्थिति में टीम की तरफ से पीड़ित महिलाओं से फोन पर संपर्क कर किया जाएगा और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।बुधवार को रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने फेसबुक में ऑनलाइन इसकी शुरुआत की। घरेलू हिंसा रोकने के लिए चार अलग-अलग टीम बनाई गई है। आईयूसीएडब्ल्यू एसएसपी अमृता सोरी को इस मुहिम का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस मुहिम के अंतर्गत महिला पर यदि पारिवारिक अत्याचार व घरेलू हिंसा हो रहे हैं, तो स्वयं सहायता प्रदान किया जाएगा। गंभीर स्थिति में पुलिस टीम स्वमं घटनास्थल जाकर समस्या का निराकरण करेंगे। अपराध घटित होने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। शिकायत दर्ज करने के लिए 11 बिंदुओं का प्रोफार्मा तैयार किया गया है। जिसमें पीड़ित महिला से बातचीत की जाएगी, यदि पीड़ित महिला का मोबाइल नंबर मिला तो उनसे संपर्क किया जाएगा। लॉकडाउन लगने के घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। पुलिस के पास लगातार इसकी शिकायतें आ रहे हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक पुलिस के पास 60 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है। जिसमें महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है।
घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला इन नंबरों पर शिकायत कर सकती है और पुलिस से मदद ले सकती है। फोन नंबर 0771 424 7110 मोबाइल नंबर 94791 -90167 और व्हाट्सएप नंबर 9471- 91250 मैं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.