👉 READ MORE


तबलीगी जमात में शामिल लोगों में से 24 लोगों में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट हो गई है. राज्य सरकार को इस बात की जानकारी मिली है कि इस जमात में शामिल 159 लोग छत्तीसगढ़ लौटे हैं. इसके बाद से राज्य सरकार ने ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश ​दे दिया है. प्रशासन स्तर पर जमात में शामिल लोगों को ट्रेस करने की कवायद की जा रही है. निजामुद्दीन मरकज़ के तबलीगी जमात में शामिल 159 लोगों के छत्तीसगढ़ में होने की जानकारी मिली है. सभी को ट्रेस करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई में 8 व बिलासपुर में 10 ऐसे लोगों को पकड़ने में प्रशासन को सफलता मिली है. बिलासपुर का एक व्यक्ति मुंगेली चला गया था, जिसे ट्रेस कर लिया गया है. इनकी जांच की जा रही है. साथ ही इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. बाकी को ट्रेस किया जा रहा है.वहीं निजामुद्दीन से 11 लोग अम्बिकापुर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें ट्रेस कर लिया है वहीं 5 लोगों को होम आइसोलेशन मंं रखा गया है। 6 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है। 11 में से 6 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के जमात में शामिल हुए थे। निजामुद्दीन के मरकज से कोरेना संक्रमण फैलने के बाद अलर्ट जारी किया गया था। यात्री सूची से स्वास्थ्य विभाग ने सभी का पता लगाया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

निजामुद्दीन में धार्मिक बैठक तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों की जानकारी के लिए प्रदेश भर में दबिश दी जा रही है। स्टेट इंटेलिजेंस के इनपुट पर पूरे प्रदेश में 100 से अधिक तबलीग के सदस्यों को चिन्हांकित कर चिकित्सा सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। तबलीग के ये 90 से अधिक सदस्यों में से कुछ लोगों को क्वेरंटाईन किया गया है तो दो दर्जन से अधिक आईसोलेशन में रखे गए हैं। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।

********Advertisement********